Pages

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

सरकारी अस्पताल में हुआ खरगोश का ऑपरेशन, हालात गंभीर बेतुल रेफेर किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई
खबर हटके





मुलताई के सरकारी पशु विभाग में अभी तक भैंस , गाय, बकरी, कुत्तों का ऑपरेशन तो होता ही था परंतु 2 नवम्बर को एक खरगोश को इलाज के लिए लाया गया था। खरगोश ने बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद उसका जनन अंग बहार आगया। खरगोश मालिक ने दोपहर के समय खरगोश को लान की जगह शाम कर दी और इसके चलते डॉक्टर को परेशानी हुई अथक प्रयास करने के बाद भी यह खरगोश ठीक नहीं होपाय तो उसे तुरंत बेतुल रेफेर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें