Pages

रविवार, 19 नवंबर 2017

विधवा की जमीन हुई गायब, किसी और ने बनाया मकान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



राजीव गांधी वार्ड निवासी बेवा महिला को 14 साल पहले राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा आवटिं त हुआ था। पट्टे  पर हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई। महिला निर्माण सामग्री लेकर पट् पर टे पहुंची तो वहां से जमीन नदारद मिली। पट् पर पक्का  भवन बन चुका था। अतिक्रमण हटाने के लिए महिला तहसील कार्यालय और नगर पालिका के चक्कर काट रही है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान महिला ने अपनी परेशानी कृषक फ्रेंड्स के राजेंद्र भार्गव को बताई। बेवा पार्वती लोहार ने बताया पति की मौत के बाद जैसे-तैसे मजदूरी करके पेट पाल रही है। किराए के मकान में रह रही है। 2003 में उसके नाम से राजीव गांधी वार्ड में 200 वर्गफीट का पट्टा आवंटित हुआ था। हाल ही में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई। राशि निकालकर निर्माण सामग्री खरीदकर वह निर्माण स्थल पर पहुंची। पट्टे पर अतिक्रमण हो गया। जिससे वह योजना के तहत आवास का निर्माण नहीं कर पा रही है। इस बारे में एसडीएम राजेश शाह ने कहा महिला ने आवेदन दिया है। जांच की जा रही है। यदि अतिक्रमण पाया गया तो हटवाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें