Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 6 नवंबर 2017

खबर का असर, उत्कृष स्कूल हुआ स्वछता में भी उत्कृष्ट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


  • खबर के बाद हुई स्वछता 
  • प्राचार्य की सजगता और जागरूकता कबीले तारीफ 


स्वच्छ प्रांगण 






ग्रामीण मीडिया की खबर 




खबर के पूर्व की हालत 




कुछ दिनों पहले हमने प्रमुखता से शासकीय उत्कृष्ट में सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया था| जिसमे स्कूल के कबाड़, क्लास का गन्दा आदि बातों को आपके सामने रखा था| खबर को सतर्कता से लेते हुए नए प्राचार्य N. R . मस्की और  शिक्षकों ने  शाला को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया और आज आलम यह है की स्वच्छता की लहर उत्कृष्ट में दौड़ रही है| स्वच्छता अभियान में बच्चों ने भी काफी योगदान दिया| पहले जंहा कबाड़ था अब वंहा से उसे हठा  ही बैठक स्थान पर नियमित सफाई होने लगी है | 


किसानों को 2 लाख रुपये तक नगद भुगतान में आयकर नियम बाधक नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय मंत्री श्री जेटली से चर्चा के बाद केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा परिपत्र जारी 


 
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अनाज व्यापारियों की शंकाओं का समाधान करते हुए स्पष्ट किया है कि आयकर नियमों के अंतर्गत अनाज व्यापारी किसान से उसकी उपज की खरीदी के विरुद्ध 2 लाख रुपये तक का भुगतान नगद कर सकते हैं। भुगतान की इस कार्यवाही में आयकर नियम बाधक नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली से प्रदेश में लागू की गई भावांतर भुगतान योजना में अनाज व्यापारियों में किसानों की उपज की खरीदी पर नगद भुगतान करने के बारे में व्याप्त शंकाओं के समाधान के लिए आग्रह किया था। इसके बाद वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 3 नवम्बर 2017 को परिपत्र जारी किया गया। इस परिपत्र के अनुसार अनाज व्यापारी किसान की उपज का 2 लाख रुपये की सीमा तक नगद भुगतान कर सकता है।
आयकर अधिनियम-1961 के प्रावधान 40-ए (3) के तहत 10 हजार से अधिक की नगद खरीदी संबंधी प्रतिबंधों को कृषि उत्पादों की खरीदी के संबंध में आयकर अधिनियम-1962 के नियम 6-डीडी के तहत समाप्त किया गया है। आयकर के अधिनियम 269 एसटी के अधीन 2 लाख से ऊपर की नगद बिक्री किसान द्वारा नहीं की जा सकेगी।
परिपत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 2 लाख या इससे कम के बिक्री लेन-देन के लिए पेन की जानकारी देना एवं फार्म नम्बर-60 प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं होगा।

ठेका श्रमिक संघ ने लगाया मजदूरों के शोषण का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई| मप्र विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने मजदूरों का शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। संघ के अध्यक्ष गंगाधर चढ़ोकार, सचिव बबलू नर्रे, राकेश विश्वकर्मा ने बताया आइकेम कंपनी अंभोरी में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। 2016 से मजदूरों का ईपीएफ नहीं काटा गया। मजदूरों का मेडिकल भी नहीं किया जाता है। जिले में रोजगार नहीं होने से मजदूर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

दो बड़े कार्यक्रम आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



  • युवा संगोष्ठी और सम्मान समारोह मुलताई| युवाओं को समय प्रबंधन का महत्व बताने के लिए सोमवार को अरिहंत लॉन में युवा संगोष्ठी और सम्मान समारोह होगा। युवा मंच के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष विजयराव देशमुख, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष एसके मुद्दीन, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, विधायक चंद्रशेखर देशमुख और भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर उपस्थित रहेंगे।

  • क्षेत्र के किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक सुखदेव पांसे के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। सुबह 11 बजे किसान फव्वारा चौक पर धरना देंगे। इसके बाद ज्ञापन देंगे। पांसे ने बताया सोयाबीन की फसल खराब होने, मनमाना बिजली बिल दिए जाने से किसान परेशान है। किसान लगातार समस्याएं बता रहे हैं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। किसानों की जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया क्षेत्र में बारिश कम होने से किसान सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे हैं। खराब फसलों के बदले मुआवजा और फसल बीमा की राशि देने में टालमटौली की जा रही है।

1401 विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में मुलताई और प्रभातपट्टन के कक्षा आठवीं के कुल 1401 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने के लिए सुबह से ही विद्यार्थी अपने पालकों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। मुलताई के एक्सीलेंस स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बीआरसी आशीष शर्मा ने बताया एक्सीलेंस स्कूल को 440 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया था। जिसमें से 411 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कन्या स्कूल में 431 में से 399 ने परीक्षा दी। प्रभातपट्टन बीआरसी अतुल माकोड़े ने बताया एक्सीलेंस स्कूल प्रभातपट्टन के परीक्षा केंद्र पर 496 में से 415 और कन्या स्कूल में 199 में से 176 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

चार सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चार सड़क दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मालेगांव निवासी आशा कार्यकर्ता संगीता बचले अपने पति संतोष के साथ बाइक पर सवार होकर मुलताई से वापस अपने गांव जा रही थी। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे संगीता मार्ग पर गिरकर घायल हो गई। उसे 108 एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना भी मालेगांव के पास हुई। सुभाष धाटे बाइक से अपने खेत जा रहा था। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरी घटना तरोड़ा बुजुर्ग के पास हुई। पांढुर्णा निवासी संजय मर्सकोले अपने साथी हंसराम और हरीराम परतेती के साथ बाइक से तालखंबारा जा रहा था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से तीनों गिरकर घायल हो गए। चौथी घटना नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में हुई। जुन्नारदेव निवासी मनीष चौरासे बाइक से बैतूल जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होने से मनीष गिरकर घायल हो गया।

मेले में दुकान लगाने प्लाॅट का नहीं हुआ आवंटन, व्यापारियों ने मचाया हंगामा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

कार्तिक पूर्णिमा से नगर में एक महीने तक लगने वाले ताप्ती मेला भी शुरू हुआ। पूर्णिमा के दूसरे दिन भी मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदारों को नपा ने प्लाॅट आवंटित नहीं किए। प्लाॅट लेने और रसीद कटवाने के लिए व्यापारी मेला स्थल पर पहुंचे। लेकिन वहां नपा के अस्थाई कार्यालय में कर्मचारी नहीं होने पर व्यापारियों ने हंगामा मचाया। इसके बाद भी कर्मचारी के नहीं आने पर व्यापारी निराश होकर लौट गए। राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर नपा ने मेले में दुकानों के लिए प्लाॅट काट काटकर रख दिए हैं। व्यापारियों ने प्लाॅट लेने के लिए आवेदन भी जमा कर दिए हैं। पिछले साल मेले में जहां थी दुकान, इस साल भी वहीं लगा सकते है मेला में प्लाॅट आवंटित करने वाले नपाकर्मी अमरलाल कवड़े ने बताया मेले में हर साल दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने प्लाॅट के लिए आवेदन जमा कर दिए हैं। अभी तक 150 आवेदन जमा हुए हैं। कार्तिक पूर्णिमा सहित अन्य कार्यक्रमों के चलते प्लाॅट आवंटित नहीं कर पाए हैं। मेला स्थल पर पिछले साल जिस स्थान पर व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई थी, उसी स्थान पर इस साल भी जगह दी गई है। व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ताप्ती मेले में अभी तक दुकानें नहीं लग पाई हैं। ऐसे में अब एक सप्ताह बाद ही मेले रौनक आने की उम्मीद है। व्यापारी समी भाई, महेश मांधाता, दीपक गोहिते, हनीफ भाई आदि ने बताया अभी पूर्णा और तालखांबरा का मेला लगा हुआ है। एक सप्ताह तक यह मेला रहता है। इसके बाद बाहर के व्यापारी दुकान लगाने ताप्ती मेले में आते हैं। स्थानीय व्यापारियों को प्लाॅट आवंटित हो जाते तो अब तक दुकान लगाने का काम शुरू हो जाता। 

मेले से लौट रहे ग्राम डगारिया के ग्रामीणों का ऑटो पलटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  
बोरदेही के पास स्थित तालखांबरा 


ऑटो में 10 ग्रामीण सवार थे। ऑटो पलट कर सड़क किनारे लगभग छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। जिससे ऑटो में सवार सभी ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कार्तिक पूर्णिमा से तालखांबरा में एक सप्ताह तक लगने वाला मेला शुरू हुआ है। मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। डगारिया के ग्रामीण भी मेले में गए थे। ग्रामीण शनिवार रात किराए के ऑटो से वापस अपने गांव आ रहे थे। डगारिया से लगभग तीन किमी दूर मोड़ में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो सहित उसमें बैठे सभी 10 ग्रामीण सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। घायल बबलू पंडोले (35), ओझा पंडोले (60), रानी गाठे (18), कविता बाई (30), शीला बगाहे (30), नीतू पंडोले (29), किशोर यदुवंशी (40), जसमति पंडोले (50), पिंकी गाठे (17) और संध्या पंडोले (15) को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बबलू की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रैफर किया।

बामला के युवक का मालेगांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| ग्राम बामला निवासी युवक का मालेगांव केपास रेलवेट्रैक पर क्षतविक्षत शव पड़ा मिला। शिवजी सरियाम (28) तीन दिन पहलेससुर बिसखूउइके, भाई शिवपाल, मां कमली बाई और पत्नी शर्मिला बाई के साथ बघोली बुजुर्ग केहनुमान मंदिर आया था। सुबह शिवजी बिना किसी को बताए मंदिर सेभाग गया। भाई शिवपाल और पत्नी शर्मिला नेबताया शिवजी का 15 दिनों सेमानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसे हनुमान मंदिर मेंलेकर आए थे। उसकी तलाश कर रहेथे। इस दौरान गांव मेंपुलिस नेआकर बताया अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवेट्रैक पर पड़ा मिला है। अस्पताल में शिवपाल नेमृतक की शिनाख्त शिवजी केरूप मेंकी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें