Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 15 अक्तूबर 2017

अगले वर्ष विज्ञान मंथन यात्रा पर जाएंगे एक हजार विद्यार्थी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


200 विद्यार्थियों को मिलेगी रिसर्च स्कॉलरशिप
यात्रा के समापन समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता
 

भोपाल : रविवार, अक्टूबर 15, 2017, 18:07 IST
अगले वर्ष से विज्ञान मंथन यात्रा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक हजार विद्यार्थी विज्ञान मंथन यात्रा में जाएंगे। अभी 625 विद्यार्थी यात्रा में जाते हैं। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात 11वीं विज्ञान मंथन यात्रा के समापन कार्यक्रम में कही। श्री गुप्ता ने कहा कि रिसर्च स्कॉलरशिप भी अब 100 के स्थान पर 200 विद्यार्थियों को दी जाएगी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि यात्रा में गये विद्यार्थी और शिक्षक यात्रा की कमियों और उन्हें दूर करने के सुझाव भी दें। उन्होंने कहा कि पहले जो विद्यार्थी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं, उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी रखें। यात्रा में जाने के पहले विद्यार्थियों को उन संस्थानों के बारे में जानकारी दें, जिनका उन्हें भ्रमण करना है।
श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम में यह संकल्प लें कि ऐसा कार्य करेंगे कि आपको भी लोग डॉ. कलाम की तरह याद करें। उन्होंने कहा कि यह यात्रा का समापन नहीं, आपकी यात्रा का शुभारंभ है।
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. नवीन चन्द्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश के अलावा अन्य किसी राज्य में इस तरह की यात्रा नहीं करवाई जाती। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निश्चित कर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तो सफल जरूर होंगे। डॉ. चन्द्रा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 7 अक्टूबर को हुआ था। यात्रा के दौरान चैन्नई, हैदराबाद, पुणे, देहरादून और अहमदाबाद स्थित वैज्ञानिक संस्थानों और लैब का भ्रमण विद्यार्थियों ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से मिलने और उनसे बातचीत करने का मौका भी मिला। अभी तक लगभग 6 हजार से अधिक विद्यार्थी विज्ञान मंथन यात्रा में शामिल हो चुके हैं। कार्यक्रम में कक्षा-8 के श्री शेजल अग्रवाल, कक्षा-9 की कु. दिशा चौपड़ा, कक्षा-10 के श्री ओजस व्यास, कक्षा-11 की कु. सपना बिलैया और कक्षा-12 की कु. मेघना परिहार ने भ्रमण किए गए संस्थानों और उनसे मिली सीख के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे

रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मुहैय्या कराने के निर्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 

भोपाल : रविवार, अक्टूबर 15, 2017, 18:03 IST

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रदेश में कम वर्षा के पश्चात जलाशयों में जल-भराव की स्थिति की विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश में किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार सिंचाई जल उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मुहैय्या कराएं।। प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के जलाशयों में 62 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। राज्य में लगभग 23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था है।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि जिन क्षेत्रों में किसानों को नहरों के जरिये सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है, वहाँ मैदानी अधिकारी किसानों को जलाशयों से जरूरत के मुताबिक पानी उपलब्ध करवाएं।

मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का खर्च अब सरकार वहन करेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने कमला नेहरू विद्यालय में विद्यार्थियों को सम्मानित किया 

भोपाल : रविवार, अक्टूबर 15, 2017, 18:45 IST
 
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कमला नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल, कोटरा के वार्षिक समारोह में कहा कि मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का खर्च अब सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और सीबीएसई की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की फीस अब सरकार भरेगी।
श्री गुप्ता ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


अधिकाधिक किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिले-प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह 

भोपाल :  IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण अंचल के विकास के लिए ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को भरपूर राशि उपलब्ध करवाई है। इसका समय पर उपयोग हो। शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे। इसमें सभी जन-प्रतिनिधि सहभागिता निभाएँ। यह बात सीहोर जिले के प्रभारी लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जिले के भ्रमण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे। जनपद पंचायत क्षेत्र में अच्छे कार्य करें, जो वायदे जनता से किए गए हैं, वह आपसी समन्वय से पूरे करें। विकास कार्यों की सतत समीक्षा करें। शासन स्तर से पूरी मदद दी जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मेलन आयोजित करें। निर्धारित लक्ष्यों को 31 अक्टूबर-2017 तक पूरा करें। पंच परमेश्वर योजना की राशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करें।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विमला साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजपूत, श्री भगवान सिंह नागर, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्यक्ष सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। अंत में श्री राजेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।

करंट से बालिका की मौत

टूटे तार में करंट 
बालिका की मौत

मुलताई| सोनारगोंदी में एलटी लाइन के टूटे तार में करंट था। चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। सोनम पिता रामदास यदुवंशी (10) शुक्रवार शाम घर के पीछे शौच करने गई थी। इस दौरान सोनम एलटी लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गई। सोनम के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन तलाशने निकले। घर के पीछे कुछ दूरी पर सोनम मृत पड़ी हुई थी। रामदास ने सूचना बोरदेही पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया। ग्रामीणों ने बताया एलटी लाइन कातार टूटने की सूचना बिजली कंपनी को दी थी। लेकिन बिजली सप्लाई बंद नहीं की।

Lions क्लब मुलताई ने गरीब परिवारों को दिवाली उपहार दिए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| लायंस क्लब के सदस्य सार्थक दीपावली के तहत गरीब परिवारों के घरों पर जाकर उपहार भेंट कर रहे हैं। शनिवार को क्लब सदस्यों ने 25 अति गरीब परिवारों को उपहार भेंट किए। लायंस क्लब के दीपेश बोथरा, सुनेंद्र देशमुख, नमन अग्रवाल, सुरेंद्र राठौर, राजीव जैन, सरदार जसपाल सिंग, नवनीत मंगरूलकर, महेश नायर, आशीष जैन, सुशील पाटनकर, रवि खाड़े, जयेश संघवी, प्रकाश खाड़े सहित अन्य सदस्यों ने बताया क्लब तीन सालों से सार्थक दीपावली मनाने की पहले के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत राजीव गांधी वार्ड, रामनगर और महावीर वार्ड में 25 अति गरीब परिवारों को उपहार स्वरूप तेल, शक्कर, मिठाई, कपड़े सहित अन्य सामग्री दी। जिससे सभी दीपावली का त्योहार उत्साह के साथ मना सके।

डेंगू पीड़ित बालिका की इलाज के दौरान मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट की डेंगू पीड़ितबालिका की शुक्रवार रात नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीणों में बीमारी को लेकर दहशत है। वहीं गांव की एक डेंगू पीड़ित युवती का
वरुड़ के अस्पताल में उपचार जारी है। भैया सातपुते की पुत्री रुचिका (6) को पिछले आठ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने प्रभातपट्टन में उपचार कराया। आराम नहीं लगने 
पर उसे वरुड़ के अस्पताल ले गए। जहां जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टिहुई। इसके बाद परिजन रुचिका को नागपुर ले गए। परिजन राजू संत ने बताया रुचिका की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। वहीं युवती ज्योति गायधने को भी वरुड़ के डॉक्टर ने डेंगू होना बताया है। जिसका उपचार जारी है। अभी उसके स्वास्थ्य में सुधार है। डेंगू से रुचिका की मौतके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम 
अभी तक गांव में नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें