ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे)
दिनाँक 21 अक्टुम्बर 2017 दिन शनिवार को ग्राम हिवरखेड़ के युवाओ ने मिल जुलकर ग्राम में स्वच्छता अभियान में सक्रिता से भाग लिया। इस में प्रमुख रूप से ग्राम की महिला सरपंच भागरती बाई उइके,उपसरपंच चंद्रशेखर माकोड़े ,विपिन गावंडे,राजेंद्र मगरदे ,विजय रोशन कडु, प्रशांत परमेश्वर गायकवाड़ और ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विपिन गावंडे ने बताया की ये अभियान लगातार चलेगा। बड़ी संख्या में छोटी आयु के बालक थे।
दिनाँक 21 अक्टुम्बर 2017 दिन शनिवार को ग्राम हिवरखेड़ के युवाओ ने मिल जुलकर ग्राम में स्वच्छता अभियान में सक्रिता से भाग लिया। इस में प्रमुख रूप से ग्राम की महिला सरपंच भागरती बाई उइके,उपसरपंच चंद्रशेखर माकोड़े ,विपिन गावंडे,राजेंद्र मगरदे ,विजय रोशन कडु, प्रशांत परमेश्वर गायकवाड़ और ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विपिन गावंडे ने बताया की ये अभियान लगातार चलेगा। बड़ी संख्या में छोटी आयु के बालक थे।