बैतूल में राजपूत सामाज ने संजय लीला भंसाली का पुतला फुका और जिलाधीश को सौपा ज्ञापन। जानकारी में बताया की फ़िल्म पद्मावती में हिन्दू देवी देवता का अपमान हुआ है। जिसके विरोध बैतूल में राजा ठाकुर के मार्ग दर्शन में राजपूत महिलाओ और पुरुषो ने ज्ञापन दिया और भंसाली का पुतला जलाया ।
Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
रविवार, 29 अक्टूबर 2017
मुलताई पुलिस का ताऱीफे काबिल काम, चलाया हैलमेट अभियान
ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)
मुलताई पुलिस अपना सामाजिक दायित्व को पूरी जवाबदारी से निभाते हुए। पुलिस यूनीफॉर्म में हैलमेट पहनकर कर के नगर में रैली निकाली और आम जनता को संदेश दिया की वाहन को हेलमेट पहनकर चलाये। अधिकांश समय पुलिस यातायात नियमो के पालन करे । नियम तोडने वालो पर नगद में फाईन कर पक्की रसीद देती है और लोग मन ही मन गुस्सा होते है। पहली बार समझा रही है पुलिस। शासन की मंशा है की यातायात नियमो का पालन करे और खुद की सुरक्षा के लिए हैलमेट पहने,आखिर में सिर है आपका।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अपने घरों के सामने दीपक जलाएं
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
--------------------------------------------------------------------------------
01 से 03 नवम्बर तक होंगे अनेक आयोजन
------------------------------------------------------
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह जिले में 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2017 तक तीन दिवस गरिमामय पूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होंगे कार्यक्रम
----------------------------------------------------------
तीन दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2017 को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर पर स्थापना दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगा। मुख्य समारोह में नामांकित मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा। तदुपरांत राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे एवं संकल्प दिलाया जाकर प्रासंगिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का स्वरूप भी जिला स्तर के कार्यक्रम के अनुरूप होगा। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम दिवस एक नवम्बर को प्रात: ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा। द्वितीय दिवस दो नवम्बर को महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम तथा तृतीय दिवस तीन नवम्बर को युवा उत्सव तथा कृषि युवा वर्ग पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिलेवासियों से अपने घरों के सामने दीपक जलाने की अपील
----------------------------------------------------------------------------
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी आमजन की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को जनता के उत्सव को रूप में मनाया जाए। शासकीय भवनों में रोशनी की जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों तथा लोकतंत्र रक्षकों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि इस दिन हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाएं। साथ ही खुशी के प्रतीक के रूप में अपने घरों के सामने दीपक भी जलाएं।
जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा 30 अक्टूबर को
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 30 अक्टूबर को प्रस्तावित जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 175 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को 30 अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे से रेल्वे स्टेशन बैतूल पर टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित यात्रियों से समय पर रेल्वे स्टेशन बैतूल पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिला पंचायत होगी पुरस्कृत
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के लक्ष्य का एक तिहाई आवास पूर्ण करने पर जिले को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिले को प्राप्त लक्ष्य के तहत 13738 आवास निर्मित किए जाने हैं, जिसमें 4608 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके फलस्वरूप जिला पंचायत बैतूल प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत होगी। पुरस्कार के तहत जिले को दो लाख रूपए की राशि प्राप्त होगी। पुरस्कार समारोह जनवरी में प्रदेश स्तर पर आयोजित होगा।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा ने बताया कि इसी तरह जिले की चार जनपद पंचायत बैतूल, घोड़ाडोंगरी, मुलताई एवं प्रभातपट्टन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य के प्रति 40 प्रतिशत् आवास पूर्ण करने के फलस्वरूप भी पुरस्कृत होगीं। जिले में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी ने 1908 लक्ष्य के विरूद्ध 960 आवास पूर्ण, जनपद पंचायत प्रभातपट्टन ने 958 लक्ष्य के विरूद्ध 489, जनपद पंचायत बैतूल ने 1069 लक्ष्य के विरूद्ध 474 एवं जनपद पंचायत मुलताई ने 687 लक्ष्य के विरूद्ध 386 आवास पूर्ण कर लिए है। लक्ष्य का 40 प्रतिशत् आवास पूर्ण करने पर प्रत्येक जनपद पंचायत को एक-एक लाख रूपए का पुरस्कार प्राप्त होगा। सीईओ सुश्री दाहिमा ने जिले की शेष जनपद पंचायतों को 31 अक्टूबर तक लक्ष्य का 40 प्रतिशत् आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी : मंत्री श्री भार्गव
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर परिवार के एक पात्र सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। इसके आदेश पृथक से जारी किये जाएंगे। अनुकम्पा नियुक्ति की यह व्यवस्था एक अप्रैल, 2017 से लागू की जाएगी।
मंत्री श्री भार्गव ने इस निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रेषित किया है।
|
राजस्व संबंधित 10 लाख 48 हजार प्रकरण निराकृत
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| |
प्रदेश में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान में 28 अक्टूबर तक 51 जिलों में 10 लाख 48 हजार 950 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इनमें नामांतरण के एक लाख 42 हजार 895, बंटवारा के 79 हजार 327, सीमाकंन के 62 हजार 340 और डायवर्सन के 50 हजार 540 प्रकरण शामिल हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी लगातार संभाग स्तर पर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जबलपुर जिला अव्वल है।
जिला जबलपुर में 63210, छतरपुर में 44175, सागर में 42596, विदिशा में 36378, छिंदवाड़ा में 35006, बैतूल में 32800, रीवा में 29356, टीकमगढ़ में 29205, उज्जैन में 28105, शिवपुरी में 27997, सतना में 26835, सीधी में 25945, दमोह में 25569, सिंगरौली में 23759, रायसेन में 22602, सिवनी में 22336, कटनी में 22319, बालाघाट में 21160, पन्ना में 20526, नरसिंहपुर में 19614, इंदौर में 19588, होशंगाबाद में 19333, ग्वालियर में 19249, रतलाम में 19168, राजगढ़ में 19086 और अशोकनगर में 18527 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है।
इसी तरह सीहोर में 17789, गुना में 17336, शहडोल में 17144, भिण्ड में 16871, शाजापुर में 16441, भोपाल में 15680, नीमच में 15327, खरगोन में 14965, देवास में 14952, झाबुआ में 14772, हरदा में 14573, मुरैना में 13136, धार में 12789, मंडला में 12459, डिंडौरी में 12319, उमरिया में 11049, मंदसौर में 10670, अनुपपुर में 10371, दतिया में 10271, बुरहानपुर में 9994, आगर गालवा में 9577, खंडवा में 8577, श्योपुर में 8383, अलिराजपुर में 6475 और बड़वानी में 6358 राजस्व प्रकरणों का निराकरण 28 अक्टूबर तक हो चुका है।
|
ग्रामीण क्षेत्र में गो गोपाष्टमी मनी
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण क्षेत्र में गो गोपाष्टमी मनी। गो क्रांति दल सदस्यों ने गाय
का महत्व बता रक्षा का संकल्प दिलाया। नगर में सीताशरण
महाराज ने युवाओं को गोरक्षा के लिए आगे आकर काम करने
की समझाइश दी। कहा गो माता को बचाने समाज जागरूक
हो, सरकार भी ठोस कदम उठाए। सरकार को गोबर खरीदने
की योजना बनानी चाहिए। गाय की महिमा जानने पर ही गो की
दुर्दशा पर अंकुश लगेगा। गो माता को राष्ट्र माता घोषित करना
चाहिए। उन्होंने बताया 18 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में गो
माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए गोभक्त प्रदर्शन करेंगे। ग्राम बाड़ेगांव से लाखन सिंह ने बताया की आज गांव सहित आस पास के सभी गांव में गोपा अस्टमी की धूम रही |
युवक की कुएं में गिरने से मौत
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
छिपन्या पिपरिया में युवक
की कुएं में गिरने से मौत
मुलताई| छिपन्या पिपरिया में कुएं में
गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
महेश उइके (35) शुक्रवार रात में
गांव में घूमकर घर आ रहा था। रास्ते
में अंधेरा होने से महेश को कुआं
दिखाई नहीं दिया और वह गिर गया।
कुएं के पानी में डूबने से महेश की
मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव
को कुएं से बाहर निकाला। पंचनामा
बनाकर पुलिस ने मर्ग कायम किया।
कनेक्शन काटने गए लाइनमैन को युवक ने धमकाया
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| सुभाष वार्ड में बिजली
कंपनी कर्मचारी और लाइनमैन
बिजली बिल बकायादारों के
कनेक्शन काटने गए थे। कन्या
हायर सेकंडरी स्कूल के पास रहने
वाले सतीष बारंगे ने अन्य लोगों के
साथ लाइनमैनों के साथ अभद्रता
कर कनेक्शन काटने पर जान से
मारने की धमकी दी। लाइनमैनों ने
भयभीत हो घटना की सूचना जूनियर
इंजीनियर एनके रहंगडाले को दी।
उन्होंने लाइनमैनों के साथ थाने में
सतीष बारंगे के खिलाफ शिकायत
दर्ज कराई। शिकायत की जानकारी
मिलने पर बारंगे ने साथियों के साथ
बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचकर
हंगामा मचाते हुए कार्यालय में रखा
रजिस्टर फाड़ दिया। घटना की
शिकायत जूनियर इंजीनियर ने दोबारा
पुलिस को दी। पुलिस ने कार्यालय से
फटा रजिस्टर जब्त किया।
आप कार्यकर्तानिकालेंगे बाइक रैली
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविवार
को बाइक रैली निकालेंगे। आप के मुलताई
विधानसभा प्रभारी अजय सोनी ने बताया
दोपहर 12 बजे ताप्ती तट से बाइक रैली
निकलेगी। दोपहर 2 बजे से प्रभातपट्टन में
बाइक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 5
नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। इसी को लेकर
बाइक रैली निकाली जा रही है।
तलवार दिखाकर धमका रहा था युवक, केस दर्ज
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| गजामारढाना गांव में शनिवार एक
युवक तलवार दिखाकर ग्रामीणों को धमका
रहा था। ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना
पर पुलिस पहुंची और युवक को थाने लाई।
परसठानी निवासी पंजाब बोवाड़े सुबह तिराहे
पर तलवार लेकर हंगामा मचा रहा था। पंजाब
के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
विद्यार्थियों ने नपा की दीवार पर पेंटिंग बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत
शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की पेंटिंग
स्पर्धा हुई। छात्र-छात्राओं ने नपा कार्यालय
परिसर में दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए
पेंटिंग बनाई। स्पर्धा में एक्सीलेंस स्कूल, कन्या
हायर सेकंडरी, नवीन हायर सेकंडरी और करोला
पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सीएमओ राहुल शर्मा ने स्वच्छता के संबंध में
रोचक जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने नगर को
साफ और सुंदर बनाने में लोगों को जागरूक
करने की बात कही। नपा के संतोष शिवहरे,
शिक्षिका रश्मि बाथरे ने बताया पेंटिंग स्पर्धा में
एक्सीलेंस स्कूल ने पहला, कन्या स्कूल ने दूसरा
और नवीन हायर सेकंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान
प्राप्त किया। सीएमओ ने बताया स्पर्धा में अव्वल
आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| मासोद रोड पर शनिवार रात
दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें
एक की मौत और दूसरा घायल हो
गया। बाड़ेगांव निवासी ललित राठौर
खेत में मजदूरी कर बाइक से वापस
मुलताई आ रहा था। इस दौरान
मासोद रोड पर ज्ञान मंदिर के पास
सामने से आ रही बाइक से टक्कर
हो गई। घटना में दूसरी बाइक का
चालक संदीप भी घायल हो गया।
दोनों को सरकारी अस्पताल में
पहुंचाया। जहां ललित को डॉक्टरों ने
मृत घोषित कर दिया। संदीप के सिर
में गंभीर चोट है।
दुकानदार ने फांसी लगाई
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई| लाखापुर में संतान नहीं होने
से परेशान किराना दुकानदार ने घर में
फांसी लगा ली, उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था।
अनिल खपरिए (36) का विवाह
2012 में मुलताई निवासी लक्ष्मी से
हुआ था। शादी के पांच साल बाद भी
संतान नहीं होने से अनिल मानसिक
तनाव में रहता था। सोमवार को उसने
लक्ष्मी को मायके छोड़ दिया था।
शनिवार सुबह गावं का नेपाल पवार
सामान लेने दुकान पर आया। दरवाजा
बंद था। उसने आवाज लगाई, कोई
उत्तर नहीं मिला तो दरवाजे को धक्का
देकर खोला। पलंग पेटी पर स्टूल रखा
था। अनिल छत पर लगे पंखे से रस्सी
से लटका था। सूचना पर पुलिस मौके
पर पहुंची। पंचनामा बनाया, शव का
पीएम कर परिजनों को सौंपा। एसआई
संदीप परततेी ने बताया अनिल के
परिजनों से पूछताछ में सामने आया
संतान नहीं होने से वह तनाव में
रहता था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)
-
▼
2017
(1365)
-
▼
अक्टूबर
(266)
-
▼
अक्टू॰ 29
(16)
- बैतूल राजपूत समाज ने फ़िल्म पदमावति का किया विरोध
- मुलताई पुलिस का ताऱीफे काबिल काम, चलाया हैलमेट अभियान
- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अपने घरों के सामने दीपक...
- जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा 30 अक्टूबर को
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिला पंचायत हो...
- पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकम्पा न...
- राजस्व संबंधित 10 लाख 48 हजार प्रकरण निराकृत
- ग्राम ग्राम में आयोजित हुआ हाथ धुलवाई कार्यक्रम
- ग्रामीण क्षेत्र में गो गोपाष्टमी मनी
- युवक की कुएं में गिरने से मौत
- कनेक्शन काटने गए लाइनमैन को युवक ने धमकाया
- आप कार्यकर्तानिकालेंगे बाइक रैली
- तलवार दिखाकर धमका रहा था युवक, केस दर्ज
- विद्यार्थियों ने नपा की दीवार पर पेंटिंग बनाकर दिय...
- बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
- दुकानदार ने फांसी लगाई
-
▼
अक्टू॰ 29
(16)
-
▼
अक्टूबर
(266)