Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017

ग्राम हिवरखेड़ के युवाओ ने स्वछता अभियान प्रारम्भ किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (विपिन गावंडे)

दिनाँक 21 अक्टुम्बर 2017 दिन शनिवार को ग्राम हिवरखेड़ के युवाओ ने मिल जुलकर ग्राम में स्वच्छता अभियान में सक्रिता से भाग लिया। इस में प्रमुख रूप से ग्राम की महिला सरपंच भागरती बाई उइके,उपसरपंच चंद्रशेखर माकोड़े ,विपिन गावंडे,राजेंद्र मगरदे ,विजय रोशन कडु, प्रशांत परमेश्वर गायकवाड़ और ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विपिन गावंडे ने बताया की ये अभियान लगातार चलेगा। बड़ी संख्या में छोटी आयु के बालक थे।


कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खापा सिरकुंड में कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। बुजुर्ग कौतिका पंवार (75) कुएं पर पानी लेने गई थी। कुएं से पानी निकालते समय संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गईं। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

गोवर्धन पूजा कर गो रक्षा का लिया संकल्

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा कर गायकी (मवेशी चराने वाले) परिवारों ने गाय खिलाई। गांव की सीमा पर मैदान में गांव के सभी मवेशियों को जमा कर गायकियों ने पूजन की। नगर में गो क्रांति दल ने नेहरू वार्ड में स्थित अनुसुइया मंदिर में इसके अलावा हिदं ू संगठनों के सदस्यों ने गोशाला में पहुंचकर गाय का पूजन किया। गो क्रांति दल के गणेश साहू, कृष्णा साहू, डीके कालभोर, राजेश साहू, योगेश दीयावार, सचिन विश्वकर्मा ने सभी को गो सेवा का संकल्प दिलाया। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित गोशाला में हिदं ू संगठन के महेंद्र साहू, धर्मेश साहू, राकेश साहू, राहुल पंवार, पिंटू प्रजापति, सूरज साहू, नीलेश माकोड़े, अक्की कुमार आदि ने पूजन किया। गांवों में गाय से बछड़े को दूर कर गाय से मार खाने का खेल खेला। जौलखेड़ा, मालेगांव, बघोली, चिखलीखुर्द, हतनापुर, सर्रा, मोही, पारड़सिंगा, दुनावा, सहित अन्य गांवों में गाय को फूल मालाओं और मोर पंख लगाकर सजाया। गायकी भी मोरपंख और कौड़ी की माला पहनकर मैदान पर पहुंचे। गाय का पूजन कर गाय से मार खाई। ऐसी मान्यता है गोवर्धन पूजा के साथ इससे मवेशी स्वस्थ रहते हैं। मुलताई। जौलखेड़ा में गोवर्धन पूजा कर गायकियों ने खाई गाय से मार। हर घर में हुई गोवर्धन पूजा सारनी। पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार धमधाम से म ू नाया। उमंग और उजास के पर्व में शहर रोशनी में नहाया हुआ था। रंगीन रोशनी, दीपक और पटाखों के साथ लोगों ने त्योहार मनाया। दसरे ू दिन हर घर में गोवर्धन की पूजा की। शनिवार को भाई-बहन के प्म का रे पर्व भाई दूज मनेगा। दीपावली को लेकर शहर में पिछले पखवाड़े भर से तैयारियां की जा रही थी। गुरुवार को दिवाली पर शाम तक बाजार में भीड़ रही। रात को लोगों ने घरों में लक्ष्मी पूजा की। इसके बाद रात 10.30 बजे तक पटाखे चलते रहे। पटाखे फोड़कर लोगों ने जश्न मनाया। शुक्रवार को गोवर्धन पूजन हुआ। इसमें लोगों ने अपने घरों के सामने गौबर के गोवर्धन बनाकर पूजन की।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 घायल, रैफर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर कामथ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बांडिया खापा निवासी दिलीप पिता नामदेव (40), बापूराव पिता मारोती (70) और बुधराव पिता बाबूराव (41) बाइक पर सवार होकर गांव से मुलताई आ रहे थे। कामथ के समीप रेलवे ब्रिज के पास ईंट भट्टे की ओर से तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों ग्रामीण बाइक सहित दूर फिंका गए। कामथ के ग्रामीणों ने तीनों को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो अस्पताल पहुंचाया। तीनों को सिर, कमर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।  


अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर घायल 

बड़गांव के समीप पुलिया के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा (26) अपने पुत्र रवि (6) को लेकर बाइक से खेड़लीबाजार जा रहे थे। पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रवि और मुकेश बाइक सहित गिरकर घायल हो गए। दोनों को सिर में गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया।

बिजली विभाग के सीईओ और पिकअप मालिक के बीच विवाद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| बिजली कंपनी में किराए पर चल रही पिकअप जीप के मालिक और कंपनी के कार्यपालन यंत्री के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्रता कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। पिकअप स्वामी मुकेश परिहार निवासी लेंदागोंदी ने बताया उसकी पिकअप जीप बिजली कंपनी में किराए पर चलती है। सुबह कार्यपालन यंत्री संजय यादव ने कार्यालय में बुलाया और गाली-गलौज कर काॅलर पकड़कर धमकी दी। मुकेश ने घटना की शिकायत थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं कार्यपालन यंत्री ने भी पिकअप मालिक मुकेश परिहार पर अभद्रता कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दीपावली के दिन जंगल में रोते हुए मिली नवजात

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 यहां से करीब 15 किलोमीटर ग्राम झुंझरू- कवड़या का जंगल है। यहां के जंगल में जन्म के कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ियों में छोड़ दिया। एक चरवाहे को जंगल से गुजरने के दौरान बच्ची के रोने की अवाज आई। उसे देखा तो इसकी सूचना 108 और डायल 100 को दी। गांव के लोगों ने बच्ची को उठाकर डायल-100 को सौंपा। इससे नवजात बच्ची की जान बच सकी। नवजात कपड़े में लपटी पत्तों पर पड़ी दर्द से चींख रही थी। इसके शरीर पर चींटिंया चढ़ गई थीं। जानकारी ग्राम कोटवार को दी। गांव वालों ने बताया, सूचना  पहले 108 को दी थी। बाद में डायल 100 से उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में नवजात स्वस्थ है। 

रेलवे ट्रैक पर मिला नपा के सब इंजीनियर का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


पांढुर्णा नगर पालिका में पदस्थ सब इंजीनियर मोतीलाल स्वर्णकार का शव गुरुवार सुबह मुलताई-जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर पड़ा मिला। सब इंजीनियर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अपने गृह नगर लहार जिला भिंड जा रहे थे। ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गई। सुबह रेलकर्मी ने ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और पुलिस को दी। पुलिस ने शव के पास पड़े बैग की तलाशी ली तो उसमें दस्तावेज थे। दस्तावेजों में लिखे नंबर पर पुलिस ने फोन लगाया। जिससे मृतक की शिनाख्त मोतीलाल स्वर्णकार सब इंजीनियर नगर पालिका पांढुर्णा के रूप में हुई। पुलिस ने पांढुर्णा नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को शव के संबंध में जानकारी दी। सूचना पर पांढुर्णा से नपा के अधिकारी और कर्मचारी मुलताई पहुंचे। कर्मचारियों ने बताया सब इंजीनियर स्वर्णकार बुधवार रात पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से अपने गृहनगर जाने के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार हुए थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें