Pages

बुधवार, 15 नवंबर 2017

महिला पंच भी बेचती है अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

साहब, गांव की महिला पंच भी अवैध शराब बेचने का काम करती है। बार-बार अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यह बात अंभोरी गांव की महिलाओं ने टीआई सुनील लाटा से कही। महिलाओं ने बताया तीन बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आबकारी विभाग की टीम दो दिन पहले गांव आई थी। आबकारी का वाहन देखते ही अवैध शराब बेचने वालों ने घरों से शराब गायब कर दी थी। जिससे टीम को किसी के घर में अवैध शराब नहीं मिली। महिलाओं ने कहा गांव में शराब बिक्री बंद हो इसके लिए समिति बनाई है। अवैध शराब बेचने वालों का कहना है पुलिस और आबकारी विभाग ने समिति की महिलाओं को शराब पकड़ाने का अधिकार नहीं दिया है। महिलाओं की समस्या सुनने के बाद टीआई ने बीट प्रभारी को अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें