Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 23 नवंबर 2017

युवाओं को गैर शासकीय क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जाएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


युवाओं के उद्यमी ऋण का ब्याज पाँच वर्ष तक राज्य सरकार भरेगी
प्रदेश के सभी भूमिहीनों के पास 14 अप्रैल 2018 के पहले भूमि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनूपपुर जिले को दी 336 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
 

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 23, 2017, 20:10 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के युवाओं को गैर शासकीय क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जायेंगे। इसके लिये युवाओं को समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी योजना में उद्यम स्थापित करने के लिये युवाओं के ऋण का ब्याज पाँच वर्ष तक राज्य सरकार भरेगी। श्री चौहान ने युवाओं से अपील की कि उद्यम स्थापित कर मध्यप्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अनूपपुर जिले के जैतहरी में विकास यात्रा तथा कौशल विकास-सह-अन्त्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पैदा हुआ कोई व्यक्ति अब भूमिहीन नहीं रहेगा। मध्यप्रदेश में जन्मे सभी भूमिहीन व्यक्तियों को प्रदेश सरकार भूमि मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल 2018 से पूर्व सभी भूमिहीनों के पास भूमि होगी। इसके लिये मध्यप्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना में मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में आवास बनाये जा रहे हैं, जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को ही मिलेगा।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते, चप्पल, पानी की कुप्पी मुहैया कराने चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते, चप्पल और पानी की कुप्पी मुहैया कराने के लिये प्रदेश में शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैतहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। श्री चौहान ने अनूपपुर जिले में 336 करोड़ रूपये से अधिक लागत की सड़कों और अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 3500 हितग्राहियों को 15 करोड़ रूपये अधिक के हितलाभों का वितरण किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और पं. दीनदयाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, सांसद श्री ज्ञान सिंह एवं श्री प्रभात झा, विधायक श्री रामलाल रोतेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, अन्त्योदय समिति सदस्य श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

गन्ना आयुक्त तीन दिन में शुगर फैक्ट्रियों से किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


प्रमुख सचिव कृषि ने दिये निर्देश  


 
प्रदेश के गन्ना आयुक्त-सह-संचालक को निर्देशित किया गया है कि तीन दिवस में प्रदेश की 14 शुगर फैक्ट्री के प्रबंधन की बैठक कर भारत सरकार की अधिसूचना अनुसार गन्ना किसानों को भुगतान सुनिश्चित करवाये। भारत सरकार के परिपत्र के अनुसार 9.50 प्रतिशत शक्कर रिकवरी वाले गन्ने की 255 रूपये प्रति क्विंटल एफ आर पी घोषित की गई है। साथ ही इस परिमाण में 0.1 प्रतिशत अतिरिक्त शकर वाले गन्ने की प्रति क्विंटल प्रीमियम 2.68 रूपये शुगर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गन्ना किसान को दिया जाना है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि कल्याण और कृषि विकास ने भारत सरकार के परिपत्र का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी गन्ना आयुक्त को दिये हैं।

रानीपुर के पास बस खाई में गिरी, 4 घायल दर्जनों को चोट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| रानीपुर ,घोड़ाडोंगरी 

बैतूल से सारनी जा रही एक यात्री बस गुरुवार सुबह खाई में पलट गई। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में करीब 50-60 यात्री मौजूद थे। जिनको मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है। घायलों में दैनिक भास्कर के सारनी संवाददाता अक्षय जोशी उम्र 32 वर्ष, कन्हैयालाल पवार उम्र 40 वर्ष प्राथमिक शाला मेहकार में शिक्षक, प्रभु सिंग ठाकुर 42 वर्ष कालापठा, कुसुम पाटिल 36 वर्ष इंद्रा कॉलोनी । 
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक यात्री बस बैतूल से सारनी जा रही थी, रानीपुर थाना क्षेत्र में बंजारी माई के पास तंग रास्ते के कारण ड्राइवर ने बस का रिवर्स करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस पास की खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों की चीखें हर तरफ गूंजने लगीं। सूचना मिलते ही आस-पास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे। वहीं दुर्घटना की सूचना 108 को दी गई। मौके पर पहुंची 108 वाहन ने घायलों को बैतूल अस्पताल पहुंचाया।
 जिस जगह बंजारी माई के पास हादसा हुआ उक्त दुर्घटना स्थल बैतूल शहर से करीब २० किमी. दूर है। शहर से दूर होने के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त बस तक लोगों को पहुंचने में समय लगा।सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी मिलकर पुलिस को सूचना देकर घायलों को बस से बाहर निकाला।
जिस जगह हादसा हुआ वहां एक तरफ खाई है दूसरी तरफ तंग रास्ता। बस चालक बस को रिवर्स कर रहा था। जिस कारण अचानक असंतुलित होने से बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में पलट गई।

मुलताई की घटना, चकमा देकर उड़ाया 70 हजार रुपये से भरा बैग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



मुलताई नगर के बैतूल रोड पर बेतुल के किराना व्यापारी के कर्मचारी के ऊपर खुजलाहठ पैदा करने वाल प्रदार्थ डाल कर कर्मचारी के पास रखा रुपयो का बैग अज्ञात चोर ने उड़ा दिया अज्ञात चोर ने 70 हजार रूपये की चपत लगाई है| मामला यह है कि नफीस टोस्ट के डीलर ताज किराना बैतूल का मार्केटिंग कर्मचारी एहसान खान निवासी आजाद वार्ड बेतुल गुरुवार को लोडिंग पिक जीप क्रमांक MP48G0721 लेकर नगर में माल आपूर्ति करने आया था शाम 4 बजे लगभग बसस्टेंड पर एक होटल में माल देने के बाद एहसान ने होटल सचालक से पेमेंट लिया उसी दौरान अज्ञात चोर ने उसके शरीर के ऊपर कोई प्रदार्थ डाल दिया जिससे उसके शरीर मे खुजलाहठ होने लगी एहसान कुछ ही दूरी पर बेतुल रोड पर तहसील कार्यलय के सामने बेकरी दुकान के सामने खड़ी पिक जीप तक पहुचा ओर एहसान ने अपना रुपयो से भरा बैग जीप में रखा इस दौरान जीप चालक जीप से सामान उतरा रहा था और एहसान पानी लेकर हाथ धोने लगा उसी दौर अज्ञात चोर जीप में रखा बैग लेकर फरार हो गया| घटना के बाद एहसान ने पुलिस थाना पहुचकर घटना की जानकारी दी पुलिस जांच कर रही| 

युवती ने मारी टक्कर, युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दामजीपुरा 



दामजीपुरा तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवती ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत ही गई वही यवती ओर उसके साथी को गम्भीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है ।गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा गांव के समीप बैतूल से दमजीपुरा जा रही रक्षा/विजय जैसवाल ने सामने की ओर से आरहे मोटर साइकिल चालक सूरज /देवसु उम्र22 वर्ष निवासी मैहतपुर की जोरदार टक्कर मारदी हादसे में मोटरसाइकल चालक सूरज की मौके पर ही मौत हो गई ।सूरज के पीछेबाइक पर बैठी सूरज की बहन गीता उम्र 20 हादसे में घायल हो गई ।वही रक्षा और उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक अजय/मांगीलाल आदिवासी को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर करदिया गया है ।इधर घटना की सूचना मिलते ही दमजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई ।

युवा मोर्चा ने मनाया सतगुरु तेग बहादुर सिंह जी का शहीदी पर्व -

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी 

सिख धर्म के नवें गुरु तेगबहादुर सिंह जी  के बलिदान दिवस  पर विद्याभारती स्कूल घोड़ाडोंगरी में  पौधा रोपण कर उन्हें नमन किया गया, मोर्चा जिला मंत्री विकास सोनी ने बताया कि तेगबहादुर जी  ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों की बलि दे दी ,नगर भाजपा अध्यक्ष आभाष मिश्रा ने कहा कि सतगुरु ने काश्मीरी पंडितों ओर अन्य हिन्दुओ को औरंगजेब द्वारा जबरदस्ती इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का पुरजोर विरोध किया ।।उन्हें हिन्द की चादर भी कहा जाता है। उनके द्वारा रचित 115 पद्द गुरुग्रन्थ हासिब में सम्मिलित है। कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से मोर्चा जिला मंत्री विकास सोनी ,नगर भाजपा अध्यक्ष आभाष मिश्रा,विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जी बुआडे ,युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौकसे,नगर अध्यक्ष रोहित चौहान,उपाध्यक्ष सागर शर्मा,दीपक इवने ,गौरव मालवीय,राहुल पांडे,नितेश ठाकुर,इस्वर,मनोज विष्वकर्मा,अष्विन सोनारिया,हार्स चौकसे,दीपक नरवरे,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सत्य साई सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (गुणवंत ठाकरे )
मुलताई में सत्य साईं बाबा समिति द्वारा साई बाबा के  जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। यात्रा के उपरांत  विशाल भंडारा किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री गुनवन्त ठाकरे ने बताया कि, समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा सुबह 5 बजे नगर संकीर्तन करने के बाद  ताप्ती  तट पर स्वच्छ किया। 

खबर का असर, कामथ यात्री प्रतिक्षालय अतिक्रमण मुक्त हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

खबर के बाद 



खबर के पूर्व का आलम 

 जारी नोटिस 

ग्रामीण मीडिया द्वारा कामथ में बने यात्री प्रतीक्षालय का मुद्दा जनहित और लोकहित में उठाया गया था| जंहा यात्री प्रतिक्षालय में दुकान लगाकर शटर भी लगा दिया गया था |   ग्राम पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह द्वारा खबर को गंभीरता से लेते हुए स्थल निरिक्षण किया और इसके बाद सम्बंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर  दुकान हटाने की चेतावनी दी गई थी जिसके बाद शीघ्रता से  यात्री प्रतिक्षलय को खली किया गया तथा पुनः उसे यात्री प्रतिक्षालय का दर्जा भी दिया गया और पंचायत द्वारा यात्री परीक्षालय की रगाई पुताई करवाई गई|

क्या था मामला 


ग्राम पंचायत कामथ में ग्राम पंचायत भवन से 20 मीटर की दूरी पर , पूर्व सरपंच के निवास के सामने और नागपुर,मुलताई और छिंदवाड़ा मार्ग के तिराहे पर जो प्रतीक्षालय  पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनाया था। वह बिना किसी के सहमती के नियम विरुद दूकान में तबदील हो गया था ।  जनउपयोगी इस  यात्री प्रतीक्षालय मुसाफिर इस का सदुपयोग भी करते थे. अचानक इस में एक साथ दो दुकाने दिखाई देने लगी थी  , जिसमे एक में शटर लगाकर बिल्डिंग मटेरियल और दूसरे में पंचर की दूकान लगा कर प्रतीक्षालय का स्वरूप ही बदल गया था ।  इस बारे में पंचायत की मौन सहमती भी दिखाई पद रही थी।  कई ग्राम वासिओ ने पंचायत में शिकायत की पर बेअसर थी ।  जनहित में इस को खाली करवाने हेतु हमने मामला उठया  । 

इनका कहना 
मामला गंभीर था मैंने जानकारी में आने के बाद स्थल  निरिक्षण किया और कारवाही के आदेश दिए| 
- राजेश शाह, SDM मुलताई 

ट्रक की टक्कर से युवक का पैर टूटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई। नगर के नागपुर नाके पर बुधवार की सुबह एक ट्रक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। इससे युवक का पैर टूट गया। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कर दिया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से उसे फिर बैतूल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बिछवा-खरसाली निवासी चैतू पिता जीवालाल मर्सकोल उम्र 25 साल खरसाली जा रहा था, तभी ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीसी 3847 के चालत द्वारा उसकी बाइक को टक्कर मार दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,338 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम कामथ के समीप पुलिया पर शेख साहिल पिता लुकमान 13 साल बाइक अनियंत्रित होने से गिर गया। इससे सिर में गंभीर चोटे आई है। उसे गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।

विवाहिता ने खाया जहर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई विकासखंड के ग्राम जंबाड़ी में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। महिला को मुलताई के  सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल  रेफर किया गया। वंदना पति दिनेश उम्र 23 साल निवासी जंबाड़ी ने पुलिस को बताया कि घर में सास से विवाद होने के बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। एक दिन पहले ही घर में विवाद हुआ था तो उसने पुलिस बुलाई थी,इसी बात को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था। इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। बिछवा निवासी चेतू मर्सकोले बाइक से मुलताई आ रहा था। हाईवे पर खरसाली जोड़ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे चेतू गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।

सांडिया में ट्यूबवेल से नदारद हुए पाइप सरपंच पर लगाया हेराफेरी का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| ग्राम पंचायत सांडिया में पुराने कन्या स्कूल के सामने वाले पंचायत के ट्यूबवेल से 19 पाइप नदारद हो गए। उपसरपंच भोजराव वागद् ने सरपंच पर पाइपों की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए रे कलेक्टर से शिकायत की थी। शिकायत पर जनपद पंचायत के एडीओ जांच करने पहुंचे। जांच में पाइप नहीं मिले हैं। उपसरपंच ने बताया पुराने कन्या स्कूल परिसर में स्थित ट्यूबवेल में पानी होने के बाद भी सरपंच कृष्णा ठाकरे ने इसमें से पाइप निकाल लिए थे। इसके बाद से पाइपों का अता-पता नहीं है। जिसकी शिकायत कलेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ से की थी। शिकायत पर जनपद पंचायत के एडीओ ए. धुर्वे ने जांच की। जांच के दौरान सरपंच और रोजगार सहायक की उपस्थिति में पंचनामा बनाया। जिसमें स्टोर में 19 पाइप और दो इंच के आठ पाइप नहीं मिले हैं। इस संबंध में सरपंच कृष्णा ठाकरे ने बताया ट्यूबवेल से निकले पाइप पंच लेकर गए थे। बुधवार उन्होंने पाइप पंचायत भवन में जमा कर दिए हैं।

ताप्ती जल लेकर युवा सीमा पर रवाना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


नगर के पांच युवा खिलाड़ियों का मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अंतर राष्ट्रीय सीमा पेट्रापोल (पश्चिम बंगाल) जाने के लिए चयन हुआ है। पांचों युवाओं को विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, मनीष माथनकर, वरिष्ठ नागरिक एनलाल जैन, पार्षद हनी सरदार, अरुण साहू ने पांचों युवाओं को ताप्ती जल देकर रवाना किया। खेल शिक्षक महेश खत्री ने बताया खेल और युवा कल्याण विभाग की मां तुझे प्रणाम योजना में नगर के ऋषभ पाटनकर, करण साहू, प्रवीण पांसे, जितेंद्र साहू और मनीष धोटे का चयन हुआ है। इनका चयन अध्ययन के दौरान खेलकूद, एनसीसी सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर हुआ है। सीमा पर सैनिकों से भेंट कर उनके अनुभव साझा करेंगे। ताप्ती जल सैनिकों को भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे| 

मुलताई में चोरों का आतंक, तीन जगह हुई चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  
पहला मामला 
 किन्नर सपना के घर में घुसे 3 बदमाश  कट्टा अड़ाकर की लूट

रात को मैं मकान का दरवाजा अंदर से बंद करके सो रही थी। रात ढाई बजे के दरमियान किसी ने मेरे ऊपर से कंबल हटाया और जगाया। नींद खुली तो कमरे में तीन लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़ेथे। चिल्लाने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने मेरी कनपटी पर कट्टा रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे बदमाश ने अलमारी की चाबी मांगी और तीसरा बदमाश दरवाजे के पास लोहे की राड लेकर खड़ा था। यह घटना मंगलवार रात सुभाष वार्ड निवासी सपना किन्नर के साथ हुई। सपना किन्नर ने बताया बदमाशों के डर से उसने अलमारी की चाबी दे दी। चाबी मिलने पर एक बदमाश ने अलमारी खोली और 70 हजार रुपए, दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात निकाल लिए। जेवरात निकालने के बाद कमरे का दरवाजा खोलकर तीनों भाग गए। सपना ने बताया दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में तीनों बदमाश मकान की छत पर लगी टीन को सरका कर अंदर घुसे थे। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने पड़ोस में रह रहे यूपी निवासी सलीम कुरैशी और कुछ दूरी पर रहने वाली किन्नर राधा को जगाया। तब तक तीनों बदमाश भाग चुके थे। रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। 

20 मिनट तक डराते धमकाते रहे बदमाश 
सपना नेबताया तीनों बदमाश लगभग 20 मिनट तकडरातेधमकातेरहेऔर रुपए और जेवरात केबारेमेंजानकारीलेते हएुअलमारीकी चाबी नहीं दने ेपर जान सेमारनेकी धमकी देरहेथे। तीनोंकी उम्र लगभग 35 से40 सालकेलगभग होगी।जाते-जातेउन्होंनेकहाराधा किन्नर केघरपर भी लूटकरनेजा रहे हैं।
दूसरा मामला 
सैलून दुकानदार के सूने मकान से बाइक सहित जेवरात चोरी सुभाष वार्डमेंमंगलवार रात किन्नर केमकान मेंलूट केसाथ वार्डमेंस्थित दो सूनेमकान मेंभी चोरी की घटना हुई। चोरों ने प्रभाकर बोरकर केसूनेमकान का ताला तोड़कर बाइक सहित जेवरात चोरी कर लिए। प्रभाकर दो दिन सेमकान में ताला लगाकर पत्नी को लेकर पाढर गए हैं। सुबह प्रभाकर की भांजी रानी साइकिल निकालनेपहुंची तो देखा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामग्री अस्त व्यस्त पड़ी हुई थी। मकान मेंरखी बाइक, अलमारी मेंरखा मंगलसूत्र, चांदी की पायल सहित अन्य सामग्री नदारद थी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौकेपर पहुंची।

तीसरा मामला 

नवनिर्मित मकान का भी ताला टूटा प्रभाकर बोरकर केमकान केसामने शिवदास बारपेठे का नवनिर्मित मकान बना है। शिवदास बारपेठे अभी रहने नहीं आए हैं। जिससेमकान मेंकोई सामग्री नहीं थी। चोरों ने नवनिर्मित मकान का ताला भी तोड़ दिया। मकान मेंसामग्री नहीं होनेसेचोरी होनेसे बच गई। 

ग्राम बरई में जन भागेदारी,विकेन्द्रीकरण नियोजन से पानी संकट पर पाई विजय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)



ग्राम पंचयात बरई की पेयजल उपसमिति की सूझ बुझ से ग्राम का घोर पेयजल संकट को ग्राम की एक  पहाड़ी  पर 1 . 5 लाख लीटर की  पानी टंकी जन भागेदारी के माध्यम से  मात्र 3 लाख 5 हजार में तैयार कर दी।  जिसका उदघाटन  24 नवम्बर 2017 दिन शुक्रवार  को होने वाला है ।
       ग्राम के पूर्व सरपंच,पेयजल उपसमिती के सचिव, BSW  के छात्र और ग्रामीण मीडिया के ग्राम सवांददाता नारायण पवार ने जानकारी में बताया की ,  प्रदेश के हर ग्रामो में  पेयजल की व्यवस्था  ग्राम पंचायत करती है।  शासन के नये नियम से पेयजल उपसमिती को ग्राम स्तर पर काम दिए।  ग्राम पंचायत बरई में पंचायत  और उप समिती के आपसी तालमेल से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके ये काम पेयजल उपसमिती को जवाबदारी दी गई ।  
  ग्राम की पेयजल समिति के अध्यक्ष सुरेश घाघरे और सचिव नारायण देशमुख ने संयुक्त जानकारी में बताया की , ग्राम में दल 350 घरो में  1619 आदमी निवास करते  है। ग्राम की भौगोलिक हालात पहाड़नुमा है। जिसके कारण निचली बस्ती में आसानी से नलों का आ जाता था।  वही आधी से अधिक आबादी उचाई पर निवास करने के कारण परेशान थी। ग्राम  की पेयजल समिति ने सर्वे किया तो समस्या का एक मात्र उपाय पाया की अगर उचाई पर बड़ी सी भूमि सतह पर पेयजल का टांका बना कर ग्राम में सप्लाई की जाय तो समस्या का स्थाई हल संभव है। पंचायत के पास राशि का अभाव था। सचिव नारयण ने प्रस्ताव रखा की।  शासन की जनभागेदारी योजना से काम हो सकता है। गुना भाग लगा करके पाया की टंकी 1 . 5 लाख लीटर की हो जिसकी अनुमानत लागत 3 25 लाख और पाइप लाइन विस्तार जोड़ करके दल 6 लाख की राशि व्यवस्था की बात आई।  टंकी के लिए जनभागेदारी योजना में ग्राम वासिओ ने आधी राशि नगद और बाकी श्रमदान से की व्यवस्था की ग्राम के पूना में काम कर रहे मिस्त्री ने डिजाइन और निर्माण का भरोसा दिलाया और मिलजुल करके आधी राशि जन सहयोग से आधी योजना मंडल से लिए और 3 लाख 5 हजार में टंकी और 820 मीटर पाईप  लाइन का काम करके ग्राम के दो नलकूपों से टंकी को जोड़ दिया , ये भागीरथी प्रयास पूर्ण हुआ। 12 घंटो में टंकी भर गई और 6 घंटो की शिफ्ट से एक दिन के बाद सब को पानी मिल रहा है। हर ग्राम वाला 60 रुपए प्रति माह जल कर देता है। भावी योजना में इस टंकी के चारो और फुट पात पक्का उसके राउंड में वृक्षा रोपण और सुरक्षा के लिए जेसीबी से नाली खुदेगी और ये पहाड़ पर स्थीत टंकी एक दर्शनीय स्थल भी बनेगा लोग पिकनिक काने आएंगे सुरक्षा दरवाजा भी। 
  ग्राम वासिओ ने जनभागेदारी, विकेन्द्रीकरण नियोजन, पेयजल उप समीती भष्ट्राचार  रहित निर्माण, श्रमदान और अर्थ दान का एक अनोखा मॉडल , शुद्ध पेयजल, घोर पेयजल संकट का स्थाई हल, तारीफे काबिल काम किया है। 



नगर और ग्राम के बकरी पालको से खतरा है, हरे भरे वृक्षों और पर्यावरण को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

ग्रामीण मीडिया ने वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले मैदानी कारणों को तलाशे  तो ये कुछ चौकाने वाली जानकारी सामने आई।  जिस पर न तो शासन,प्रशासन और न ही आम जनता का ध्यान जाता है। इस और ध्यान देना होगा। अन्यथा केवल मंचो की भाषण बाजी तक ही रहेगा पर्यावरण विषय,
मुलताई जैसे नगरों में लोग अपने अपने घरो में बकरी पालन करते है , अधिकांश पालको के पास उनके चारे की व्यवस्था नही रहती है।  ऐसी स्थिती में वे लोग हर दिन सुबह सुबह अपने अपने दो चक्का  वाहन पर एक बड़े से बॉस में तेज धार का हस्सीया और कुल्हाड़ी बाँध करके नगरसीमा के सड़को के दोनों और के सरकारी और निजी वृक्षों की पत्ती, डगाने बड़े पैमाने पर काट करके दो चक्का  वाहन से ला करके के बकरी की भूख मिटाते है। थोड़े दिनों में एक एक करके पुरे झाड़ को पत्ती विहीन कर देते है। बिना पत्तीओं का वृक्ष प्रकाश संश्लेशण की क्रिया नहीं कर पाता  है ये बात हर आदमी जानता है और भूखा प्यासा ये पेड़ मर जाता है बाद में सूखा पेड़ कट जाता है। अब सड़को के दोनों और के वृक्ष पत्ती विहीन हो गए तो ये खेतो के वृक्षों को अपना निशाना बनाते है। ये काम सुबह सुबह होता है जब अधिकांश लोग निंद में होते है , इस पर जनजागरूकता रोक टोक जरूरी है।  वृक्षा रोपण के समाचार ,फैशन बाजी से नहीं जमीनी तोर पर काम से बचेगे झाड़,पेड़,पर्यावरण अन्यथा सतपुड़ा की ये वादी रेगीस्तान में धीरे धीरे बदल रही है। आमने सामने की दुश्मनी और पंगे बाजी भी लेना पडेगा तैयार हो जाओ पर्यावरन प्रेमीओ 



खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें