Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

ग्राम बानूर में मोटर साइकिल और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार बुजुर्ग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (सुभाष पवार बानूर )

ग्राम बानूर  से  सुभाष पावर ने जानकारी में बताया की आज दिन गुरूवार शाम 6 -30  बजे नन्दकिशोर पिता रामा बुआड़े निवासी बानूर आयु 62 वर्ष अपने खेत से साइकिल पर सवार होकर अपने घर ग्राम  बानूर जा रहे थे कि,  रास्ते में तेज गति से आ रही मोटर साइकिल ने टककर मारी। जिससे की उनके सर,पैर में काफी चोट आई और वे अचेत हो गए. ग्राम के कुछ  युवाओ ने उनको घर पहुंचाया और बाद में घर वाले इलाज के लिए मुलताई ले गए। 

स्वच्छता पखवाड़े के बाद भी पवित्र नगरी के पवित्र सरोवर के आवक मार्ग खतरे में

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  (राजेंद्र भार्गव)

  


  • ताप्ती सरोवस से मात्र २० कदम की दूरी पर 
  • नगरपालिका अध्यक्ष हेमत शर्मा को निवास से 20 कदम की दूरी
  •  मुलताई के पूर्व विधायक डा.सुनीलम के मुलताई निवास के सामने
 माँ ताप्ती सरोवर के नाले में गंदगी ही गंदगी  है।  पानी में  काई के कारण रंग हरा और बदबूदार होगा है। भेलपूरी और चाट की दुकानों का डस्टबीन बन गया है\राजलक्ष्मी टाकीज के आजुबाजु का पूरा बदबूदार गटर का पानी आता है। हालत देख कर  ताप्ती सरोवर के पवित्र जल का आचमन करने का मन नहीं करता है। इसके  अलावा हर दिन  कोई न कोई नवनिर्मित भवन इस आवक मार्ग पर स्थाई अतिक्रमण करते है कोई रोकने वाला नहीं है हाल में ही बैंक आफ महारा ष्ट्र के सामने PWD की पटरी और नाले पर अतिक्रमण हो रहा है फोटो में देखे। पूजा पाठ के साथ इस ओर  भी शासन और प्रशासन ध्यान दे। समाचार पूर्वा ग्रहो से ग्रसित समाचार नहीं है कल की फोटो समाचार को प्रमाणित करती है।  मुलताई के मित्र देख सकते है , इस पुनीत काम को आगे बढ़ाये और बताए की मेरे अलावा और कौन दोषी है सुझाव दे की  स्थाई सुधार के लिये क्या करे। 


करपा में स्मार्ट विलेज बैठक आयोजित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ग्राम पंचायत करपा पोषण स्मार्ट विलेज जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग उद्यानिकी विभाग जल संसाधन विभाग पीएचई महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआरएलएम सरपंच महोदय ग्राम पंचायत सचिव महोदय रोजगार सहायक मैडम द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई !

आयोजित हुआ पशु चिकत्सा जाकरूकता शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ 

एस्काड योजना अंतर्गत दिनाक ४ अक्टूबर को मुलताई विकास खंड के अलग अलग ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ| जिसमे पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया साथ ही ग्राम में पशुओं में फैलने वाली बीमारी की रोकथाम की जानकारी भी पशु मालको को दी गई| 

शाहपुर सतिह मुलताई में कैशलेस प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


ग्राम पंचायत कामथ में आज बुधवार को कैशलेस प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई| जिसमे मुख्य  रूप से जनअभियान परिषद् के अंतर्गत आने वाले BSW के मेंटर्स, विद्यार्थी और ग्रामीण मौजूद थे| प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रकार और सावधनियों पर जोर दिया गया| 

मां ताप्ती की महाआरती आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

पूर्णिमा पर होने वाली मां ताप्ती की महाआरती को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। आरती समिति के सदस्यों ने बताया शरद पूर्णिमा पर गुरुवार शाम 7 बजे मां ताप्ती की महाआरती होगी। महाआरती के बाद 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा।

महा अधिवेशन को लेकर रूपरेखा बनाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई| मांग (मातंग) समाज की बुधवार को गांधी वार्ड में बैठक हुई। बैठक में 15 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले समाज के महाअधिवेशन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों में निवासरत मांग समाज के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर तहसील इकाई ने तैयारी शुरू कर दी। बैठक में अध्यक्ष राजद्रें वानखेड़े, सचिव राजेश खड़से, गुलाबदास सोनारे, बीरबल डोंगरदिए ने कहा समाज को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। महाअधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। महाअधिवेशन के संयोजक सुधाकर खड़से ने कहा समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभी भी पूरे प्रयास नहीं हुए हैं। महाधिवेशन में समाज की सामाजिक दशा पर विचार कर प्रगतिशील दिशा देने के लिए मंथन किया जाएगा

सोयाबीन पर पीला मोजेक रोग से फसल पूरी तरह से खराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

5 बाय 5 मीटर क्षेत्र में 750 ग्राम सोयाबीन का उत्पादन 

मुलताई| सोयाबीन पर पीला मोजेक रोग से फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। खराब फसलों का सर्वे करने कृषि विभाग, पटवारी खतेों में सरपंच, पंच गण और किसानों को लेकर पहुंच रहे हैं। सर्वे के दौरान 5 मीटर बाय 5 मीटर क्षेत्र की फसल काटकर उत्पादन का पता लगाया जा रहा है। बुधवार को डहुआ में कृषि विभाग के के. कौशिक, पटवारी, बलराम बारंगे, पंच के. बारंगे, धनराज बारंगे, मनोज बारंगे, राजा बारंगे ने खतेों में जाकर नुकसान का सर्वेकिया। बलराम बारंगे ने बताया पीला मोजेक से फसल खराब हो गई है। प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिरुल बाजार में भी अधिकारियों ने खतेों में पहुंचकर सर्वेकिया। बिरुल बाजार में 5 बाय 5 मीटर क्षेत्र में मात्र 750 ग्राम सोयाबीन निकल रही है। किसान कमलाकर जैन, टीकाराम चरपे ने बताया पांच बाय पांच मीटर क्षेत्र में तीन किलो से अधिक उत्पादन होना चाहिए था।

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले को एक साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई शौच करने गई नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले ग्रामीण को अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने एक साल की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया 21 अप्रैल 2017 को सुबह 10वीं की छात्रा शौच करने गांव के नाले के पास गई थी। शौच कर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान ग्राम सर्रा निवासी दीनू बारपेठे रास्ते में मिला। दीनू ने छात्रा को रोका और अश्लील इशारे करने लगा। छात्रा घर जाने लगी तो दीनू से उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर गांव की दो महिलाएं पहुंची। महिलाओं को देखकर दीनू जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीडित़ ा की रिपोर्ट पर पुलिस ने दीनू पिता तिलकचंद बारपेठे के खिलाफ छेड़छाड़ करने और पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण की सुनवाई उपरांत न्यायाधीश महार ने आरोपी दीनू को छेड़छाड़ करने के आरोप में एक साल और पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। दोनों धाराओं में 5-5 सौ रुपए जुर्माना भी लगाया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें