Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

किसान की हत्या करने वाले तीन भाईयों को उम्रकैद

ग्रामीण मीडिया मुलताई | 


बोरदेही के ग्राम बेहड़ी के किसान की हत्या करने वाले तीन भाईओं को अपर सेशन जज ने 50 -50  हजार जुर्माने के साथ उम्र कैद की सजा सुनाई है | 
ग्राम बेहड़ी का किसान सूरज लाल २९ जून को अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था | इसी दौरान नरेश, भूरा और सोनू धुर्वे वंहा पहुंचे और उनके बच्चों को जादू टोना कर मरने के जुर्म में बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर मर डाला | मौके पर उपस्तिथ मृतक की पत्नी ने सुचना बोरदेही थाने  में दर्ज करवाई और आज 08 सितम्बर को तीनो आरोपियों को कोर्ट ने सश्रम उम्र कैद की सजा सुनाई  | 

स्वछता रैली ग्राम मोरखेड़ा से खुश राज चडोकार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव )

ग्राम मोरखेड़ा में छात्रों ने निकाली स्वछता और साक्षरता रैली 

खुशराज  चडोकार  मोरखेड़ा
मुलताई विकास खंड के ग्राम मोरखेड़ा में शासकीय माध्यमिक स्कूल  के छात्रों  द्वारा साक्षरता रैली का आयोजन  किया। स्वच्छ भारत और साक्षर भारत के नारे लगाये। इस कार्यक्रम में ग्राम के शिक्षक,जन प्रतिनिधि नेहरू युवा के खुश राज चडोकार, रधुनाथ चडोकार, मनीष कवड़कर, विक्की चडोकार उपस्थित थे।  ग्राम के बच्चो ने गगन भेदी नारे लगा कर। शिक्षा और स्वछता का सन्देश पहुंचाया। 

सरकारी स्कूल होंगे प्राइवेट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

MP में स्कूलों को प्राइवेट कंपनियां स्पांसर करेंगी


भोपाल। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सड़क किसी भी सरकारी की संवैधानिक जिम्मेदारियां हैं लेकिन मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार अपने नागरिकों को यह मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रहीं हैं। कल स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था कि 'डॉक्टर ही नहीं आ रहे तो हम क्या करें।' आज शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सागर में कहा है कि मप्र के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट कंपनियां स्पांसर करेंगी।


गुरुवार को राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह यहां के रवींद्र भवन में शाला प्रबंधन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर प्राचार्य परिचर्चा में शामिल हुए। परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री शाह ने कहा, "अपना भी एक आइडिया है कि कंपनियों से आर्थिक सहयोग लेकर स्कूल के नाम में संबंधित कंपनी का नाम जोड़ दो, इससे कंपनी का प्रचार हो जाएगा और सरकार की धनराशि बच जाएगी। इस आइडिया पर मुख्यमंत्री ने भी मुहर लगा दी है।

उन्होंने कहा कि जो कंपनी ज्यादा पैसे देगी, उसी के नाम पर स्कूल का नाम किया जाएगा। अगर टेलीकॉम कंपनी ऐसा करेगी तो उससे कहेंगे कि बच्चों को वाई-फाई फ्री कर दे, एक प्राचार्य को वेतन दे दे। अगले साल कोई दूसरी कंपनी ज्यादा पैसे देगी तो स्कूल का नाम उसी कंपनी के नाम कर दिया जाएगा। इस परिचर्चा में प्राचार्यो से सीधा संवाद कर उनसे अकादमिक गुणवत्ता सुधार, अभिभावक भागीदारी प्रोत्साहन, मूल्यांकन, शिक्षक-छात्र-परस्पर संबंध को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

मुलताई अंजुमन इस्लामिया कमिटी ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

म्यमार में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्या के विरोध में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरा ।
मुलताई। ग्रामीण मीडिया मुलताई 


पडोसी मुल्क म्यमार में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्या के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने मौन जुलूस निकालकर एस डी एम को ज्ञापन सौपा।
जामा मस्जिद परिसर से मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग हाथों में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्या रोको वाली तख्तियां लेकर मौन होकर चल रहे थे ।जुलूस फववारा चौक बस स्टैंड होकर तहसील कार्यालय पहुचा। जहाँ राष्ट्रपति को संबोधित  ज्ञापन एस डी एम राजेश शाह को  सौपा।ज्ञापन में भारत सरकार  से म्यमार में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्याओं पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था कायम करने की मां की है।

न्यूज़ सोर्स - विजय सावरकर 

बालाजीपुरम में आते रोज 2000 श्रद्धालु मुलताई में 200 भी नहीं , ऐसा क्यों ?

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | राजेंद्र भार्गव (सम्पादकीय)






मुलताई में लोक अदालत 09 सितम्बर को, आप भी लाभ उठायें जाने कैसे


ग्रामीण मीडिया  मुलताई | राजेंद्र भार्गव 
हाइलाइट्स 
भवन स्वामी भर सकते है 
  • सम्पत्तिकर
  • जल कर 
  • दूकान किराया 
  • नगरीय विकास उपकर 

मुलताई नगर में आप सब दिन शनिवार को लगने वाले लोक अदालत शिविर में उपस्तिथ होकर उपरोक्त दर्शाये गए सभी कर अदा कर सकते है | नगर पालिका मुलताई ने जनता की सुविधा को देखते हुए आज दिन शुक्रवार को भी नगर पालिका में यह कर जमा करने हेतु विशेष काउंटर बनाये हैं | जंहा आप आज भी कर भर कर रसीद ले सकते हैं | 
सुचना सर्वसाधारण में निशुल्क दी जा रही है | 


मुलताई को बारिश ने भिगोया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 
मुलताई को बारिश ने भिगोया 

मुलताई में कल रात्त से ही पानी का माहौल था और आज सुबह ही बारिश ने पुरे मुलताई के एक साथ भिगो दिया | शायद मुलताई बहुत दिन से इसी पानी का इंतजार कर रही थी | मुलताई की जनता को उम्मीद है की शायद अभी भी इतनी बारिश तो हो जायेगी की मुलताई का यह वर्ष सूखे का नहीं जायेगा | 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें