ग्रामीण मीडिया सेण्टर
स्वच्छ प्रांगण
- खबर के बाद हुई स्वछता
- प्राचार्य की सजगता और जागरूकता कबीले तारीफ
स्वच्छ प्रांगण
ग्रामीण मीडिया की खबर
कुछ दिनों पहले हमने प्रमुखता से शासकीय उत्कृष्ट में सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया था| जिसमे स्कूल के कबाड़, क्लास का गन्दा आदि बातों को आपके सामने रखा था| खबर को सतर्कता से लेते हुए नए प्राचार्य N. R . मस्की और शिक्षकों ने शाला को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया और आज आलम यह है की स्वच्छता की लहर उत्कृष्ट में दौड़ रही है| स्वच्छता अभियान में बच्चों ने भी काफी योगदान दिया| पहले जंहा कबाड़ था अब वंहा से उसे हठा ही बैठक स्थान पर नियमित सफाई होने लगी है |