ग्रामीण मीडिया सेण्टर (करण कोशे साईखेड़ा )
शिवशक्ति दुर्गा मंडल साईखेड़ा के प्रयास से 29 सितम्बर 2017 को माँ बेटा जागरण ग्रुप ईटारसी द्वारा विशाल देवी जागरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, ग्राम सरपंच मंदा और थाना प्रभारी साईखेड़ा। इस समिति के अध्यक्ष बाबूराव गावंडे ,उपाध्यक्ष उमेश माकोड़े, कोषाध्यक्ष शेख रफीक, सचिव राकेश जैन है।