Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 23 अगस्त 2017

तीन तलाक के फैसले पर अब जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने दिया चौंकाने वाला बयान


तीन तलाक के फैसले पर अब जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने दिया चौंकाने वाला बयान


 सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। 5 में से 3 जजों ने तीन तलाक को गलत बताया। जिसके बाद कल से तीन तलाक पर बैन लग गया। इस फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है।


तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, कई मुस्लिम संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जाने-माने न्यायविदों ने तीन तलाक पर SC के फैसले को महिलाओं के हक में बहुत बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिमों में एक बार में तीन तलाक पर रोक लग सकेगी। इसके साथ ही दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अब इस फैसले पर बड़ा बयान दिया है।
बुखारी ने मंगलवार को कहा कि एक बार में तीन तलाक का मुद्दा उच्चतम न्यायालय पहुंचा क्योंकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमान महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहा। बुखारी ने कहा कि एक बार में तीन तलाक के मामले में बोर्ड का रुख एक जैसा नहीं रहा है।


इमाम बुखारी ने आगे कहा, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने कदम क्यों नहीं उठाया? इसलिए ये महिलाएं (याचिकाकर्ता) अदालत गईं। मुस्लिम लॉ बोर्ड ने पहले अदालत को बताया कि वह तीन तलाक के चलन से बचने के लिए निकाहनामे में परामर्श जारी करेगा। फिर उसने कहा कि उन लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा जो तीन तलाक देते हैं।
आगे पढ़ें, किन जजों ने तीन तलाक को संवैधानिक बताया था
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए तीन तलाक को ‘असंवैधानिक’ व ‘मनमाना’ करार देते हुए कहा कि यह ‘इस्लाम का हिस्सा नहीं’ है। पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है।


प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर ने कहा कि तीन तलाक इस्लामिक रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा है और इसे संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है। न्यायमूर्ति खेहर ने अपने फैसले में संसद से इस मामले में कानून बनाने की अपील की।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गबन मामला अपडेट

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गबन मामला अपडेट 
थाना प्रभारी मुलताई से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात दिनों का रिमांड और मिला । अब सात दिनों तक और होगी पूछताछ । आज(22.08.2017) कोर्ट में पेश किया था।

परसठानी में स्वाइन फ्लू पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

परसठानी में स्वाइन फ्लू पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय


परसठानी में स्वाइन फ्लू पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों के लिए मंगलवार को सरकारी अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया। जिसमें संदिग्ध मरीजों को रखकर उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही परसठानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों की जांच कर रही है। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड बनाया है। इसके साथ बीमारी को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू के लक्षणों के साथ इससे बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर ने बताया परसठानी में सर्दी के मरीज मिल रहे हैं। तीन दिनों में सर्दी के 16 मरीज मिल चुके हैं। जिनका उपचार गांव में ही किया जा रहा है। 

खुशी और दीक्षा राज्य स्तर पर चयनित

खुशी और दीक्षा राज्य स्तर पर चयनित

एक्सीलेंस स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 



एक्सीलेंस स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। अब दोनों सिवनी में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। खेल शिक्षक महेश खत्री ने बताया संभाग स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में 17 वर्ष बालिका वर्ग में खुशी आर्य और दीक्षा मालवीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान बनाया।

जानिए, सितंबर में आने वाले 200 रुपए के नोट से जुड़ी 5 खास बातें

जानिए, सितंबर में आने वाले 200 रुपए के नोट से जुड़ी 5 खास बातें




1- अगले महीने से आ जाएंगे नोट
भारतीय रिजर्व बैंक में नोट छपाई के मामले से जुड़े कुछ लोगों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने 200 रुपए के नोट जारी कर देगा। ऐसे में अब जल्द ही आप लोगों की जेब में 200 रुपए के नोट भी होंगे।
2- एटीएम से नहीं मिलेगा 200 का नोट
भारतीय रिजर्व बैंक को 200 रुपए के नोटों को लेकर एक खास प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार 200 रुपए के नोट को एटीएम के जरिए बाजार में नहीं लाने का सुझाव दिया गया है। सुझाव दिया गया है कि इस नोट को सिर्फ बैंक के जरिए ही बाजार में लाया जाए। इस तरह से एटीएम को 200 रुपए के हिसाब से बनाने की परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी।
3- एडवांस फीचर होंगे इसमें
रिपोर्ट्स से यह बात सामने आई है कि सरकार ने 200 रुपए के नोट जारी करने में भी एडवांस सुरक्षा फीचर्स का ध्यान रखा है। सरकार की पूरी कोशिश है 200 रुपए के नकली नोट न बनाए जा सकें, इसलिए सरकार ऐसा कर रही है।
4- छोटे नोटों की दिक्कत होगी खत्म
नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नोट जारी किए थे, लेकिन छोटे नोट जारी नहीं किए थे। इसी के चलते छोटे नोटों की किल्लत हो गई थी। 200 रुपए के नोट बाजार में आ जाने के बाद छोटे नोटों की किल्लत खत्म हो जाएगी।
5- 2000 के नोटों की छपाई बंद
200 के नोटों के बाजार में जल्द से जल्द लाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक करीब 5 महीने पहले ही 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। इस समय भारतीय रिजर्व बैंक का पूरा ध्यान 200 रुपए के नोट को लॉन्च करने पर है।

नगर में धूम धाम से निकली रामदेव बाबा की शोभा यात्रा

नगर में धूम धाम से निकली रामदेव बाबा की शोभा यात्रा




मुलताई नगर में बाबा रामदेव जी की शोभा यात्रा निकली गई जिसमे हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे साथ ही बस स्टैंड पर भंडारे का भी आयोजन किया गया |   

साप्ताहिक बाजार लगेगा राम मंदिर भूमि पर, स्कूल की भूमि हुई मुक्त - जिला कलेक्टर

साप्ताहिक  बाजार लगेगा राम मंदिर भूमि पर, स्कूल की भूमि हुई मुक्त - जिला कलेक्टर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर |मुलताई 
जनसुनवाई में उपस्तिथ अधिकारी 

रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया  
ग्रामीण मीडिया सेण्टर |मुलताई 
मुलताई में प्रय्तेक गुरुवार और रविवार लगने वाला साप्ताहिक बाजार जो अभी तक एंग्लो (ऑंगले) स्कूल की भूमि पर लग रहा था वह अब से राम मंदिर की भूमि पर लगेगा| यह फैसला आज दिनांक २३ अगस्त २०१७ जनसुवाई मुलताई में जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा ने लिया है | पूर्व में यह प्रकरण राजेंद्र भार्गव कई बार  जनसुनवाई में उठाया गया था परन्तु इस बार अनिल सोनी द्वारा जनसुनवाई जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा को पूर्व शिकायतों को आधार बनाकर शिकरत की जिसे पूर्ण गंभीरता से जिलाधीश ने सुना और तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और प्रभारी C.M.O. R.C. गव्हाड़ को आदेश किया की अब से यह बाजार हर गुरुवार और रविवार को रेल्वे स्टेशन के पास स्तिथ राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर लगाए और इस बाजार से कर स्वरुप प्राप्त आय मंदिर ट्रस्ट खाते  में जमा करवाए | गौरतलब हो की पूर्व अनुविभागीय अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा के प्रयसों से मेला भी इसी भूमि पर लगवाया गया था लेकिन आज तक मेले की आय में से नगर पालिका ने मंदिर कहते में एक भी रुपया जमा नहीं किया , जिलाधीश के अनुसार अब  स्कूल भूमि पर जो अन्य अतिक्रमण है उन्हें भी हटाया जायेगा |

संविधान के भाग-4 के अनुछेद-47 का हो रहा खुला उलंघन

संविधान के भाग-4 के अनुछेद-47 का हो रहा खुला उलंघन

अति गंभीर विषय:उधारी के डॉक्टर से चल रहा मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र और झोला छाप डॉक्टर                                     कर रहे मानव जीवन से  खिलवाड़                                                  



ग्रामीण मीडिया सेण्टर |मुलताई 
भारतीय संविधान के अनुछेद 14 से हमारे मौलिक अधिकार प्रारम्भ होते है जिसमे मुख्य रूप से आज चर्चा का विषय है समानता का अधिकार जिसके तहत इस देश के सभी नागरिक सामान है और  उन्हें समान रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य  जैसी बुनियादी जरूरत तो मिलना ही चाहिए | संविधान के भाग 4 के अनुसार शासन के मूलभूत तत्व में राज्य की नीति के निदेशक तत्व के अनुछेद 47 में लोक स्वस्थ्य में सुधर करने का राज्य का कर्तव्य है | प्रदेश में अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (C.H.C.) की प्रयोजना देखे तो सामन्य रूप से विकासखंड मुख्यालय पर मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक्स और गयनेकोलॉजी के क्षेत्र में सात विशेषज्ञ डॉक्टर होने चाहिए साथ ही 30 बिस्तर , ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, एक्स रे मशीन, पेथोलोजी लैब, बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर आदि सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए और पेरामेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए 

मुलताई की स्तिथि –

विकास खंड स्तर पर तो मुलताई में भी सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र है परन्तु जब स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया तो पाया गया - मुलताई के सरकारी अस्पताल में पदस्त B.M.O बोले की -मैं तो खुद ही उधारी का डॉक्टर हूँ  और यंहा मुझे घोडा डोंगरी से भेजा गया है बाकि स्तिथि का अंदाजा तो आप खुद ही लगा लीजिये | क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी इसकी दूरभाष पर जानकारी दी गई | स्वास्थय विभाग में एक भी डॉक्टर पदस्थ नहीं थे |जब मुलताई में अनुछेद 51   की बात करे तो हम सब मौलिक कर्तव्य के पालन के लिए समान है , टैक्स और G.S.T.की बात की जाये तो सभी उपभोक्ता टैक्स अदा करे परन्तु जब अनुछेद 14 की बात करे तो मुलताई वासियों के साथ असमानता और यह हालत सिर्फ मुलताई की ही नहीं है और भी ऐसे छोटे शहरगांव है जंहा इससे भी बुरी स्तिथि निर्मित है | जंहा एक ओर मुलताई में सरकारी अस्पताल की यह हालत है वंही दूसरी और कुछ प्राइवेट डॉक्टरस की तो और भी हालत ख़राब है मुलताई में कुछ डॉक्टर तो अब झोलाछाप कहलाने के लायक भी नहीं है ये लोगो के स्वास्थय के साथ भी खिलवाड़ करते है , लोगो को हाई डोज़ दवा देकर तुरंत तो रहत दे देते है परन्तु भविष्य में उनकी किडनी लिवर को डैमेज कर देते है अब मुलताई का का वर्तमान, भविष्य बहुत ज्यादा खतरे में है संविधान के अनुछेद ४७ का आकलन करे तो यह डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली औषधि भी कानून को तोड़ती है | मुलताई में कई जाने नागपुर पाढरवरुड और नागपुर के रस्ते में ही डैम तोड़ देती है साथ ही मुलताई में यदि कोई जागरूक इस अधिकार और इलाज की मांग भी कर्त देता है तो सरकारी काम में बढ़ा डालने के आरोप में मुकदमे का शिकार होता है|

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें