ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला बैतूल
आमला-बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस के पेड़ से टकरा जाने से बस में सवार तकरीबन 25 यात्री घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बताया जा रहा है कि तिरुपति ट्रेवल्स की ये बस आमला से बैतूल की ओर आ रही थी तभी उमरी गाव के पास एक टर्निंग में ड्राइवर बस को टर्न नही कर पाया और बस पेड़ से जा टकराई । घायलों के माने तो ड्रायवर बस को मोड़ नही पाया जिससे ये हादसा हुआ है । घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि 24-25 घायल मरीज आये है जिनमे से दो की हालत गम्भीर है । बाकी को थोड़ी चोट लगी है दुर्घटना की सूचना पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
www.graminmedia.com