Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

किसानों की आय को दोगुना करने की सुविचारित व्यवहारिक कार्ययोजना बनेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
                         



कृषि कैबिनेट में प्रदेश किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। किसानों की आय को दोगुना करने की सुविचारित व्यवहारिक कार्ययोजना बने। अल्प वर्षा और अवर्षा से प्रभावित होने की आशंका वाले क्षेत्रों के लिए शॉर्ट-टर्म आपात योजना भी बनाएँ। सिंचाई और पेयजल की आवश्यकताओं का आकलन करते हुए, जल भंडारण की समुचित तैयारी करें। प्रवाहमान जल को रोकने के सभी समुचित उपाय युद्ध स्तर पर किये जायें। इसी परिप्रेक्ष्य में कृषि से जुड़े अन्य विभाग ऊर्जा, उद्यानिकी, सिंचाई, पी.एच.ई. आदि भी समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना, किसान संतान उद्यमी योजना के तहत करवायी जायेगी। किसान सम्मेलन ३० सितम्बर से १५ अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले वैज्ञानिकों और अधिकारियों की राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाए। कस्टम प्रोसेसिंग सेंटर प्रत्येक विकासखंड में खुलवाये जायेंगे।

समाधान ऑनलाइन 5 सितंबर को

समाधान ऑनलाइन 5 सितंबर को


--------------------------------------------
जनशिकायत निवारण विभाग भोपाल द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम इस माह 05 सितंबर मंगलवार को सायं 4 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने समस्त विभागीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने विभाग की आवश्यक जानकारी के साथ कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

स्वाइप मशीन से भुगतान पर अतिरिक्त राशि न लें- कलेक्टर बेतुल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

स्वाइप मशीन से भुगतान पर अतिरिक्त राशि न लें


------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के अनेक स्थानों से यह जानकारी मिली है कि विभिन्न व्यापारिक संस्थानों पर यदि कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड को स्वाइप कर भुगतान करता है तो उससे 2 प्रतिशत् की अतिरिक्त राशि वसूल की जाती है। यह नियम विरूद्ध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी ग्राहक से इस तरह का भुगतान लिया जाता है तो वह प्रमाण सहित संबंधित एसडीएम को शिकायत कर सकता है।

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को


-----------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर को जिले में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिले के समस्त न्यायालयों में तथा अन्य विभागों में अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटीगेशन, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, ग्राम न्यायालय सहित अन्य समस्त राजीनामा योग्य न्यायालयों में विचाराधीन लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनता/ पक्षकारों से 9 सितंबर की नेशनल लोक अदालत में अपने-अपने प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कर लाभ लेने की अपील की है।

ग्राम सर्रा में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

ग्राम सर्रा  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ



ग्रामीण मीडिया सेण्टर | हर्षलता गढ़ेकर सर्रा 
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर निशा भर्ती   के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्रा   ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  सर्रा     में  सामुदायिक भवन   परिसर में बैठक ली |  बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

आमला से खेड़लीबाजार तक बनेगी सड़क, पुल-पुलियाएं होंगी ऊंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आमला से खेड़लीबाजार तक बनेगी सड़क, पुल-पुलियाएं होंगी ऊंची


आमला से लेकर खेड़लीबाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य करने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। सड़क चौड़ीकरण से खानापुर, लालावाड़ी और उमरिया नदी पर रपटों की कम ऊंचाई की समस्या से भी निजात मिलेगा। आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत मंजूरी मिली है। इस कारण अब ये गांव भी तहसील मुख्यालय से आसानी से जुड़ पाएंगे। 

मुख्यमंत्री सड़क योजना में बनेंगी ये सड़कें 

विधानसभा क्षेत्र के 7 गांव में जल्द ही मुख्यमंत्री सड़क योजना में मुख्य सड़क से जोड़ने कुल 10.54 किमी सड़क का निर्माण कार्य होगा। यह निर्माण 150 जनसंख्या की बसाहट को और आदिवासी क्षेत्र की 100 जनसंख्या वाली बसाहटों को जोड़ने वाली योजना में होगा। कुटखेड़ी से दियामहु 2 किमी, बोरदेही से भयावाड़ी 2.5 किमी0, छिपन्यापिपरिया से बिजोरी 1.80 किमी, आमला ठानी से खिड़कीखुर्द 1.06 किमी, बारंगवाड़ी कोठिया रोड से चिखलार 0.84 किमी, ठानी से बुचनवाड़ी 1.4 किमी और मोरखा से खापा 1.30 किमी सड़क के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है। 

सड़क चौड़ीकरण के लिए शुरू हुआ सर्वे विधायक चेतराम मानेकर के अनुसार आमला से खानापुर, कनौजिया, काजली, लालावाडी, तिरमहु, हरदोली, खरपराखेडी, उमरिया, राजेगांव, सोनेगांव होते हुए खेड़लीबाजार तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में चौड़ीकरण होगा। चौड़ीकरण के दौरान खानापुर और लालावाड़ी और उमरिया गांव में आने वाली नदियों के रपटों की ऊंचाई बढ़ेगी। रविवार को रपटा निर्माण के लिए खानापुर नदी पर टीम ने सर्वे कार्य भी शुरू करा दिया है। 

टीम ने सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है सड़क के निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गई है। सड़क निर्माण के साथ ही रपटों की ऊंचाई भी बढ़ेगी। टीम ने सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। चेतराम मानेकर, विधायक 

108 लीटर दूध से हुआ भगवान गणेश का अभिषेक भंडारे में भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

108 लीटर दूध से हुआ भगवान गणेश का अभिषेक भंडारे में भी हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली 




मुलताई| गांधी चौक गणेश उत्सव मंडल में शनिवार रात को भगवान गणेश का 108 लीटर दूध से अभिषेक कर महाआरती की। शांति और सद्भावना के लिए पंडितों ने अथर्व शीर्ष का पाठ किया। अनुष्ठान के बाद मेवा-मिष्ठान के साथ दूध का प्रसाद बांटा। मंडल के सुमित शिवहरे ने बताया नगर के विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में भगवान गणेश का अभिषेक किया। इसके साथ ही नगर में ग्यारस पर डोल निकले। देर रात तक हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के जयकारे गूंजते रहे। गांधी चौक स्थित राममंदिर के सामने सभी डोल में विराजमान भगवान का सामूहिक पूजन हुआ। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गों से भक्त जयकारे लगाते हुए ताप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर मंदिरों के सामने डोल रखकर पूजन हुआ। साथ ही सोमवार के दिन १२ बजे से भंडारा प्रसादी का वितरण शुरू किया गया और शाम ५ बजे तक भंडारण में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की | 

बुकाखेड़ी डेम पर शुरू हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन दोपहर 3 बजे तक 63 प्रतिमाएं विसर्जित -नगर पालिका के जवान तैनात

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
पिछले वर्ष हुए थे 1000 प्रतिमाएं विसर्जित 





मुलताई| नगर में रविवार से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया। घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं को भक्त बाजे-गाजे के साथ विसर्जन करने के लिए निकले। ताप्ती सरोवर के पानी से भगवान गणेश का पूजन कर विसर्जन के लिए भक्त बुकाखेड़ी डेम पर पहुंचे। जिन लोगों के पास बुकाखेड़ी डेम तक प्रतिमा ले जाने के लिए वाहन नहीं थे उनके लिए नपा ने वाहन की व्यवस्था की है। अब अनंत चतुर्दशी तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। ताप्ती सरोवर में विसर्जन नहीं हो इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी तैनात हैं। 

मुख्यमंत्री ने मांगे सुझाव, कृपया आप भी अपनी रे दें |

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 


प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिये प्रस्तावित 'भावांतर भुगतान योजना' पर आम जनता के सुझाव मांगे जा रहे हैं। आप भी mp.mygov.in विज़िट करके अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं।

ग्राम बरई में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

ग्राम बरई  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ




ग्रामीण मीडिया सेण्टर | नारायण बोबडे बरई 
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर शारदा वरबड़े  के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्र  ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  बरई    में  शासकीय स्कूल  परिसर में बैठक ली |  बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

ग्राम मोरखेड़ा में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

ग्राम मोरखेड़ा  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ
ग्रामीण मीडिया सेण्टर | खुशराज चढ़ोकार 

जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर शारदा वरबड़े  के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्र  ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम मोरखेड़ा    में  ग्रामपंचायत भवन के सभा कक्ष में बैठक ली |  बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

ग्राम बानूर में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

ग्राम बानूर  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ




सुभाष पवार ग्राम बानूर ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर नीना राजेंद्र भार्गव के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्र  ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  बानूर  में  ग्राम पंचायत भवन के सभा कक्ष  में बैठक ली |  बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

आदिवासी ग्राम मलोलखापा में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

आदिवासी ग्राम मलोलखापा  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ





संदीप कुमार ढोले  | मलोलखापा   ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर नीना राजेंद्र भार्गव के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्र  ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  मलोलखापा   में  शासकीय स्कूल  परिसर में बैठक ली |  बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

ग्राम पिपरिया में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

मुलताई विकास खंड के ग्राम पिपरिया  में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ



मीना सूर्यवंशी | पिपरिया  ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर नीना राजेंद्र भार्गव के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्रा ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  पिपरिया  में  शासकीय स्कूल  पर चौपाल लगा कर राजेंद्र भार्गव की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

मुलताई विकास खंड के ग्राम बाड़ेगांव में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई विकास खंड के ग्राम बाड़ेगांव में संकल्प सिद्धी कार्यक्रम सम्पन हुआ|







बाड़ेगांव से लाखन सिंह सिसोदिया | ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे और  मेंटर नीना राजेंद्र भार्गव के मार्ग दर्शन में  बीएसडब्लू की छात्रा सरिता भातखंडे   ने बैठक ली | बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नदी अभियान और संकल्प सिद्दी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत,गरीबी मुक्त भारत, आंतकवाद मुक्त भारत,सम्प्रदायवाद, जाति वाद नये भारत के निर्माण के शपथ ग्रहण करवाई की इन सब उपरोक्त बातों को सिद्ध  करने के  लिए हम सब मन और कर्म से जुट जायेगे। ग्राम  बाड़ेगांव   में  मंदिर चौराह  पर चौपाल लगा कर राजेंद्र भार्गव की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला,पुरुष और छात्र उपस्थित थे। 

दुख पहुंचा हो तो कृपया मुझे क्षमा करें: शिवराज सिंह चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

दुख पहुंचा हो तो कृपया मुझे क्षमा करें: शिवराज सिंह चौहान


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अहिंसा के सिद्धांत को सभी लोग जीवन में उतार लें तो सारी उथल पुथल और झगडे समाप्त हो जाएंगे। सीएन ने यहां श्री जैन श्वेतांबर सकल समिति भोपाल की ओर से आयोजित सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो के सिद्धांत को सर्वव्यापी और सर्वमान्य बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर सघन प्रयास होने चाहिए।


चौहान ने कार्यक्रम में सभी से क्षमा याचना भी की। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से झमा मांगता हूं, यदि मेरी वाणी और कार्य की वजह से किसी को भी दुख हुआ हो तो मुझे क्षमा करें।कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत और समाज के अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

बता दें कि जैन पंथ में क्षमावाणी के तहत वर्ष भर में जिनसे दुख प्राप्त हुआ उन्हे क्षमा करने और जिन्हे जाने अनजाने दुख पहुंचाया उनसे क्षमा मांगने की परंपरा है। इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान ने सभी से क्षमा मांगी।



खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें