Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

ढाबा मालिक ने दो नौकरों के साथ मिलकर की थी मजदूर की हत्या, डेम में फेंका था शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव


15 महीने बाद हुआ हत्या का खुलासा, मजदूरी के रुपए मांगने की बात पर की थी हत्या

छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित ढाबे पर मजदूरी करने वालेमजदूर की ढाबा मालिक नेअपनेदो नौकरों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या करनेके बाद शव को बुकाखेड़ी डेम में फेंक दिया था। घटना के 15 महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए ढाबा मालिक और दो नौकरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 21 जुलाई 2016 को बुकाखेड़ी डेम मेंपुलिस को अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया था। इस दौरान मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। दो दिन पहले मृतक की शिनाख्त हरदौली निवासी देवराव कोड़ले(45) के रूप मेंहुई। इसकेबाद पुलिस ने दोबारा जांच प्रारंभ की और हत्यारों तक पहुंच गई। 


15 महीने बाद भतीजे ने कपड़ों से की शिनाख्त 

घटना के दिन दोपहर मेंदेवराव भाई हीरालाल कोड़ले केखेत पर गया था। वहां भतीजा राम कोड़ले मिला। देवराव नेउसेबताया ढाबा मालिक हेमराज मजदूरी केरुपए नहीं दे रहा है। डेढ़ घंटे बाद देवराव वापस ढाबेपर चला गया। इसकेबाद राम मजदूरी करनेगजु रात चला गया। हाल ही में राम गजु रात सेगांव आया तो परिजनों नेदेवराव के17 जलाई ु से लापता होनेकी बात बताई। परिजनों नेबताया देवराव केगमशु दगी ु थानेमें दर्ज कराई है। राम चाचा की जानकारी लेनेपुलिस थाना पहुंचा। पुलिस ने राम को डेम में मिलेअज्ञात शव के कपड़े राम को दिखाए। कपड़ेदेखकर राम नेमृतक की शिनाख्त देवराव के रूप मेंकी। इसकेबादपुलिस नेढाबा मालिक सेपूछताछ की तोहत्या करना स्वीकार कर लिया। 

यह है मामला 

छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम बरखेड़ पंखा जोड़ पर स्थित अलबेला ढाबे पर देवराव कोड़ले मजदूरी करता था। 17 जुलाई 2016 की शाम देवराव ने ढाबा मालिक हेमराज करदाते से मजदूरी के रुपए मांगे। इस दौरान हेमराज और देवराव के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान हेमराज ने ढाबे पर काम करने वाले नौकर शिवदयाल धुर्वे और पिटूं के साथ मिलकर देवराव के साथ लकड़ी से मारपीट की। मारपीट से देवराव घायल होकर बेहोश हो गया। इसके बाद शिवदयाल और पिटूं ने देवराव को बाइक पर लादकर बुकाखेड़ी डेम के पानी में फेंक दिया था। टीआई सुनील लाटा ने बताया हेमराज करदाते निवासी कामथ, शिवदयाल धुर्वे निवासी चिचंडा और पिटूं निवासी बिरूल बाजार के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का केस दर्जकिया है।  


जैविक खेती अपनाओ कृषि को लाभ का धंधा बनाओ।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव )

करन्ट से होने वाली दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 4 लाख की सहायता मिलेगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 


 
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी ने विद्युत दुर्घटना के प्रकरणों में वही सहायता राशि देने का निर्णय लिया है, जो राज्य शासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में नैसर्गिक विपत्ति के प्रकरणों में दी जा रही है। कम्‍पनी ने इस संबंध में मैदानी अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।
नए प्रावधानों के अंतर्गत घातक विद्युत दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों/आश्रितों को कम्‍पनी स्तर से 4 लाख रूपये की राशि तथा अंगहानि से पीड़ित बाहरी व्यक्तियों (40 से 60 प्रतिशत) को वित्तीय सहायता के रूप में राशि 59 हजार 100 रुपये अथवा 2 लाख दुघर्टना में विकलांगता (60 प्रतिशत से अधिक) के प्रतिशत को देखते हुए दी जाएगी। इस संबंध में यह भी निर्णय लिया गया है कि राजस्व पुस्तक परिपत्र में उल्लेखित कंडिका में समय-समय पर किये गये संशोधनों को कम्‍पनी द्वारा विद्युत दुर्घटना के प्रकरणों में भी लागू किया जाएगा। कम्‍पनी ने सहायता राशि के संबंध में कुछ शर्तें भी लागू की हैं।
कम्‍पनी ने कहा है कि घातक/अघातक विद्युत दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कार्यपालन यंत्री/सहायक यंत्री द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर मृत्यु होने एवं उसके कारणों की जाँच की जाएगी और डॉक्टर से मृतक की शव-परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जायेगी। मृत होना पाये जाने पर मृतक के परिवार के सदस्य/निकटतम वारिस को उक्त अनुदान सहायता धनराशि संबंधित अधीक्षण यंत्री द्वारा स्वीकृत की जाएगी। घातक/अघातक विद्युत दुर्घटना के मामले में अनुदान स्वीकृत करते समय सक्षम अधिकारी, मृत्यु के संबंध में तैयार किये गये पंचनामा/प्रारूप एवं विस्तृत प्रतिवेदन, पुलिस थाने में कायम एफ.आई.आर./मर्ग रिपोर्ट/ शव परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर विद्युत दुर्घटना के संबंध में निष्कर्ष निकाल सकेगा। मृत व्यक्ति में बच्चा भी शामिल समझा जायेगा। परिवार में एक से अधिक मृत्यु होने पर वारिस को सहायता अनुदान प्रत्येक मृतक के मान से देय होगा। मृत्यु के मामले में दी जाने वाली आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रभावित परिवार को प्राप्त होने वाली बीमा राशि या अन्य किसी अनुदान/सहायता राशि के अतिरिक्त होगी

आकर्षक मानदेय पर स्वास्थ्य विभाग करेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आवेदन आमंत्रित 



 
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य शासन ने 16 जिलों में आकर्षक मानदेय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। ये जिले हैं सिंगरौली, डिण्डोरी, सीधी, छिन्दवाड़ा, मण्डला, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, गुना, झाबुआ, नीमच, सागर एवं उमरिया।
चयनित जिलों में एक-एक और अलीराजपुर जिले की दो सीमॉक स्वास्थ्य संस्थाओं को क्रियाशील किया जाएगा। इससे चिन्हित 17 सीमॉक संस्थाओं में 24 घंटे सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर पदस्थ करेगा।
आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। विशेषज्ञ डिग्री एवं डिप्लोमा, स्त्री रोग एवं निश्चेतना विज्ञान विशेषज्ञ, नियमित शासकीय सेवारत पीजीएमओ, स्पेशलिस्ट ऑन बॉण्ड एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.health.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

दो माह से नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रदर्शन किया हतनापुर के मजदूरों ने मजदूरी दिलाने की मांग की  


मुलताई पंचायतों में काम करने वाले मजदूरों को दो महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। मजदूर परेशान हैं। बुधवार को हतनापुर के मजदूरों ने मजदूरी की राशि खाते में जमा नहीं होने पर पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया। मजदूरों ने बताया दो महीने पहले पुलिया निर्माण, कपिलधारा कूप निर्माण सहित अन्य कार्यों में मजदूरी की थी। निर्माण कार्य पूरा हो गया लेकिन अभी तक खाते में मजदूरी की राशि नहीं आई है। मजदूरी की राशि नहीं मिलने से दीपावली का त्योहार भी नहीं मना पाए। सरपंच कोमल परिहार से मजदूरी की राशि नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया था। अभी तक खाते में राशि जमा नहीं हुई है। यहीं हाल पंचायत कामथ का है। मजदूरों के खाते में राशि जमा नहीं होने से मजदूर सरपंच पर नाराजगी जता रहे हैं। सरपंच रूपराव चढ़ोकार ने बताया मजदूर आए दिन मजदूरी की राशि मांगने घर पहुंच रहे हैं। सरपंच संघ अध्यक्ष पिंटू ठाकरे ने बताया अधिकांश पंचायतों में मजदूरों को मजदूरी की राशि नहीं मिली है। जनपद पंचायत सीईओ को भी अवगत कराया है। अभी तक मजदूरों के खातों में राशि नहीं डाली है।  

पत्थर से कुचलकर हत्या कर कुएं में फेंका शव, अज्ञात पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

मुलताई नेशनल हाईवे के किनारे हतनापुर- चिचंडा के बीच एक किसान के खेत के कुएं में 22 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्जकिया है। एसआई प्रशांत शर्मा ने बताया हतनापुर निवासी केशोराव पिपरदे अपने खेत गया था। कुएं के पास से बदब आने पर ू केशोराव ने कुएं में देखा तो शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतक के मुंह पर गमछे से पत्थर बंधा हुआ था। मृतक का चेहरा क्षत विक्षत था। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक के शर्ट की जेब से इमली भी मिली है। संभवत: हत्यारे ने पहले पत्थर से हत्या की है। इसके बाद मृतक के चेहरे पर गमछे से पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। शव लगभग तीन से चार दिन पुराना है। मृतक धोती और शर्ट पहने हुए था। पोस्टमार्टम में भी शरीर पर चोट के निशान होना पाया गया। आसपास के गांवों में मृतक की हुलिया के आधार पर पतासाजी की जा रही है।

नपा ने मेला स्थल का लिया जायजा, दुकानदारों को मिलेंगी सुविधाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नगर पालिका ने शुरू की ताप्ती मेले की तैयारी, कार्तिक पूर्णिमा से एक महीने तक चलेगा 


मुलताई| कार्तिक पूर्णिमा से एक महीने तक चलने वाले ताप्ती मेले को लेकर नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को सभापति राजूचोपड़े, हनी सरदार, अरूण साह के साथ ू सीएमओ राहुल शर्मा, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े और संतोष शिवहरे ने मेला स्थल का जायजा लिया। मेले में सभी दुकानें व्यवस्थित तरीके से लगे इसके लिए नक्शा तैयार किया जाएगा। सभापति राजूचोपड़े, हनी सरदार और अरूण साह ने कहा हर साल झ ू ले एक ू ओर लगते हैं। जिससे सबसे अधिक चहल-पहल झले के आसपास रहती ू है। इस साल झलों को बी ू च में जगह दी जाए। झलों के आसपास गोलाकार ू रूप में व्यापारियों को दुकानों के लिए प्लांट आवंटित किए जाएंगे। जिससे परे मेले में ू चहल पहल बनी रहेगी। सभापतियों के विचार पर सहायक यंत्री ने मेला स्थल की नपाई कर नक्शा तैयार करने की बात कही। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया मेले में सर्कस, मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजन और अधिक से अधिक व्यापारी दुकान लगाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मेले में दुकान लगाने वालों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।  

रामलीला में केवट के साथ नाव में बैठकर श्रीराम ने की गंगा पार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (उमेश गकरे)

रामलीला देखने पहुंचे विधायक ने सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक मंच की घोषणा की 



ग्राम डहुआ में चल रही रामलीला में मंगलवार रात को राम-केवट संवाद की कथा का मंचन हुआ। केवट और निषादराज ने हास परिहास कर दर्शकों का मनोरंजन किया। लीला देखने विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक भी पहुंचे। विधायक देशमुख ने गांव के युवाओं द्वारा किए जा रहे अभिनय की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए राशि देने की घोषणा की। जिपं सदस्य राजा पंवार ने युवाओं की मांग पर गांव में सांस्कृतिक मंच के लिए राशि देने की बात कही। रामलीला मंडल के मनोज बारंगे ने बताया लीला की शुरुआत निषादराज के भगवान श्रीराम के पास पहुंचने से हुई। निषादराज ने श्रीराम के वनवास पर दुख जताया। इसके बाद श्रीराम ने केवट से अपनी नाव में गंगा नदी पार कराने को कहा। केवट और श्रीराम के बीच संवाद के बाद नदी पार करने की कथा हुई। 

नगर पालिका के लिए नगरीय स्तरीय समिति का गठन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| नगर पालिका के लिए नगरीय स्तरीय समिति का गठन कलेक्टर ने किया है। नगर पालिका अंत्योदय समिति का अध्यक्ष प्रहलाद साह को बनाया है। स ू मिति में पंजाबराव चिकाने, महेंद्र जैन, आनंदराव पांसे, सविता परिहार, राजेंद्र वानखेड़े, मनोज उइके, प्रकाश अग्रवाल, वर्षा गढ़ेकर, मनीषचंद्र माथनकर, हनी भार्गव, विश्वनाथ विहिते, रितेश परिहार, प्रमोद रघुवंशी और यवनींद्र जैन को शामिल किया है।

युवक ने घर में घुसकर चोरी किए 6 हजार रुपए, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| राजीव गांधी वार्ड निवासी महिला के घर में घुसकर एक युवक ने 6 हजार रुपए चोरी कर लिए। महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत की है। सुमन पंवार ने पुलिस को बताया मंगलवार रात को वह घर में सो रही थी। इस दौरान एक युवक उसके घर में घुसा और अलमारी में रखे 6 हजार रुपए लेकर भाग रहा था। अलमारी की आवाज आने पर नींद खुली तो युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।

काजली सरपंच के अविश्वास प्रस्ताव पर 30 को होगा मतदान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक की पंचायत काजली सरपंच समोति बाई के खिलाफ उपसरपंच और पंचों के अविश्वास प्रस्ताव पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता तहसीलदार करेंगे। एसडीएम राजेश शाह ने मतदान के लिए तहसीलदार राकेश शुक्ल को रिटर्निंग आफिसर और जनपद पंचायत सीईओ गिरीराज शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया। सुबह 11 बजे सम्मेलन आहूत होगा। काजली के उपसरपंच सुदामा चौरे सहित 14 पंचों ने सरपंच पर वित्तीय अनियमितता करने, कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में सूचना दी थी। एसडीएम ने पंचों के बयान लेने के बाद सम्मेलन की तारीख घोषित की है। 

बिरूल बाजार में फांसी लगाकर महिला ने दी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| बिरूल बाजार में बुधवार सुबह एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पर कोई नहीं था। महिला का पति काम करने धर्मकांटे पर गया था। ज्योति पति कमलेश डंढारे (27)ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया ज्योति ने फांसी किन कारणों के चलते लगाई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। ज्योति के पति कमलेश सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें