Pages

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

गांव की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने दे रहे प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभातपट्टन में नेहरू युवा केंद्र के मार्गदर्शन में प्रीति महिला मंडल सिलाई सेंटर में दो दर्जन युवतियों को सिलाई करना सिखा रहा है। एनवायसी मनीष येरने और हरीश जायसवाल ने बताया गांव-गांव में इस प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जा रहे हैं। प्रभातपट्टन में माया कटारे युवतियों को सिलाई करना सिखा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें