Pages

मंगलवार, 21 नवंबर 2017

चेक बाउंस मामले के फरार आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


चेक  बाउंस मामले में शामिल जौलखेड़ा निवासी मूलचंद सोनी को जेएमएफसी शशिकांत वर्मा ने एक साल की सजा और 15 लाख रुपए प्रतिकर से दंडित किया था। जेएमएफसी के फैसले के खिलाफ मूलचंद सोनी ने एडीजे कोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी। एडीजे एमएस तोमर ने अपील खारिज कर जेएमएफसी के फैसले को यथावत रखा था। इसके बाद से मूलचंद सोनी फरार था। इसके बाद जेएमएफसी कोर्ट से मूलचंद सोनी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तारी वारटं जारी किया। मूलचंद सोनी ने सोमवार को सरेंडर किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें