Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

स्टेशन रोड पर धूम धाम से हुआ सम्पन्न गरबा महोत्सव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

मुलताई में स्टेशन रोड पर विगत तीन दिनों से गरबा धूम धाम से चल रहा था जिसका समापन आज मंगलवार को हुआ। स्टेशन रोड पर आयोजित इस गरबा महोत्सव में प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसने अलग अलग लेवल पर प्रतिभागियों को इनाम भी वितरित किये गये है । यह गरबे का प्रथम वर्ष इस मंडल द्वारा आयोजित किया गया था जो धूम धाम से मंडल के कार्यकर्ताओं के मदद से सफल रहा। 

खरीफ की फसल की क्षति जाँच के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई (लाखन सिंह)

ग्राम पंचायत सर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमझिरा ब, बाड़ेगांव के किसानों ने आज मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को खरीफ की फसल सोयाबीन पर बीमारी से क्षति की जाँच करवाने के लिए ज्ञापन सौपा | ग्रामीणों का कहना है की अत्याधिक पला पड़ने से उनकी हरी भरी फसल सुख गई है और ऐसे में इस वर्ष फसल का उत्पादन शुन्य की कगार पर आ गया है | किसानो ने अधिकारी से मांग की है की वे शीघ्र आदेशित करे| 

कृषि मंडी में भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग की बैठक संपन्न

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (दिनेश सिंह सोलंकी  )
भारतीय  किसान संघ का अभ्यास वर्ग मुलताई  


आज कृषि मंडी मुलताई में भारतीय किसान संघ की  अभ्यास वर्ग की बैठक संपन्न हुई| इस  बैठक में सैकड़ों किसान मौजूद थे | बैठक में किसानो को राज्यस्तरीय प्रुस्कृत कृषक राजेंद्र भार्गव ने  खेती को लाभ का रोजगार और शासन की जान कल्याण कारी योजनाओ का लाभ,जैविक खेती कृषि, सर्मथन मूल्य, भावान्तर योजना ,फसल बीमा , मिट्टी परीक्षण, डेरी पशुपालन आदि पर जानकारी दी । साथ ही किसानो के हित  में सरकार की योजनाओ में सुधार आदि की भी बात हुई |  

उपरोक्त कार्यक्रम से सफल क्रियावयन के लिए 27  ग्रामो के किसानो ने उन्नत शील किसान राजेंद्र भार्गव उपस्तिथ थे | ,इस अवसर पर ओमकार साहू मोही ,लाखन सिंह चौहान मोही विजय चढ़ोकार शंकर सोनी अवतार सिंह आमाबाघोली और अन्य ग्राम के किसान हाजिर थे। इस अभ्यास वर्ग में ग्राम मोही, भिलाई, हेटी खापा, पाथाखेड़ा ,आमाडोह, समझिरा, उभारिया, जूनापानी, ए नस, कुण्डई , बोथिया, परमंडल, जालखेड़ा,आमा बघोली,कान्हाबघोली , सुखाखेड़ी, निरगुड़, पारडसिंगा, चिखली,बिरुल बाजार,सोनोरा,पिसाटा ,दातोरा,करचगाव, सिरसावाडी , ताईखेड़ा  के किसान हाजिर रहे | 

बानूर में पटवारी और कृषि विभाग ने किया सोयाबीन का सर्वे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बानूर ( सुभाष पवार )




मुलताई के ग्राम बानूर में आज मंगलवार को कृषि अधिकरियों और पटवारी द्वारा सोयाबीन की फसल का सर्वे किया गया ग्राम में किसानो द्वारा बताया गया की इस वर्ष उनकी फसल मौसम की मार के कारण प्रभावित हुई थी जिसके बाद पटवारी और कृषि विभाग द्वारा सर्वे किया गया | 
इस सर्वे के बाद ग्राम के लोगों को कृषि विभाग द्वारा अन्य योजनाओ की जानकारी भी दी गई साथ ही अन्य जानकारी  जैसे मोटर पंप की सब्सिडी, भावान्तर योजना की भी जानकारी दी गई | 

नहर के बीच कुआ बनाकर किया अतिक्रमण, अब हो रही पानी की चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बोरगांव  


टुरा बोरगांव में से निकलने वाली नहर जोकि बीडसया डेम महतपुर और बोरगांव को जोड़ती है इस नहर को लेकर ग्रामीणों ने कार्यपालन यंत्री को सौपा ज्ञापन था| ग्रामीणों का कहना है  की उस नहर पर कुछ महीने पहले अतिक्रमणकारियों ने कब्ज़ा कर दस हाथ गहरा कुआ खोद लिया और शासकीय जमीन पर कुआ खोदने के बाद वे इसमें से पानी चोरी कर रहे है| ग्रामीणों ने जून में इस विषय को लेकर कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन भी दिया था परन्तु अभी तक भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है | ग्रामीणों का कहना है की इस वर्ष पानी की कमी है और ऐसे में इस अवैध कुए पर कारवाही नहीं की गई तो पानी को लेकर उनके ग्राम में समस्या उत्पन्न हो सकती है | शिकायतकर्ता आशीष पिता किसान ने बताया की उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी कई बार की है परन्तु कोई कार्यवाहि नहीं की जा रही है |  



रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने हेतु सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव मुलताई 



गोंडवाना समाज सेवा समिति, मुलताई द्वारा आज दिन मंगलवार को रावण दहन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया | समिति का कहना है की रावण हमारे आराध्य देव है और ऐसे में हर वर्ष उनका सार्वजिनक रूप से जो विजयादशमी को होता है वह समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचता है | समिति का यह भी कहना है की रावन, मेघनाथ, महिषासुर आदि समाज के कुल देवता है और ऐसे में इनको राक्षस कहकर जलाया जाना या इनका दहन धार्मिक भावनाओ को हताहत करता है | ज्ञापन देते समय समिति के भरतलाल कवडे, डी. सिरसाम, बी.एल . कुमरे, एस आर उइके, श्रीराम कवडेति, सुरेश भरका म, संदीप उइके, नंदकिशोर, मुकेश आदि मौजूद थे | 


BEST SWACHH SELFIE कांटेस्ट में हिस्सा ले , और जीते स्वछता पुरुस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव ,
 सरकार आपके लिए लायी है BEST SWACHH SELFIE कांटेस्ट जिसके अंतर्गत आप भी अपने घर, प्रतिष्ठान को स्वच्छ कर और सजाकर उसके साथ सेल्फी ले और अपलोड कर दे  mp.mygov.in  की साइट पर | यदि आपकी सेल्फी सिलेक्ट होती है तो आपको  मिल सकता है इनाम आईये विस्तार से जानते है इसे - 




स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता गतिविधियों को अधिक विस्तार देते हुए पूरे मध्य प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा है”, विचार के अंतर्गत 15 सितंबर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक नागरिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ पड़ोस और स्वच्छ नगर का सपना साकार करना है।
संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश प्रत्येक दिन होने वाली गतिविधि के अनुसार बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। सभी नागरिक, वॉलेंटियर्स आदि इस स्पर्धा में भाग ले सकते हैं और निर्देशानुसार अपने मोबाइल फोन से सेल्फी क्लिक कर पोर्टल mp.mygov.in पर अपलोड कर सकते हैं। बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट के लिए ध्यान रखने योग्य बातें:
•आपके द्वारा क्लिक की गयी सेल्फी में दिनांक व समय चित्र में ही अंकित होना चाहिए अन्यथा प्रविष्टि निरस्त कर दी जाएगी।
•हर दिन के लिए निर्दिष्ट कार्यक्रम के अनुसार एक प्रतिभागी एक दिन में एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। एक से अधिक प्रविष्टियां होने की स्थिति में उस प्रतिभागी की उस दिन की पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी।
•बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट में प्राप्त होने वाली चुनिंदा श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे तथा चयनित प्रविष्टियों को विभाग के प्रकाशनों में प्रकाशित किया जाएगा।






बच्चो ने लिया स्वछता का संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ (उमेश गकरे )



डहुआ  में स्वच्छता पखवाड़े में ग्राम के प्राथमिक शाला  तथा आंगनवाड़ी में हाथ धुलाई कार्यक्रम के  तहत ग्राम के छोटे छोटे बच्चों को हाथ धुलवाया गया| ग्राम यूँ तो  ODF की कगार पर परन्तु सिर्फ इतना हो जाने से ही ग्राम में स्वछता नहीं आ जायेगी ऐसे में ग्राम वासियों को स्व्च्छ रहने की बात शाला में बताई गई | संवाददाता उमेश ने बताया की अब ग्राम में बच्चे भी इस स्वछता अभीयान में खुल कर योगदान दे रहे है और ऐसे में वे अपने घर जाकर अपने माता-पिता को भी जागरूक कर रहे है | बच्चों ने जैसे ही इस बात को जाना की हाथ नहीं धोने से वे बीमार हो सकते है तुरंत ही सबने संकल्प लिया की आज से वे सभी हर रोज़ हाथ धोकर ही सारे काम करेंगे और स्वछता ग्राम में बनाए रखेंगे  | 

स्टेशन रोड पर गरबे की धूम का आज समापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


आज मुलताई में स्टेशन रोड पर गरबे की धूम विगत दो दिनों से जारी है जिसका आज अंतिम दिन है | गौरतलब है की यह कार्यक्रम २४,२५,२६  को होने वाला था जिसका आज अंतिम दिन है | मंडल के कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष  प्रथम वर्ष होने के बाद भी यह साबित कर दिया की यदि लगन और मेहनत  की जाये तो प्रयास संभव और सफल हो जाता है | मुलताई वासियों को भी इस वर्ष यह गरबे का आयोजन बहुत ही मन भावन लग  रहा है | 

बिरूल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास सड़क निर्माण का कार्य किसान ने रोक दिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

बिरूल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास सड़क निर्माण का कार्य 12 साल बाद शुरू हुआ। निर्माण शुरू होते ही करजगांव के किसान ने कार्य रोक दिया। इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने कार्य शुरू कराने थाने में आवेदन देकर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की। मुलताई से बिरूल बाजार तक 15 किमी लंबी सड़क का निर्माण 12 साल पहले हुआ था। मार्ग पर करजगांव जोड़ के पास एक किसान ने उसके स्वामित्व की जमीन से रोड का निर्माण होने की आपत्ति लगाते हुए न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन था। जिससे एक किमी दूरी के मार्ग का निर्माण कार्य उस दौरान नहीं हो पाया। न्यायालय का फैसला आने के बाद पीडब्ल्यूडी संभाग ने जिन किसानों की जमीन सड़क निर्माण के दायरे में आ रही है उनकी जमीन का अधिग्रहण कर प्रभावित किसानों को मुआवजा भी दिया। इसके विभाग ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया तो किसान हेमराज ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया। एसडीओ एनआर राठौर ने बताया जो किसान सड़क निर्माण का कार्य रोक रहा है उसके स्वामित्व की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद मुआवजा राशि स्वीकृत हो गई है, लेकिन किसान मुआवजा राशि नहीं ले रहा है और कार्य में बाधा पहुंचा रहा है | 

ग्राम बघोड़ा के स्कूल परिसर में आए दिन निकल रहे सांप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाघोडा  

मुलताई| ग्राम बघोड़ा के प्राथमिक स्कूल परिसर में आए दिन सांप निकल रहे हैं। जिससे बच्चों में दहशत है। सोमवार सुबह 11 बजे लगभग 6 फीट लंबा सांप निकला। स्कूल के सामने मैदान में खेल रहे बच्चों ने सांप देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीण सीताराम देशमुख ने सांप को पकड़कर बाहर किया। ग्रामीणों ने बताया स्कूल का पुराना भवन पूरी तरह से खंडहर हो चुका है। खंडहर भवन में सांपों ने डरा जमा े लिया है। भवन को क्षतिग्रस्त कर जगह समतल करना चाहिए। जिससे आए दिन सांप निकलने की घटना बंद हो सके। ग्रामीणों ने बताया एक पखवाड़ पहले भी स्कूल  में सांप निकला था। बार-बार सांप निकलने से कभी भी घटना घट सकती है। 

बस स्टैंड का होगा नामकरण पं. दीनदयाल जी के नाम पर होगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

बस स्टडैं परिसर में सोमवार को पंडित  दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करने भूमिपूजन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपाध्याय के विचारों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर, नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भूमिपूजन किया। नपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा किसी भी शहर में देश के महान नेताओं की लगी प्रतिमा शहर की संस्तिकृ का संदेश देती है। प्रतिमा स्थापना के बाद बस स्टडैं को पं. दीनदयाल के नाम से जाना जाएगा। बस स्टडैं पर दो स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। जिला महामंत्री मनीष ठाकुर, वरिष्ठ नेता शिवचरण अग्रवाल, विश्वनाथ विहिते, डॉ. जीए बारस्कर, महेश पाठक सहित नपा के पार्षद सहित नगरवासी उपस्थित थे। 

मुलताई में नारी शक्ति दिवस मनाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई| आदिशक्ति ब्रिगेड ने शारदा नगर नेहरू वार्ड में सोमवार को नारी शक्ति दिवस मनाया। राष्ट्रीय महासचिव कविता भार्गव ने नारी शक्तियों के विषय में जानकारी दी। रेखा शिवहरे ने कहा नारी के सम्मान के प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। नारी शक्ति को एकजुट होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। रेशमा खान ने कहा अब नारी पर हो रहे अत्याचार के लिए सभी को संगठित होना होगा। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें