Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शनिवार, 28 अक्टूबर 2017
स्वच्छता एवं आंगनबाड़ी गतिविधियों की ब्राँड एम्बेसेडर बनी काशीबाई
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम जगतपुर उमरिया जिला कटनी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काशीबाई प्रदेश की 88 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये मिसाल बन गई है। काशीबाई के प्रयासों से ग्राम जगतपुर उमरिया में कुपोषित बच्चों की संख्या शून्य हो गई है। गाँव की गर्भवती महिलाओं को जाँच के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र लेकर आना, अच्छा पोषण आहार लेने के लिए प्रेरित करना और समय-समय पर उचित सलाह देना काशीबाई का रोज का काम है।
काशीबाई ने अपने गाँव में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया है। अब गाँव में संस्थागत प्रसव की अच्छी व्यवस्था भी हो गई है। काशीबाई ने अपने गाँव में महिलाओं को प्रेरित कर 80 घरों में शौचालय बनवाये हैं। गाँव के 15 हैडपंपों के पास पंचायत के सहयोग से सोख्ता गढ्ढों का निर्माण करवाया है। इस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने पूरे गाँव के बच्चों और महिलाओं को मुख्यमंत्री नेतृत्व सामुदायिक विकास क्षमता, पल्स पोलियो अभियान, आंगनबाड़ी चलो अभियान, हौसलों की उड़ान, स्तनपान सप्ताह, पोषण आहार सप्ताह, बाल-चौपाल आदि कार्यक्रमों से लाभान्वित भी करवाया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काशीबाई को कर्तव्य के प्रति समर्पण, सेवा और त्याग के जज्बे के कारण आईसीडीसीएस योजना में भारत सरकार ने पुरस्कृत किया है। काशीबाई को यह पुरस्कार केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने स्वयं प्रदान किया। ग्राम जगतपुर उमरिया में परिवर्तन और विकास की गतिविधियों से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने काशीबाई को आंगनबाड़ी की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये जिले का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है।
अब काशीबाई अपने गाँव के साथ-साथ जिले के अन्य गॉंवों में भी जाती है, वहाँ ग्रामवासियों और रोजगार सहायकों, स्वच्छता प्रेरकों तथा सचिवों को प्रेरित करती है। महिलाओं को स्वच्छता और बाल शिक्षा के लिये प्रोत्साहित भी करती है।
|
गोकुल महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाएं पशु-पालक
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अपील | |
पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने प्रदेश के पशु-पालकों से गोपाष्टमी 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे गोकुल महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। यह महोत्सव एक माह तक चलेगा। श्री आर्य कालापीपल जिला शाजापुर में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में गोकुल महोत्सव 2017-18 के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे।
गोकुल महोत्सव का उद्देश्य पशुपालन व्यवसाय को अधिक लाभकारी बनाने के लिए उन्नत पशु-पालन और वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी पशु-पालकों को देना, गाँव-गाँव एवं घर-घर जाकर प्रदेश के विशाल पशुधन को पशु चिकित्सा, टीकाकरण, बांझपन उपचार, औषधि आदि प्रदान करते हुए पशुओं की समस्त समस्याओं का निदान करना है। साथ ही महोत्सव के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर दूर-दराज के क्षेत्रों के पशु-पालकों को भी लाभान्वित किया जाता है। प्रदेश में वर्ष 2016-17 से प्रारंभ गोकुल महोत्सव का पहली बार आयोजन 31 अक्टूबर-2016 से और द्वितीय चरण 14 मार्च-2017 से एक-एक माह के लिये किया गया।
|
प्रदेश की 80 प्रतिशत मण्डियों में किसानों को 50 हजार तक का नगद भुगतान
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
भावांतर भुगतान योजना में प्रदेश की करीब 80 प्रतिशत कृषि उपज मण्डियों में किसानों को 50 हजार रुपये तक का नगद भुगतान हो रहा है। इस संबंध में आयकर विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि यदि व्यापारी कृषक से कृषि उपज की खरीदी के एवज में उसे रुपये 50 हजार तक का नगद भुगतान करता है तो इस नगद व्यवहार/नगद लेन-देन को आयकर अधिनियम-1961 एवं आयकर नियम-1962 का कोई उल्लंघन नहीं माना जायेगा।
वर्तमान में प्रदेश की अधिकांश कृषि उपज मण्डियों में भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों को उनकी कृषि उपज की बिक्री पर रुपये 50 हजार तक का भुगतान नगद हो रहा है। प्रदेश की कुछ ऐसी मण्डियों, जहाँ अभी किसानों को रुपये 10 हजार तक का भुगतान ही नगद राशि में हो पा रहा है, में भी शीघ्र ही 50 हजार रुपये तक की राशि के नगद भुगतान के प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही ऐसी मण्डियों में भी किसानों को 50 हजार रुपये तक का भुगतान नगद राशि में होने लगेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 257 मण्डी में भावांतर भुगतान योजना में किसानों की उपज की खरीदी का कार्य जारी है।
|
2 युवक बुकाखेड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, देवी विसर्जन से लौट रहे थे
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
नगर के भगतसिह वार्ड निवासी रमेश पिता गोबरेसिह धुर्वे तथा नितेश पिता नामदेव उइके देवी विसर्जन के दौरान बाइक से लौट रहे थे इसी दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गए। दोनों को घायल अवस्था में मुलताई अस्पताल लाया गया जहाँ रमेश को पैर एवम् हाथ में अधिक चोट लगने के कारण डॉ नागवंशी द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की बुकखेड़ी में लक्ष्मी मैया का विसर्जन कर के दोनों बाइक से मुलताई लौट रहे थे इसी दौरान बाइक फिसलने से हादसा हुआ।
आज राजस्थानी मुस्लिम जमाअत का सम्मेलन, कल सामूहिक निकाह
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| राजस्थानी मुस्लिम लोहार जमाअत
का शनिवार को वार्षिक सम्मेलन (सालाना
इजलास) होगा। 29 अक्टूबर को सामूहिक
निकाह (इज्तिमाई शादियां) होंगी। अध्यक्ष
हाजी मोहम्म्द इकबाल चौहान और सचिव
मोहम्मद जाकिर सिंघानिया ने बताया वार्षिक
सम्मेलन और सामूहिक निकाह कार्यक्रम
बैतूल रोड स्थित अरिहंत लॉन में होगा।
वार्षिक सम्मेलन शाम 5 बजे से शुरू होगा।
29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे निकाह
कार्यक्रम होगा। जिसमें 8 जोड़े अपनी नई
जिंदगी का आगाज करेंगे।
गोपाष्टमी पर होगी गाे कथा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| नगर सहित 100 गांवों में शनिवार
को गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनेगा। गो
क्रांति दल के गणेश साहू, डीके कालभोर,
सचिन विश्वकर्मा, धर्मेश साहू ने बताया सुबह
गांवों में गो पूजन होगा। शाम 7 बजे नगर के
लहरी आश्रम में गोपाष्टमी पर्व मनाया जाएगा।
गो क्रांति अग्रदूत सीताशरण महाराज के द्वारा
गो कथा और गो पूजन होगा। गो माता की
महाआरती और परिक्रमा के साथ कथा का
समापन होगा।
कन्याशाला में बच्चों ने नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर
पालिका स्कूली छात्र-छात्राओं के
माध्यम से लोगों को स्वच्छता के
प्रति जागरूक कर रही है। शुक्रवार
को कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में
नगर के सरकारी और निजी स्कूल के
छात्र-छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति
दी। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता में
नगर को नंबर वन बनाने के लिए
लोगों को संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका
उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, सभापति
मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, श्रवण
नागले, बरखा पठाड़े, अरूण साहू,
निर्मला बेले, विधायक प्रतिनिधि
विजय पठाड़े और सीएमओ राहुल
शर्मा ने की। इसके बाद ड्रीम्स
पब्लिक स्कूल, शिशु विद्या मंदिर,
गुरुकुल विद्या मंदिर, वीआईपी,
कन्या स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल के
छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम
से कचरा सड़क पर नहीं फेंकने,
गंदगी से होने वाली बीमारी, ताप्ती
सरोवर को साफ रखने के लिए
जागरूक किया। सीएमओ शर्मा ने
बताया तीन दिनों तक कार्यक्रमों के
माध्यम से जागरूकता अभियान
चलाया जाएगा। इसके साथ शानदार
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को
पुरस्कृत भी किया जाएगा।
लूट का फरार आरोपी 9 साल बाद दमुआ में मिला
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| बोरदेही थाना क्षेत्र में लूट
के मामले में शामिल आरोपी की
पुलिस 9 साल से तलाश कर रही
थी। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से
स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ
था। पुलिस ने आरोपी को छिंदवाड़ा
जिले के दमुआ से गिरफ्तार किया
है। दमुआ थाना के ग्राम डेहरी
निवासी जयलाल पिता बलूम भोपा
के खिलाफ बोरदेही थाने में लूट का
केस दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के
बाद से जयलाल फरार था। 2008
में तत्कालीन एडीजे एससी उपाध्याय
के न्यायालय से आरोपी जयलाल
के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट
भी जारी हुआ था। एएसआई जय
सिंग परते ने बताया सूचना मिली
थी जयलाल दमुआ में है। एएसआई
जय सिंग परते, प्रधान आरक्षक इंदल
पंवार, आरक्षक राजेश नैन ने दमुआ
में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार
कर न्यायालय में पेश किया।
फसल बीमा की मांगी राशि, तहसील पहुंचकर किसानों ने एसडीएम को दिया आवेदन
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
किसानों ने सीएम को भेजे सोयाबीन के खराब दान
साहब, सोयाबीन की फसल खराब
हो गई है। फसल से निकले सोयाबीन
की दाने थैली में लेकर आ रहे हैं।
हमारे आवेदन के साथ यह खराब
दानों की थैली भी आप मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह को भेज दो। जिससे
मुख्यमंत्री को किसानों की स्थिति
का पता लग सके। यह बात शुक्रवार
को तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों
ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन
और सोयाबीन की दानों से भरी थैली
देते हुए कही। क्षेत्र के किसान मंडी
समिति के व्यापारी प्रतिनिधि संजय
अग्रवाल के साथ अपनी समस्या
लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे थे।
किसान चंद्रकांत शर्मा, मधुसूदन
साहू, रामकिशोर साहू सहित अन्य
ने कहा सोयाबीन की खराब फसल
के एवज में जल्द फसल बीमा
की राशि दी जाना चाहिए। संजय
अग्रवाल ने कहा बीमा कंपनी ने प्रति
हेक्टेयर 680 रुपए बीमा प्रीमियम की
राशि काटी है। अब फसल खराब
होने पर बीमा राशि किसानों को
दी जाना चाहिए। बारिश कम होने
से तहसील को सूखाग्रस्त घोषित
किया जाना चाहिए। तीन हार्स
पावर बिजली कनेक्शन के एवज में
सरकार हर साल बिजली कंपनी को
प्रति कनेक्शन 36 सौ रुपए देती है
और 42 सौ रुपए किसानों से वसूला
जाता है। किसान जितनी बिजली
का उपयोग करते हैं उस आधार
पर बिल की राशि कंपनी को लेना
चाहिए। खाद, कीटनाशक सहित
अन्य दवाइयों के दाम लगातार बढ़
रहे हैं। सोयाबीन का समर्थन मूल्य
भी बढ़ाया जाना चाहिए। किसानों ने
मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन
करने की चेतावनी दी है।
धूम धाम से निकली जलाराम बप्पा की यात्रा
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
नगर में शुक्रवार को गुजराज के महान संत जलाराम बप्पा की जयंती
धूमधाम से मनाई। सुबह भगवान का अभिषेक कर बाजेगाजे से पालकी यात्रा
निकली। जगह-जगह लोगों ने बप्पा का पूजन किया। नागपुर रोड पर स्थित जलाराम
मंदिर में सुबह पूजन हुआ। इसके बाद प्रमुख मार्गों से पालकी यात्रा निकाली। पालकी
यात्रा में गुजराती समाज की महिलाएं और बालिकाएं सिर पर कलश लेकर चल रही
थी। पालकी के सामने भक्त गरबा करते हुए चल रहे थे। ताप्ती परिक्रमा कर पालकी
यात्रा जलाराम बप्पा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंची। जहां भगवान राम के भजन
कर महाआरती हुई। इसके बाद भंडारा प्रसादी शुरू हुई। समाज के बुजुर्गों ने जलाराम
बप्पा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया संत का जन्म 1857 में वीरपुर जिले के
राजकोट में हुआ था। जलाराम बप्पा बचपन से ही रामभक्त थे।
अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, दो गंभीर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| हाईवे पर शुक्रवार देर
शाम एक बाइक अनियंत्रित
होकर खंभे से टकरा गई। हादसे
में बाइक सवार दो युवक गंभीर
घायल हो गए। घायलों को
मुलताई अस्पताल में प्राथमिक
उपचार के बाद जिला अस्पताल
रैफर कर दिया। नगर के भगत
सिंह वार्ड निवासी नीतेश उइके
(22) और रमेश धुर्वे (25)
लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन करने
सूखाखेड़ी डेम गए थे। वहां से
घर वापस लौट समय रास्तेमें
हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर
खंभे से टकरा गई|
दरवाजा खोला तो फांसी पर लटका मिला युवक
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
चाचा ने घर का दरवाजा खोला तो
भतीजा फांसी पर लटका मिला
मुलताई| ग्राम टूराबोरगांव में एक
युवक ने अपने ही घर में फांसी
लगाकर जान दे दी। इस दौरान घर
पर कोई नहीं था। युवक की मां दो
दिन पहले रिश्तेदारी में दूसरे गांव
गई थी। गुरुवार रात चाचा अपने
भतीजे के घर पहुंचा तो घटना का
पता चला। सुनील सिरसाम (25)
अपनी मां गिरमा बाई के साथ रहकर
मजदूरी करता था। सुनील शराब पीने
का भी आदी था। 24 अक्टूबर को
सुनील की मां गिरमा बाई रिश्तेदारी
में दूसरे गांव गई थी। इस दौरान घर
पर सुनील अकेला ही था। सुनील का
चाचा संतोष सिरसाम दूसरे घर पर
रहता है। गिरमा बाई के रिश्तेदारी में
जाने के बाद से सुनील गांव में नजर
नहीं आया। चाचा संतोष जब उसे
देखने घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था।
संतोष दरवाजा खोलकर अंदर गया
तो कमरे में सुनील फांसी के फंदे पर
लटका दिखाई दिया। संतोष ने सुनील
की मां गिरमा बाई, पड़ोसियों और
पुलिस को सूचना दी। सूचना पर
पुलिस भी मौके पर पहुंची पंचनामा
बनाकर मर्ग कायम किया। सुनील ने
किन परिस्थितियों में अपनी जान दी
इसका खुलासा नहीं हुआ है।
स्टेट बैंक का बड़ा खुलासा, एक अकाउंट नंबर- दो भिन्न खाता धारक
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
एक साथ 10 हजार की निकासी केमैसेज सेखुला भेद
भारतीय स्टेट बैंक
की स्थानीय शाखा
में बैंककर्मी की
चूक से एक ही
खाता नंबर दो
हमनाम व्यक्तियों
को जारी हो गया
था। दोनों व्यक्ति
पिछले सात साल से खाते से लेनदेन
कर रहे थे। हाल ही में जब एक
खाताधारक के मोबाइल पर दस हजार
रुपए निकलने का मैसेज आया तब
इसका खुलासा हुआ। ग्राम मोरखा
निवासी महेश साहू ने बैंक में वर्ष
1997 में बचत खाता खोला था। खाता
खोलने के बाद वह नियमित लेनदेन
कर रहे थे। वर्ष 2011 में कोर बैंकिंग
होने के बाद महेश साहू को बैंक से 11
अंकों का नया खाता नंबर जारी हुआ।
महेश नए खाते नंबर के आधार पर
लेनदेन करने लगा। 4 सितंबर 2017
को खाते से 10 हजार रुपए निकले।
राशि निकलने का मैसेज रेलवे स्टेशन
रोड मुलताई निवासी महेश साहू के
मोबाइल पर आया। उन्होंने तत्काल
बैंक पहुंचकर उसके खाते से दस
हजार रुपए निकलने की सूचना दी।
शिकायत पर मैनेजर ने खाते की जांच
की तो खुलासा हुआ कोर बैकिंग के
समय वर्ष 2011 में एक ही खाता
नंबर मोरखा निवासी महेश साहू और
मुलताई निवासी महेश साहू को जारी
हो गया है।
दोनों ने नहीं लिखाया था पिता का नाम
मैनेजर गजेंद्र कुमार बुवे नेमोरखा निवासी महेश साहू को बैंक बुलाया और उसके
पास की बैंक पास बुक जमा कराई। बैंक मैनेजर नेबताया मैनुअल से कंप्यूटर में
जानकारी देने केदौरान गलती हुई है। दोनों खाताधारकों को बुलाकर जमा की
गई राशि क मिलान किया। एक ही नंबर का खाता बंद कर दोनों केअलग-
अलग खातेखोलकर दोनों की राशि जमा की जा रही है। दोनों संतुष्ट हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)
-
▼
2017
(1365)
-
▼
अक्टूबर
(266)
-
▼
अक्टू॰ 28
(14)
- अनुदान पर उपलब्ध हो रहे उन्नत बीज
- स्वच्छता एवं आंगनबाड़ी गतिविधियों की ब्राँड एम्बेसे...
- गोकुल महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाएं पशु-पालक
- प्रदेश की 80 प्रतिशत मण्डियों में किसानों को 50 हज...
- 2 युवक बुकाखेड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, देवी विसर्ज...
- आज राजस्थानी मुस्लिम जमाअत का सम्मेलन, कल सामूहिक ...
- गोपाष्टमी पर होगी गाे कथा
- कन्याशाला में बच्चों ने नाटक से दिया स्वच्छता का ...
- लूट का फरार आरोपी 9 साल बाद दमुआ में मिला
- फसल बीमा की मांगी राशि, तहसील पहुंचकर किसानों ने ए...
- धूम धाम से निकली जलाराम बप्पा की यात्रा
- अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, दो गंभीर
- दरवाजा खोला तो फांसी पर लटका मिला युवक
- स्टेट बैंक का बड़ा खुलासा, एक अकाउंट नंबर- दो भिन्न...
-
▼
अक्टू॰ 28
(14)
-
▼
अक्टूबर
(266)