Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017
खेड़ीकोर्ट-सांईखेड़ा संकुल के 200 शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| ब्लॉक के खेड़ीकोर्ट और सांईखेड़ा
संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग
200 शिक्षकों को पिछले महीने का वेतन नहीं
मिला है। शिक्षकों को छठवें वेतनमान के
तहत वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे
शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान
हो रहे हैं। बुधवार को आम अध्यापक संघ
के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के नेतृत्व में
शिक्षकों ने अपनी समस्या से कलेक्टर और
जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।
मदनलाल डढोरे ने बताया दोनों संकुल के
शिक्षकों को पिछले महीने का वेतन नहीं मिला
है। दीपावली त्योहार के समय वेतन नहीं
मिलने से शिक्षक परेशान हो रहे हैं। वेतन नहीं
मिलने के संबंध में पूर्व में भी शिक्षा विभाग के
अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद
भी कोई कार्रवाई नहीं की। शिक्षकों ने बताया
शासन के आदेशानुसार सभी संकुल में छठवें
वेतनमान के तहत वेतन दिया है। खेड़ीकोर्ट
और सांईखेड़ा संकुल में छठवें वेतनमान के
तहत वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों ने
वेतन दिलाने की मांग की।
सरकारी अस्पताल में मिलेगी डायलिसिस यूनिट की सुविधा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर.
मुलताई| नगर के सरकारी अस्पताल में जल्द
ही डायलिसिस यूनिट शुरू होगी। बुधवार को
सीएमएचओ प्रदीप मौजेस ने अस्पताल का
निरीक्षण कर डायलिसिस यूनिट शुरू करने
के लिए जगह देखी। इसके साथ सीएमएचओ
ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का
जायजा लेते हुए बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन
को आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर में
सीएमएचओ मोजेस सरकारी अस्पताल
पहुंचे। सीएमएचओ ने अस्पताल में उपचार
कराने आए मरीजों से चर्चा कर परेशानी पूछी।
इसके बाद डायलिसिस यूनिट शुरू करने को
लेकर बीएमओ डॉ. सेन सहित स्टॉफ से
चर्चा की। अस्पताल में उपलब्ध रेफ्रिजरेटर
में तापमान कम-ज्यादा होने की खामी सामने
आने पर उन्होंने इसे सुधारने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने बताया डायलिसिस यूनिट के
लिए जल्द ही उपकरण भेजे जाएंगे। वर्तमान में
यूनिट शुरू करने के लिए अस्पताल में जगह
चिन्हित की जा रही है। डायलिसिस यूनिट शुरू
होने से मरीजों को नागपुर सहित अन्य स्थानों
के अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा। अस्पताल
में सुविधा उपलब्ध होगी। सीएमएचओ ने
अस्पताल पहुंचकर सभी कर्मचारियों की
जानकारी ली। इस दौरान बीईई (ब्लॉक
ऐजुकेशन एक्टेंसर)अस्पताल में उपस्थित
नहीं थीं। सीएमएचओ ने बीईई चंद्रकला को
फोन लगाया। बीईई ने बताया वह जौलखेड़ा
आई हुई हैं। इसके बाद सीएमएचओ जौलखेड़ा
पहुंचे। यहां उन्हें बीईई नहीं मिलीं। दोबारा फोन
लगाने पर बीईई ने बताया वह मोही आ गई हैं।
सीएमएचओ मोही पहुंचे तो वहां भी बीईई नहीं
मिलीं। सीएमएचओ ने बताया ड्यूटी से नदारद
रहने पर बीईई को कारण बताओ नोटिस जारी
किया जाएगा। सीएमएचओ ने स्वास्थ्यकर्मियों
को मुख्यालय पर रहकर अपनी सेवा देने की
समझाइश दी। मुख्यालय पर नहीं रहने वालों
के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स
बाइक दुर्घटना में दो गंभीर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बिरुल बाजार मार्ग पर बुधवार को खड़आमला के पास
स्थित पुलिया पर बाइक दुर्घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप
से घायल हो गए। बोरदेही थाना क्षेत्र के मोर्ची निवासी
केजु पिता कुजना (35) और शिनराम पिता नोखेलाल
(45) बाइक से बिरुल बाजार की ओर से मुलताई
आ रहे थे। खड़आमला के पास पुलिया पर बाइक
अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों बाइक सहित पुलिया
के नीचे गिर गए। दोनों को इलाज के लिए सरकारी
अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया।
निर्माणाधीन पुलिया पर नहीं लगाए संकेतक, ट्रक पलटा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
भैंसदेही मार्ग का निर्माण करने वाली
कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही
से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं
दिया जा रहा है। ग्राम आष्टा के
पास पुलिया का निर्माण कार्य किया
जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया के
पास संकेतक नहीं लगे हैं। जिससे
रात के समय वाहन दुर्घटना ग्रस्त
हो रहे हैं। मंगलवार रात भी एक
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
आठनेर से मुलताई परचून भरकर
आ रहा ट्रक पुलिया के पास मलबा
पड़ा होने से पलट गया। ड्राइवर
महमूद निवासी देवास ने बताया रात
के समय दूर से पुलिया निर्माण और
मलबा नजर नहीं आ रहा था। वाहनों
की आवाजाही के लिए निर्माणाधीन
पुलिया के पास अस्थाई पुलिया बनाई
है। अस्थाई पुलिया पर डाला मलबे
से वाहन असंतुलित होकर पलट
गया। ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार ने
सड़क और पुलिया निर्माण के लिए
खुदाई कर दी है। खुदाई करने के बाद
भी संकेतक नहीं लगाए हैं। जिससे
दूर से पता ही नहीं चलता है कहां
निर्माण कार्य हो रहा है। तेजी से
वाहन आकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।
मुलताई वासी ने प्रदुषण के चलते की पटाखों से परहेज,बाजार सुने हुए
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
नगर का पटाखा बाजार रेलवे स्टेशन
के पास स्थित राम मंदिर ट्रस्ट की
जमीन पर लगा है। खुले मैदान में
पटाखा बाजार लगने से पटाखा
व्यापारियों को जमकर बिक्री होने की
उम्मीद थी। इसके विपरीत पटाखों के
दाम बढ़ने से साथ ही प्रदुषण बढ़ने के कारण बाजार में चहल-पहल
नजर नहीं आई। अब गुरुवार को
साप्ताहिक बाजार और दीपावली का
दिन होने से पटाखों की बिक्री होने की
उम्मीद है। हर साल पटाखा बाजार में
धनतेरस के दिन से चहल-पहल बढ़
जाती है। इस साल ऐसा कुछ देखने
को नहीं मिला। धनतेरस के दिन
तो लोगों ने पटाखा बाजार की ओर
रुख तक नहीं किया। जिससे पटाखा
व्यापारी निराश रहे। पटाखा व्यापारी
राजेश भार्गव, पवन जैन, प्रभु सोनारे
ने बताया हर साल की तुलना में इस
बार ग्राहकी कम है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)