Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 17 सितंबर 2017

नगरकोट में जल अभियान के तहत तवा नदी पर किया बोरी बंधान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
गरकोट में जल अभियान के तहत तवा नदी पर किया बोरी बंधान 

ग्राम प्रंचायत मोही अंतर्गत नगरकोट में  तवा नदी पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ,ग्राम   सचिव, रोजगार सहायक और ग्रामीणों ने  मिलकर तवा नदी पर बोरी बंधान  किया।  पानी रोको अभियान को गति देने के लिए जोर शोर से अभियान चल रहा है। 

जनपद पंचायत मुलताई से धूमधाम से रावना किया स्वच्छता रथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव) 

  दिनाक 17 से 27 दिसम्बर से हर पंचायत में देगा स्वच्छता का सन्देश जनपद पंचायत मुलताई से  धूमधाम से  स्वच्छता  रथ रावना किया |   जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाई , इस अवसर पर जनप्रतिनिधिओं के साथ विभाग के सीईओ और समस्त स्टाप था। 

ग्राम बानूर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सुभाष पवार 

ग्राम बानूर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई | घटना शाम ५ बजे की है जिसमे ग्राम के शिवराम पिता दस्सर परिहार (50 ) की बिजली गिरने से मौत हो गई | 


सुभाष वार्ड में स्थित नाले में गंदगी से परेशान लोगों ने पार्षद को बुलाकर नाराजगी जताई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| मुख्य मार्ग के किनारे सुभाष वार्ड में स्थित नाले में गंदगी से परेशान लोगों ने शनिवार को पार्षद निर्मला विनोद बेले को बुलाकर नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कई महीनों से नाले की सफाई नहीं हुई है। नाले की बदबू और मच्छरों के प्रकोप से आसपास रहने वालों का बुरा हाल है। शिकायत करने के बाद भी सफाई नहीं हो रही है। वार्डवासी सीएस चंदेल, प्रमोद कोसे, मनोज माने, गुड्डू अग्रवाल आदि ने बताया वार्ड में नाले और नाली की सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है। मच्छरनाशक दवा का भी छिड़काव नहीं हो रहा है। वार्डवासियों की समस्या सुनने के बाद पार्षद बेले ने तत्काल इसकी जानकारी नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा को दी। सूचना पर नपा अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। वार्डवासियों ने नपा अध्यक्ष को भी परेशानी से अवगत कराया। 

ग्राम बरई में स्कूल के बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | बरई (नारायण पवार )


ग्राम बरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली साथ ही बच्चों ने नशा मुक्ति और नदी अभियान में अपनी रूचि दिखाई | शाला के एक छात्र ने कहा की हम इस देश का भविष्य है और हम आज शपथ लेकर हमारे देश को सुधरे के इस अभियान में सबका साथ देंगे | 

शौचालय निर्माण में श्रमदान अभियान की हुई शुरुआत, स्वच्छता रथ रवाना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बोरगांव स्वच्छता जागरूकता की मिसाल बने-सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे
-----------------------------------------------------------------------------------------
शौचालय निर्माण में श्रमदान अभियान की हुई शुरुआत
-------------------------------------------------------------------
स्वच्छता रथ रवाना
---------------------------




स्वच्छ भारत अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत 17 सितंबर रविवार को समूचे जिले में शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण हेतु श्रमदान का अभियान चलाया गया। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शौचालय निर्माण हेतु श्रमदान किया। इस अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम बोरगांव में आयोजित किया गया, जहां सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पाठा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शौचालय निर्माण हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रथ भी रवाना किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के राष्ट्र व्यापी अभियान को जिले में शत्-प्रतिशत् सफलता प्रदान करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। जिले के निवासियों से अपेक्षा है कि वे भी इस अभियान में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों एवं समूचे जिले को स्वच्छता की मिसाल के रूप में प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि बोरगांव में जिन 80 आवासों में शौचालयों का निर्माण शेष है, वह कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाए। विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि माताओं-बहनों के सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए हर परिवार में शौचालय अवश्य होना चाहिए। बोरगांव के निवासी 80 आवासों में शौचालय नहीं होने के कलंक को मिटाएं एवं शीघ्रता से यहां शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिस गांव में शत्-प्रतिशत् आवासों में शौचालय पूर्ण होंगे, वहां सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि खुले में शौच जाना अनेक बीमारियों को बढ़ावा देता है। हमें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि अपने परिवेश में स्वच्छता बनाकर रहें तथा घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य करवाएं। शौचालय का निर्माण बहुत कम लागत में हमें स्वस्थ जीवन देता है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पाठा ने भी स्वच्छता के महत्व पर ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम के भापा धोटे के घर में शौचालय निर्माण हेतु श्रमदान किया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा यहां से स्वच्छता का संदेश देने निकले स्वच्छता रथ के लिए हरी झण्डी दिखाई गई। यह स्वच्छता रथ जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अलग-अलग स्वच्छता का संदेश देने निकले है। कार्यक्रम के अंत में श्री पर्वतराव धोटे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 
कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों ग्राम पंचायत कार्यालय में पौधरोपण भी किया गया।

प्रभारी मंत्री श्री लालसिंह आर्य 18 सितंबर को बैतूल आएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


प्रभारी मंत्री श्री लालसिंह आर्य 18 सितंबर को बैतूल आएंगे

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन, आनंद, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लालसिंह आर्य 18 सितंबर को बैतूल आएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री लालसिंह आर्य 18 सितंबर को प्रात: 9.30 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस में आमजन से भेंट करेंगे। दोपहर एक बजे जल उपयोगिता, पेयजल की समस्या के संबंध में जिला स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। सायं 4 बजे अनुसूचित जाति/जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेने के पश्चात् सायं 5 बजे भाजपा प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे।

प्रदेश में भू-जल स्तर बढ़ाने के लिये पानी रोकने का अभियान शुरू

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुख्यमंत्री श्री चौहान का सी.एम. फैलोज से संवाद 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पानी रोकने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में बहते पानी को रोका जा रहा है, जिससे भू जल स्तर बढ़ सके और जरूरत पड़ने पर सिंचाई के लिये जल मिल सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास पर सी.एम. फैलोज के साथ संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सी.एम.फैलोज जब जिलों में जाये तो पेयजल उपलब्धता का आंकलन करें तथा नल-जल योजना के बारे में फीडबेक दे। कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने के लिये विकासखण्ड स्तर पर योजना बनाई जा रही है। इसके लिये किसानों के साथ कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है। आम जन की समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री हेल्प लाइन और समाधान ऑन लाइन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री निवास पर तथा भ्रमण के दौरान भी आम जन के आवेदन आते हैं। प्राप्त आवेदनों का विश्लेषण कर जनता की अपेक्षाओं को समझा जाता है तथा उसके अनुसार योजनाएँ बनाई जाती हैं या आवश्यक सुधार किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम. फैलोज द्वारा दिया गया फीडबेक महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सी.एम. फैलोज से मुख्यमंत्री सचिवालय तथा मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ अधिकारियों का परिचय करवाया।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल ने सी.एम. फैलोज की कार्य-प्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सी.एम.फैलोज जिलों में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में जायेंगे। वे मुख्यमंत्री सचिवालय को फीडबेक देंगे। यह फैलोज राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में फीडबेक देंगे तथा आवश्यकतानुसार सुझाव भी देंगे। वे योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित नये आयडिया भी दे सकते हैं। उनका कार्य आम जनता के लिये सेवा कार्य रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. अपर पुलिस महानिदेशक श्री आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव, अपर सचिव श्री चन्द्रशेखर, उप सचिव श्री नंदकुमारम और श्री नीरज वशिष्ठ भी उपस्थित थे।

शराब मुक्त स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिए संकल्प पत्र पर किये सैकड़ो ग्राम वासीओ ने हस्ताक्षर किय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (चेतन परिहार ) 

शराब मुक्त, स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिए संकल्प पत्र पर किये सैकड़ो ग्राम वासीओ ने हस्ताक्षर किए 
मुलताई विकास खंड के ग्राम मालेगाव में गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा शराब मुक्ति अभियान में BSW  के छात्र चेतन परिहार ने सक्रिता से भाग लिया | जन जन तक संदेश पहुंचाया | प्रदेश व्यापी आंदोलन को गति देने के लिए प्रयास किया | 


खबर का असर ग्राम डहुआ में हुआ और तेजी से शोचालय निर्माण का काम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
खबर  का असर ग्राम डहुआ में हुआ और तेजी से शोचालय निर्माण का काम 
दो पूर्व विधायकों के ग्रह ग्राम में ODF बनाने का काम और अधिक तेजी से हो रहा है।  जिसके परिणाम स्वरूप अब थोड़े दिनों में हर घर में शौचालय बन कर  पुरे हो जायेगे | इस बारे में ग्रामीण मीडिया ने प्रमुखता से समाचार लगाया था | जिस पर बड़ी संख्या में कमेंट्स और लाइक आये थे। 

मालेगाव होगा स्वछता अभियान में नम्बर वन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विजय बारंगे )
    मालेगाव होगा स्वच्छता  अभियान में नम्बर वन

मुलताई विकास खंड  की ग्राम पंचायत मालेगाव में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण और समग्र स्वच्छता  का संकल्प लिया | ग्राम के रामयण मंडल के सदस्यों ने रामयण पाठ के दौरान सामूहिक रूप से ये बात रखी की ग्राम में घर घर शौचालय निर्माण कर  चाहिए तब ही ग्राम में स्वच्छता  होगी , ग्राम के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक ने ग्रामीणों को विश्वाश दिलाया की प्रशासनिक रूप से उनकी पूरी मदद होगी। ग्राम को निश्चित तोर पर प्रधान मंत्री जी के सपनो का ग्राम बनाएगे |  

सफलता की कहानी संकट से समृद्धि की ओर बढ़ती महिलाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

महिला स्व-सहायता समूहों ने की 220 करोड़ रूपये की बचत 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महिलाओं के स्व-सहायता समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अगले पांच सालों में महिलाओं के स्व-सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने की स्थिति में आ जाएंगे। स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हजारों महिलाओं ने अपना जीवन समृद्ध कर लिया है और गांवों में आर्थिक समृद्धि की मिसाल बन चुकी हैं। महिलाओं के डेढ़ लाख से ज्यादा समूहों ने कुल 220 करोड़ रूपये की राशि की बचत की है।
शहडोल जिले के जमुई गांव की श्रीमती गीता लोधी मजदूरी कर अपना पेट पालती थी। वे स्व-सहायता समूह से जुडी और न सिर्फ स्वयं का रोजगार मजबूत किया बल्कि अपने पति धर्मपाल को भी राज मिस्त्री के औजार खरीदकर सेंट्रिंग प्लेट एवं सेंट्रिंग का सामान भी खरीदवा दिया। उनके पति के पास आज अपनी मोटर साईकिल है। घूम-घूम कर सेंट्रिंग का ठेका लेते हैं। जहां एक परिवार की मासिक आय पहले 2500 रु. के आस-पास थी, आज हर सप्ताह में धर्मपाल चार से पांच हजार कमाते हैं। अब उनके पास छः कमरे का पक्का मकान हैं। गीता की बच्चियां रोज ट्यूशन पढ़ने जाती हैं। गीता बताती है कि आज उनके घर में तीन मोबाइल फोन है। यह परिवर्तन मात्र चार साल में हुआ है।
रीवा जिले के दुआरी  गांव की सुश्री द्रोपदी सिंह की कहानी दिलचस्प है। उनकी कहानी संकट से समृद्धि की ओर कदम बढ़ाने की कहानी है। सुश्री द्रोपदी सिंह के पति का असमय निधन हो गया। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया। दो बच्चों को पालने की जिम्मेदारी भी बड़ी जिम्मेदारी थी। द्रोपदी ने हार नहीं मानी और सिलाई सीखना शुरू किया। एक सिलाई की दुकान में 1200 रु. प्रति माह में काम करना करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बचत के पैसे से खुद की सिलाई की मशीन खरीद ली। उन्होने पचास हजार रूपये की पूंजी इकट्ठा कर एक दुकान किराये की ले ली। आज द्रोपदी बहन साल भर में लगभग रु. एक लाख चालीस हजार रूपये कमा रही हैं। वे महिलाओं को प्रशिक्षित भी करती है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ा रही हैं।
रायसेन जिले के उदयपुरा विकास खंड के सिलारी गांव की श्रीमती मोहन बाई विश्वकर्मा दूसरी महिलाओं के लिये प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होने स्व सहायता समूह से पचास हजार रु. का ऋण लेकर अपने पति के लिये फर्नीचर की दुकान खुलवाई और आवश्यक सामग्री खरीदी। वे अपने पति के साथ काम में हाथ बटाती हैं और महीने का लगभग बीस हजार रूपये कमाती हैं। अच्छी आमदनी होने से वे अपने बच्चों की भी स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जरूरतें पूरी कर पा रही हैं और आत्मनिर्भर होकर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

महिला के साथ हुआ दुष्कर्म


ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम चंदोराखुर्द की सीमा में रेलवे ट्रैक के किनारे अपने खेत में काम कर रही महिला के साथ दो अज्ञात लोगों ने गैंगरेप किया। इस दौरान महिला खेत में अकेली थी। दोनों आरोपियों ने महिला की साड़ी से उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए थे। जिससे महिला चिल्ला भी नहीं सकी। दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपी रेलवे ट्रैक के किनारे से भाग गए। महिला ने जैसे-तैसे साड़ी से बंधे हाथ खोले और थाना पहुंची।

45 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया शुक्रवार शाम को वह खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति खेत में आया और मक्के के भुट्टे मांगने लगा। भुट्टे देने से इंकार किया तो वह चला गया। इसके बाद वह मक्के की बाड़ी में जाकर काम करने लगी। कुछ देर बाद अज्ञात व्यक्ति दोबारा एक युवक को लेकर खेत में पहुंचा। बाड़ी के अंदर घुसकर उसका मुंह दबा दिया। साड़ी से उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। इसके बाद उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे से भाग गए।
दोनों के भागने के बाद महिला ने साड़ी से बंधे हाथ-पैर और मुंह को खोला और थोड़ी दूर पर स्थित चाचा के घर जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला पुत्री को लेकर थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। टीआई सुनील लाटा ने बताया महिला के साथ दुष्कर्म करने वालों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एक के सिर पर निशान है चेक शर्ट पहना था
महिला ने पुलिस को बताया दुष्कर्म करने वाले एक ने चेक शर्ट पहनी हुई थी। उसके सिर पर चोट का निशान भी है। महिला के बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

छात्रा ने लगाई फांसी


मुलताई| ग्राम शेरगढ़ निवासी छात्रा ने नरखेड़ के युवक की प्रताड़ना से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 12 सितंबर को लक्ष्मी पिता चंदूलाल खवसे स्कूल से लौटी थी। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। लक्ष्मी ने घर के कमरे में ओढऩी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच में खुलासा हुआ नरखेड़ निवासी कमलेश देशमुख की प्रताड़ना से तंग आकर लक्ष्मी ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया लक्ष्मी 12वीं में पढ़ती थी। 
नरखेड़ निवासी कमलेश देशमुख (25) उसे जबरन शादी करने के लिए प्रताड़ित करता था। लक्ष्मी ने शादी करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद भी कमलेश उसे परेशान करता था। लक्ष्मी ने इस बात की जानकारी अपने भाई शिवनाथ को भी दी थी। इसके बाद शिवनाथ ने कमलेश को समझाया भी था। इसके बाद भी कमलेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। कमलेश लगातार लक्ष्मी को मोबाइल कर परेशान करने लगा। जिसके चलते लक्ष्मी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने कमलेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें