Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

ताप्ती तट पर हुआ भजन संध्या का आयोजन, महा आरती भी हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। राजेंद्र भार्गव मुलताई





माँ ताप्ती के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगरपालिका परिषद् मुलताई द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे प्रसिद्द भजन गायक भुवनेश्वर तिवारी द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दीगई और भक्तों को झूमने पर मजबूर करदिया। साथ ही हर पूर्णिमा की तरह आज भी माँ ताप्ती की महा आरती भी संपन्न हुई । जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने आरती में हिस्सा लिया।

किसानों को फसलवार 235 से 2400 रूपये तक प्रति क्विंटल मिलेगा भावांतर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आगामी दो सप्ताह में किसानों के खातों में पहुँचेगी भावांतर राशि
योजना में पंजीकृत किसान किसी के भी बहकावे में न आयें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भावांतर भुगतान योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। उन्होंने योजना में पंजीकृत किसानों से कहा है कि किसी के भी बहकावे में न आयें। यह योजना एफएक्यू और नॉन एफएक्यू दोनों प्रकार की फसलों पर लागू है। श्री चौहान ने आगामी दो सप्ताह में किसानों के बैंक खातों में भावांतर राशि को सीधे जमा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि किसानों को एस.एम.एस. से भुगतान की सूचना दी जायेगी।
प्रदेश की मंडियों में भावांतर भुगतान योजनांतर्गत 16 से 31 अक्टूबर के बीच सोयाबीन, उड़द, मूंग, मूंगफली और मक्का की बिक्री करने वाले 1 लाख17 हजार 500 पंजीकृत किसानों को कुल 167 करोड़ रूपये की धनराशि मिलेगी।
राज्य शासन द्वारा इन जिन्सों की भावांतर राशि का निर्धारण किया गया है। निर्धारण के अनुसार भावान्तर के रूप में किसानों को सोयाबीन में अंतर की राशि 470 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगी। इसी तरह मूंग में अंतर की राशि 1455 रूपये प्रति क्विंटल, मूंगफली में अंतर की राशि 730 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द में अंतर की राशि 2400 रूपये प्रति क्विंटल और मक्का में अंतर की राशि 235 रूपये प्रति क्विंटल मिलेगी।

धूम धाम से मनी गुरुनानक जयंती, हजारो ने टेका माथा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। राजेंद्र भार्गव

नगर के गुरूद्वारे में धूम धाम से पंजाबी समाज द्वारा गुरुनानक जयंती मनाई गई। समाज द्वारा पुरे गुरूद्वारे को सुसज्जित किया गया तथा लंगर में श्रद्धालुओं को प्रसादी भी दी गई। नगर ने एक बार फिर भाईचारे की पहचान करवाई और सभी धर्म के लोग गुरूद्वारे में माथा टेकने पहूंचे।

माँ ताप्ती के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब,हजारो भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। राजेंद्र भार्गव (मुलताई)






 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर में सुबह से ही जनसैलाब उमड़ने लगा। नगर के ताप्ती मंदिर में दर्शन करने की चाह भी हर किसी के मन में थी। इस अवसर पर आज लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन कर आस्था की डुबकी लगाई । साथ ही नगर के मुख्य चौराहे, मार्ग तथा परिक्रमा मार्ग पर भंडारे भी  होते रहे जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली। मुलताई के अलग अलग संगठनों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में हर सफल योगदान दिया गया। इस अवसर पर मंदिरो में भारी भीड़ उमड़ी परन्तु नगर पालिका की आचि व्यवस्था से सब अच्छे से निपट गया। आज ही के दिन सुबह आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा भोले नाथ भगवन का रूद्र अभिषेख भी  ताप्ती तट पर  किया गया।

सहारा इंडिया परिवार मुलताई ने निकली हेलमेट जागरूकता रैली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सहारा इडियां परिवार  मुलताई ने हेलमेट  पहनकर रेली निकाली जिसमें लोगो को जागरूकता का सदेश दिया लोगों  को समझाया कि डेली हेलमेट पहनकर ही गाङी चलाई जाये जिसमे दीपक कवड़करदीपक पवार.सुभाष मगरदे अाशीष बाथरी.राजेश जैनके.सी झारे  निमंल राजपुत अादि थे|

पूर्व SDM पंकज जैन मुख्य मंत्री उत्कृष्ट्र पुरुष्कार से सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)


मुलताई  पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज जैन को बैतूल जिले के मुलताई तहसील में तवा नदी पर बाँध कार्य में बाँधा दूर किया जाकर डेम का कार्य प्रारम्भ करवाने में टीम सदस्यों के रूप में किए  गए उत्कृष्ट्र कार्य के रूप के लिए राज्य स्तरी पुरूस्कार (वर्ष 2014 -15)लिए दिया गया।
इस के लिए ग्रामीण मीडिया सेंटर परिवार शुभ कामनाये प्रषित  करता है.

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें