Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

मुलताई विधान सभा में विधायक जी की नहीं सुनते अधिकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)



ग्राम पंचायत कामथ के किसानो ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर को अपनी शिकायत में बताया की विगत दो महीनो से खेत की लाइट बंद है।  उनकी तुवर के फसल सुख रही है , कुआ  में पर्याप्त पानी है अगर लाइट सप्लाई हो जाती है तो राहत होगी।  सोयाबीन तो मसूर के दाने जैसी हो गई है। इस को गंभीरता से लेकर तत्काल फोन मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख से मोबाइल पर बात की और उनको बताया की MPEB के लापरवाह अधिकारिओ ने ग्राम चिखली और चन्दोरा के किसानो की सप्लाई जौलखेड़ा से कर  दी है। अब चिखली खुर्द के किसानो को उल्टी दिशा में परेशान होकर जौलखेड़ा जाना पड़ता है और  जौलखेड़ा के मैकनिको को चिखली सुधारने आना पड़ता है। जिससे की दो माह तक किसान परेशान हो रहे है।  इस प्रकार से अनीति गत निर्णयों से विपक्ष को ताकत मिलती है। विधायक जी ने MPEB संजय यादव को बुलाकर तत्काल सुधार के आदेश दिए।  तीन दोनों बाद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं।
        इस बात को आधार बनाकर हम आरोप लगा रहे है की, मुलताई में इन अधिकारों की लापरवाही के कारण विपक्ष मजबूत हो रहा है।  किसान और आम आदमी परेशान हो रहा है। सन 2018  में चुनाव है। हालत यही रही तो विपक्ष अपनी योग्यता से नहीं इन अधिकारिओ की लापरवाही से जीत होगी। बाद में भाजपा  समीक्षा करेंगे की हार का कारण क्या रहा। वैसे भाजपा में अति का आत्मविश्वास है। विधायक जी इंपेक्ट पत्रकारिता के शिकार है जो विज्ञापन के आधार पर होती है। अब तो सुधरो पांसे की रैली में बहुत भीड़ थी किसानो की। 
  ग्राम चिखली के किसान विधायक मुलताई से पूछ रहे है कब आएगी खेतो में लाइट जौलखेडा फीडर से छुटकारा। 


पहली बार देशी नस्ल की दुधारू भैंस के पालक को भी मिलेगा सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला स्तर पर
  •  10 हजार रुपए : प्रथम पुरस्कार 
  • 7500 रुपए : द्वितीय पुरस्कार 
  • 5000 रुपए : तृतीय पुरस्कार 

राज्य स्तर पर 
  • 50 हजार रुपए : प्रथम पुरस्कार 
  • 25 हजार रुपए : द्वितीय पुरस्कार 
  • 15 हजार रुपए : तृतीय पुरस्कार 
  • 5-5 हजार : सांत्वना पुरस्कार

गोपाल पुरस्कार में पहली बार भैंसवंशीय पशुपालकों को भी सम्मान मिलेगा। देशी नस्ल की छह लीटर दूध देने वाली भैंस व चार लीटर दूध दे रही गाय के पालक गोपाल पुरस्कार में हिस्सा ले सकते हैं। तहसील व जिलास्तर पर अलग-अलग पुरस्कार मिलेंगे। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ राजू रावत ने बताया प्रतिदिन छह लीटर दूध देने वाली भैंस व चार लीटर गाय के पशुपालक स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादा दूध देने वाले पशुओं की तहसीलस्तर पर परीक्षण होगा। पशुपालक तहसीलस्तर पर 12  नवंबर तक पशु चिकित्सा अधिकारी को आवेदन दे सकते हैं। 14 , 15 व 16  नवंबर को गाय व भैंस के दूध का परीक्षण होगा। उसके बाद चयन पर जिलास्तर पर परीक्षण होगा।

ऐसे होगा चयन 
इस योजना में शामिल होना है तो उसे पहले पशुपालन विभाग में संपर्क करना होगा। यहां पूरी जानकारी लें। दस्तावेज के साथ फार्म सबमिट करना होगा। ग्राम सभा में अपना प्रस्ताव बनाकर सबमिट करें। जनपद पंचायत के अनुमोदन के बाद जिले के उप संचालक पशुपालन विभाग अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति के लिए बैंक को प्रेषित करेंगे। यहां से स्वीकृति मिलेगी

ये दस्तावेज साथ ले जाएं 

राशन कार्ड, आधार कार्ड, पांचवीं की मार्कशीट की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कोटेशन, दो फोटो, शेड का निर्माण करना है तो जमीन की रजिस्ट्री, डायवर्सन, सरपंच का सहमति पत्र।

बस की टक्कर से बाइक सवार घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| बोरदेही मार्ग पर स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। कलमेश्वरा निवासी कमलेश मोहबे (27) सुबह बाइक से खेड़लीबाजार से कलमेश्वरा जा रहा था। मार्ग पर सामने से आ रही स्कूल बस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कमलेश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने कमलेश को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। 

मेले में दुकान लगाने के लिए 80 व्यापारियों नेलिए प्लॉट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| नपा ने व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए प्लॉट आवंटित करते हुए रसीद काटी। प्लॉट मिलते ही व्यापारियों ने दुकानें बनाना भी शुरू कर दिया है। मेले में दुकान लगाने के लिए 170 से अधिक व्यापारियों ने जगह आवंटित करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों के पास आवेदन जमा किए थे। कार्तिक पूर्णिमा से मेला शुरू हो जाना था। पूर्णिमा से तीन दिन पहले से नपा ने मेला स्थल पर प्लॉट काटना शुरू किया। इसके बाद भी पूर्णिमा के दिन तक प्लॉट आवंटित नहीं हुए। जिससे व्यापारियों ने रविवार को मेला स्थल पहुंचकर हंगामा भी मचाया। इसके बाद अब प्लॉट आवंटित करने का काम शुरू हुआ। पहले दिन 80 व्यापारियों ने मेला स्थल पर पहुंचकर प्लॉट के लिए रसीद काटी। 

जादू टोन के शक को लेकर ग्राम सांडिया में तनाव के हालात मामला थाने पहुंचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)



मुलताई से 12 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम संडिया  में अंध विश्वास के कारण ग्राम में तनाव के हालात बन गए है। एक दूसरे पर आजू बाजू में निवास करने वाले जादू टोन के शक के कारण आरोप प्रत्यारोप कर है। ग्राम प्रधान इस में दैयत बाबा के स्थान  जो ग्राम से 1  किलोमीटर की दूरी पर  है,  वहा पर आरोपिओ को फोन करके आने का फरमान सुनाया कहाँ की पूरा ग्राम के सामने सार्वजिनक रूप से तय होगा। घटना इस प्रकार की है की, ग्राम की एक युवती की तबियत बिगड़ने से वह कभी कभी गलत सलत बात करती है।  उसके परिवार के पिता को अपने पडोसीओ पर शक है की इन लोगो ने कुछ ऊपर का जादूटोना कर दिया है।  जिसके कारण ये हालत है। वे आये दिन आजू  बाजू  के निवासिओं को दोषा रोपण कर रहे है। कल रात ग्राम में इस बात को लेकर तनाव लड़की के पिता ने सार्वजिक रूप से कहाँ की अगर मेरी बेटी को कुछ हो गया तो मुझे जिन पर शंका है मैं उनको ज़िंदा नहीं छोड़ूगा और घर जला दुगा।  जिससे भयभीत होकर   पीड़ित ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया से सम्पर्क किया। तत्काल निराकरण के लिए SDM मुलताई श्री राजेश शाह को सुचना दी। उनके प्रयास से थाना मुलताई में लिखित शिकायत दर्ज की थाना प्रभारी ने गभीरता से कार्यवाही की पीड़ितों को सुरक्षा का आश्वाशन दिया। शिकायत दर्ज की।  उसके बाद शिकायत कर्त्ता ग्राम वापस गए आज SDM मुलताई कोर्ट में सुनवाई हेतु कार्यवाही होगी। 
आज भी ग्राम ग्राम में इस प्रकार की घटना आम बात है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम की एक महिला दावा करती है की उसके शरीर में हनुमान जी का वास है। हर बात जानती है। प्रशासन ने इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। कुछ दिनों पूर्व ग्राम ग्राम में खटोली चलती थी।  बहुत मुश्किलों से इन बाबाओ को रोका था।  एक जेल भी गया था। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें