Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 27 अगस्त 2017

पानी की एक एक बूंद होगी संरक्षित बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित हुआ


पानी की एक एक बूंद होगी संरक्षित





आज दिनाक 27 अगस्त को बड़े पैमाने पर गांव गाँव में बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित किया गया । बोरी बंधन कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमे मुख्य रूप से ग्राम के लोग , समाजसेवी , अधिकारी और कर्मचारी थे। इस जल संरक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोरिबंधान, कड़ी शटर, कुँओं तालाबों की सफाई, जल संरक्षण पद्तियों पर कार्य हुआ। इन कार्यक्रमो में मुख्य भूमिका जनअभियान परिषद्, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर समिति की रही । इस कार्यक्रम में B S W के मेंटर्स और छात्र छात्राओं की भी विशेष भूमिका देखने को मिली। मुलताई विकास खंड में एक साथ 69 ग्राम पंचायतों में चयनित स्टॉप डैम की संख्या 116 और बोरी बंधान 126 स्थानों पर किया गया । जनपद पंचायत द्वारा आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम जिलाधीश बेतुल के मार्ग दर्शन में तैयार की गई थी।

पटना रैली में भीड़ दिखाने के लिए लालू ने लिया फोटोशॉप का सहारा, पोल खुली तो हो गए ट्रोल

पटना रैली में भीड़ दिखाने के लिए लालू ने लिया फोटोशॉप का सहारा, पोल खुली तो हो गए ट्रोल








पटना: भाजपा के विरुद्ध विपक्षी एकता का प्रदर्शन करते हुए लालू यादव की 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित इस महारैली में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे. इस रैली को सफल दिखाते हुए लालू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर समर्थकों से भरे गांधी मैदान की फोटो शेयर की. लेकिन इसके बाद एक और फोटो सामने आई तो लालू के फोटो का सच भी सामने आ गया.

IAF ने डोकलाम विवाद के बीच तैनात किए भारतीय सुपर हरकुलिस विमान

IAF ने डोकलाम विवाद के बीच तैनात किए भारतीय सुपर हरकुलिस विमान


भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर इंडियन एयरफोर्स ने अपने पानागढ़ स्थित अर्जन सिंह एयरफोर्स स्टेशन पर 130j सुपर हरकुलिस विमान की तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन विमानों के लिए पिछले दो साल से लोकहीड मार्टिन के इंजीनियर हैंगर बना रहे थे। वहीं इन विमानों की तैनाती से अब एएफएस अर्जन सिंह की नॉर्थ ईस्ट के राज्यों तक पहुंच बढ़ेगी साथ ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के सटे इलाकों में भी छोटे रनवेज पर यह विमान उतारा सकेगा।


बता दें कि कोलकाता से 150 किमी दूर पानागढ़ का एयरफोर्स स्टेशन का दूसरा बेस बन गया है। जहां C-130J सुपर हरकुलिस विमान तैनात होंगे। इसके पहले केवल गाजियाबाद के हिंदन एयरफोर्स बेस पर C-130J एयरक्राफ्ट तैनात रहेंगें। आईएएफ के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि इल्यूशिन Il-78 मिड एयर रिफ्यूलर पानागढ़ एयरबेस पर मौजूद है। C-130J सुपर हरकुलिस के विमान आने से ईस्टर्न एयर कमांड (EAC) पर मजबूती मिलेगी। सुपर हरकुलिस विमान की ख़ास बात यह है कि यह शॉर्ट नोटिस में सैन्य दलों को कठिन इलाकों में पहुंचा सकता है।

वहीं यूनाइटेड स्टेट आर्मी एयरफोर्स ने एएफएस पानागढ़ को 1944 में स्थापित किया था। वहीं इसका इस्तेमाल आर्मी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चाइना, बर्मा और इंडिया के लिए करती थी। वहीं इसका नाम 2016 में बदलकर एयरबेस से एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह के नाम पर रखा गया। इस एयरबेस ने 1965 और 1971 के युद्ध में अहम भीमिका निभाई। इस वक्त के लिए इसे मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन को हैंडओवर किया गया था। वहीं सरकार ने इसे मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन से वापस लेकर C-130Js बेस में तब्दील कर दिया था।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें