Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 25 सितंबर 2017

थाना साईखेड़ा में 29 को विशाल देवी जागरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (करण  कोशे  साईखेड़ा ) 

शिवशक्ति दुर्गा मंडल साईखेड़ा के प्रयास से  29 सितम्बर 2017 को माँ बेटा जागरण ग्रुप  ईटारसी  द्वारा  विशाल देवी जागरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, ग्राम सरपंच मंदा और थाना प्रभारी साईखेड़ा।  इस समिति के अध्यक्ष  बाबूराव गावंडे  ,उपाध्यक्ष उमेश माकोड़े, कोषाध्यक्ष शेख रफीक, सचिव राकेश जैन है।  

बाड़ेगांव में मिला ग्राम स्तर का Google Man, जिसके पास है कमाल की स्मरण शक्ति वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाड़ेगांव   


मुलताई विकास खंड के ग्राम बड़ेगाव  में एक शख्स ऐसा भी है जिसे लोग ग्राम की  डिक्शनरी के रूप में जानते हैं | ग्राम बाड़ेगांव के रहने वाले गोकुल सिंह चौहान जिनकी उम्र 50 वर्ष है, इन्हे गांव की सारी जानकारी पता है | इन्हे ग्राम में घरों की संख्या, ग्राम की जनसख्या, ग्राम के  प्रत्येक मकान के एक सदस्य का मोबाइल नंबर, गांव के प्रत्येक किसान का भूमि रकबा, गांव के किस किसान ने कौन सी  फसल लगायी है आदि सभी जानकारियां पता है | ग्राम के गोकुल कक्षा 7 वी तक पढ़े है और उन्हें कोई भी   मोबाइल नबर  चंद मिनटों  में याद हो जाता है और फिर ज़िन्दगी भर याद रहता है | ग्राम में यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति सर्वे करने आता है तो वो पहले इन्ही से मिलता है और ये उसे उस ग्राम की सारी  जानकरी  तुरंत बता देते है  फिर वो जमीन से सम्बन्धीत हो, मोबाइल नंबर हो या किसी परिवार के पास जमीन का रकबा हो | इनकी स्मरण शक्ति इतनी ज्यादा है की इन्हे जो जानकारी एक बार बता दी जाती है वो तुरंत ही इसे याद कर लेते है और फिर ज़िंदगी भर उस जानकारी को नहीं भूलते है चाहे वो फिर नबर हो या जमीन का रकबा| गोकुल ने जानकारी में बताया की वे पहले भी कई बार ग्राम में पटवारियों की ग्राम की जानकारी देने में मदद  कर चुके है| यूँ तो ग्राम का ये गुदड़ी का लाल ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और गरीबी रेखा में भी शामिल है परन्तु इसकी प्रतिभा का सम्मान ग्राम में हर कोई करता है | यह ग्राम स्तरीय गूगल किसी को भी पूछने पर ग्राम की जानकारियां तुरंत दे देता है|  

वीडियो में देखे कैसे इस वयक्ति ने गांव की जानकारियां किस प्रकार दी 


 




पोषण स्मार्ट विलेज हेतु प्रशिक्षण आयोजित, मुलताई में करपा चयनित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
पोषण स्मार्ट विलेज हेतु प्रशिक्षण आयोजित

 
-------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में चिन्हांकित 10 पोषण स्मार्ट विलेज बनाए जाने हेतु समन्वय विभाग के संबंधित पोषण स्मार्ट विलेज के क्षेत्रीय अधिकारियों के गठित दल के सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण जिला पंचायत में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक श्रीमती शिवकली खाड़े एवं सहायक संचालक श्रीमती शुभांगी मजूमदार उपस्थित थीं।
प्रशिक्षण में उपस्थित दल के सदस्यों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यमसे जिले में चिन्हांकित 10 चयनित ग्रामों विकासखण्ड बैतूल में भोगीतेढ़ा, शाहपुर में भयावाड़ी, घोड़ाडोंगरी में जुवाड़ी, चिचोली में मलाजपुर, मुलताई में करपा, आमला में तोरणवाड़ा, प्रभातपट्टन में झिल्पाबिरोली, भैंसदेही में काटोल, आठनेर में जावरा एवं विकासखण्ड भीमपुर में चिखली ग्राम चिन्हांकित किए गए। 
प्रशिक्षण के दौरान समन्वय विभाग द्वारा पोषण स्मार्ट विलेज बनाए जाने में विभाग एवं गठित दलों की भूमिका से अवगत कराया गया। पोषण स्मार्ट विलेज हेतु गठित दलों द्वारा किए गए कार्यों की समय-समय पर समीक्षा एवं रिपोर्टिंग की जवाबदारी संबंधित परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक को सौंपी गई है। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चिन्हांकित ग्रामों में एक सप्ताह के भीतर परिवारवार सर्वे किया जाकर रिपोर्ट एवं ग्राम की कार्ययोजना प्रस्तुत करेगी। प्रशिक्षण के अंत में सहायक संचालक श्री व्हीपी गौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

18 बंदियों ने दी कौशल विकास परीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



जिला जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जेल में बंदियों के पुनर्वास हेतु कौशल विकास केन्द्र के अंतर्गत संचालित आईटीआई में सत्र 2016-17 के फाइनल सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में विभिन्न ट्रेडों में कुल 18 बंदी सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण का लाभ लेने हेतु इच्छुक हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना में 20 हजार से 50 हजार रूपए तक की परियोजना लागत एवं अनुदान राशि 15 हजार रूपए शासन से प्राप्त होगी। ऑनलाइन आवेदन में कक्षा पांचवीं, आठवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, आय प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र, समग्र आईडी, पासपोर्ट फोटो, बैंक खाता संख्या, अनापत्ति जनसंख्या प्रमाण पत्र (ग्रामीण हेतु सरपंच एवं शहरी हेतु पार्षद द्वारा प्रमाणित) अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शिवाजी चौक अथवा ई-दक्ष केन्द्र बैतूल में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

स्वाइन फ्लू के प्रारंभिक लक्षण को न करें नजरअंदाज क्लिक करके पढ़ें

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
प्रारंभिक लक्षण को न करें नजरअंदाज



मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण की पहचान प्रारंभिक अवस्था में ही कर ली जाये एवं उपचार प्रारंभ कर दिया जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। एच-1 एन-1 के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-जुकाम, खाँसी, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार के साथ यदि साँस लेने में तकलीफ हो, तो इसे नजरअंदाज न करें, तत्काल अस्पताल जाकर तुरंत अपनी जाँच करायें। एच-1 एन-1 संक्रमण पॉजिटिव पाये जाने पर पूर्ण उपचार लें। स्वाइन फ्लू संक्रमण से बचाव ही उपचार है। सावधानी बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

ग्राम तावडी में बच्चों को हाथ धुलाकर दिया स्वच्छता का सन्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| तावडी 


ग्राम तावडी में आंगनवाड़ी में आज स्वच्छता पखवाड़े में ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली साथ ही ग्राम के छोटे छोटे बच्चो को हाथ धुलवाकर स्वछता का सन्देश दिया गया| ग्रामीणों ने सकलप लिया की वे स्वयं शौच के बाद साबुन से हाथ धोयेंगे साथ ही बच्चों को भी सिख देंगे | 

ग्राम हिवरखेड़ के किसानो में सोयाबीन फसल मुआवजा की सुचना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)  

ग्राम  हिवरखेड़ से किसानो ने जानकारी में बताया की फिर से  सोयाबीन की फसल पीला मोजेक के कारण पूरी खराब हो गयी है. मुलताई पहुंच बड़ी संख्या में किसानो ने अनुविभागीय  राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे फसल चौपट हो गई है की जानकारी दी और मांग रखी उनको  फसल  बीमा से  नुकसानी राशि दिलवाए और जिन किसानो का बीमा नहीं उन को मुआवजा राज सरकार दे।  गौर तलब हो की कई सालो से ये गलत है। 

वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व विधायक और किसान नेता मोहन सिंह ने छिंदवाड़ा पहुंच करके कमलनाथ जी से की मुलाक़ात

ग्रामीण मीडिया सेंटर  (राजेंद्र भार्गव)


 समाचार  प्रतिनिधी  को आदित्य सिंह परिहार (रोमी )  ने दूरभाष पर बताया की  दिनाक २४ सितम्बर दिन रविवार को पूर्व विधायक पी आर बोडखे  और किसान नेता मोहन सिंह ने  छिंदवाड़ा पहुंच कर  के कमलनाथ जी के निवास पर  मुलाक़ात की और  मुलताई और आमला में जो भी घटित हुआ उसके बारे में जानकारी दी। बाद में कमलनाथ जी के पीए मिगलानी जी को सविस्तार बताया। 

गाँधी जी को नहलाकर छात्राओं ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा, वीडियो देखे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव ( मुलताई) 

  • गाँधी जी को नहला कर परिसर भी साफ़ किया 
  • नगर वासियों से की स्वछता की मांग 
  • शौचलय के निर्माण की भी की अपील 







वीडियो देखे 
(वीडियो  को फुल स्क्रीन करने के लिए वीडियो के कार्नर में क्लिक करें ) 



शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिका वाहिनी NCC की छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़ा आज 25/09/2017 कुछ विशेष अंदाज से मनाया | छात्राओं ने गाँधी चौक पहुंचकर सबसे पहले तो गाँधी जी के परिसर को झाड़ू लगाकर साफ़ किया फिर उसके बाद गाँधी जी की प्रतिमा को भी पानी से नहला कर साफ़ कर दिया | छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में अपनी शाला से रैली भी नीकाली जिसके माध्यम से स्वछता का सन्देश भी दिया गया |  छात्राओं ने स्वछता का सन्देश नारे लगाकर दिया , जिसमे उन्होंने लोगों को शौचालय का सन्देश भी दिया | छात्राओं  ने नगर की जनता से मुलताई को स्वच्छ बनाने की अपील की तथा ऐसे लोग जिनके घर अभी भी शौचालय नहीं बने है उनसे शीघ्र निर्माण की अपील की | 

सरपंच ने जनपद सदस्य को छेड़ा, हो सकता है पद से विच्छेद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


एनखेड़ा के सरपंच ने महिला जनपद सदस्य के साथ छेड़छाड़ की। जनपद सदस्य के चिल्लाने पर सरपंच जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रविवार को जनपद सदस्य ने घटना की रिपोर्ट सांईखेड़ा थाने में की। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला जनपद सदस्य ने बताया वह 22 सितंबर को रात में घर पर अकेली थी। पति गांव में गए थे। रात 9 बजे एनखेड़ा सरपंच यशवंत खासदेव घर पर आया। सरपंच ने पूछा पति कहा गया है। पति के गांव में जाने की बात कही तो यशवंत ने अकेलेपन का फायदा उठाकर हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सरपंच ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पति के वापस घर लौटने पर सरपंच की हरकत की जानकारी दी। जनपद सदस्य ने शिकायत करते हुए छेड़छाड़ करने वाले सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सांईखेड़ा थाना प्रभारी केआर सिलाले ने बताया जनपद सदस्य की शिकायत पर यशवंत खासदेव के खिलाफ केस दर्ज किया है। नियमों के हिसाब से सरपंच पद से विच्छेद भी किया जा सकता  है 

लापता महिला का शव कुए में मिला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम खापा उमरिया में रविवार को एक महिला का शव खेत के कुएं में पड़ा मिला। मंगो धुर्वे 21 सितंबर की रात से घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। चार महीने पहले उसके पति की मौत होने से वह परेशान थी। मंगो शराब पीने की भी आदी थी। रविवार को उसका शव खेत के कुएं में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया।

ग्रामीण महिला ने केरोसिन डालकर लगाई आग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई| खेड़लीबाजार में रविवार दोपहर में एक महिला आग में झुलस गई। जिसे गंभीर हालत में 108 से मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। रामदयाल निरावरे ने बताया रविवार को वह प्लास्टिक सामग्री बेचने गांव में गया था। इस दौरान घर पर उसके पिता बाबूलाल, मां कल्लो बाई और पत्नी दीनका थी। दोपहर में दीनका ने पीछे के कमरे में पहुंचकर स्वयं के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। कमरे से धुआं निकलने पर मां पहुंची तो दीनका आग में जल रही थी। चिल्लाने पर आसपास के लोग भी पहुंचे और आग बुझाई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दीनका बाई को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

मास्टर कर रहे मनमर्जी समय पर नहीं आते, बच्चे परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन 
परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट के सामने अपने बैग रख दिए और घर चले गए



प्रभातपट्टन ब्लॉक के तिवरखेड़ के माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी मनमर्जी से स्कूल पहुंचते हैं। समय पर स्कूल नहीं आने से घंटों छात्र-छात्राओं को इंतजार करना पड़ता है। इससे परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट के सामने अपने बैग रख दिए और घर चले गए। माध्यमिक स्कूल की छात्राओं का कहना है जब तक शिक्षक समय पर नहीं आएंगे तब तक वह भी स्कूल नहीं जाएंगी। इसकी सूचना बीआरसी और सीएसी को मिली तो उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं मिले। कलेक्टर के आदेश के अनुसार शिक्षकों को सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचना है। इसके बाद भी तिवरखेड़ के कन्या माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं। शिक्षकों के इंतजार में छात्राओं को परेशान होना पड़ता है। यहीं स्थिति चरुड़ के प्राथमिक स्कूल की है। यहां भी शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं। शिक्षकों के इंतजार में बच्चे खेलते रहते हैं। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें