Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शनिवार, 23 सितंबर 2017
सड़क सुरक्षा कार्य के लिये सेल गठित
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
राज्य शासन ने सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा कार्य के लिये सेल गठित किया है। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में सेल का गठन कर प्रभारी उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आई.पी. अरजरिया को सेल का अध्यक्ष बनाया है।
सेल में पीटीआरआई के सहायक महानिरीक्षक श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. केवट, सूबेदार श्री शिव मंगल सिंह लोधी और उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह जादौन को शामिल किया गया है। अन्य चार विभाग के नोडल अधिकारी को भी सेल से जोड़ा गया है। इसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के परिवहन अधिकारी श्री पारिजात जैन, सड़क विकास निगम के जनरल मैनेजर श्री ए.एल. सूर्यवंशी, एनएचआई के प्रबंधक तकनीकी एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश भण्डारी और जनसंपर्क संचालनालय के सहायक संचालक श्री दुर्गेश रायकवार को शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में 339 मरीजों का पंजीयन
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 339 मरीजों का पंजीयन किया गया, जिसमें हृदय रोग के 167, कैंसर के 12, बर्न केस के 49, हड्डी रोग के 56 एवं अन्य बीमारियों के 55 मरीज सम्मिलित रहे। शिविर में चिरायु कार्डिक सेंटर भोपाल द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत 5 एवं बाल ह्नदय उपचार योजना के अंतर्गत 37 हृदय रोग के मरीजों का प्राक्कलन तैयार किया गया, कुणाल हॉस्पिटल नागपुर द्वारा 47 बर्न केस, किडनी का 1 एवं जन्मजात विकृति के 3 मरीजों का प्राक्कलन तैयार किया, नर्मदा अपना हॉस्पिटल होशंगाबाद से हिप एवं नी रिप्लेसमेंट के 7 मरीजों का प्राक्कलन तैयार किया गया जिन मरीजों का प्राक्कलन तैयार किया गया है उन्हें उपचार हेतु संबंधित चिकित्सालयों में भेजा जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने स्वयं उपस्थित होकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिये, शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. एन.के.चौधरी एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य कर रही है सरकार- सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बैतूल में सहकारिता सम्मेलन आयोजित
--------------------------------------------------
किसानों को फसल बीमा की क्लेम राशि वितरित
------------------------------------------------------------
प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरे जतन से काम कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के क्षेत्र में सतत् कार्य किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि प्रदेश का किसान संपन्न एवं खुशहाल हो। इस दिशा में सहकारिता विभाग भी पूरी मजबूती के साथ किसानों को सहूलियत एवं लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा है। श्री सारंग शनिवार को जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण बडोरा में आयोजित सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल श्री अलकेश आर्य, नगर परिषद् अध्यक्ष भैंसदेही श्री अनिल सिंह ठाकुर, नगर परिषद् अध्यक्ष बैतूलबाजार श्री सुधाकर पंवार, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती सरोज शुक्ला, पूर्व विधायक श्री शिवप्रसाद राठौर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार सबसे तेज गति से विकास करने वाली सरकार बनी है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अधिक से अधिक किसानों को खेतों में सिंचाईं का पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। किसानों को सहकारिता विभाग के माध्यम से जीरो प्रतिशत् ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की पहली बार व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मूलधन पर 10 प्रतिशत् अनुदान भी दिया जा रहा है। मौजूदा सरकार ने किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया है ताकि किसान बोवनी के समय परेशान न हों। कृषि कार्य से जुड़े आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की बच्चियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया जा रहा है। वहीं उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सरकार पूरी मदद कर रही है। सरकार प्रयास कर रही है कि सहकारिता क्षेत्र में गांवों की अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रोजेक्ट प्रारंभ किए जाएं, ताकि गांव की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बहुद्देशीय दुकानें प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है, जो छोटे मॉल के रूप में होगी एवं आमजन को रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री एक ही स्थान पर उचित दाम में मिल सकेगी।
सम्मेलन में जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सहकारी क्षेत्र के माध्यम से निरंतर किसानों को सहूलियतें उपलब्ध करा रही है ताकि किसानों की आय दुगुनी करने की मंशा को सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से भी सफलता मिल सके। इसके पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री विनय भावसार ने स्वागत भाषण दिया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम प्राप्त करने वाले किसानों को बीमा राशि के चेक भी प्रदान किए गए। गौरतलब है कि सहकारी बैंक के माध्यम से इस योजना के तहत वर्ष 2015-16 के लिए जिले के 2925 कृषकों को 78 लाख 51 हजार 678 रूपए की क्लेम राशि प्रदान की जा रही है। इस दौरान वीर दुर्गादास राठौर सहकारी समिति के पंजीयन का प्रमाण पत्र भी श्री शिवप्रसाद राठौर को प्रदान किया गया। सम्मेलन का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत श्री विश्वास सारंग अपनी मनोकामना यात्रा के तहत केरपानी स्थित हनुमान मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
अल्प संख्यक प्री-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के संबंध में
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्प संख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं अंतर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे गए ऑनलाइन नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अगले चरण हेतु ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2017 निर्धारित की गई है।
अभी भी जिले के बहुत से शासकीय/अशासकीय संस्था प्रमुख एवं प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थियों के नवीनीकरण आवेदनों को अगले चरण हेतु ऑनलाइन फारवर्ड करना लंबित है। उन्होंने तत्काल समस्त संस्था प्रमुखों को 15 अक्टूबर तक सभी नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदनों को ऑनलाइन फारवर्ड करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा विद्यार्थियों के प्रकरण स्वीकृत न होने की दशा में संबंधित संस्था को दोषी माना जाएगा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर कार्य करने पर जिला कलेक्टर हुए सम्मानित
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
जिला क्लेफ्ट लिप एवं क्लेफ्ट प्लेट फ्री घोषित
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2016-17 में जरूरतमंद बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराए जाने के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस कार्य हेतु जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। शनिवार को भोपाल के होटल पलाश में आयोजित संभागीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह एवं स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल द्वारा कलेक्टर श्री मिश्र एवं सीएमएचओ डॉ. मोजेस को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जिले को दूसरी बड़ी उपलब्धि भी हासिल हुई है। बैठक में जिले को क्लेफ्ट लिप और क्लेफ्ट प्लेट फ्री (कटे होठ एवं फटे तालू मुक्त) जिला घोषित किया गया है।
मुलताई विधान सभा के दो ग्रामो के ग्रामीण विगत 10 दिनों से अँधेरे में जन जीवन प्रभावित
मुलताई विधान सभा के ग्राम नरखेड़ और शेरगढ़ के घरो और पंचायत की पेयजल सप्लाई की लाइट काटने से ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विभाग के अधिकारी ने बताया की ग्रामीणों और पंचायत पर विघुत बिजली बिल बाकी के कारण विगत 10 दिनों से ये हालत।
उपरोक्त विघुत कटौती के बारे में जूनियर इंजीनियर राकेश साबले ने जानकारी में बताया की, ग्राम के 141 ग्रामीणों और पंचायत पर 23 लाख रुपए बाकी है। पंचायत पर 5 लाख 50 हजार अधिकारी ने बताया की इस बाकी राशि के लिए वे स्वयं घर घर जाकर के राशि मांगी पर कोई देने को तैयार नहीं है. इस ग्राम में टांसफार्मर जल गया। विभाग के नियम से अगर उस टांसफार्मर पर राशि बाकी होती है तो टांसफार्मर को बदला नही जाता है। कम से कम 40 प्रतिशत बसूली के बाद।
यही हाल समीप के ग्राम शेरगढ़ की भी है। पंचायत और ग्रामीणों पर लाखो का बाकी है। नरखेड़ की 10 दिनों से और शेरगढ़ की 2 दिनों से सप्लाई बंद है अगर ग्रामीण और पंचायत समय से बाकी राशि का भुगतान कर दे तो टांसफार्मर बदला जा सकता है पूर्ववत व्यवस्था हो सकती है।
उपरोक्त विघुत कटौती के बारे में जूनियर इंजीनियर राकेश साबले ने जानकारी में बताया की, ग्राम के 141 ग्रामीणों और पंचायत पर 23 लाख रुपए बाकी है। पंचायत पर 5 लाख 50 हजार अधिकारी ने बताया की इस बाकी राशि के लिए वे स्वयं घर घर जाकर के राशि मांगी पर कोई देने को तैयार नहीं है. इस ग्राम में टांसफार्मर जल गया। विभाग के नियम से अगर उस टांसफार्मर पर राशि बाकी होती है तो टांसफार्मर को बदला नही जाता है। कम से कम 40 प्रतिशत बसूली के बाद।
यही हाल समीप के ग्राम शेरगढ़ की भी है। पंचायत और ग्रामीणों पर लाखो का बाकी है। नरखेड़ की 10 दिनों से और शेरगढ़ की 2 दिनों से सप्लाई बंद है अगर ग्रामीण और पंचायत समय से बाकी राशि का भुगतान कर दे तो टांसफार्मर बदला जा सकता है पूर्ववत व्यवस्था हो सकती है।
विकास खंड भीमपुर के ग्राम वारेडाणा में वृक्षारोपण कर स्वच्छता का संदेश
ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लोकेश मोर्स)
प्रदेश सरकार एक और स्वच्छता पखवाड़ा पर भिन्न भिन्न कार्य कर रही है वही हमारे संवाददाता लोकेश मोर्स ने जानकारी में बताया की, विकास खंड भीमपुर के ग्राम वारेडाणा में बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट्स के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य के साथ वृक्ष रोपण कर रहे है। छात्रों ने वताया की हम केवल वृक्षा रोपण नहीं उस वृक्ष का लालन पालन की भी जवाबदरी लेकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे।
26 सितम्बर मंगलवार मुलताई कृषि मंडी में भ्रारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग
ग्रामीण मीडिया सेण्टर (दिनेश सिंह सोलंकी आत्माडोह )
भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग मुलताई में 26
भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग मुलताई में 26
आमाडोह से दिनेश सिंह ने जानकारी में बताया की 26 सितम्बर मंगलवार मुलताई कृषि मंडी में भ्रारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग का आयोजन है। किसानो के हित में उन्नत शील कृषक राजेंद्र भार्गव को किसानो को प्रशिक्षण देंगे हेतु आमंत्रित किया। इस अभ्यास वर्ग में किसानो को संस्कारिक, अनुशासित कार्य कार्यकर्त्ता तैयार करके। खेती को लाभ का रोजगार और शासन की जान कल्याण कारी योजनाओ का लाभ,जैविक खेती कृषि, सर्मथन मूल्य, भावान्तर योजना ,फसल बीमा , मिट्टी परीक्षण, डेरी पशुपालन आदि पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानो के हित में सरकार की योजनाओ में सुधार आदि।
उपरोक्त कार्यक्रम से सफल क्रियावयन के लिए 27 ग्रामो के किसानो ने उन्नत शील किसान राजेंद्र भार्गव के मुख्य मंत्री खेत तीर्थ स्थल पर पहुंच कर मार्ग दर्शन लिया और कार्यक्रम में आमंत्रित किया। साथ ही जैविक खाद बनाना डेरी उघोग चारा उत्पादन सीखा ,इस अवसर पर ओमकार साहू मोही ,लाखन सिंह चौहान मोही विजय चढ़ोकार शंकर सोनी अवतार सिंह आमाबाघोली और अन्य ग्राम के किसान हाजिर थे। इस अभ्यास वर्ग में ग्राम मोही, भिलाई, हेटी खापा, पाथाखेड़ा ,आमाडोह, समझिरा, उभारिया, जूनापानी, ए नस, कुण्डई , बोथिया, परमंडल, जालखेड़ा,आमा बघोली,कान्हाबघोली , सुखाखेड़ी, निरगुड़, पारडसिंगा, चिखली,बिरुल बाजार,सोनोरा,पिसाटा ,दातोरा,करचगाव, सिरसावाडी , ताईखेड़ा के किसान हाजिर रहेंगे ,
बाइक मवेशी से टकराई, युवक घायल
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| ग्राम घाटबिरोली के पास शुक्रवार
को सुबह मवेशी की टक्कर से बाइक सवार
युवक गंभीर घायल हो गया। बरखेड़ निवासी
लक्ष्मण मरकाम (25) बड़े भाई सुबेल के
साथ बाइक से खेड़ी से गांव आ रहा था।
घाटबिरोली के पास रास्तेमें अचानक मवेशी
आने से बाइक टकरा गई। जिससे लक्ष्मण मार्ग
पर गिरकर घायल हो गया। लक्ष्मण को सिर में
गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद
जिला अस्पताल रैफर किया।
सोयाबीन की फसल के लिए मुलताई में भी किसानो ने ज्ञापन सौपा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5 हजार रुपए प्रति
क्विंटल कर सोसाइटियों के माध्यम से खरीदी
करने, कर्जामाफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर
शुक्रवार को क्षेत्र के किसान तहसील कार्यालय
पहुंचे। किसान जागृति सेवा समिति के सदस्यों
के साथ पहुंचे किसानों ने खराब हुई फसलों का
जल्द सर्वे करने की मांग को लेकर नारेबाजी
भी की। एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन देकर
समस्या से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष दिनेश
खाड़े, सह सचिव दिनकर देशमुख, संतोषराव
कापसे, तुकाराम डांगे, बाबूराव पंडाग्रे आदि ने
कहा मुख्यमंत्री ने कर्जमाफ करने का वादा किया
था इसके बाद भी कर्ज माफ नहीं हुआ है। पीला
मोजेक से सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है।
पिछले तीन साल से किसान प्राकृतिक आपदा झेल
रहा है। किसानों का कर्जामाफ किया जाना चाहिए।
किसानों ने बताया फसलों को जंगली सुअर भी
नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद सूअर पालकों को नोटिस
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद सूअर पालकों को नोटिस
स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद सूअर पालकों को नोटिस
ताप्ती वार्ड में स्वाइन फ्लू का मरीज
मिलने के बाद से वार्डवासियों में दहशत है।
नगर पालिका ने नगर में सूअर पालने वालों को
शुक्रवार नोटिस जारी कर सूअरों को नगर सीमा
से बाहर करने के निर्देश दिए। सीएमओ राहुल
शर्मा ने नोटिस में उल्लेख किया है पालतू सुअरों
को आवारा छोड़ देने से नगर में प्रदूषण फैल
रहा है। वर्तमान में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी
है। जिससे तीन दिन के भीतर शहर से पालतू
सूअर हटा लें। इसके बाद भी सुअर नजर आने
पर पालने वालों पर कारवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल , मुलताई कांग्रेस के दो नेता भिड़े
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए रायशुमारी के दौरान पर्यवेक्षक के सामने हुआ विवाद, दस मिनट तक चलता रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए रायशुमारी के दौरान पर्यवेक्षक के सामने हुआ विवाद, दस मिनट तक चलता रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर
विडिओ देखे
वीडियो को बड़ा करने के लिए वीडियो के कार्नर में क्लिक करें
नगर के अरिहंत लॉन में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए रायशुमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी फूट खुलकर सामने आ गई। रायशुमारी के लिए सिवनी से आए पर्यवेक्षक राजकुमार खुराना के सामने पूर्व विधायक सुखदेव पांसे और किसान कांग्रेस महासचिव मोहनसिंह परिहार के बीच विवाद हुआ। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सुखदेव पांसे ने कांग्रेस सरकार द्वारा किए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। एकजुट होकर कार्य करने और पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। किसान कांग्रेस के महासचिव मोहन सिंह परिहार ने कहा सांसद कमलनाथ ने मुलताई विधानसभा में जिनके हाथ में कांग्रेस की कमान दी थी उनके गैरजिम्मेदाराना रवैए से कांग्रेस गर्त में चली गई। इस बात पर पूर्व विधायक पांसे, संजय यादव, बबलू साहू भड़क गए और विवाद शुरू हो गया। समर्थकों ने कहा पांसे ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। संगठन को मजबूती प्रदान की। बेवजह आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। लगभग दस मिनट तक सुखदेव पांसे, मोहनसिंह परिहार और समर्थकों के बीच विवाद होता रहा।
अभी नहीं संभले तो कभी नहीं संभल पाओगे: खुराना
रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक राजकुमार खुराना ने कांग्रेस नेताओं को मतभेद भूलकर एकजुट होने की समझाइश दी। उन्होंने कहा अभी नहीं संभले तो कभी भी नहीं संभल पाओगे। कांग्रेस को मजबूत करने पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व पार्षद शिव माहोरे, मोहनसिंह परिहार, बबलू साहू, नीतेश साहू, किशोर सिंह परिहार, भोजराज सिंह रघुवंशी, बब्बल सहित दर्जन भर कांग्रेस नेताओं के नाम पर रायशुमारी हुई। बैठक में पूर्वविधायक डॉ. पीआर बोड़खे, हाजी शमीम खान, बालाराम डोंगरदिए सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।
अभी नहीं संभले तो कभी नहीं संभल पाओगे: खुराना
रायशुमारी करने आए पर्यवेक्षक राजकुमार खुराना ने कांग्रेस नेताओं को मतभेद भूलकर एकजुट होने की समझाइश दी। उन्होंने कहा अभी नहीं संभले तो कभी भी नहीं संभल पाओगे। कांग्रेस को मजबूत करने पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पूर्व पार्षद शिव माहोरे, मोहनसिंह परिहार, बबलू साहू, नीतेश साहू, किशोर सिंह परिहार, भोजराज सिंह रघुवंशी, बब्बल सहित दर्जन भर कांग्रेस नेताओं के नाम पर रायशुमारी हुई। बैठक में पूर्वविधायक डॉ. पीआर बोड़खे, हाजी शमीम खान, बालाराम डोंगरदिए सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)
-
▼
2017
(1365)
-
▼
सितंबर
(391)
-
▼
सित॰ 23
(13)
- ग्राम रामघाटी में स्वच्छता का सन्देश फिल्म दिखाकर ...
- सड़क सुरक्षा कार्य के लिये सेल गठित
- स्वास्थ्य शिविर में 339 मरीजों का पंजीयन
- किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य कर रही ...
- अल्प संख्यक प्री-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रव...
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बेहतर का...
- मुलताई विधान सभा के दो ग्रामो के ग्रामीण विगत 10 द...
- विकास खंड भीमपुर के ग्राम वारेडाणा में वृक्षारोपण ...
- 26 सितम्बर मंगलवार मुलताई कृषि मंडी में भ्रारतीय ...
- बाइक मवेशी से टकराई, युवक घायल
- सोयाबीन की फसल के लिए मुलताई में भी किसानो ने ज्ञा...
- स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद सूअर पालकों को नोटिस
- वीडियो वायरल , मुलताई कांग्रेस के दो नेता भिड़े
-
▼
सित॰ 23
(13)
-
▼
सितंबर
(391)