Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

जान जोखिम में डालकर इलाज करते है, पशुचिकित्सक बाल बाल बचे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (जनक मायावाड़)

ग्राम जूनापानी से जनक पावर  ने जानकारी में बताया कि,गोकुल महाउत्सव में पशु विभाग  केम्प आयोजित कर टीकाकरण पशु के निशुल्क इलाज  रहा है।  किसी प्रकार के सुविधा न हो ने की दशा में इलाज कर्त्ता डॉ. और सहायक जान जोखिम में दाल कर इलाज करते है।  सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है , आज ग्राम जूनापानी में एक भैस के इलजा करते समय डॉ सुरेश सोनारे और पशु स्वाथ्य  रक्षक पर इंजेक्शन लगाते समय डॉ के पैर की हड्डी पर भैसी ने पर रख दिया उनका पैर फिक्चर हो गया और सहायक की हाथ के हड्डी जुट गयी। इस ओर सरकार ने ध्यान दे। 

ग्रामों में दीप जलाकर तो मुलताई में गुलाल उड़ाकर मनाया स्थापना दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सर्रा , मुलताई 






ग्राम सर्रा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम के बच्चों ने अपने अपने घरों के सामने साथ ही शाला में दीप जलाकर खुशियों का उत्सव मनाया| इस अवसर पर ग्राम में कार्यक्रम भी आयोजित हुए| 

मुलताई में भी हुए रंगा रंग प्रस्तुति 



एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर मप्र स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने नारी शक्ति, एकता और लोक सांस्कृतिक का महत्व बताया। नगरवासियों ने प्रदेश के विकास और समृद्धि का संकल्प लिया। स्थापना दिवस पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जनपद अध्यक्ष पार्वती उइके, उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, वर्षा गढ़ेकर, शेफाली पालीवाल, एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी डीएस बघेल, सीएमओ राहुल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विधायक ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और मप्र गान हुआ। इसके बाद ड्रीम्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नारी शक्ति पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

चोरी का फरार आरोपी 3 साल बाद पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम मंगोनाखुर्द निवासी चोरी का फरार आरोपी तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है। संतलाल पिता नानाजी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज हुआ। संतलाल के खिलाफ जेएमएफसी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। 13 दिसंबर 2014 को जेएमएफसी न्यायालय से संतलाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। पुलिस संतलाल की लगातार तलाश कर रही थी। हाल ही में सूचना मिलने पर ग्राम घाटपिपरिया में दबिश देकर झोपड़ी में रह रहे संतलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

भाजपा पार्षद ने कहा ताप्ती में कूदकर आत्म हत्या कर लूँगी, अधिकारी फसेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


270 मीटर सीमेंट सड़क की जगह बन रही 210 मीटर, पटेल वार्ड की पार्षद बटनी बाई ने सीएमओ को दी चेतावनी 




मेरे वार्ड में 270 मीटर लंबी सीमेंट सड़क बनाई जाना था। इसका प्रस्ताव भी लिया गया है। अब मात्र 210 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार का कहना है 210 मीटर सड़क बनाने के बाद काम बंद कर दूंगा। वार्डवासी मुझसे जवाब मांग रहे हैं। जवाब दे-देकर थक गई हूं। 270 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किए बिना काम रुका तो अधिकारियों का नाम चिट्ठी में लिखकर ताप्ती में कूदकर आत्महत्या कर लूंगी। यह बात पटेल वार्ड की पार्षद बटनी बाई ने नपा पहुंचकर सीएमओ राहुल शर्मा से कही। पार्षद ने कहा वार्ड में निर्माण कार्य नहीं होने से वार्डवासी घर पर आकर नाराजगी जताते हैं। वार्डवासियों को समझाना अब मेरे बस की बात नहीं रह गई। सुबह से शाम तक वार्डवासियों की नाराजगी झेल रही हूं। वार्डवासियों की समस्या लेकर अधिकारियों के पास आती हूं, अधिकारी भी वार्ड की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। जिससे अब मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है। पार्षद ने कहा नपा के अधिकारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महेश को सिर पर चढ़ा कर रखा है। दैवेभो कर्मचारी मनमाने तरीके से काम करता है। वह गुरुवार से नपा कार्यालय में नहीं दिखाई देना चाहिए। उसके हाथ में गैंती फावड़ा देकर काम कराओ। 60 मीटर सड़क का एस्टीमेट बनाकर कराएंगे निर्माण नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने पार्षद बटनी बाई से कहा उनके आने के पहले ही यह मार्ग स्वीकृत हुआ था और एस्टीमेट बना है। एस्टीमेट के आधार पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 60 मीटर सड़क का एस्टीमेट बनाकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। वर्तमान में 210 मीटर सड़क के लिए ही राशि स्वीकृत होने से इतनी ही लंबाई की सड़क बनाई जा रही है। इस बात पर संतुष्ट होकर पार्षद बटनी बाई वहां से चली गई। 

इसलिए फूटा पार्षद का गुस्सा 

पार्षद बटनी बाई ने बताया एक साल पहले परिषद की बैठक में उनके वार्ड में सड़क बनाने का प्रस्ताव लिया था। निर्माण के समय सड़क की लंबाई घटा दी गई। एस्टीमेट बनाने के पहले मार्ग की नपाई करने नपा के उपयंत्री नहीं पहुंचे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से नपाई कराई गई। उसने जानबूझकर गलत नपाई कर 270 मीटर को 210 मीटर कर दिया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्तानिकलीं फर्जी गरीब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

22 आशा सहयोगी, 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्तानिकलीं फर्जी गरीब


तहसील क्षेत्र में फर्जी गरीब बनकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने वालों का लगातार खुलासा हो रहा है। प्रभातपट्टन ब्लॉक में आशा सहयोगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नाम भी गरीबी रेखा की सूची में शामिल हैं। आशा सहयोगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीपीएल कार्ड के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले रही हैं। जांच के दौरान इसका खुलासा होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने तहसीलदार को पत्र लिखकर उक्त लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाने के लिए कहा है। प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम शेरगढ़, सालबर्डी, चारसी, गरव्हा, मासोद, बिरूल बाजार, चीचखेड़ा, खुशरंग ढाना, चिचंडा, गोधनी, बघोड़ा में कार्यरत 11 आशा सहयोगी के नाम बीपीएल सूची में हैं। मुलताई ब्लॉक के ग्राम चंदोरा, चौथिया, कान्हा बघोली, माथनी, देहगुड़, डोंगरपुर, दुनई, लिहदा, सांईखेड़ा, सावरी और बांडियाखापा की आशा सहयोगी भी बीपीएल कार्डधारी हैं। इसके अलावा एनस की दो आशा कार्यकर्ताओं के नाम भी बीपीएल सूची में शामिल हैं। वेतन मिलने के बाद भी इन्होंने अपना नाम गरीबी रेखा की सूची से नहीं हटवाया है। जिला आपूर्ति अधिकारी के पत्र मिलने के बाद तहसीलदार ने जनपद पंचायत सीईओ प्रभातपट्टन और मुलताई को इन लोगों के नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं।

एलटी लाइन का तार टूटने से तुवर की फसल जली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई ग्राम खरसाली में एक किसान के खेत के ऊपर से जा रही एलटी लाइन का तार टूट गया। तार टूटने से निकली चिंगारी से खेत में लगी तुवर की फसल में आग लग गई। किसान मुंशीलाल पंवार ने बताया खेत में तुवर की फसल लगी हुई थी। दोपहर में एलटी लाइन का तार टूटकर फसल पर गिरा। तार से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग फैलती देख नपा की फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिससे बुझाई। आग से तुवर की फसल के साथ घास भी जल गया।

घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| तहसील के घाटपिपरिया गांव में मंगलवार रात एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से घर का सारा घरेलू समान, बच्चों के कपड़े जल गए। सदाशिव उपराले का परिवार घर में सो रहा था। रात में अज्ञात कारणों से घर के पीछे के कमरे में आग लग गई। आग फैलते-फैलते सामने के कमरे तक आने पर घर वालों की नींद खुली। तब तक घर का सारा समान जल चुका था। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

सुसराल से आती है बेटीया, दैय्यत बाबा की पूजा करने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (सुभाष पावर बानूर)



मुलताई से बैतूल रोड  पर  15 किलोमीटर की दूरी जांच चौकी के करीब  बानुर स्टाप से 1 किलोमीटर की दूरी पर ये स्थान है। यहां पर ग्राम की बेटीया अपने अपने सुसराल से प्रतिवर्ष इस स्थान पर पूजा करने आती है. इस के अलावा पुरे इलाके के भगत लोग जमा होते है और दिन भर पूजा पाठ और भंडरा चलता है। इस स्थान की एक यह भी विशेषता है  की एक झिरिया है जिस में पुरे साल भर पानी रहता है आज तक पानी नहीं सूखा है।  ग्रामीण आपस में चन्दा करके भंडरा करते है। आजु बाजू के ग्राम बानुर,उमनपेठ,खेड़ी बुजुर्ग,संसुद्रा के ग्राम वासी जमा होते है।  





खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें