Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 10 सितंबर 2017

मुलताई में गायत्री परिवार में नशा मुक्ति के विरोध में मानव श्रंखला बना कर संघर्ष का किया शंखनाद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)



मुलताई गायत्री परिवार शक्ति पीठ में गोष्टी का आयोजन किया। पहली कड़ी में मानव श्रंखला  बनाई जिसमे बड़ी संख्या में भक्त गण और आम नागरिक उपस्थित थे। मध्यप्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कार्यक्रम हो रहे है , भारी सख्या में इस अभियान को सफलता मिल रही है।  जनहित और प्रदेश हित में नशा मुक्ति जरूरी है। 

कुनबी समाज ने किया शिक्षकों का सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभात पट्टन  

अखिल भारतीय समग्र क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महासभा द्वारा आज रविवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सावित्रीबाई फूले के सम्मान में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और शिक्षकाओं का  सम्मान किया गया | इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हेमंत विजयराव देशमुख, वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष वि. गो  धर्माधिकारी , मुलताई विधायक चंद्र शेखर देशमुख,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसोरिया, पूर्व विधायक पी  आर बोडखे सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे | कार्यक्रम में सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले वर्तमान कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों का भी सम्मान हुआ | 

सड़क निर्माण से ग्राम पिपरिया के ग्रामीणों में ख़ुशी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सड़क निर्माण से ग्रामीणों में ख़ुशी 
ग्राम पिपरिया | मीना  सूर्यवंशी 
ग्राम पिपरिया में ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का कार्य होरहा है ऐसे में ग्रामीण भी इस कार्य में उनका सहयोग कर रहे है | सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र होजाये इस कारन ग्रामीणों ने मिल जुलकर कार्य करने का निर्णय लिया है | मीना  सूर्यवंशी ने बताया की ग्राम में सड़क निर्माण के उपरांत सड़क की तराई की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों की ही होगी | 

नगर में डॉक्टर और पुलिस आमने सामन

मुलताई।ग्रामीण मीडिया मुलताई 


शनिवार को मुलताई के सामुदायिक अस्पताल केन्द्र के सभी कर्मचरियों ने पुलिस विभाग से परेशान होकर आपातकालीन सेवा प्रभावित किये बिना काम बन्द कर दी है | सदाप्रसन्न घाट में अज्ञात महिला के शव के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस और डॉक्टर के बिच उलझा मामला तीसरे दिन भी नही सुलझा पाया है |  इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। BMO प्रशांत सेन ने बताया की अगर पुलिस ही डॉक्टर और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करेगी तो हम किससे सुरक्षा की उम्मीद करेंगे। भविष्य में ऐसी घटनाओं की फिर न हो इसलिए विरोध जताया जा रहा है। दरअसल पोस्टमार्टम को लेकर दोनों ही पक्षों ने गुरुवार एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगते हुए शुक्रवार कलेक्टर और एस पी से शिकायत की गई थी।

कुनबी समाज आज करेगा शिक्षकों का सम्मान

मुलताई | प्रभातपट्टन के गुरुदेव सभागृह में अखिल भारतीय समग्र क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज रविवार को जिले के 83 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करेगा। रविशंकर पारखे ने बताया सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन और सावित्री बाई ज्योतिबा फुले के सम्मान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह रखा है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जिसमें मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, मप्र राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण अध्यक्ष वीगो धर्माधिकारी, सांसद ज्योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल, चंद्रशेखर देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


युवक ने खाया जहर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

मुलताई| नगर के एक युवक ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पटेल वार्ड निवासी जिबरान शेख (18) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद जिबरान की हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

लोक अदालत में 224 प्रकरणों में हुई 9 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
लोक अदालत में 224 प्रकरणों में हुई 9 लाख की वसूली



मुलताई| न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मोहन पी. तिवारी, एमएस तोमर, कृष्णदास महार, मधुसूदन जंघेल ने किया। न्यायाधीश तिवारी ने विभाग के अधिकारियों से कहा लोक अदालत समझौते के लिए होती है। पक्षकार की स्थिति को देखते हुए कम राशि लेकर समझौता करें। यायाधीश तोमर ने भी लोक अदालत और प्रकरणों में अधिक से अधिक समझौते कराने की समझाइश दी। लोक अदालत में विद्युत वितरण कंपनी के 145 प्रकरणों में 7 लाख 35 हजार रुपए, नपा के 77 प्रकरणों में 1 लाख 62 हजार 772 रुपए और वन विभाग के 2 प्रकरणों में 46 सौ रुपए की वसूली हुई। 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा बेहोश, 14 बकरियां मरीं

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा बेहोश, 14 बकरियां मरीं





डिवटिया गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 14 बकरियों की मौत हो गई। बकरियों को चरा रहा युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गया। डिवटिया निवासी मूलचंद सुबह खेत में बकरी चराने गया था। मूलचंद गांव के कैलाश पवार, मग्गू, माधो कवड़े और झनक पंवार की बकरियां चरा रहा था। दोपहर में तेज बारिश होने से बकरियों का झुंड पेड़ के नीचे चला गया। चरवाहा मूलचंद बारिश से बचने के लिए कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के नीचे खड़ा था। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे पेड़ के नीचे खड़ी 14 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 बकरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गईं। मूलचंद भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गया। बारिश थमने के बाद किसान खेत में पहुंचे तो पेड़ के नीचे बकरियां मृत अवस्था में और मूलचंद बेहोश पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच लक्ष्मण परिहार को दी। सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बेहोश मूलचंद को उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा। 

आकाशीय बिजली गिरने से डिवटिया के चार ग्रामीणों की बकरियों की हुई मौत। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें