Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 19 नवंबर 2017

जनअभियान मुलताई ने निकाली स्वच्छता रैली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई निकाली स्वच्छता 


आज मुलताई के जनअभियान परिषद् के सदस्यों ने साथ BSW के छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता की समझाईश देने के लिए नगर में रैली निकलकर स्वच्छता का सन्देश दिया| साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया| इस अवसर पर जनअभियान की ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे, नीना भार्गव, अनुराधा गोस्वामी, शारदा वरबड़े, सुनीता देशमुख, नारायण देशमुख तथा सामजसेवी राजेंद्र भार्गव सहित विद्यार्थी उपस्तिथ थे| 

मुलताई की जनता को अब मिलेगा भरपूर पानी, अब होगा मुलताई नंबर 1

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव, मुलताई 




  • मुलताई के लिए जलापूर्ति करने वाले हरदोली डैम का आज हुआ भूमि पूजन 
  • 19 साल का इन्तजार अब होगा ख़तम 
मुलताई के लिए जलापूर्ति करने वाले हरदोली डैम का  भूमि पूजन आज बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा किया गया साथ ही विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई | १९ वर्ष पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के प्रयासों  यह योजना स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण कार्य अब शुरू होगा| देर आये दुरुस्त आये की कहावत को सार्थक होते हुए अब देखा जा सकता है| आपको बतादे की इस डैम के निर्माण के बाद यह मुलताई की जल समस्या का स्थाई समाधान करने में सक्षम होगा| मुलताई नगरपालिका की इस सफलता पर नगरवासी भी हर्षित है साथ ही इसका निर्माण भी जल्द होने की  आशा है| इस अवसर पर मुलताई CMO राहुल शर्मा, नगर पालिका इंजीनियर R. C . गव्हाड़ सहित भाजपा मुलताई के लोग उपस्तिथ थे| 

आश्रयहीन ग्रामीणों को मिला आवास, कल होगा गृह प्रवेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|( राजेंद्र भार्गव )



आमला विकास खंड के ग्राम तरोड़ा ग्राम में कल ग्रामीण आवास दिवस के उपलक्ष्य में  आवासहीन ग्रामीणों को मिलेगा खुद का आवास| ग्राम के लालू पिता लुंगर ने ग्रामीण मीडिया से बात करते हुए बताया की पहले मेरे पास कच्चा मकान था परन्तु इस योजना का लाभ मिलने के अब मेरे पास भी खुद का पक्का मकान है आपको बतादे की ग्राम में लालू ने इतना सुन्दर मकान बनाया है की अब उसका मकान ही दार्शनिक केंद्र बन चुका है साथ ही लालू ने बताया की उसे इस योजना में प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग मिला है और इसी का नतीजा है की आज उनका घर देखने सभी गांव वाले एकत्रित होते है| कल लालू जैसे अन्य ग्रामीण जिन्हे इस योजना के तहत खुदका मकान मिला है उनका गृह प्रवेश किया जायेगा| 


डहुआ में मना अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ संवाददाता 




अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस कार्यक्रम ग्राम पंचायत डहुआ जनपद पंचायत मुलताई में 19 11 2017 को मनाया गया इसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खुले से शौच मुक्त होने पर गौरव यात्रा निकाली गई गौरव यात्रा में बच्चे युवा बुजुर्ग महिला एवं पुरुष करीब 400 से 500 लोग गौरव यात्रा की रैली में सम्मिलित  हुए गौरव यात्रा के पश्चात ग्राम पंचायत के प्रांगण में विशाल शामियाने में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा खुले से शौच मुक्ति हेतु बाल टोली द्वारा भजन मंडली द्वारा शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मोटिवेटर के रूप में एवं बच्चों के पेरेंट्स की पेरेंट्स मीटिंग लेकर इस प्रकार सभी वर्गों के सहयोग से किस प्रकार ग्राम को खुले से शौच मुक्त किया गया इसका अनुभव श्री धन लाल बिन झाडे द्वारा बताया गया खुले से शौच मुक्ति हेतु ग्राम पंचायत डहुआ एवं ग्राम पंचायत चिकली कला के द्वारा नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं स्कूलों के बच्चों के द्वारा सरस्वती बंधन स्वागत गीत व सरपंच के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरणादाई कविता श्री खान शिक्षक चिखली कला के द्वारा प्रस्तुति दी गई प्रेरक उमेश गाकरे के द्वारा स्वछता से संबंधित गीत गाया गया अंत में जिला प्रेरक जिला पंचायत बैतूल द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य एवं आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया आज शाम को स्वच्छता के संबंध मे अभिप्रेरित करने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा शाम को 8:00 बजे से सभी ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाई जा रही है| 

भर्ती अभियान के पहले दिन बने 500 सदस्य।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


बजरंग दल के 19 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले अभियान के पहले दिन घोड़ाडोंगरी प्रखंड में 500 नए सदस्य बनाए गए।बजरंग दल के विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,जिला सयोंजक जतिन अरोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम केंद्रों तक पहुँचकर हिन्दू युवाओ को अभियान के तहत भर्ती कर गौ रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा,राष्ट्रियता का भाव जागृत कर देश की अखंडता का संकल्प दिलाया।अभियान के तहत घोड़ाडोंगरी,कान्हवाड़ी, जुआड़ी,चोपना, कोयलारी, शोभापुर,शांतिपुर सहित लगभग 35 ग्राम केंद्रों पर युवा बजरंग दल के इस अभियान से जुड़ने के लिए तत्पर दिखाई दिए। यह अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा अभियान के समापन के दिन शोभायात्रा के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,जिला सयोंजक जतिन अरोरा,जिला साप्ताहिक मिलान प्रमुख दीपक धोटे,सागर मिश्रा, विजय खातरकर,नरेंद्र चौकसे, राहुल चौकसे,शैलेन्द्र धुर्वे,वैभव डोरगे, मयूर नामदेव,शुभम श्रीवास्तव,अनिल यादव,कृष्णा यादव,मुरली यादव,गोविंद नामदेव,कांता यादव,राजू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

फिर से शुरू करेंगे "टीआई हमारा भाई" अभियान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी 


चौकी में रविवार को नवागत टीआई महेंद्र सिंह चौहान की नगर के पत्रकारो, जनप्रतिनिधीयों, गणमान्य नागरिकों से मैत्री मुलाकात का आयोजन किया गया जिसमें टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने सभी से परिचय लेते हुए नगर की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सुझाव मांगें | साथ ही उन्होंने यह भी कहा की होशंगाबाद मे पदस्थ रहते हुए  उनके द्वारा चलाए गए अभियान "टीआई हमारा भाई" को पुनः सारणी थाने में सक्रिय किया जाएगा | जिसके लिए वे स्वयं स्कूलो, कालेजो मे छात्र छात्राओं से मिलेंगे | उन्होने कहा कि पुलिस जनता की मित्र और वे हमेशा उनकी  सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है अतः पुलिस द्वारा समय समय पर जो अभियान चलाए जाते हैं  उन सभी मे आपका पूर्ण सहयोग मिलना चाहिए उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वह हेलमेट पहने और सुरक्षित यात्रा करें | मैत्री बैठक में  भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतरा ने नगर में आने जाने वाले लोगों की मुसाफिरी दर्ज कराए जाने की बात रखी उन्होने कहा की मुसाफिरी दर्ज ना होने के कारण नगर में पिछले कुछ सालों मे लगातार चोरी की वारदात में बढोतरी हुई है | ब्लॉक कांग्रेस के सोनू खनूजा ने  पुलिस का नंबर सार्वजनिक चौक चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड स्कूलो  कॉलेजों में अंकित कराए जाने  एवं घोड़ाडोंगरी चौकी का  टेलीफोन पुनः चालू कराने का  सुझाव बैठक में दिया | प्रदेश उपाध्यक्ष रामजीलाल उइके ने घोड़ाडोंगरी की ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने के लिए पुनः गठन करने एवम् रात्रि गस्त बनाने का सुझाव दिया बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने घोड़ाडोंगरी चौकी में महिला कांस्टेबल को पदस्थ करने का सुझाव दिया | इसके अलावा विवेक जैन, जतिन अरोरा, विकास सोनी ने भी पुलिस व्यवस्था के दुरुस्तीकरण के लिए सुझाव दिए |मैत्री बैठक में मुख्य रुप से जनपद अध्यक्ष सुशील धुर्वे, सचिन अग्रवाल सरपंच चरण धुर्वे, नारायण मालवीय, आशीष वागद्रे, दिपक मालवीय, सुरेन्द्र राजपूत, संजय अग्रवाल, ललित शर्मा, चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, आभाष मिश्रा, श्रीकांत साल्वे सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे |

वायगांव में मना बच्चों का सामूहिक जन्मदिन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|वायगांव 

आज प्रभात पटटन के वायगाव ग्राम मे गायत्री परिवार द्वारा आयोजित बाल संस्कार केंद्र मे बच्चो का जन्म दिन उत्सव मनाया गया जिसमे सभी शिक्षक सभी बच्चे व खेल विभाग की मनिषा येरने जी  व ग्रामीण जनता ने बढ चढ कर भाग लिया और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे बाल संस्कार केंद्र शिक्षक दुर्गेश भोयरे व प्रशिक्षिका संगीता घोडकी द्वारा उद्बोधन दिया गया| 

सहकारिता से अंत्योदय योजना और कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सहकारिता से अंत्योदय योजना और कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करेंगे शुभारंभ 

भोपाल : रविवार, नवम्बर 19, 2017, 18:57 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 नवम्बर को प्रदेश में सहकारिता से अंत्योदय योजना और कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे समन्वय भवन, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसद सदस्य श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दौरान मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में भावांतर भुगतान योजना, कौशल विकास और सहकारिता में नवाचार, डिजिटिलाइजेशन से सहकारी संस्थाओं के सशक्तीकरण विषय पर विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण देंगे।

खेत में काम कर रहे किसान की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई| हेटीखापा निवासी एक किसान की खेत में काम करते समय मौत हो गई। किसान प्रेमलाल झारखंडे (55) पत्नी रेखा के साथ खेत में काम कर रहा था। काम करते हुए अचानक प्रेमलाल को चक्कर आया और गिर गया। पत्नी ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

विधवा की जमीन हुई गायब, किसी और ने बनाया मकान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



राजीव गांधी वार्ड निवासी बेवा महिला को 14 साल पहले राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा आवटिं त हुआ था। पट्टे  पर हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई। महिला निर्माण सामग्री लेकर पट् पर टे पहुंची तो वहां से जमीन नदारद मिली। पट् पर पक्का  भवन बन चुका था। अतिक्रमण हटाने के लिए महिला तहसील कार्यालय और नगर पालिका के चक्कर काट रही है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान महिला ने अपनी परेशानी कृषक फ्रेंड्स के राजेंद्र भार्गव को बताई। बेवा पार्वती लोहार ने बताया पति की मौत के बाद जैसे-तैसे मजदूरी करके पेट पाल रही है। किराए के मकान में रह रही है। 2003 में उसके नाम से राजीव गांधी वार्ड में 200 वर्गफीट का पट्टा आवंटित हुआ था। हाल ही में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई। राशि निकालकर निर्माण सामग्री खरीदकर वह निर्माण स्थल पर पहुंची। पट्टे पर अतिक्रमण हो गया। जिससे वह योजना के तहत आवास का निर्माण नहीं कर पा रही है। इस बारे में एसडीएम राजेश शाह ने कहा महिला ने आवेदन दिया है। जांच की जा रही है। यदि अतिक्रमण पाया गया तो हटवाया जाएगा। 

छात्राओं के दल पर मधुमक्खियों का हमला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  


3 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुप्तेश्वर में पिकनिक मनाने बैतूल बाजार के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से आए छात्राओं के दल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से शिक्षक समेत 16 छात्राएं बुरी तरह घायल हो गईं। छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्टॉफ ने छात्राओं के शरीर से मधुमक्खियों के जहरीले डंक निकालकर उन्हें दवाइयां दीं। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले छात्राएं बुरी तरह घबरा गई थीं। अधिकांश छात्राएं 12 से 14 साल की थीं।

खाना बनाने के दौरान उठा धुआं तो बिफरीं मधुमक्खियां छात्राएं शिक्षक सत्येंद्र श्रीवास के साथ पिकनिक मनाने गुप्तेश्वर आए थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तलहटी में प्राकृतिक झरने के समीप भोजन बनाने के दौरान उठे धुएं से मधुमक्खियां बिफर गईं और मौजूद लोगों पर झपट पड़ीं। छात्राओं ने जैसे-तैसे पहाड़ पर चढ़कर जान बचाई। एक-एक छात्रा को 50 से ज्यादा डंक लगे। अस्पताल पहुंचाई छात्राएं घबराई हुई थीं। मेडिकल ऑफिसर अरुण जारोलिया, ऋषि माहोरे और स्टाफ ने छात्राओं के सिर और शरीर से डंक निकाले और इंजेक्शन, दवाइयां दीं।

ये छात्राएं हुईं घायल 
मधु मक्खियों के हमले से छात्रा बरखा पवार, आस्था पवार, अजय कुंभारे, अदिति लोनारे, निधि अनूठ, नैन े सी गुप्ता, अर्चना पवार, तेजस वासनकर, सोनम पवार घायल हो गई थीं। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बैतूल रैफर कर दिया। इधर कुछ के परिजनों को सूचना मिलने पर वे भी मौके पर पहुंच गए थे और बच्चों को अपने साथ ले गए। घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने में डायल-100 के अलावा विशाल पिपरोले, शेखर राठौर, दुर्गेश आजाद, रवि साहू, कुलदीप आजाद, सोनू पोटफोड़े, गोल्डी, तरुण साकरे, कैलाश आजाद, मुन्ना आवठ ने मदद की। फल- े बिस्किट्स, पानी का इंतजाम भी किया। नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर छात्राओं को बचाने के लिए  

बाइक भिड़ंत में छह लोग गंभीर घायल, वरुड रेफेर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


सेमझिरा मार्ग पर शाम 7 बजे दो बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक पर सवार एक बच्ची, दो महिलाएं और तीन युवक गंभीर घायल हो गए। आंबेडकर वार्ड निवासी शुभम चौरासे (24) और विजय हिंगवे (25) बाइक से सेमझिरा से मुलताई आ रहे थे। दूसरी ओर से बाइक पर आमाडोह निवासी रितेश झारखड़े, रिश्तेदार लक्ष्मी बाई (40), राधिका झारखड़े (26) और हीना झारखड़े (04) को लेकर मुलताई से गांव की ओर जा रहे थे। सेमझिरा मार्ग पर शुभम और रितेश की बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। शुभम के सिर, हाथ में, विजय के हाथ, सिर और कंधे में, लक्ष्मी बाई, राधिका, हीना और रितेश के पैर और हाथ में चोट आईं हैं। सभी को वरुड  अस्पताल रैफर कर दिया| 

फर्जीवाड़े की हद हुई पार, बेचारा किसान फसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ग्राम देवडोंगरी के एक किसान ने गांव के ही एक युवक पर उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर केसीसी के माध्यम से एक लाख रुपए का ऋण लेने का आरोप लगाया है। किसान सुखदेव खाकरे ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। सुखदेव ने बताया गांव के नामदेव नामक युवक ने उससे किसान क्रेडिट कार्ड बनवा देने का कहकर जमीन की ऋण पुस्तिका मांगी थी। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ऑफ आठनेर की शाखा से केसीसी बनवाकर मुझे 60 हजार रुपए भी दिलवा दिए। इसके बाद नामदेव ने उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाई और 2009 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से केसीसी के बनवाकर एक लाख रुपए निकाल लिए। बैंक से जब राशि वसूली का नोटिस आया तो इस बात का खुलासा हुआ। सुखदेव ने उसके खेत की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर ऋण लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । आवेदन जांच के लिए भेजा है ^

इनका कहना 
प्रकरण मासोद चौकी का है, आवेदन को जांच के लिए भेजा। शिकायत सही पाए जानेपर कार्रवाई की जाएगी। सुनील लाटा, थाना प्रभारी, मुलताई

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें