Pages

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायतों से मिलेंगे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल के लिए टिकिट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

-----------------------------------------------------------------------------------------
बैतूल से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी 
--------------------------------------------
जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आनंद लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए जिले की समस्त नगर पालिकाओं, जनपद पंचायतों, जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवक केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला खेल अधिकारी के कार्यालयों मेें टिकिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू के लिए निर्धारित किराए पर बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इस फेस्टीवल में भाग लेने के लिए टिकिट दर निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है- पैरासेलिंग 600 रूपए, पैराग्लाइडिंग 750 रूपए, एटीबी बाइक 150 रूपए, जारबिंग बॉल 150 रूपए, बोटिंग 100 रूपए, रॉक क्लाइबिंग 150 रूपए, बंजी जम्पिंग 150 रूपए, स्पाइडर नेट 100 रूपए, जिप लाइन 150 रूपए एवं ट्रैकिंग 100 रूपए। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने हेतु टेंट प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क 250 रूपए है। 

बस सुविधा
---------------
फेस्टीवल के दौरान बैतूल जिला मुख्यालय से कुकरू जाने हेतु पर्यटकों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बसें बैतूल से व्हाया खेड़ी, झल्लार, गुदगांव, भैंसदेही एवं खामला होते हुए कुकरू पहुंचेगी। बैतूल से कुकरू जाने के लिए इन तीनों दिवसों में बैतूल बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से प्रात: 7 बजे एवं 9 बजे बस रवाना होगी। वहीं कारगिल चौक से प्रात: 7.30 बजे एवं 9.30 बजे बस जाएगी। बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन वाली बसों का कुकरू से बैतूल वापसी का समय सायं 4 बजे एवं 6 बजे होगा, वहीं कारगिल चौक वाली बसें सायं 4.30 एवं 6.30 बजे बैतूल के लिए वापस आएगीं। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई किराया दरें इस प्रकार हैं- बैतूल से कुकरू 88.32 रूपए, खेड़ी से कुकरू 78.20 रूपए, झल्लार से कुकरू 57.04 रूपए, गुदगांव से कुकरू 41.40 रूपए, भैंसदेही से कुकरू 31.28 रूपए एवं खामला से कुकरू 7 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें