Pages

शनिवार, 11 नवंबर 2017

कचराखंती की आग से तीन किसानों की फसल जलकर खाक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मासोद रोड के किनारे नगर पालिका की कचराखंती में लगी आग किसानों के खेतों तक पहुंच गई। आग से किसानों के खेतों में काटकर रखी मक्के की फसल जलकर खाक हो गई। 11 दिन के भीतर दूसरी बार कचराखंती की आग ने किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। कंचराखंती के पास पवन पंडाग्रे, संजय पिता तुकाराम और जगन्नाथ पिता बारक्या का खेत है। किसानों ने मक्के और तुवर की फसल की कटाई कर खेत में रखी थी। दोपहर में कचराखंती में आग लग गई। आग फैलते हुए तीनों किसानों के खेतों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से संजय की मक्का और तुवर की फसल जल 
गई। वहीं पवन और जगन्नाथ के खेत में लगी मक्के की फसल को नुकसान हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें