ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
ग्राम सर्रा से जौलखेड़ा जाने वाले
मार्ग पर स्थित पुलिया से बाइक
सवार तीन युवक नीचे गिर गए
थे। जिसमें से एक युवक की मौत
हो गई। जौलखेड़ा निवासी विजय
पवार (35) अपने मित्र आशीष
चरपे और राहुल के साथ बाइक पर
सवार होकर मुलताई आ रहा था।
बताया जा रहा है कि रास्ते में
पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होने
से तीनों बाइक सहित पुलिया के
नीचे गिर गए। जिससे तीनों गंभीर
रूप से घायल हो गए थे। सरकारी
अस्पताल में प्राथमिक उपचार
के बाद विजय की हालत गंभीर
होने पर जिला अस्पताल रैफर
किया था। जहां से उसे नागपुर ले
जा रहे थे। रास्ते में विजय की
मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम
किया है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें