Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

गायत्री परिवार का स्वागत योग्य कदम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
गायत्री परिवार का स्वागत योग्य कदम 
शराब मुक्त मध्यप्रदेश का अभियान 

मुलताई  शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों जैसे अपराधों,बलत्कार ,छेड़छाड़ ,झगड़ो ,चोरी,घरेलु हिंसा,बीमारी,गरीबी आदि से समाज और देश को बचाने  के लिए एक रचनात्मक पहल और सब मिल कर इस अभियान को ताकत दे. हम सुधरेंगे जग सुधरेगा के इस नारे को जन जन तक पहुचाये। 
  • कार्यक्रम 
  • हस्ताक्षर अभियान 
  • मानव श्रंखला का निर्माण 
  • बहनो द्वारा सत्याग्रह 
  • सामूहिक सत्याग्रह 
  • संपूर्ण प्रदेश की इकाई द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री को ज्ञापन 

ग्राम बाड़ेगांव की दशा और दिशा बदली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम बाड़ेगांव की दशा और दिशा बदली
शिक्षा,पेयजल के बाद अब स्वच्छता की बारी 

ग्राम बाड़ेगांव लाखन सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट 
ग्राम के मात्र ७ नव युवको ने ग्राम की समस्त गली,नाली और कीचड युक्त सडको को लगातर सात दिनों तक श्रमदान करके गन्दगी मुक्त की दिशा में सार्थक पहल की। ग्राम के ओडीएफ खुले से शौच मुक्त करने में मात्र ६ घरो में शौचालय निर्माण के बाद पूरा ग्राम ओडीएफ हो जाएगा। लगातार इस दिशा में ग्राम में कार्य हो रहे है। 

अविवादित नामांतरण/ बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


अविवादित नामांतरण/ बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा


----------------------------------------------------------------------------------
जिले में अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों निराकरण हेतु 4 से 8 सितम्बर के बीच विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में बी-1 का वाचन भी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्राम सभाओं में 10 बर्ष तक की मृत्यु पंजी, 20 बर्ष के बीच हुई रजिस्ट्री की पंजी, ग्रामवार बी-1 पंजी, बीएलओ पंजी व पुरानी निर्वाचक नामावली सहित दायरा पंजी, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के आवेदन के प्रारूप अनिवार्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
इन विशेष ग्राम सभाओं के लिए सरपंचों, पंचायत सचिवों एवं पटवारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। ग्राम सभाओं में दर्ज प्रकरणों का 20 से 23 सितम्बर के बीच अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाएगा।

मेरे जन्मदिवस पर शुभकामनाओं के फ्लेक्स/होर्डिंग्स/विज्ञापन न लगावे!- विधायक हेमंत खंडेलवाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बंधुवर,
आप सभी से विनम्र अनुरोध है की मेरे जन्मदिवस पर शुभकामनाओं के फ्लेक्स/होर्डिंग्स/विज्ञापन न लगावे! मै आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ, मुझे पूरा विश्वास है आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहेगा!

मै पुनः आग्रह करता हूँ की कृपया जन्मदिन के होर्डिंग्स/विज्ञापन एवं फ्लेक्स न लगावें !





यह शब्द हैं बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल के , संवैधानिक दृष्टि से  सोचा जाये तो यह बात बिल्कुल वाजिब है क्योंकि  अनुच्छेद 14  में समानता का अधिकार हर नागरिक  को दिया गया है और VIP कल्चर को समाप्त करने के लिए खुद सुप्रीम कोर्ट   द्वारा लाल बत्ती भी हटवा दी गई है  |  वर्तमान समय में किसी भी नेता, पार्टी विशेष , या अन्य कोई महान व्यक्ति विशेष के जन्मदिन पर उस नेता से सम्बन्ध रखने वाले गणमान्य नागरिक उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ाने के लिए उनके नाम के होर्डिंग्स, बैनर, आदि विज्ञापन सामग्री का उपयोग करतें है जिन्हे नगर के मुख्य स्थानों पर लगवाए जाते हैं, ऑटो रिक्शा  और  साथ ही  बिजली के पोल पर कोर्ट की अवमानना के बावजूद लगवाया  जाता  है   पर इससे  फायदा क्या होता है बस कुछ समय के लिए नेता को और उनके चमचों को क्षणिक  आत्मसंतुष्टि मिल  जाती है  परन्तु प्रकृति के नजरिये से देखें तो ये प्लास्टिक बैनर, कागज, आदि प्रकृति को सिर्फ नुकसान कर सकते है और  धन का अपव्यय ही कर सकतें है  पर उन सभी का भी ये संवैधानिक अधिकार है जो ये बैनर लगाना चाहते है अब ये तो सोच अपनी-अपनी है, जिसकी जैसी सोच अलबत्ता बैतूल विधायक की यह सोच कबीले तारीफ है | 

नगर में धूमधाम से मनाई गई ईद , डोल ग्यारस की धूम शाम को।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
नगर में धूमधाम से मनाई गई ईद , डोल ग्यारस की धूम शाम को। 

मुलताई | नगर  सुबह से ही धार्मिक माहौल हर  दिशा में देखने को मिल रहा है और शाम को भी यही चहुँ ओर  पसरा रहेगा , सुबह  धूम थी ईद की  और शाम होगी  डोल ग्यारस की | नगर पहले  से ही हिन्दू मुस्लिम एकता की पेहचा के लिए प्रदेश भर में बहुचर्चित है और ऐसे में ये  संयोग जब एक ही दिन दोनों त्यौहार है | सुबह 9  बजे ईद की नमाज़ मुस्लिम भाइयों द्वारा अदा  की गई और अमन चैन की दुआ मांगी वंही दूसरी ओर  शाम को ग्यारस में हिन्दू, पूजा अर्चना करेंगे और शहर की तरक्की के लिए प्रार्थना करंगे | 

गांधी चौक गणेश उत्सव मंडल में आयोजित हुई डांस प्रतियोगिता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
गांधी चौक गणेश उत्सव मंडल में आयोजित हुई डांस प्रतियोगिता
मुलताई





दिन शुक्रवार को गाँधी चौक में डांस प्रतियोगिता और स्टाल का आयोजन किया गया | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ रहे | अलग-अलग उम्र श्रेणी के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया साथ ही बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी जनता ने काफी आनंद  लिया |कार्यक्रम के अंतिम पलों में ही इनाम वितरण किया  सांत्वना पुरुस्कार भी वितरित किये गए |  इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, शिवा खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर देशमुख , मंडल अध्यक्ष सुमित शिवहरे, हनी भार्गव ,समाजसेवी राजेंद्र भार्गव, प्रशांत भार्गव  सहित अन्य लोग तथा मंडल कारकर्ता उपस्तिथ रहे,  मंडल के अर्जुन अग्रवाल और अमन शर्मा ने मंच संचालन  किया | साथ ही  पुलिस विभाग द्वारा भी सक्रियता से कार्य किया और यही वजह रही की कार्यक्रम  सफल रहा | 

लेंदागोंदी माध्यमिक स्कूल ने देश में लहराया परचम ,51 जिलों के स्कूलों को पछाड़ते हुए जिले के दो स्कूल अव्वल,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

51 जिलों के स्कूलों को पछाड़ते हुए जिले के दो स्कूल अव्वल
मुकेश पठाड़े / हेमंत पवार
प्रदेश के 51 जिलों के हजारों स्कूलों को पछाड़ते हुए जिले के माध्यमिक स्कूल लेंदागोंदी ने स्वच्छता के मामले में प्रदेश में परचम लहराया है। वहीं चौथे स्थान पर शाहपुर का मॉडल शाउमावि रहा है। दोनों स्कूल प्राचार्यां को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मैदान में सम्मानित भी किया गया। केंद्र सरकार के माध्यम से स्वच्छ विद्यालय के लिए वर्ष 2016 में ऑनलाइन स्पर्धा आयोजित कराई गई थी। इसमें लेंदागोंदी को राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार दिल्ली में शुक्रवार को दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपए की इनामी राशि स्कूल के प्रधानपाठक सुनील दास वैष्णव को प्रदान किया।

स्कूल में स्वच्छता, शौचालय निर्माण, शौचालय का उपयोग, पेयजल और अनुशासन सहित अन्य बिंदुओं पर अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे। स्पर्धा में प्रदेशभर के प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक को शामिल किया गया था। जिले के मुलताई ब्लॉक स्थित लेंदागोंदी माध्यमिक स्कूल ने प्रदेश भर के स्कूलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं चौथे स्थान पर शाहपुर का शाउमावि मॉडल स्कूल रहा है। प्रदेश के 51 जिलों में से 21 स्कूलों का चयन स्वच्छ स्कूलों में किया गया था। इधर शाहपुर मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य वीके नामदेव को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत भी किया गया था। मॉडल स्कूल की स्वच्छता पोर्टल पर एंट्री करने वाले वरिष्ठ अध्यापक विनोद पड़लक ने बताया कि पहली बार ही यह स्पर्धा हुई थी। प्रदेश में टॉप पांच स्कूल में जिले के दो स्कूल आए हैं। यह पूरे जिले के गर्व की बात है।


चन्दोरा खुर्द में पोषण आहार सप्ताह के दौरान हुआ बच्चों की बाल सभा का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

चन्दोरा खुर्द में पोषण आहार सप्ताह के दौरान हुआ  बच्चों की बील सभा का आयोजन 






संजय भूमरकर ,चांदोरा खुर्द

चांदोरा खुर्द में आंगनवाड़ी केंद्र में आज बाल सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर उनके माता पिता को भी आमंत्रित किया गया था ।माता पिता को बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक किया तथा पोषण सम्बंधित जानकारियां भी दी गई इस अवसर पर ही हाथ धुलाई कार्यक्रम भी आयोजित हुआ । इस आयोजन पर ग्राम के सरपंच राजेंद्र बुवाड़े , के साथ साथ  ग्राम वासी मौजूद थे।




व्यापारियों हेतु GeM (Government e MarketPlace) संबंधी प्रशिक्षण 12 सितंबर को

व्यापारियों हेतु GeM (Government e MarketPlace) संबंधी प्रशिक्षण 12 सितंबर को


भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समस्त शासकीय कार्यालयों में खरीदारी को DGS&D द्वारा उपलब्ध कराए गए वन स्टॉप गवर्नमेंट पोर्टल के माध्यम से किया जाना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के विभाग/राज्य सरकार के विभाग/स्वायत्त निकायों के प्रतिनिधि/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम GeM (Government e MarketPlace) के माध्यम से क्रय कर सकते हैं ।
GeM पोर्टल पर विक्रेता के रूप में स्थानीय व्यवसायी भी अपना पंजीयन करवा सकते है। GeM पोर्टल पर विक्रेता के रूप में अपना पंजीयन करवाने हेतु आधार संख्या, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पेन नंबर, जीएसटीआईएन, टिन नंबर इत्यादि आवश्यक होगी। जिला ई गवर्नेस सोसायटी बैतूल द्वारा स्थानीय व्यापारीगणों को GeM से परिचित कराने एवं पंजीयन प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से ई-दक्ष केन्द्र बैतूल में 12 सितंबर को व्यापारी वर्ग के लिये प्रात: 11.30 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय व्यापारी वर्ग से आग्रह है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण का लाभ लें। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीयन 04 सितंबर से 08 सितंबर तक ई-दक्ष कार्यालय में कार्यालयीन समय में करवाये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 07141-233857 पर संपर्क कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के मंत्री परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

मध्यप्रदेश राज्य के मंत्री परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय


किसानों के लिए वरदान बनेगी 'भावांतर भुगतान योजना'

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

इस योजना का विवरण खुद मुख्यमंत्री के शब्दों में



मैं और मेरी सरकार किसानों के उत्थान और कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील है। किसान की आय बढ़ाकर ही इस उद्देश्य की प्राप्ति संभव है। किसान भाइयों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'भावांतर भुगतान योजना' लागू करने का निर्णय लिया है। यह हर्ष का विषय है कि इस योजना से प्रदेश के किसान भाई-बहनों को कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित होगा। मुझे विश्वास है कि किसान भाइयों के लिए मंडी दरों में गिरावट से होने वाली हानि से बचाने में यह योजना सुरक्षा कवच सिद्ध होगी। हम अभी खरीफ 2017 के लिए भावांतर भुगतान योजना को पायलट योजना के रूप में लागू कर रहे हैं, जिसमें किसानों को सोयाबीन, मूँगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूँग, उड़द और तुअर की फसलों पर योजना का लाभ मिलेगा। अपने सभी किसान भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि जब तक मैं खेती को लाभ का धंधा नहीं बना दूँगा, चैन से नहीं बैठूँगा। 

WWE रिंग में लड़ने वाली कविता देवी के वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम देखें वीडियो

WWE रिंग में लड़ने वाली कविता देवी के वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम




WWE  ने 14 जुलाई से शुरु हुए 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थे जिन्हें अब धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाल जा रहा है. मालूम हो इस मैच के पहले ही राउंड में कविता देवी हारकर बाहर हो गई थीं लेकिन वे इस रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला जरूर बन गई हैं. उनका मुकाबला 32 विमेन के इस एलिमिनेशन टूर्नामेंट में डकोटा काई के साथ हुआ.'में यंग क्लासिक' टूर्नामेंट का आयोजन WWE की ग्रेटेस्ट विमेन रेसलर्स में से एक रहीं WWE हॉल ऑफ़ फेमर 'मे यंग' की याद में किया गया है. यह एक एलिमिनेशन टूर्नामेंट हैं जिसमें विश्व के कई देशों से टॉप महिला रैसलर्स ने हिस्सा लिया है. अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी, जापान, मेक्सिको, चीन और भारत जैसे सभी बड़े देशों से महिला रैसलर्स इस टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची हैं. रिंग में लड़ाई के दौरान कविता और डकोटा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस हार्ड हिटिंग कॉन्टेस्ट में डकोटा की स्पीड और ताकत के सामने कविता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं. काई ने एक बेस रनिंग किक और टॉप रोप से सोल स्टोम्प ऑफ लगाकर जीत दर्ज की. हांलाकि माना जा रहा है कि इससे कविता की राह में रोड़ा नहीं अटकेगा. उन्हें हारने के बावजूद NXT में बुक किया जा सकता है. क्योंकि क्रूज़रवेट क्लासिक में नहारने वाले रैसलर को NXT के लिए बुक किया गया था.

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें