Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 24 सितंबर 2017

मुलताई में गरबे की धूम, गरबा देखने जनता का सैलाब उमड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर । मुलताई 





मुलताई में नवरात्री की धूम देखते ही बनती है । मुलताई में मुख्यरूप से 60 मंडल है जिनमे धूम धाम से माँ की पूजा अर्चना हो रही साथ ही स्टेशन रोड और बैतूल रोड पर गरबे की धूम भी है । गरबे को देखने के लिए भी जनसैलाब उमड़ रहा है । आज रात से ही स्टेशन रोड पर गरबा शुरू हुआ है जो 25, और 26 को भी जारी रहेगा साथ ही बेतुल रोड पर भी गरबा विगत दो दिनों से चल रहा है ।

र्स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों को मिलेगी वित्तीय सहायता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 



उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के लिये वित्तीय सहायता का प्रावधान हो गया है। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के इच्छुक संगठन 5 अक्टूबर 2017 तक भारत सरकार की वेबसाइट www.consumeraffairs.nic.in पर ऑनलाईन डिजीटल फार्म में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आयुक्त खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा उक्त जानकारी दी गई।

माँ वैष्णव देवी जागरण समिति द्वारा भक्ति के 101 भक्ति गीत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (अनिल दामेदार)


मुलताई से पत्रकार  अनिल दामेदर से प्राप्त जानकारी से माँ नव दुर्गा उत्सव मण्डल मुलताई में माँ वैष्णव देवी जागरण समिति द्वारा भक्ति से ओत प्रोत  101 भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी। जिसमे माता रानी शेर पर सवार हो कर आई। सभी भक्तो ने इस भक्ति भाव से आनंद  लिया।







माँ दुर्गा की भक्ति में शक्ति का नजारा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (मरेंद्र बेले कोंडर)

ग्राम  कोंडर में   माँ दुर्गा की भक्ति में शक्ति का नजारा देखने को मिला श्रीमती गोरी धनराज मोरले 9 दिनों तक उपास में जमीन पर पीठ के बल लेट कर पेट पर मटकी के ऊपर अखंड ज्योति दीपक रखती है।  इस भक्ति को देखने दूर दूर से भक्त आते है। 

गायत्री परिवार ने बच्चो को बांटे पौधे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (दुर्गेश कुमार भोयरे वायगाव)




प्रभात पटटन के वायगाव मे गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चो को गायत्री परिवार ने जाम,आम ,कनेर,गुलमोहर, नींबू  आदि पौधे वितरण किये गये  और कहा कि ये पौधे आप सार्वजनिक स्थलो मे जैसे मंदिर,पंचायत, स्कूल परिसर मे लगाये ताकि वहा की सुन्दरता बढे और भविष्य मे हमे फल फूल और छाया देगे । गायत्री परिवार के दुर्गेश भोयरे व शिक्षक कमलेश पवार ने सभी बच्चो को कहा कि पेड पौधो को लगाओगे तो हमे फायदा होगा और हमारे गाँव की सुन्दरता भी बढेगी । कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चो ने  एवं महिलाओ ने भाग लिया । महिला मंडल से राधिका धोटे ,संगीता घोडकी ,मालता धोटे, बेबी पवाँर ,एवं पूजा गावडे ने सभी का  आभार व्यक्त किया । 

बी एस डब्ल्यू के छात्र समग्र स्वच्छता अभियान में जुटे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बी एस डब्ल्यू के छात्र समग्र स्वच्छता अभियान में जुटे 


बी एस डब्ल्यू भैसदेही मे समग्र स्वच्छता की ब्लाक समन्वयक मेडम मिनाछी द्वारा शौच से मुक्त करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा सभी छात्र छात्रा को शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत का आवंटन किया गया इसमे बी "सी विकास कुमरे सर तथा सभी मेंटर उपस्थित रहे

खबर का असर , शाम को ही हो गई कन्या शाला के बॉउंड्री की सफाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 

  • स्वछता के लिए धन्यवाद नगर पालिका 
  • तत्काल CMO और नपा अध्यक्ष ने सफाई के आदेश किये 

खबर के बाद साफ़ सफाई करते कर्मचारी 







खबर के पहले का सुबह का नज़ारा 


आज सुबह ग्रामीण मीडिया सेंटर ने समाचार लगाया था की "अंदर स्वछता का भाषण उसी परिसर के बहार गंदगी का भण्डार " स्वच्छता पखवाड़े में नगरपालिका अधयक्ष ने मासोद रोड पर कन्या शाळा में अपनी बात रखी वही समाचर में परिसर के बहार स्कूल बाउंड्री वाल से विरुल रोड पर साल भर गंदगी रहती है का सचित्र समाचार  लगाया था ।  सवेदनशील नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ मुलताई ने तत्काल सालों  से पडी इस गंदगी और कूड़े कचरे के ढेर जेसीबी मशीन से अलग करवाई और उसकी फोटो भी भेज सुचना दी। समाचार के माध्यम से हम उनको धन्यवाद प्रेषित करते है | अब दक्षिण दिशा की स्कूल की खिड़की से बच्चो को रोशनी और स्वच्छ हवा मिलेगी और   वार्ड वासीओ  को राहत।  

अंदर स्वच्छता का भाषण ,उसी परिसर के बहार गंदगी का भंडार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | मुलताई 


  • गंदगी को साफ़ रखने में नपा असफल 
  • इस गदगी से कुछ ही दूर है शिक्षा समिति के सभापति का घर  



नगर को गंदगी मुक्त करने के लिए शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा और पार्षद बरखा विजय पठाड़े ने कन्या स्कूल पहुंचकर छात्राओं से सहयोग मांगा। जिस परिसर में वे अपना भाषण दे रहे थे उसी परिसर के बहार इतनी गंदगी मौजूद रहती है की उसी कारण शाला की खिड़कियां छात्राए नहीं खोल पाति | कल वंहा भाषण भी हुआ छात्राओं ने नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत भी की परन्तु आज भी स्तिथि जो की त्यों बनी हुई है और ध्यान देने वाली बात यंहा ये है की शिक्षा समिति की सभापति बरखा विजय पठाड़े का घर भी इस गंदगी से कुछ ही क़दमों की  दुरी पर है | इसके बाद छात्राएं स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए नगर में निकलीं। कार्यक्रम के दौरान ही छात्राओं ने नपा अध्यक्ष को बताया की हमारे शाला  में इतनी गाजर घांस और गंदगी है की मच्छर पैदा हो रहे है परन्तु आज भी आलम नहीं सुधरा और शायद ही सुधर पायेगा | गौरतलब है की नपा के पार्षद ने भी कुछ समय पहले ही वार्ड में साफसफाई नहीं होने के कारण हो हल्ला मचाया था | ऐसे अब शायद विद्यार्थियों की मदद के बाद ही स्वच्छ भारत का सपना सकर होगा | 

ग्राम डहुआ के हाईस्कूल की क्लास में घुसा सांप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|डहुआ 

क्लास में घुसा सांप, बैग लेकर भागे छात्र मुलताई| ग्राम डहुआ के हाईस्कूल में शनिवार को नवमी की क्लास में सांप घुस गया। छात्र-छात्राओं ने सांप देखा तो बैंग लेकर कक्षा से बाहर भाग गए। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कक्षा के अंदर जाने से मना कर दिया। शिक्षकों ने कक्षा में सांप घुसने की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और कक्षा में लगी बैंच को बाहर निकालकर सांप की खोजबीन शुरू की। लगभग एक घंटे तक छात्र-छात्राएं कक्षा के बाहर खड़े होकर सांप के निकलने का इंतजार करते हैं। ग्रामीणों ने सांप को बाहर निकाला। शिक्षकों और ग्रामीणों की समझाइश के बाद छात्र-छात्राओं ने कक्ष के अंदर प्रवेश किया। 

नगर में फिर मिला स्वाइन फ्लू का मरीज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

 मुलताई| नगर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ने लगा है। ताप्ती वार्ड के बाद अब तिलक वार्ड में भी स्वाइन फ्लू का मरीज मिला है। जिससे लोगों में दहशत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वार्डों में जाकर मरीजों को तलाश कर जांच कर रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंदिरा गांधी वार्ड में सर्वे किया। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने ताप्ती वार्ड में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने के बाद से लगातार टीम वार्डों में जाकर सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों की जांच कर रही है। तिलक वार्ड निवासी को स्वाइन फ्लू होने की सूचना मिली है। उक्त व्यक्ति ने नागपुर में जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं देखी है। रविवार को रिपोर्ट देखने के साथ वार्ड में टीम को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया लोगों को स्वाइन फ्लू के लक्षण बताने के साथ बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया है।

कांट्रेक्टर को एक साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

चेक बाउंस के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शशिकांत वर्मा ने आरोपी कांट्रेक्टर को एक साल के साधारण कारावास से दंडित किया। फरियादी ने कांट्रेक्टर को व्यवसाय के लिए दो लाख रुपए दिए थे। इसके एवज में कांट्रेक्टर ने राशि की अदायगी के लिए फरियादी को चेक दिया था। चेक बाउंस होने पर फरियादी ने अधिवक्ता सीएस चंदेल के माध्यम से न्यायालय के न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। अधिवक्ता चंदेल ने बताया आजाद वार्ड निवासी अमित खुराना के दतोरा निवासी सिविल कांट्रेक्टर ज्ञानेश्वर के साथ आत्मीय संबंध थे। जिसके चलते नवंबर 2012 में ज्ञानेश्वर ने अमित से व्यवसाय के लिए दो लाख रुपए मांगे थे। अमित ने दो लाख रुपए दे दिए। राशि की अदायगी के लिए ज्ञानेश्वर ने चेक दिया था। अमित ने उक्त चेक 11 मार्च 2013 को पंजाब नेशनल बैंक शाखा मुलताई में भुगतान के लिए जमा किया। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से चेक बाउंस हो गया। इसकी जानकारी अमित ने ज्ञानेश्वर को देते हुए राशि की मांग की। राशि नहीं मिलने पर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। प्रकरण की सुनवाई उपरांत न्यायाधीश श्री वर्मा ने आरोपी को एक साल के साधारण कारावास और 2 लाख रुपए पर 9 प्रतिशत ब्याज दर से प्रतिकर के रूप में देने के आदेश दिए।

सदाप्रसन्न घाट , कृष्णी यादव की हत्यामें शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ग्राम बरसाली निवासी छात्रा कृष्णी यादव की हत्या कर सदाप्रसन्न घाट में फेंकने के मामले में शामिल आरोपी रेलकर्मी के चचेरे भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेलकर्मी युवराज विश्वकर्मा ने अपने चचेरे भाई सोनू विश्वकर्मा की मदद से शव को सदाप्रसन्न घाट में फेंका था। पुलिस ने सोनू को बैतूल से गिरफ्तार किया है। एसआई एआर खान ने बताया 7 सितंबर को वरुड़ मार्ग पर सदाप्रसन्न घाट में अज्ञात युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त बरसाली निवासी छात्रा कृष्णी यादव के रूप में हुई थी। कृष्णी यादव के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्या करने वाले रेलकर्मी युवराज विश्वकर्मा तक पहुंची थी। पूछताछ में युवराज ने बताया था कृष्णी उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। जिससे कृष्णी का सिर पकड़कर दरवाजे पर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई सोनू विश्वकर्मा निवासी चिचंडा की मदद से शव को बाइक पर रखकर सदाप्रसन्न घाट के जंगल में लाकर फेंक दिया था। इस प्रकरण में पुलिस ने युवराज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सोनू फरार चल रहा था। शुक्रवार रात सोनू को बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है | 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें