Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 18 नवंबर 2017

डहुआ की महिलाओं ने उठाया स्वच्छता का बेडा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| | डहुआ 


ग्राम पंचायत डहुआ में  नोडल अधिकारी श्री मेश्राम द्वारा आज   महिला स्व सहायता समूह के साथ स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत रात्रि चौपाल में  ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त रखने हेतु मोटिवेशन का कार्य  किया गया| उपस्तिथ महिलाओं ने सकल्प लिया की अब वे ग्राम को स्वच्छ बनाने का हर सफल प्रयास करेंगी| 

प्रदेश में बिजली की सर्वाधिक आपूर्ति का नया रिकार्ड बना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रदेश में एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग एवं सर्वाधिक आपूर्ति का नया रिकार्ड बना  

बिजली की मांग 11,697 मेगावाट, आपूर्ति 2355.12 लाख यूनिट    

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 18, 2017, 18:14 IST
मध्यप्रदेश के इतिहास में 17 नवम्बर को बिजली की सर्वाधिक मांग एवं आपूर्ति का एक ही दिन में नया रिकार्ड बना। प्रदेश के इतिहास में बिजली की एक दिन की अधिकतम मांग 11,697 मेगावाट रही, वहीं बिजली की एक दिन की सर्वाधिक आपूर्ति 2355.12 लाख यूनिट हुई। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के बिजली इतिहास में यह पहला अवसर है, जब बिजली की सर्वाधिक मांग और आपूर्ति दोनों एक ही दिन दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगतार बिजली की मांग बढ़ने का मुख्य कारण-कृषि क्षेत्र में बढ़ोत्तरी और इससे सिंचाई के नए साधनों का बढ़ना, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बसाहट का फैलाव तथा जीवन स्तर में सुधार, व्यवसायीकरण एवं औद्योगिकीकरण है।
श्री शुक्ल ने जानकारी दी कि प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग के रिकार्ड प्रतिदिन कायम हो रहे हैं, वहीं प्रदेश में इससे पूर्व एक दिन की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 20 अक्टूबर 2015 हुई थी। इस दिन प्रदेश में 2248.74 लाख यूनिट की बिजली की आपूर्ति हुई।
प्रबंध संचालक ने बताया कि प्रदेश में पिछले पाँच वर्षों में बिजली की अधिकतम मांग में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो रही है, जबकि एक दिन की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में अधिकतम बिजली की मांग 9,804 मेगावाट थी, वहीं इसी वर्ष एक दिन की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 1813.12 लाख यूनिट हुई थी।


प्रदेश में कैसी रही बिजली की मांग
-शुक्रवार को मध्यप्रदेश पश्चि‍म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में बिजली की अधिकतम मांग 4,976 मेगावाट, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर संभाग) में 3,864 मेगावाट और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर व रीवा संभाग) में 2,857 मेगावाट दर्ज हुई।
प्रदेश में कैसे हुई बिजली सप्लाई-
प्रदेश में 17 नवम्बर को जब बिजली की मांग 11,697 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप और जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 2,499 मेगावाट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 323 मेगावाट, एनटीपीसी व डीवीसी (सेंट्रल सेक्टर) का अंश 3,013 मेगावाट, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का अंशदान 1,334 मेगावाट व आईपीपी का अंश 1,293 मेगावाट रहा। बिजली बैंकिंग से 1,969 मेगावाट व अन्य स्त्रोत जिनमें नवकरणीय स्त्रोत भी शामिल हैं, से प्रदेश को 1,266 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई। 

अनोखा अतिक्रमण, यात्री प्रतीक्षालय में शटर लगाकर बनाई दूकान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर(राजेंद्र भार्गव)



ग्राम पंचायत कामथ में ग्राम पंचायत भवन से 20 मीटर की दूरी पर , पूर्व सरपंच के निवास के सामने और नागपुर,मुलताई और छिंदवाड़ा मार्ग के तिराहे पर जो प्रतीक्षालय  पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनाया था। आज वह बिना किसी के सहमती के नियम विरुद दूकान में तबदील हो गया।  जनउपयोगी इस  यात्री प्रतीक्षालय मुसाफिर इस का सदुपयोग भी करते थे. अचानक इस में एक साथ दो दुकाने दिखाई दी , जिसमे एक में शटर लगाकर बिल्डिंग मटेरियल और दूसरे में पंचर की दूकान लगा कर प्रतीक्षालय का स्वरूप ही बदल गया है।  इस बारे में पंचायत की मौन सहमती है।  कई ग्राम वासिओ ने पंचयत में शिकायत की पर बेअसर है।  जनहित में इस को खाली होना चाहिए। बिना अनुमति से सरकारी भवन के स्वरूप बदलने पर दंडात्मक कार्यवाही। 

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनन्द जी महाराज जी का आगमन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

बजरंग दल मुलताई द्वारा  विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक एवम म.प्र.गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष
महामंडलेश्वर स्वामीअखिलेश्वरनन्द जी महाराज जी का स्वागत कर बैतुल जिले मे  बढ़ते धर्मांतरण एवम नगर में बेसाहारा घूम रहे गौ वंश  के संरक्षण एवम बढ़ती गौ वंश तस्करी मामलों के विषयों पर चर्चा की गयी,एवम गुरुजी द्वारा जिला कलेक्टर श्री शशांक मिस्र एवम नगर पालिका अध्यक्ष  हेमंत शर्मा  से धर्मांतरण कराने वालों , गौ तस्करी करने वालो, एवम नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के मालिकों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया।
इस अवसर पर  विश्व हिन्दू परिषद विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ,एवम बजरंग दल के महेंद्र साहू ,राकेश साहू ,नितिन कावरे , उपेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे।

फिर पकड़ा बजरंगीओ ने पशुओ से भरा ट्रक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  


गौ माता के दलाल फिर नाकामयाब बोला था न कल सम्भल जाओ दलालो सूचनार्थ की सूचना मिलने पर बैतूल टोल नाके पर गाय से भरा ट्रक मूलताई बजरंग दल एवम बैतूल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया । ड्राइवर फरार है वाहन क्रमांक RJ,14 GB, 4458 है, ट्रक में 50 से ज्यादा गाय ठूस ठूस कर भरी हुई थी । बजरंग दल जिला मुलताई"

मोहन/ संतोष साहू ने की मानवता की मिशाल कायम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| ग्राम हिवरखेड़



जहाँ एक ओर लोग अपने माता पिता की सेवा से पहरेज करके बुढ़ापे में वृद्धआश्रम में भर्ती कर  देते है। वहा ग्राम हिवरखेड के एक युवक संतोष साहू ग्राम में घायल हालत में लावारिश बैल का पहले तो स्वय के खर्च से इलाज करवाया।  विगत चार दिनों से स्वयं के घर पर रख कर चारा और पानी भी कर रहे है।  इस काम की पुरे क्षेत्र में आम आदमी भूरी भूरी तारीफ कर रहे है। संशोष ने बताया की, इस काम से उनको  आत्मसंतुष्टी मिलती है। 

मुख्यालय पर ना रहने का मौह अब पड़ेगा महंगा*

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (*घोड़ाडोंगरी)

 नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को खंड चिकित्सा अधिकारी संजीव शर्मा के नेतृत्व में एएनएम एमपीडब्लू एवं सुपर वाइजरों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय पर ना रहने सहित अन्य कारणों के लिए 15 कर्मचारियों का वेतन काटा गया। बीएमओ संजीव शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कर्मचारियों को ताकिद दी की वह मुख्यालय पर रहे यदि कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर अन्यत्र रहते हैं और बार बार समझाने के बावजूद उनका यह मोह खत्म नही हो रहा है तो अब उन्हें यह महंगा पढ़ने लगेगा और वे ऐसे सभी कर्मचारियों का वेतन काटने में कोताही नही बरेतगे | मासिक बैठक के दौरान बीएमओ संजीव शर्मा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी कैंप एवम् पुरूष नसबंदी कैंप कि समीक्षा की  उन्होंने बैठक में गर्भवती माताओं के रजिस्ट्रेशन टीकाकरण एवं हाई रिस्क गर्भवती माताओं की देखभाल कार्य की समीक्षा की साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह फील्ड में मन लगा कर कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें बैठक में मुख्य रुप से डाँ शैलेन्द्र साहू, बीईई जेडी मंड़लेकर, लक्ष्मी हिंगवे, संजू सोलंकी सहित बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


 केंद्रीय विद्यालय में बाल उत्सव और अभिभावक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेल स्पर्धा हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति गीतों और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। दूसरी ओर अभिभावकों ने कुर्सी और चम्मच दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार डीएस पटेल और प्राचार्य मालती मोहोड़ेने की। इसके बाद अभिभावकों को पौधे भेंट किए। बच्चों ने गीतों के माध्यम से देश सेवा और नाटक के माध्यम से बड़ों के प्रति आदर को प्रस्तुत किया। बच्चों के कार्यक्रम के साथ पालकों ने भी कुर्सी दौड़ में कुर्सी के लिए दौड़ लगाई। बच्चों के कार्यक्रम में पालकों ने और पालकों की स्पर्धा में बच्चों ने उत्साहवर्धन किया। शिक्षक रजनीश कुमार भारती और पीएल सुरजाये के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। 

ड्रमों में पकड़ाया महुआ लाहन, कुप्पी में कच्ची शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

खेड़लीबाजार, बाबरबोह क्षेत्र में नदी के किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम जोरों पर चलता है। आबकारी विभाग ने दबिश देकर आधा दर्जन भटि्टयों को नष्ट किया। टीम को नदी किनारे 1100 किलो महुआ लाहन ड्रमों में मिला। शराब बनाने के लिए नदी के किनारे ही झाड़ियों में ड्रमों में भरकर महुआ लाहन रखा था। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया नदी के किनारे अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम के साथ दबिश दी। टीम को देखकर शराब बनाने वाले भागने में सफल हो गए। नदी के किनारे खोजबीन की तो 1100 किलो ग्राम महुआ लाहन मिला। इसके अलावा 35 लीटर महुआ शराब भी जब्त की। शराब बनाने के लिए बनी भटि्टयों को नष्ट किया है। शराब बनाने के लिए झाड़ियों में छिपाकर रखे आठ प्लास्टिक के ड्रम, स्टील की गुंडियां सहित अन्य सामग्री भी जब्त की। 

बुजुर्ग पिता ने जहर खाकर दी जान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

पुत्र की 3 साल पहले हुई मौत के बाद तनाव में थे पिता


ग्राम भैसादंड में एक बुजुर्ग पिता ने अपने पुत्र की मौत के गम में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। तीन साल पहले शिक्षक पुत्र चंद्रकिशोर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद से पिता तनाव में रह रहे थे। इसी बीच पिता को लकवा की बीमारी भी हो गई। संतू उइके (60) ने सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन संतू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। पत्नी सुमेंदी बाई ने बताया पुत्र चंद्रकिशोर की मौत के बाद पति संतू तनाव में रह रहे थे। रात में भी पुत्र की याद कर रोने लगे थे। सुबह पति को चाय देने गई तो वह बेहोश अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे। उपचार के लिए अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने बताया जहरीला पदार्थ खाने से बेहोश हुए हैं।

अनियंत्रित ट्रैक्टर दीवार तोड़कर दो राजमिस्त्रियों पर चढ़ा, दोनों गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

अनियंत्रित ट्रैक्टर मकान की दीवार तोड़कर नाली बना रहे दो राजमिस्त्रियों पर चढ़ा, दोनों गंभीर


मुलताई| मासोद पंप हाउस के पीछे बायपास मार्ग से पानी का टैंकर लेकर आ रहे ट्रैक्टर केब्करे फेल हो गए। ट्रैक्टर अनियत्रित  होकर मार्ग के किनारेमकान की दीवार तोड़कर नाली निर्माण कररहेदोराजमिस्त्री केऊपर चढ़ गया। चपेट मेंआनेसेदोनों घायल हो गए। मासोद पंप हाउस केपीछेनगरपालिका नाली का निर्माण करा रही है।राज मिस्त्री जिवत्या फागू निवासी मुलताईऔरविठ्ठल पिता निंबाजी निवासी मालेगाव ं नाली का निर्माण कर रहे थे।इस दौरान अमरावती रोड की ओर सेपानी का टैंकर लेकर आ रहा ट्रैक्टर मार्ग के किनारे दिनेश माथनकर केमकान की दीवार से टकराते हुए नाली निर्माण कर रहे जिवत्या और विठ्ठल पर चढ़ गया। नाली मेंफंसनेसे ट्रैक्टर रूक गया। जिवत्या और विठ्ठल को लोगों ने ट्रैक्टर केनीचेसेबाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार केबाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।परिजन उपचार के लिए वरूड़ लेकर गए हैं।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें