पानी की एक एक बूंद होगी संरक्षित
आज दिनाक 27 अगस्त को बड़े पैमाने पर गांव गाँव में बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित किया गया । बोरी बंधन कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमे मुख्य रूप से ग्राम के लोग , समाजसेवी , अधिकारी और कर्मचारी थे। इस जल संरक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोरिबंधान, कड़ी शटर, कुँओं तालाबों की सफाई, जल संरक्षण पद्तियों पर कार्य हुआ। इन कार्यक्रमो में मुख्य भूमिका जनअभियान परिषद्, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर समिति की रही । इस कार्यक्रम में B S W के मेंटर्स और छात्र छात्राओं की भी विशेष भूमिका देखने को मिली। मुलताई विकास खंड में एक साथ 69 ग्राम पंचायतों में चयनित स्टॉप डैम की संख्या 116 और बोरी बंधान 126 स्थानों पर किया गया । जनपद पंचायत द्वारा आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम जिलाधीश बेतुल के मार्ग दर्शन में तैयार की गई थी।