Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

रैली निकालकर किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

क्षेत्र को सूखा घोषित कर कर्जा माफ कराने सड़क पर उतरे किसान, किया प्रदर्शन


तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने, बैंकों का कर्जा माफ करने, खराब हुई फसलों के एवज में प्रति एकड़ 15 हजार रुपए का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को किसान सड़क पर उतरे। किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में किसानों ने रैली निकाली। पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम के साथ क्षेत्र के किसान नारेबाजी करते हुए बस स्टडैं पहुंचे। जहां डॉ. सुनीलम ने सभा को संबोधित करते हुए किसानों की मांगों पर जल्द कारवाई करने और ्र किसानों को राहत देने की बात कही। पूर्व विधायक ने कहा अल्प बारिश से कुओं और जलाशयों में पानी नहीं है। इसके बाद भी बिजली कंपनी ने अस्थाई कनेक्शन पर मूल्य वृद्धि कर दी है। सभा के बाद किसानों ने तहसीलदार राकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। किसान अनिल सोनी, जगदीश दोड़के, नान्चू अग्रवाल, लक्ष्मण बोरबन, डखरू खवसे ने किसानों का सभी कर्जा माफ करने, खराब फसल के एवज में मुआवजा और फसल बीमा का लाभ देने, भावांतर योजना का लाभ लेने मंडी में फसल बिक्री की अनिवार्यता समाप्त करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। 

2 साल पहले कुआं धंस गया, फिर भी आ रहा बिल
मनमाना बिजली बिल आने से बुजुर्ग भी परेशान हो रहे हैं। पोहर के बुजुर्ग हीरालाल पाठेकर (71) ने बताया दो साल पहले खेत का कुआं धंस गया। कुएं का बिजली कनेक्शन काटने के लिए आवेदन भी दिया। दो साल से कुएं पर बिजली का उपयोग नहीं हो रहा। इसके बाद भी बिजली कंपनी बिजली बिल थमा रही है। बुजुर्ग ने कहा बिजली बिल की राशि जमा करना उनके बस में नहीं है। यह कहते हुए वह तहसील के गेट के सामने नीचे ही बैठ गए। 

कबीर आश्रम के पास चार लाख से बनेगा सांस्कृतिक मंच, राशि स्वीकृत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ताप्ती वार्ड में संत कबीर आश्रम के पास विधायक निधि से 4 लाख रुपए का सांस्तकृिक मंच बनेगा। भाजपा नेता चिंटू खन्ना ने बताया विधायक देशमुख ने मंच निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है। नागरिकों ने आश्रम में सांस्तकृिक कार्यक्रम आयोजित करने छत युक्त सांस्तकृिक मंच निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग विधायक से की थी। विधायक ने इस मांग को प्राथमिकता से लेते हुए मंच के लिए राशि स्वीकृत की।

बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचे किसान, जेई को बताई समस्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


साहब हम खेतों में पसीना बहाकर अनाज पैदा करने वाले किसान हैं। हमें चोर मत समझो। कुओं में नाममात्र का पानी है। पानी की कमी से फसलों की एक महीने भी सिंचाई नहीं होगी। ऐसे में हमें मात्र एक महीने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाए। तीन महीने का अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए बाध्य नहीं करें। यह बात गुरुवार को किसानों ने बिजली कंपनी के कार्यालय में जेई पवन पटेल से कही। सर्रा के किसानों ने बताया दहाड़ नदी के पास लगा ट्रांसफार्मर कंपनी ने छह महीने पहले निकाल लिया है। इसके बाद भी बिजली बिल थमाया जा रहा है। परमंडल के चिरोंजी पंवार ने कहा बाकुड वाला ट्रांसफार्मर 15 दिन से बंद पड़ा है। इसके बाद भी सुधारा नहीं जा रहा। भन्नू झाड़े ने कहा तीन हार्सपावर के कनेक्शन को कंपनी छह हार्सपावर का दर्शाकर बिजली बिल वसूल रही है। परमंडल के ग्रामीणों ने पूर्व की भांति मुलताई विद्युत वितरण केंद्र से गांव में सप्लाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया जौलखेड़ा विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक यंत्री वी विश्वकर्मा के पास बिजली समस्या लेकर जाने पर अभद्रता की जाती है। ग्रामीणों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या बताने के लिए परेशान होना पड़ता है।

जल आवर्धन की पाइप लाइन का सभापति और उपयंत्री करेंगे सत्यापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| हरदौली जल आवर्धन योजना में नगर के विभिन्न वार्डों में ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाई है। जिसका शुक्रवार से पीआईसी के सदस्य और नपा के उपयंत्री मिलकर सत्यापन करेंगे। 25 जुलाई को पीआईसी की बैठक में सभापति मनीष शर्मा, हनी सरदार, राजू चोपड़े, श्रवण नागले, बरखा पठाड़े, अरूण साहू, बटनी बाई कड़वे ने हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बिछाई पाइप लाइन में ठेकेदार द्वारा अनियमितता करने का आरोप लगाया था। सभापतियों ने पाइप लाइन का सत्यापन करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव के पालन में सीएमओ राहुल शर्मा पाइप लाइन का भौतिक सत्यापन पीआईसी के सदस्यों की उपस्थिति में किए जाने के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की है। उपयंत्री धीरेंद्र राठौर, रितेश यादव, पंप अटेंडेंट अनिल सोनी, नपाकर्मी यशवंत वरकड़े को सभापतियों की उपस्थिति में सत्यापन कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए हैं।

गोकुल महोत्सव में कल से, लगेंगे शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| पशु चिकित्सा विभाग 28 अक्टूबर गोपाष्टमी से गोकुल महोत्सव शुरू करेगा। गोकुल महोत्सव के दौरान गांवों में पशु चिकित्सा और जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएस उबनारे ने बताया प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर औषधी वितरण, बधियाकरण, योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पहले दिन ग्राम दुनावा, बरखेड़ और बानूर में शिविर लगाया जाएगा।

हाई वोल्टेज से खराब हुए टीवी-फ्रिज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुलताई| ग्राम मोही में अचानक हाई वोल्टेज होने से घरों के बल्ब फूटने के साथ टीवी- फ्रीज खराब हो गए। हाइवोल्टेज से बिजली के उपकरण खराब होने से ग्रामीणों में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया बुधवार शाम 7 बजे अचानक हाइवोल्टेज हो गया। जिससे मकानों में लगे सीएफएल फूट गए। टीवी, फ्रिज रिसीवर सहित अन्य उपकरण खराब हो गए। 50 से अधिक घरों में हाई वोल्टेज से बिजली उपकरण खराब हो गए हैं। ग्रामीण राजकुमार चौहान, राजा सिसोदिया ने बताया शाम को ग्रामीण अपने-अपने घरों में टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। इस दौरान हाई वोल्टेज होने से टीवी में से धुआं निकलने लगा। पंखे भी बंद हो गए। एक के बाद एक बल्ब फूटने लगे। ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की।

गायत्री परिवार के सदस्यों ने पौधे बांटे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


ग्राम तिवरखेड़ में गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे स्व. कृष्णराव काले के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने पौधे बांटे। स्व. काले के परिजनों ने उनकी स्मृति में आमनाथ में सांस्कृतिक मंच बनाने की घोषणा की। गायत्री परिवार के मनोहर बडघरे ने बताया स्व. काले के परिजनों को पौधे भेंट कर पालने का संकल्प दिलाया। स्व. काले गायत्री परिवार के लिए एक कीर्ति स्तंभ के रूप में कार्यरत थे। श्रीराम आचार्य के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए ब्रह्मलीन होने के पहले ही उन्होंने तेरहवीं कार्यक्रम नहीं करने की बात कही थी। जिसे उनके पुत्रों ने पूरा करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर समाज को कुरीति से बचने का संदेश दिया।

मजदूर की हत्या करने वाला ढाबा मालिक और नौकर गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित ढाबे पर काम करने वाले मजदूर की 15 महीने पहले हत्या करने वाले ढाबा मालिक और नौकर को पलिु स ने गिरफ्तार कर गुरुवार न्यायालय में पेश किया था। न्यायाधीश शशिकांत वर्मा ने दोनों आरोपियों को जेल भजे दिया है। अलबेला ढाबे पर मजदूरी करने वाले देवराव द्वारा मजदूरी के रुपए मांगने पर 17 जुलाई 2016 को ढाबा मालिक हेमराज करदाते ने अपने दो नौकर शिवदयाल धुर्वे और पिंटू के साथ मिलकर हत्या की थी। हत्या के बाद शिवदयाल और पिंटू ने शव बुकाखेड़ी डम में फेंक  दिया था। 21 जुलाई 2016 को पलिु स को शव मिला। इस समय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। 15 महीने बाद मृतक की शिनाख्त देवराव पंवार निवासी हरदौली के रुप में हुई। जांच में देवराव की हत्या में हेमराज, शिवदयाल और पिंटू के खिलाफ केस दर्ज किया। हेमराज और शिवदयाल को पलिु स ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एक आरोपी पिंटू अभी फरार है। जिसकी पलिु स तलाश कर रही है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें