Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 22 अक्तूबर 2017

किसानो ने पूर्व विधायक डा सुनीलम को समस्या बताई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

गावों  में पहुंची किसान मुक्ति यात्रा, किसान बोले- समर्थन मूल्य से कम दाम पर बेचना पड़ रहा मक्का 



भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन, मक्का सहित अन्य फसलों को बेचने के लिए पंजीयन कराया है। सरकार ने एक हेक्टेयर में मक्के का उत्पादन औसतन 19 क्विंटल 54 किलो रखा है। जबकि एक हेक्टेयर में इससे अधिक उत्पादन होता है। ऐसे में किसानों से उत्पादन का केवल 35 प्रतिशत माल ही खरीदा जाएगा। यह बात शनिवार को सेमझिरा के किसानों ने किसान मुक्ति यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम से कही। किसानों ने बताया सरकार ने मक्के का समर्थन मूल्य 1425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। किसानों का मक्का 800 से एक हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। फसल में नमी होने से व्यापारी कम दाम पर मक्का खरीद रहे हैं। ग्रामीणों ने 5 दिन से गांव के स्कूल मोहल्ले में बिजली बंद होने की भी समस्या बताई। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डॉ. सुनीलम ने कहा सोयाबीन की फसल पर रोग लगने से उत्पादन कम हुआ है। अल्प बारिश होने से रबी की फसल होना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश सरकार को किसानों का कर्जा माफ कर राहत देना चाहिए। किसान मुक्ति यात्रा में शामिल किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के ने बिजली के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग रखी। सेमझिरा के बाद किसान मुक्ति यात्रा भिलाई, परमंडल, टेमझिरा, सांईखेड़ा पहुंची। जहां डॉ. सुनीलम ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा अभी तक 14 राज्यों में किसान मुक्ति यात्रा निकाली जा चुकी है। 28 अक्टूबर से यात्रा बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार में भ्रमण करेगी। उन्होंने 20 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मुक्ति संसद में शामिल होने की अपील की। 



3 किसानो के साथ मारपीट की, १ की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मजदूर लेने गए 3 किसानों के साथ मारपीट, 1 की मौत घुड़ी के4 लोगों केखिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार 
मुलताई फसल कटाई के लिए मजदूर लेने ग्राम बारव्ही के चार किसान ग्राम घुड़ी गए थे। इस दौरान ग्राम घुड़ी के चार ग्रामीणों ने तीन किसानों से मारपीट कर दी। मारपीट में घायल एक किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। सांईखेड़ा पुलिस ने बताया बारव्ही निवासी भगवत बारस्कर, दादा झोड़, दिनेश कोटवार और गोलू फसल कटाई के लिए मजदूर लेने ग्राम घुड़ी गए थे। मजदूरों से चर्चा करने के बाद चारों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में घुड़ी निवासी सुनील आदिवासी, बबलू आदिवासी, बुधराव और कमलेश मिले। चारों ने बाइक रोककर किसानों से विवाद किया। विवाद के दौरान सुनील, बबलू, बुधराव और कमलेश ने किसान भगवत, दादा और दिनेश के साथ मारपीट की। मारपीट में तीनों घायल हो गए। गोलू तीनों को गांव लेकर आया। भगवत की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत में सुधार नहीं होने पर निजी अस्पताल में उपचार कराया। उपचार के दौरान भगवत की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मारपीट करने वाले सुनील, बबलू, बुधराव और कमलेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पत्नी से प्रेम संबंध रखने की बात पर विवाद लाठी मारकर की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आरोपी गिरफ्तार धामन्या गांव में गुरुवार रात की थी हत्या 

भैंसदेही झल्लार क्षेत्र में धामन्या गांव के प्रेम और दीनू के बीच उसकी पत्नी से प्रेम संबंध होने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में दीनू ने प्रेम का लाठी से मारा, इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दीनू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है। झल्लार थाना प्रभारी जीएस राजपूत के मुताबिक धामन्या गांव के प्रेम परते की पत्नी से गांव का दीनू पिता कलिया उइके प्यार करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में दीनू ने प्रेम को लाठी से मारा। इससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की। शनिवार को आरोपी दीनू को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्जकिया है।

डेढ़ साल बाद हुआ हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मां के साथ छेड़छाड़ करने पर युवक को उतारा था मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव, चार आरोपी गिरफ्तार

मुलताई थाना क्षेत्र में चिचंडा- घुड़नखापा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 16 माह पहले एक युवक का शव मिला था। युवक की हत्या का संदेह होने पर पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डीआर तेनीवार ने बताया 18 जून 2016 को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान विक्रांत उर्फ विकास पिता प्रकाश चनकापुरे 39 साल निवासी रामदास पेठ नागपुर के रूप में हुई। एसडीओपी के साथ टीआई सुनील लाटा ने फिर से बारीकी से जांच की। जिसमें सामने आया मृतक विक्रांत 17 जून को ग्राम चिल्हाटी में तीसरी रेलवे लाइन का काम कर रहे ठेकेदार के यहां पोकलेन मशीन सुधारने आया था। मशीन के पुर्जे उपलब्ध नहीं होने से वह चिल्हाटी निवासी राजू डोंगरदिए के मकान में रात रुकने के लिए रामतीरथ के कमरे पर गया था। इसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में राजू पिता साजू डोंगरदिए, छोटेलाल पिता अमरया कोड़ले 43 साल, राहुल उर्फ गोलू पिता भैयालाल पिंजारे 25 साल, रज्जू पिता गेंदालाल 31 साल को गिरफ्तार कर दो बाइक, लकड़ी व मोबाइल जब्त कर लिया। शराब के नशे में मृतक विक्रांत ने राजू की मांं के साथ छेड़छाड़ की। घरवालों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान राजू ने मृतक के शरीर पर लकड़ी से वार किया, वह घायल होकर भाग गया। राजू ने रज्जू, छोटेलाल कोड़ले को फोन कर उसे ढूंढने बुलाया। मिल जाने पर दोबारा मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

राजू से की पूछताछ तो हुआ खुलासा 
मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा नेबताया मामलेमेंग्रामीण चुप्पी साधेहुए थे।ऐसे में तह तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था।पूर्व में जिन संदिग्ध ग्रामीणों सेपछू ताछ की थी,उनमेंआरोपी भी शामिल थे। फिर भी वह पुलिस को गुमराह करतेरहे। मृतक के पिता प्रकाश चनकापुरेदोबारा शिकायत लेकर आए तोएसपी के निर्देश पर मामलेको दोबारा खंगाला।इसकेबाद पता चला मृतक विक्रांत उर वि्फ कास राजू के यहांरुका हुआ था। दोबारा राजू कोपछू ताछ के लिए थानेलाए। दोबारा उस पर नजर रखी।इस दौरान उसकी गतिविधि बदलती रही। संदेह होनेपर राजू सेसख्ती सेपछू ताछ की तो उसनेअपना जुर्म कबलू कर लिया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें