ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
पुरे देश मे बजरंदल का भर्ती अभियान 19 नवंबर से प्रारंभ हुआ है जो 6दिसम्बर तक चलेगा जिसको लेकर आज मुलताई जिले कि मुलताई नगर कि टोली बैठक अखाड़ा भवन मुलताई मे सम्पन्न हुई जिसमे प्रान्त सहमंत्री गोपाल जी सोनी ,विभाग संगठन मंत्री दयाल जी प्रजापति,विभाग सह संयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख महेंद्र साहु,नगर संयोजक ऋषि साहु,सहसंयोजक पिंटु प्रजापति, जिला महाविद्यालय प्रमुख लोकेश साहु, नगर महाविद्यालय प्रमुख भूसन साहू , प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख अभिषेक सोनी ,राकेश साहू, पवन नागवंशी, अक्षय हिंगवे,ब्रजेश साबले, शुभम पोहनकर,राजू साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,एवम प्रान्त सह मंत्री गोपाल जी सोनी द्वारा संघठन के आगे के कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें