Pages

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

भावांतर योजना में 31 दिसंबर तक सोयाबीन विक्रय किया जा सकेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 



उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केएस खपेडिय़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजनांतर्गत सोयाबीन के लिए शासन द्वारा 31 दिसंबर तक विक्रय करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिन किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया गया है, उस उत्पाद को मण्डी में विक्रय करने पर किसानों को भावान्तर भुगतान योजना का लाभ दिया जाएगा।
किसानों से भावांतर भुगतान योजनांतर्गत अधिक से अधिक अपनी उपज को संबंधित मण्डियों में विक्रय कर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।

 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें