Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे कृषि यंत्र

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में कृषि यंत्रों एवं सिंचाईं उपकरणों के क्रय पर अनुदान का लाभ देने के लिए ई-कृषि अनुदान पोर्टल dbt.mpdagw.org प्रारंभ किया गया है। संपूर्ण जिले में वर्ष 2017-18 में उपरोक्त कृषि यंत्र एवं सिंचाईं उपकरण अब केवल इस पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध होंगे। जो किसान कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपरोक्त सामग्री का क्रय कर अनुदान का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सोर्स (सीएससी) अन्य कियोस्क अथवा सामग्रियों के पंजीकृत डीलरों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे व्यक्ति के परिचय संबंध में आधार कार्ड, संवर्ग (सीमान्त, लघु, वृद्ध) एवं जाति, जमीन के कागज बी-1 खसरा संबंधित लगने वाले दस्तावेज आवश्यक हैं। निर्धारित नियम एवं शर्तों की अधिक जानकारी या आवेदन के संबंध में समयज्ञ होने पर संबंधित सहायक कृषि यंत्री कार्यालय या उप संचालक कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

14 सितंबर को जनपद पंचायत मुलताई में रोजगार मेले का आयोजन होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

रोजगार मेले का आयोजन होगा 

---------------------------------
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शाहपुर, मुलताई एवं बैतूल में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय शाहपुर में प्रात: 11 बजे से रोजगार मेला आयोजित होगा। इसी प्रकार 14 सितंबर को जनपद पंचायत मुलताई में एवं 21 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय बैतूल में प्रात: 11 बजे से रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेले में प्रदेश की विभिन्न कंपनियां भाग लेगीं। इच्छुक आवेदक का 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक अपनी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ मेला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

अवैध मदिरा विक्रय के तीन प्रकरण पंजीबद्ध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




सहायक आयुक्त आबकारी श्री इंदरसिंह जामोद ने बताया कि आबकारी दल द्वारा सारनी वृत्त में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा विक्रय के तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छापमार कार्रवाई के दौरान ग्राम सलैया में सरवती चक्रवान से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, सारनी-पाटाखेड़ा में कलसिया बाई से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं पांढरा में बाली तुमराम से 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा सूचना के आधार पर सारनी-आमला रोड पर ग्राम दुलारा में सुखमन उइके के घर की तलाशी लेने पर कोई अवैध मदिरा, अवैध शराब भट्टी या बॉटलिंग होना नहीं पाया गया।
उक्त छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे, आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश वट्टी, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री चंदनसिंह ठाकुर, आबकारी आरक्षक श्री कुंवरशाह धुर्वे, नगर सैनिक श्री रामराव, श्री सहदेव एवं पुलिस थाना सारनी के मुख्य आरक्षक श्री प्रकाश एवं श्री संतोष का सरोहनीय योगदान रहा।

कृषकों की मांग अनुसार ब्रांड का रासायनिक खाद ही सहकारी समितियों को प्रदाय किया जाए- विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल के संचालक मंडल की बैठक सोमवार 11 सितंबर को आयोजित की गई। बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री विनय भावसार, उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत सोनी, श्री गोवर्धन राने सहित सभी संचालक गण मौजूद थे।
बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल के समक्ष बैंक संचालकों द्वारा कृषकों की मांग अनुसार ब्रांड का ही रासायनिक खाद सहकारी समितियों में प्राप्त होने संबंधी मांग की गई। श्री खण्डेलवाल द्वारा तत्काल विपणन संघ के प्रबंध संचालक से दूरभाष पर जिले के कृषकों की मांग अनुसार ब्रांड का ही रासायनिक खाद प्रदाय करने की चर्चा की गई, जिस पर प्रबंध संचालक द्वारा सहमति देते हुए यथासंभव वांछित ब्रांड का ही खाद प्रदाय करने हेतु आश्वस्त किया गया। 
बैठक के दौरान बैंक अध्यक्ष श्री विनय भावसार द्वारा सभी संस्था प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आगामी सीजन में वर्षा की स्थिति को देखते हुए कम पानी वाली फसलों के बीज की मांग चिन्हित करें एवं कम पानी वाली फसलों को लेने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करें। 
बैठक में सभी संचालकों द्वारा सभी प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से बैंक की वार्षिक आमसभा 27 सितंबर को आयोजित करने, ऋण वितरण वसूली, अमानतों की समीक्षा एवं अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आमसभा में सम्मानित करने तथा कानकरंट ऑडिट की नियुक्ति आदि शामिल हैं। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपयुक्त समय पर फसल कटाई प्रयोग करवाया जाकर बीमा लाभ मिलेगा-उप संचालक कृषि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



उपसंचालक कृषि श्री केएस खतेडिय़ा ने जिले के किसानों से अपील की है कि प्रभावित फसलों के बीमा लाभ के लिए उनके प्रभावित क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग करवाया जाना आवश्यक है। वर्तमान में बारिश का मौसम होने के कारण फसल कटाई प्रयोग नहीं हो सकते। अनुकूल मौसम होने पर फसल कटाई प्रयोग करवाया जाएगा एवं कृषकों को नियमानुसार बीमा लाभ मिलेगा। किसानों से अपेक्षा है कि अपनी फसल को यथास्थिति में रखें, उसको उखाड़ें अथवा क्षतिग्रस्त न करें, न ही उखाडक़र प्रदर्शन हेतु लाएं। कृषक इस बात से आश्वस्त रहें कि उन्हें नियमानुसार फसल बीमा का लाभ अवश्य मिलेगा।

बरई के ग्रामीण भी नदी अभियान का हिस्सा बने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम बरई 
मुलताई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरई में आज BSW  की दो विधार्थियों दीपिका बोबडे और रूखमणी  परिहार ने घर घर जाकर साथ ही साथ आंगनवाड़ी में प्रत्येक ग्रामीण को नदी अभियान का महत्व बताया उन्होंने जानकारी दी कि किस प्रकार हम सिर्फ मोबाइल से मिस्ड साल देकर ही इस अभियान के हिस्सेदार बन सकतें है | छात्राओं ने यह भी समझाया की हमे इस वर्ष पानी को सहेजना होगा और क्या कर सकते हम इसके लिए | 

नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ एक हुए समस्त नपा कर्मी ,कहा तीन दिन में कार्यवाही हो वरना होगी हड़ताल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


आज 11.09.017 को सभी नगर पालिका दैनिक वेतनभोगियों और नपा कर्मचरियों ने मिलकर मुख्य 
 नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपा | नपा कर्मियों  की  मांग है की अगर जल्द से जल्द नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम सभी अनिश्चित कालीन लामबंद हड़ताल करेंगे |  
CMO  को ज्ञापन देते हुए 


थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए 



क्या है मामला -  
दिनांक 9.9.2017 को नल कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में  नपा कर्मियों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौपा था जिसमे इन लोगों ने बताया था की नपा उपाध्यक्ष  ने नपा कर्मचरी अर्जुन पिपले से जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया गथा और अर्जुन पिपले को बुरी तरह अपमानित किया था | आज नपा कर्मियों ने पुनः ज्ञापन सौपा और मुख्यनगर पालिका अधिकारी को सूचित किया की उपरोक्त मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही अर्जुन पीपले को  झूठे आरोप में फ़साने का दबाव भी डाला जा रहा है | समस्त कर्मचरियों का कहना था की  आने वाले तीन दिवस वे सभी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे साथ ही दैनिक सेवा भी देंगे और इन तीन दिनों में  उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त नपा कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी अनिश्चित कालीन लामबंद हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी नगरपालिका और प्रशासन की  होगा | कर्मचारियों ने थानाप्रभारी को भी सूचित किया साथ  ही उचित  कानूनी कार्यवाही की भी मांग की | 

न्यूज़ सोर्स -  विजय सावरकर /  चंद्रशेखर देशमुख 

दो विधायक और जिलापंचायत अध्यक्ष देने वाले गांव डहुआ में अब होगा हर घर शौचलय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | डहुआ उमेश गकरे 



मुलताई तहसील की ग्राम पंचयत डहुआ जिसने मनीराम बारंगे और अशोक कड़वे जैसे नेता हमे दिये यह ग्राम २ अक्टूबर के पहले पहले ODF हो जायेगा  अर्थात हर घर में सौचलय बन जायेंगे | ग्राम डहुआ में वर्तमान में 525  परिवार निवास करते है |  इन 525 परिवारों में से 469 में सौचलय का निर्माण हो चुका है| और शेष 56 परिवारों के यंहा भी शौचलय निर्माण का कार्य जारी है | इस तरह 2 अक्टूबर के पेहल ही ग्राम में हर घर शौचलय होगा | ग्रामीण मीडिया के उमेश ने बताया की वे और उनके अन्य साथी पंचायत  के साथ मिलकर ग्राम में स्वच्छता अभियान चला रहें है और हर घर जाकर इसकी समझाइश भी देते है | डहुआ में हर सुबह मॉर्निंग फ़ॉलोअप भी होता है और इसके बाद भी अगर कोई नहीं मानता  है तो उसे दंड की कारवाही की जानकारी भी दी जाती है | ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए पंचायत ने बताया की अगर इतने सब के बाद भी कोई ग्रामीण खुले में शौच करता दिखेगा तो पंचायत  कार्यवाही करेगी |  
ध्यान देने वाली बात यह है की डहुआ में मध्यप्रदेश का एक मात्र कामक्षा देवी मंदिर भी है साथ ही मध्यप्रदेश का  उच्चतम कैल्शियम वाला दूध भी इसी गांव से आता है क्युकी यंहा की घांस में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा है |  


पारबिरोली में हो रहा नाली निर्माण का कार्य, ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| पूजा देशमुख पारबिरोली 


मुलताई तहसील के ग्राम पारबिरोली में पंचायत द्वारा सड़कों के आस पास नाली निर्माण का कार्य करवाया  जा रहा है | नाली निर्माण के समय ही ग्राम वासियों ने भी संकप्ल लिया की अब वे भी अपने घरो से निकलने वाले पानी को इन्ही नालियों से जोड़ देंगे | साथ साथ अब से ग्राम में स्वच्छता भी बनाये रखेंगे | 

नगरपालिका करे ताप्ती से जुड़े नालों का सीमेंटीकरण -वी धर्माधिकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


सरोवर का पानी जिन नालों से बाहर निकलता है उसमें गंदगी है। इसके लिए नगर पालिका को काम करना चाहिए। यह बात रविवार को मप्र राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष वी धर्माधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा से चर्चा करते हुए कही।  धर्माधिकारी ने कहा मुलताई उनकी जन्मस्थली है। नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया ताप्ती सरोवर के मध्य स्थित टापू पर सप्तऋषि की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सरोवर का पानी जिन नालों से बाहर निकलता है उनका सीमेंटीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। नगर के बस स्टैंड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित कर बस स्टैंड का नाम पंडित दीनदयाल के नाम पर रखा जाएगा। नगर के प्रमुख मार्गों का नाम भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया विवेकानंद वार्ड के प्राथमिक कन्या स्कूल के खाली भवन में वाचनालय और बुजुर्गों के विश्राम के लिए भवन बनाने की योजना है। 

विधायक जी हमे स्कूल दे दो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन

प्रभातपट्टन के अंतर्गत आने वाले   ग्राम चकोरा के ग्रामीणों ने विधायक  चंद्रशेखर देशमुख से अपने बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल की मांग की है | साथ ही ग्रामीणों ने विधायक से मंच और बांध बनवाने  की भी मांग की है | ग्रामीणों का कहना था की हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है जिसे काफी दिक्क्तें उन्हें आती है साथ ही पानी की कमी भी उनके कृषि को प्रभावित कर रही है | सारी  समस्या सुननें  के बाद ग्रामीणों से  विधायक ने वादा   किया की वे जरूर इन समस्याओं का समाधान  करेंगे | 
असल में विधायक जी इस ग्राम आंगनवाड़ी भवन के उदघाटन  में पहुंचे  थे | 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें