Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

ग्राम कोंढर में सूने मकान से नगदी-जेवरात चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

  ग्राम कोंढर में चोरों ने एक ग्रामीण के सूने मकान को अपना निशाना बनाया। ग्रामीण शिकारी ने बताया शनिवार को उसकी पत्नी जसवंती नरखेड़ गई हुई थी। घर पर वह अपने पुत्र आकाश, पुत्री रवीना के साथ थे। दोपहर में पुत्र और पुत्री खेलने चले गए वह भी मकान के दरवाजे पर ताला लगाकर खेत चला गया। कुछ देर बाद पुत्र घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टटा हुआ नजर आया। पुत्र आका ू श ने इसकी सूचना खेत पहुंचकर दी। घर जाकर देखा तो कमरे में रखी पेटी खुली हुई थी। पेटी में रखे 20 हजार रुपए, मंगलसूत्र और चांदी की पायल नदारद थी। शिकारी ने चोरी की सूचना पुलिस को देते हुए चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

खड़की के युवाओं ने कहा: गांव में बनती है अवैध शराब, महाराष्ट्र से भी लोग आते हैं लेने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

साहब, हमारा गांव खड़की महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है। 200 घरों की बस्ती में 2 दर्जन लोग अवैध शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं। अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है। महाराष्ट्र के लोग भी शराब पीने गांव में आते हैं। शराब पीने के बाद उपद्रव मचाते हैं। यह बात रविवार को ग्राम खड़की से थाना पहुंचे युवाओं ने टीआई सुनील लाटा से कही। बैजनाथ वाघमारे, अमर इवनाते, योगेश वाघमारे, रवि, अशोक कुमार आदि ने बताया गांव के दो दर्जन लोग नदी किनारे अवैध शराब बनाने का काम करते हैं। शराब बनाने के बाद गांव में लाकर बेचते हैं। जिससे ग्रामीण शराब के आदी होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के ग्राम रवाला, सेंदुरजनाघाट, वरुड़, पुसली सहित अन्य गांवों से ग्रामीण शराब पीने आते हैं। देर रात तक शराबियों का गांव में जमावड़ा लगा रहता है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को समझाइश भी दी लेकिन धंधा बंद नहीं कर रहे। शराब की वजह से आए दिन विवाद होते हैं। खुलेआम शराब बिक्री से गांव की महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने गांव में शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की है। टीआई सुनील लाटा ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

साईखेड़ाखुर्द के पंचायत भवन से कंप्यूटर सहित 50 हजार रुपए की सामग्री चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई 

प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम पंचायत साईखेड़ाखुर्द के पंचायत भवन से अज्ञात चोर कंप्यूटर सिस्टम सहित 50 हजार रुपए की सामग्री चोरी करके ले गए। रविवार को सुबह सहायक सचिव पंचायत भवन पहुंचा तो चोरी का पता चला। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। चोर कंप्यूटर सिस्टम, फोटोकॉपी मशीन, स्केनर और पंचायत के आवश्यक दस्तावेज चुरा ले गए। सहायक सचिव ने इसकी सूचना सरपंच अनुसुइया अड़लक और डायल 100 को दी। सहायक सचिव ने थाने में चोरी की शिकायत करते हुए चोरों का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

महिला की मौत के 70 दिन बाद कायम हुआ मर्ग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| कामथ निवासी महिला की मौत के 70 दिन बाद पुलिस ने रविवार को मर्ग कायम किया। सुरेखा पंवार (24) 3 अगस्त 17 को घर पर जल गई थी। परिजन सुरेखा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए थे। जहां से उसे उपचार के लिए नागपुर लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान 12 अगस्त को सुरेखा की मौत हो गई। मृतिका की मां लल्ली बाई निवासी सिराटा ने सुरेखा के पति और उसके परिवार पर जलाकर मारने की शिकायत एसपी बैतूल से की। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम किया।

मुलताई में एक मारोती वेन और स्कूटी जली बड़ा हादसा टाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)   


मुलताई में ताप्ती वार्ड बड़े हनुमान मंदिर गली में के.एस. कावड़े की एक मारोती वेन  लापरवाहे के कारण आग के हवाले  हुई ।  जिसमे  गैस कीट लगा हुआ था ।  गैस के कारण पूरी वैन  जल कर ख़ाक हो गई।  प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया की आग बहुत भयानक थी।   बाजू में खड़ी एक स्कूटी भी जली गई।   पुरे इलाके में दहसत का वातावरण होगा था।  समय से नगरपालिका की दमकल गाडी आ जाने से आग पर क़ाबू पाया गया। 
गौर तलब हो की मुलताई नगर में बड़ी संख्या में गैस से संचालित होने वाले इस प्रकार के वाहन है। नगर में एक भी सीएनजी गैस का पम्प नहीं है , अधिकाँश वाहन स्वामी अपने अपने घरों  के सामने घरेलू गैस के सिलेंडरों से वाहन के गैस कीट में इस ज्वलन शील गैस को वाहन में डालते है।  इस गैस की बदबू इतनी तीखी होती है की आजुबाजु के नागरिक घरो को बंद कर  लेते है। हर घर वालो को पता है की  किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है| गौरतलब हो कि स्कूल की गाड़ियां भी ऐसे ही गैस से चल रही है और किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है |  

ग्राम बाड़ेगांव में राजपूत समाज ने जातिगत नहीं, आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात तय हुई और प्रतिभाओ की हुआ सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखन सिंह)


ग्राम बाड़ेगांव में राजपूत समाज की जिलास्तरी  दीपावली मिलन समाहरो में ग्राम की प्रतिभाओ का सम्मान  हुआ, साथ ही समाजिक मुद्दों पर विचार कर नशामुक्ति,देहजप्रथा और आथिर्क आधार पर आरक्षण पर बात की, आगे ये सामाजिक संगठन इन मुद्दों पर कार्य करेगा।समाज से इस प्रकार की बुराइओं को दूर करेगा। 
ग्राम स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओ का सम्मान किया जिसमे  ग्राम के गोकुलसिंह  चौहान (गूगल मेन), लाखन सिंह और बलवीर सिंह का समान हुआ। कार्यक्रम में   मुख्य अतिथि जगदीश सिंह राघव (राष्ट्रीय महामंत्री), तान सिंह,सोलंकी (मुलताई नगर अध्यक्ष ) बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें