Pages

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

जिले में मनेगा आनंद उत्सव की तैयारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

----------------------------------------
प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए गए आनंद विभाग के तहत 14 से 28 जनवरी तक तीन चरणों में आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में, 22 से 24 जनवरी के बीच विकासखण्ड स्तर पर तथा 24 से 28 जनवरी के बीच जिला स्तर पर आनंद उत्सव मनाया जाएगा। 
आनंद उत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों के ग्राम पंचायत समूहों पर सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए पारंपरिक खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बिना किसी प्रतियोगिता के केवल आनंद के लिए यह उत्सव स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित होंगे। 

ग्रामीण क्षेत्र में आनंद उत्सव (14 से 21 जनवरी)
-----------------------------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 21 जनवरी के बीच आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को दो से चार पंचायतों के समूह में विभक्त किया जाएगा। प्रत्येक समूह में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की आपसी सहमति से चयनित स्थल पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव (14 से 21 जनवरी)
--------------------------------------------------------------
नगरीय क्षेत्रों में भी 14 से 21 जनवरी के बीच आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र की आबादी को देखते हुए प्रत्येक नगर में आवश्यकतानुसार एक या अधिक स्थलों पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जा सकेगा। 

विकासखण्ड स्तर पर आनंद उत्सव (22 से 24 जनवरी)
---------------------------------------------------------------------
ग्रामीण और नगरीय स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित होने के बाद विकासखण्ड मुख्यालय पर 22 से 24 जनवरी के बीच आनंद उत्सव आयोजित किया जाएगा। उत्सव में विकासखण्ड के विभिन्न अंचलों से विभिन्न खेलों की टीमें/प्रतिभागी सीधे भाग ले सकेंगे। 

जिला स्तर पर आंनद उत्सव (24 से 28 जनवरी)
-------------------------------------------------------------
कलेक्टर जिला स्तर पर 24 से 28 जनवरी के बीच आनंद उत्सव का आयोजन कर सकेंगे। इस दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी टीमें/प्रतिभागी सीधे भाग ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें