Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

ग्राम हिवरखेड़ में सुल्ताना डाकू नाटक 30 सितम्बर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे हिवरखेड़ )


ग्राम  हिवरखेड़ से विपिन गावंडे ने जानकारी में बताया की दिनाक ३० सितम्बर शनिवार को नव दुर्गा तरुण मंडल द्वारा डोहनी चौक पर संगीत नाटक का आयोजन है। जिसमे सुल्ताना डाकू नाटक होगा।  जो की रात आठ बजे से देर रात तक होगा। इस नाटक में ग्राम के रमेश गावंडे, सुभाष कुम्भारे, साहाबराव गावंडे मुख्य कलाकार है।  इस नाटक में सुल्ताना डाकू अमीरो को लूट कर  गरीबो  की मदद करता है। इस आयोजन को लेकर ग्राम वासिओ में काफी उत्साह है। माँ दुर्गा के प्रतिमा के सामने ये नाटक खेला जाएगा। 

इंदौर में तैयार हो रही हैं दंगल गर्ल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


मध्यप्रदेश में बालिकाएँ और महिलाएँ हर क्षेत्र में तेजी से अपनी पकड़ बना रही हैं। खेल हो या फिर सामाजिक क्षेत्र; सभी में महिलाएँ अपने प्रदर्शन और काबलियत के बल पर आगे बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक दंगल गर्ल हैं इंदौर की नीलिमा बौरासी। वह कुश्ती और शस्त्र कला के क्षेत्र में एक मिसाल बन गई हैं। सुल्तान एवं दंगल फिल्म में अनुष्का शर्मा एवं अन्य कलाकारों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर मध्यप्रदेश का नाम रौशन करने वाली नीलिमा अपने जैसी और दंगल गर्ल तैयार कर रही हैं।
गरीब परिवार में जन्मी नीलिमा अपने कौशल से लड़कियों को पहलवानी की बारीकियाँ सिखा रही हैं। नीलिमा द्वारा तैयार कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। नीलिमा द्वारा संचालित श्री रामनाथ गुरु व्यायाम-शाला तथा बालिका शस्त्र कला केन्द्र में बालिकाओं को दंगल एवं शस्त्र कला में तलवार फेरना, बनेटी, पटा, बाना, भाला, डण्डे की मार और बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं। संस्थान में 8 से 18 वर्ष तक की लगभग 50 लड़कियाँ रोज कुश्ती के दांव-पेंच सीख रही हैं। नीलिमा को शस्त्र कला का ज्ञान अपने पिता मुन्ना बौरासी से हुआ। समाज के ताने-बाने सुनने के बाद भी उन्होंने अपनी कला को नहीं छोड़ा। जब नीलिमा पर मेडल्स की बौछार हुई, तो वही समाज तारीफ करते नहीं थकता।
इस बालिका ने अपने बल एवं कला से राष्ट्रीय-स्तर के अनेक मेडल जीते हैं। कोलकाता में वर्ष 2013 में हुई सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में नीलिमा को कांस्य पदक मिला। इन्होंने राज्य-स्तरीय स्पर्धाओं में अब तक 8 गोल्ड-मेडल जीते हैं। इन्हें अनेक संस्थाएँ सम्मानित तथा पुरस्कृत कर चुकी हैं।

कृषि उत्पादन आयुक्त 5 अक्टूबर को करेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त आगामी 05 अक्टूबर को भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग की खरीफ 2017 तथा रबी फसल 2017-18 कार्यक्रम निर्धारण संबंधी संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक एपेक्स बैंक सभागार में प्रात 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में दोनों संभागों के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन, डेयरी विकास एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ग्राम बानुर में निकली मैय्या के भक्तों की टोली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बानूर नारायण  

ग्राम बानुर में आज दुर्गा मैय्या के भक्तों की टोली निकली| टोली में मैया की भक्त भजन करते, नाचते हुए निकले| मैय्या की इस टोली में एक शेर भी मौजूद था हलाकि शेर एक व्यक्ति बना हुआ था परन्तु दहाड़ दहाड़ के लोगों को खूब भा रहा था | 


ग्राम बरई में हुआ फसल का सर्वे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| नारायण पवार बरई 

ग्राम बरई के कृषकों की मांग के बाद आज प्रशासन की टीम ने बरई पहुंचकर सोयाबीन का सर्वे किया| साथ ही प्रशासन ने किसानो को निश्चिंत कर बताया की पत्र कृषकों को जरुर फसल बिमा मिलेगा| 

सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मिलेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आवेदन 5 अक्टूबर तक आमंत्रित 


प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने वर्ष 2016-17 के लिए पुरस्कार योजना अन्तर्गत 5 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मंगाए हैं।
पुरस्कार हेतु आवेदन संबंधित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अथवा उद्योग संचालनालय (एमएसएमई कक्ष) विन्ध्याचल भवन भोपाल में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विभाग की वेबसाइट www.mpmsme.gov.in से विस्तृत जानकारी डाउनलोड की जा सकती है।

आतिशबाजी के दुष्परिणामों से जन-सामान्य को जागरूक किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 

कलेक्टर्स को जारी किए गए निर्देश 



 
राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश में आतिशबाजी के दुष्परिणामों से शिक्षकों, विद्यार्थियों और जन-समुदाय को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए जिलों में विद्यार्थियों की सहभागिता से विशेष गतिविधियाँ करने के लिए कहा गया है।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संदर्भ के रूप में विशेष सामग्री जिलों को भेजी है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने पत्र में लिखा है कि शनिवार को स्कूलों में होने वाली बालसभा में वाहनों की तेज आवाज और आतिशबाजी से होने वाले दुष्प्रभाव पर स्लोगन और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही, माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान मित्र क्लब और आसपास की खोज कार्यक्रम के जरिए आतिशबाजी, लाउडस्पीकर के दुष्प्रभावों का छात्रों से अध्ययन करवाया जाए।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजनों में आतिशबाजी और लाउडस्पीकर के प्रयोग को कम करने और बुराई के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में बाल केबिनेट, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करने के लिए भी कहा गया है। आतिशबाजी और ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर केन्द्रित करते हुए रेडियो वार्ता भी कराये जाने के लिए कहा गया है।

हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर सेमहिला घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| छिदं वाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम पारड़सिंगा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला गंभीर घायल हो गई। सचना पर पु लिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर भी महिला नाम नहीं बता पा रही थी। वाहन की टक्कर से अज्ञात महिला के घायल होने की सचना  मिलने पर लोग देखने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां लोगों ने महिला की पहचान तिलक वार्ड निवासी प्रेमा बारस्कर के रूप में की। उपचार कराने के बाद पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया।

शराबी पतियों से परेशान महिलाऐं थाना पहुंची

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

साहब, पूरा गांव गहरी नींद में सोया रहता है तब रात 1 बजे गांव में शराब भरकर एक जीप आती है। जीप अवैध शराब बेचने वालों के घर में शराब की पेटियां उतारकर चली जाती है। इसके बाद सुबह से देर रात तक गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है। यह बात गुरुवार को सेमरिया गांव से आई महिलाओं ने टीआई सुनील लाटा से कही। लता बाई, सविता बाई, सोनी, अनीता बाई, कुसुम बाई ने बताया गांव में एक महिला भी अवैध शराब बेचने का धंधा करती है। पति शराब पीकर मारपीट करते हैं। घर के बर्तन, अनाज बेच देते हैं। घरों में जाकर शराबियों को दो समझाइश टीआई लाटा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के घर जाकर महिलाएं सामूहिक रूप से समझाइश दें। असर नहीं होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। 

बिरजाखेडी में आयोजित हुआ कन्या भोज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बिरजाखेडी( नारायण राजपूत) 

         

बिरजाखेडी में गुरुवार को माता रानी के समक्ष कन्याभोज संपन्न हुआ| कन्याभोज सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भोजन ग्रहण  कर माता का आशीर्वाद लिया| 

खेत से घर जा रही महिला को सांप ने डसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई|


जाम गांव में खेत से घर आ रही महिला को सांप ने डस लिया। झनका साहू शाम को घर आ रही थी। रास्तेमें सांप ने पैर पर डस लिया। परिजन झनका बाई को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां झनका बाई का उपचार जारी है।

मुलताई की रामलीला में किरीट पूजन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव मुलताई 


मुलताई नगर की ऐतिहासिक रामलीला जो 114 वर्षों से लगातार नगर में गांधी चौक में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा प्रतिवर्ष संचालित की जा रही है वही कल भगवान के  किरीट का पूजा अर्चन हुआ| इसी अर्चना की पश्चता श्री राम भगवान की आरती हुई | इस किरीट पूजन के बाद से ही प्रतिदिन आरती का क्रम शुरू होजाता है | 

प्रभातपट्टन, दीवार पर नारे लिख नेहरू युवा केन्द्र कर रहा जनता को जागरूक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन (दुर्गेश कुमार )




नेहरू युवा केन्द्र (NYC)द्वारा शासकीय बालक शाला प्रभात पट्टन में कार्यक्रम कराया गया एवं स्कूल आंगनवाड़ी हॉस्पिटल में दीवार लेखन कराया गया जिसने शिक्षा, श्रमदान ,पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि जैसे नारे लिखे गए एवं लोगो को जागरूक किया और बच्चों को जागरूक किया ।
राष्ट्रीय स्वयम सेवक(NYC)मनीषा यरने ब्लाक प्रभात पट्टन उपस्थित थे!

251 थालियों से हुई जगदम्बा माँ की महाआरती

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई राजेंद्र भार्गव 

 सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल नेहरू वार्ड में बुधवार रात मां जगदंबा की 251 आरती थाल से आरती उतारी। महिलाओं ने अपने घरों से आरती थाल सजाकर लाई थीं। संगीतमय महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने बेटी बचाने, पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।मंडल के पुजारी श्यामा जी कुरवाड़े द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम में बजरंग दल एवम भैरव बाबा समिति के सदस्यों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ| 

उत्कृष्ट विद्यालय प्रदेश स्तर पर उपविजेता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

म प्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश की 51 टीमो ने भाग लिया । जिसमे उत्कृष्ट मुलताई के अभिनव गिरीश साहू,तानिष उमेश साहू,प्रथम संजय मालवीय की टीम उपविजेता रही । भोपाल सांसद श्री आलोक संजर , कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े, ने छात्रों और मागदर्शक शिक्षक गिरीश साहू को सम्मानित किया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एस बिसोरिया, प्राचार्य श्री आई के मालवीय एवं आर के मालवीय सहित समस्त शालेय स्टाफ एवं छात्रों ने बधाई दी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें