Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 8 नवंबर 2017

शहीद करपात्री जी महाराज एवम 600 गौ भक्तों को #विनम्र_श्रृदधाजंली दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बजरंग_दल एवम अन्य गोसेवक संघठनो द्वारा माँ ताप्ती तट मुलताई में दी गयी


7 नवम्बर 1966 में जो करपात्री जी महाराज के सानिध्य गौपाष्टमी पर्व के दिन गौ माता कोराष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने हेतु बहुत बडा आंदोलन किया था जिसमे हजारो गौ भक्त आंदोलन में पहुचे थे संसद का घेराव करने पर सरकार द्वारा उन पर गोली चलवाकर उनकी निर्दय हत्या करवा दी गई थी जिसमे 600 से अधिक कार्यक्रता #शहिद हो गये जिनकी याद में मां ताप्ती तट पर दिप जलाकर विनम्र श्रृदधाजंली दी गई जिसमें फिर से सभी गौ भक्तो को 18 फरवरी 2018 में पु. गौपालमणी जी महाराज द्वारा  गौ माता को #राष्ट्रमाता बनाने को लेकर बहुत बडा आंदोलन दिल्ली में हो रहा है जिसमे सभी को भाग लेने को कहा ..
जिसमे- 
बजरंग दल के महेंद साहू ,  राकेश साहू शिवभोला यादव ,नितिन कावरे ,  शिवा जी खण्डेलवाल,गणेश साहु,सचिन विश्वकर्मा,डि.के. कालभोर,धर्मेश साहु,कृष्णा साहु,निलेश बाकोडे,अक्की कुमार रितिक जोशी समस्त कार्यक्रता मोजुद थे| 


मासोद में स्थापित होगी भारत माता की प्रतिमा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई मासोद गांव में भारत माता की प्रतिमा स्थापित होगी। 16 अक्टूबर को बाजार चौक में नवनिर्मित मंदिर में भारत माता की प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा स्थापना पर गांव में चार दिवसीय कार्यक्रम किए जाएंगे। भारत माता की प्रतिमा स्थापना को लेकर युवाओं में उत्साह है। गांव-गांव जाकर युवा ग्रामीणों को कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया जयपुर से भारत माता की 3 फीट ऊंची प्रतिमा लाकर मंदिर में स्थापित की जाएगी। ऐसे आया विचार सरपंच भास्कर मगरदे, लोकेश झरबड़े, अलख निरंजन बरोदे, रामनारायण सोनी ने बताया बैतूल में हुए हिंदू सम्मेलन के तहत गांव- गांव में भारत माता की आरती की। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता के मंदिर सहित अन्य विषयों के संबंध में सवाल किए। कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मासोद में भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया। यह है उद्देश्य सरपंच भास्कर मगरदे न बताया े यवाओं व ु क्षेत्रवासियों में देशभक्ति की भावना जगान के े लिए प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। भारत माता हम सब की पूज्यनीय हैं। यवाओं को ु अध्यात्म स जोड़न े के े लिए भी मदंिर बना प्रतिमा की स्थापना की जा रही ह

जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों की अश्लील फोटो बना की जा रही वाट्स एप पर वायरल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 नगर के जनप्रतिनिधि और व्यापारियों की अश्लील फोटो बनाकर पिछल कुछ  दिनों से  whatsapp  में अज्ञात व्यक्ति वायरल कर रह हैं। इस  हरकत से परे शान  जनप्रतिनिधि और व्यापारियों ने  इसकी  शिकायत साइबर से ल में की। अज्ञात व्यक्ति डीपी से फोटो निकालकर चहरे को अश अश्लील  फोटो से  जोड़कर  वायरल कर  रहा है। उस नंबर पर  मोबाइल भी नहीं लगता। 

अतिक्रमण से आवासीय क्षेत्र की सड़क हुई संकरी, वार्डवासी हो रहे परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| राजीव गांधी वार्ड में आवासीय क्षेत्र के मार्ग पर अतिक्रमण होने से मार्ग सकरा हो गया है। पार्षद भिवजी पंवार सहित अन्य वार्डवासियों ने एसडीएम को आवेदन देकर मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की। पार्षद भिवजी पंवार, राजेंद्र वानखेड़े, संतोष डोंगरदिए, मंगल पाठेकर आदि ने बताया आवासीय क्षेत्र में सालों पुराना मार्ग है। पहले इस मार्ग की चौड़ाई इतनी थी कि फोरव्हील वाहन आसानी से आवागमन कर लेते थे। मार्ग के किनारे रहने वाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिससेमार्ग सकरा हो गया। अब इस मार्ग सेदो पहिया वाहन भी आसानी से नहीं निकल पाते हैं। वार्डवासियों नेमार्ग का सीमांकन कर अवैध अतिक्रमण हटाने और मासोद रोड से पीछे वालेमार्ग को सोनोली रोड से जोड़ने की मांग की।

तलाश करते थाने पहुंची पत्नी ने कपड़े देख की शव की शिनाख्त

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 मुलताई| पति की तलाश करते हुए पुलिस थाना पहुंची पत्नी को पुलिस ने अज्ञात मृतक के कपड़े दिखाए तो उसनेमृतक की पहचान पति के रूप में की। 15 दिन से पुलिस शव की शिनाख्त के लिए परेशान हो रही थी। नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम हतनापुर के सीमा में किसान केशोराव पिपरदे के खेत के कुएं में 23 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के चेहरे पर पत्थर बंधा हुआ था। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव दफना दिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज किया। मृतक के कपड़े सहित अन्य सामग्री पुलिस ने रखी थी। मंगलवार को बुआलखापा निवासी सुनीता वाडिवा परिजनों के साथ पति की तलाश करते हुए थाने पहुंची। सुनीता ने पुलिस को बताया पति चैतराम वाडिवा (45) 21 अक्टूबर को खेत में जाने का कहकर घर सेनिकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। सुनीता के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने कुएं में मिले शव के कपड़े दिखाए। कपड़े देखकर सुनीता नेमृतक की पहचान चैतराम वाडिवा के रूप में की। सुनीता 17 दिनों से रिश्तेदारी सहित आसपास गांवों में पति की तलाश कर रही थी। एसआई प्रशांत शर्मा ने बताया मृतक की पत्नी सुनीता, भाई कातिया और उसके दो पुत्रों ने कपड़ों सेमृतक की शिनाख्त की है।

मवेशी जाने से रोका किसान की पिटाई, मारने की धमकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम काजली में खेत के रास्ते के विवाद में एक ग्रामीण नेकिसान को लकड़ी से पीट दिया। भैयालाल साहू ने पुलिस को बताया उसके खेत में से गांव का चिंध्या मवेशी ले जा रहा था। उसनेखेत में सेमवेशी ले जाने सेमना किया था। सुबह मैं बैलगाड़ी लेकर खेत जा रहा था, रास्तेमें चिंध्या का पुत्र मुकेश मिला और बैलगाड़ी रोक ली। मुकेश ने गाली गलौज करते हुए मवेशी ले जाने सेदोबारा मना करने पर मारने की धमकी दी। गाली देने से मना करने पर मुकेश ने लकड़ी से उसके साथ मारपीट की। भैयालाल साहू ने थानेमें शिकायत करते हुए मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रॉपर्टी विवाद से परेशानव्यक्ति ने आग लगाकर दी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  


तिलक वार्ड निवासी सुधीर पात्रिकर (65) ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग घर में अकेला रहता था। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजे में से झांक कर देखा। इसके बाद घटना का पता चला। सुधीर का बेटा निखिल भोपाल में नौकरी करता है। घर पर वे अकेले ही रहते थे। पड़ोसी दीपक पाटिल ने बताया सुबह सुधीर के मकान का दरवाजा बंद दिखाई दिया। रोज सुबह जल्दी उठने वाले सुधीर का दरवाजा देर तक खुला नहीं तो देखने गए। दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजे के फट से अंदर देखा तो वह कमरे में चित अवस्था में जमीन पर पड़े दिखाई दिए, उनका शरीर ऊपर से जला हुआ दिखाई दिया। पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। एफएसएल टीम ने कमरे में जाकर शव का निरीक्षण किया। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें प्रापर्टी विवाद का जिक्र है। हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड नोट में लिखे नामों को उजागर नहीं किया है। बताया जाता है दुकान को लेकर सुधीर पात्रिकर का विवाद चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भगवान भी हुए कैशलेस, रामलीला राजतिलक में चला paytm

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



केशलेस हुई रामलीला, राम-लक्ष्मण को पेटीएम से दिए 19,661 रुपए

नोटबंदी और कैशलेस इंडिया के दौर ने रामलीला का स्वरूप भी कैशलेस कर दिया। रामलीला में अब राम, लक्ष्मण और हनुमान के किरदारों को लोग राशि भी पेटीएम से दे रहे हैं। डहुआ में हुई रामलीला में लगभग 70 प्रतिशत राशि पेटीएम से ही आई। ब्रिटिशकालीन दौर से शुरू हुई रामलीला का रूप अब पूरी तरह बदल गया है। डहुआ में 83 साल से चली आ रही रामलीला में इस साल भक्तों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और बजरंगबली का रोल निभाने वाले किरदारों के अभिनय को देखकर 19,661 रुपए पेटीएम के जरिए दिए। 

यह रामलीला 83 साल पहले1934 मेंशुरू हुई थी। तभी सेलगातार चली आ रही है, लेकिन पहली बार पेटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इतनी बड़ी संख्या मेंउपयोग हुआ। 


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें