Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

आदिवासी बाहुल्य ग्राम रायसेड़ा में नदी बचाव और पोषण आहार सप्ताह मनाया गया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| हेमराज खातरकर 


आदिवासी बाहुल्य ग्राम रायसेड़ा  में बी  एस  डब्ल्यू  के छात्र हेमराज के प्रयास से नदी बचाव अभियान और राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह मनाया गया।  उक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ग्राम कोटवार सभी ने सहयोग़  प्रदान कर के प्रचार प्रसार किया।  शासन की महत्व कारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। 



ग्राम बाड़ेगांव में बच्चों ने रैली निकाल कर नदी महाउत्सव का प्रचार प्रसार किया।।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखन सिंह सिसोदिया )
ग्राम बाड़ेगांव में बच्चों  ने  रैली निकाल कर नदी महाउत्सव का  प्रचार  प्रसार  किया।।






नदी अभियान के जन जागरूकता में माध्यमिक शाला के छात्रों ने गांव में रैली निकाली  बाद में एक संगोष्ठी आयोजित कर  ग्रामीणों और छात्रों को नदी उत्सव के बारे में शासन की मंशा बताई।  इस आयोजन  में शाला के प्राचार्य मदन लाल पावर और ललित चौहान ने विशेष सहयोग दिया। आयोजक लाखन सिंह सिसोदिया थे.

विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल मुलताई ने ग्राम कोंढर में बैठक ली |

ग्रामीण मीडिया मुलताई | राजेंद्र भार्गव 


आज विश्व हिन्दू परिषद  बजरंग दल मुलताई  जिले के ग्राम इकाई कोंढर  में बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में मुख्य रूप से मूलताई जिले के जिला सहसंयोजक गगन साहू ,जिला सत्संग प्रमुख् एवम मूलताई प्रखंड सयोंजक महेंद्र साहू ,विश्व हिन्दू परिषद नगर मंत्री राहुल पवार ,राजा साहू , गजेंद्र साहू एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, जिला सहसयोजक गगन साहू द्वारा संगठन के आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी एवम् कार्ययोजना बताई गई, प्रखंड सयोंजक महेंद्र साहू   द्वारा बताया गया की  भोपाल में होंने वाले  बजरंग दल के राष्ट्रिय अधिवेशन 27,28,29 अक्टूबर को होने वाले अधिवेशन की जानकारी दी गयी, और बताया गया कि अधिवेशन में  पूज्यनीय  डॉक्टर प्रवीण  भाई तोगड़िया एवम् साध्वी ऋतंभरा जी का मार्गदर्शन होगा जिसमे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ का अधिवेशन में पहुचने का  आवाहन किया गया । एवम् ग्राम कोंढर में बजरंग दल की ग्राम कार्यकारणी का गठन किया गया,जिसमे भोला पंडोले को ग्राम सयोंजक ,राहुल बुआडे को ग्राम सहस्योजक,प्रकाश साहू को मीडिया प्रभारी राजेश साहू को ग्राम गौरक्षा प्रमुख  एवम् इसी प्रकार  अन्य लोगो को अन्य पद देकर उन्हें मनोनीत किया गया एवम संघटन को और विस्तृत करने एवम इसी प्रकार ग्राम सिमितिया बनाने को कहा गया।  

नपा कार्यकर्ताओं ने रेखा शिवहरे (उपाध्यक्ष) के खिलाफ दर्ज करवाई F.I.R , साथ ही S.D.M को सौपा ज्ञापन

राजेंद्र भार्गव | ग्रामीण मीडिया मुलताई 

नपा कार्यकर्ताओं ने रेखा शिवहरे (उपाध्यक्ष) के खिलाफ दर्ज करवाई F.I.R , साथ ही S.D.M को सौपा ज्ञापन 


नगरपालिका मुलताई के तृतीया श्रेणी के कर्मचारी और अनुसूचित जाती के नागरिकों ने आज दिन शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, CMO नगर पालिका को ज्ञापन सौपा साथ ही मुलताई थाने में FIR  भी दर्ज करवाई | नगर पालिका के तृतीया श्रेणी कर्मचारी अर्जुन पिपले ने  उपाध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौपते हुए बताया की आज सुबह उनको उपाध्यक्ष का कॉल उनके मोबाइल पर आया और एक नल कनेक्शन को लेकर उन्होंने मुझसे जातिगत शब्दों का उपयोग करते हुए बुरी तरह से अपमानित किया जबकि उनके द्वारा बताया गया कार्य नियमविरुद्ध था क्योकि वर्तमान में नए  नल कनेक्शन देने पर परिषद् द्वारा प्रतिबंद्ध लगाया गया है | अर्जुन का उनसे कहना यह भी था की उच्च अधिकारी आदेश देतें है तो कार्य शीघ्रता से होगा मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है आप लिखित आदेश करवा दीजिये | नपा कर्मचारियों में इसे लेकर रोष है और साथ ही अनुसूचित जाती वर्ग के  बात को लेकर काफी गुस्सा भी नज़र आ रहा है | 
साथ ही  ग्रामीण मीडिया सेण्टर से बात करते हुए उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने बताया कि मेरे द्वारा ६ माह पूर्व भी मेरे वार्ड की परेशानियों को लेकर नगर पालिका में सुचना दी थी परन्तु अभी तक यह समस्या यूँ ही बनी  हुई थी और आज पुनः उसी विषय को लेकर मैंने सम्बंधित कर्मचारी से फ़ोन से बात की तो उसने नगपालिका अध्यक्ष और CMO का हवाला देते हुए कहा की दोनों ने आपके इंदिरा गाँधी वार्ड का काम करने से मना  किया है | उपाध्यक्ष ने फिर उसे कहा की ठीक है आगे की बात मै  नगरपालिका में आकर ही करुँगी | उपाध्यक्ष का कहना था की ये सब मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है मेरे द्वारा भी मुलताई थाने  में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है और शिकायत कर्ता द्वारा जो नंबर रिपोर्ट में लिखवाया है उस नंबर पर मेरी कोई बात नहीं हुई |और उक्त प्रकरण को लेकर मैं कल बैतूल जिला कलेक्टर से मिलूंगी |  

निर्माण के दौरान ही प्रशासन रखे मूर्तियों के निर्माण पर ध्यान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

POP से बनी मूर्तियों पर अभी ही लगाना होगा प्रतिबंध अन्यथा दुर्गा जी भी POP की बन जाएगी |
वर्तमान समय में ही नगर में कारीगरों द्वारा दुर्गा देवी की प्रतिमा का निर्माण चालू है और अगर इसी समय प्रशासन उन्हें चेतवानी देदे तो बाद में आने वाली दिक्कत का सामना न तो प्रशासन को करना पड़ेगा और नाही जनता को |कुछ समय पहले भी इस बात को लेकर नगर में शांति भंग हुई थी| गणेश जी की मूर्ति POP की थी और प्रशासन ने जनता  से कहा था की प्रशासन कारवाही करेगा हलाकि ऐसा कुछ हुआ नहीं फिर भी POP की उन मूर्तियों से पर्यावरण तो दूषित हुआ ही था |

कचरे से खाद बनाने के लिए 1326 करोड़ की परियोजना

कचरे से खाद बनाने के लिए 1326 करोड़ की परियोजना 

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मध्यप्रदेश सरकार ने बांयी योजना अब ३०० निकायों से निकलने वाले कचरे से खाद बनाई जाएगी | 



भारतमाता की प्रतिमा को रूप देने के उद्देश्य से कंसेप्च्युअल डिज़ाइनिंग प्लान आमंत्रित

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के शौर्य स्मारक परिसर में भारतमाता की प्रतिमा स्थापित की जानी है। निर्माण की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा भारतमाता प्रतिमा निर्माण हेतु कंसेप्च्युअल डिज़ाइनिंग प्लान आमंत्रित हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए mp.mygov.in विज़िट करें। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें