Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

बैतूल मे बेरोजगार रोजगार मेले का आयोजन 30 नवंबर को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 30 नवंबर को प्रात: 10 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रोजगार/स्वरोजगार मेला एवं कैरियर साहित्य प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा बेरोजगार आवेदकों की भर्ती प्रशिक्षु कर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव/राज मिस्त्री/बीमा अभिकर्ता के पदों पर की जाएगी। आवेदन करने हेतु आवेदकों को 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है एवं वेतन व अन्य सुविधाएं कंपनी व शासन के नियमानुसार रहेगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की प्रति व पासपोर्ट फोटो के साथ उपरोक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेकर कंपनियों से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07141-238591 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्कूल यूनिफार्म की सिलाई का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों से करवाया जाएगा।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल यूनिफार्म की सिलाई का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों से करवाया जाएगा। श्री चौहान आज बड़वानी जिले के पानसेमल में विकास यात्रा के दौरान महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेत का कारोबार ग्राम पंचायत स्तर पर करवाया जाएगा, ठेके नहीं दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह भी रेत कारोबार में भाग ले सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास यात्रा के दौरान बड़वानी जिले में 7.75 अरब रुपये के 44 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया

2022 तक प्रदेश में पात्र आवासविहीन परिवारों को पक्के आवास दिये जाएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

प्रदेश में 26 जनवरी से भू-अधिकार अभियान चलाया जाएगा-मुख्यमंत्री श्री चौहान



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 26 जनवरी से प्रदेश में भू-अधिकार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी पात्र भूमिहीनों को रहने की जमीन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में पात्र आवासविहीन परिवारों को पक्के आवास दिये जाएंगे। 

ताप्ती मेले में कवि सम्मेलन कल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


मुलताई| ताप्ती मेले में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 25 नवंबर को कवि सम्मेलन के साथ होगी। नगर पालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। गीत, गजलकार कुवर जावेद कोटा, अब्दुल अय्यूब जयपुर, संजय शुक्ला कोटा, वाहे गुरु भाटिया मुंबई, बाबू घायल आष्टा, जगदीश सेन इंदौर, कुलदीप रंगीला देवास, माधुरी किरण और अशोक नागर शाजापुर कविता पाठ करेंगे। 26 नवंबर को स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 27 नवंबर को नगर के कलाकार सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

हरदौली डेम की निर्माण एजेंसी बदलकर जल संसाधन विभाग करने की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

नगर की पेयजल समस्या के निदान के लिए स्वीकृत हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत डेम का निर्माण लंबे समय के बाद शुरू हुआ है। निर्माण कार्यशुरू होते ही निर्माण एजेंसी नगर पालिका को बदलकर जल संसाधन संभाग को बनाने की मांग उठने लगी। जन आंदोलन मंच ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख को ज्ञापन देकर डेम का निर्माण नगर पालिका के स्थान पर जल संसाधन विभाग को निर्माण एजेंसी नियुक्त करने की मांग की। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, राजू बारमासे, रविंद्र बारस्कर आदि ने कहा केंद्र शासन के अनुदान से हरदौली जल आवर्धन योजना की डीपीआर बनाने के दौरान तत्कालीन नगर परिषद ने डेम निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के एवज में दी जाने वाली मुआवजा राशि का प्रावधान नहीं रखा था। जिससे योजना की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2012 में मिल जाने के बाद डेम का निर्माण शुरू नहीं हो सका था। तत्कालीन परिषद ने योजना के निविदा नियमों को ताक पर रखकर चेहते ठेकेदार को निर्माण कार्य का ठेका दिया था। डेम जिस स्थल पर बनाया जा रहा है वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार क्षमता के अनुसार पानी का संग्रहण नहीं होगा। योजना के तहत बनने वाले डेम का ठेका ठेकेदार एसके लोखंडे को मिला है। उक्त ठेकेदार द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बनाए गए डेम पूर्व में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे उक्त ठेकेदार को जल संसाधन विभाग ने ब्लेक लिस्टेड भी कर दिया है। इन सब स्थिति को देखते हुए निर्माण एजेंसी नपा को बदलकर जल संसाधन विभाग से डेम का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए। विधायक ने कहा डेम गुणवत्ता पूर्वक बने इसके लिए जल संसाधन विभाग के मार्गदर्शन में कार्य कराने के लिए कहा है। मंच की मांग से मंत्री से अवगत कराया जाएगा।

पानी भरने गई छात्रा कुएं में गिरी, लोगों ने बचाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




नगर के वार्ड क्रमांक 6 गुणवंत नगर में सुबह-सुबह जब लोग कुएं से पानी भर रहे थे। शासकीय महाविद्यालय की छात्रा देविका पिता नामदेव गविकार कुएं से पानी निकालते समय अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों ने कुएं में उतरकर खटिया से बांधकर निकाला । स्थानीय निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष विधि प्रकोष्ट विजय गायकवाड़ ने बताया कि वार्ड के लोगों की तत्काल मदद से छात्रा को बचाया गया है। वार्ड में कुएं में गिरने की ऐसी घटना पूर्व में भी कई बार हो चुकी है । 800 की जनसंख्या में पीने के पानी का एक मात्र सहारा कुआ है,जहां सुबह शाम पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है,इससे छात्र-छत्राओं को काफी दिक्कत्तों का सामना करना पड़ता है । कुएं पर धक्का-मुक्की होने से ये घटनाएं होती रहती है। जो की कभी भी बड़ी घटना में परिवर्तित होकर किसी की जान ले सकती है। ऐसी घटनाओं को लेकर वार्डवासियों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है । 7-8 वषोर् से वार्ड में पानी की टंकी बनकर तैयार है। किंतु आज तक वार्ड में नलों की व्यवस्था नहीं की गई न ही ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुओं पर जाली गलाई गई हैं । श्री गायकवाड़ ने कहा है कि इसकी सूचना नपा अध्यक्ष सूरज राठौर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है, जिन्होंने जल्द से जल्द कुएं पर जाली लगाकर शीघ्र वार्ड वासियों को नल कनेक्शन देने की बात कहीं है ।

चौकी प्रभारी और आरक्षक हुए घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई। दुनावा पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप परतेती और आरक्षक हजार रघुवंशी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों को वरूड़ अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक किसी प्रकरण के मामले में चौकी प्रभारी और आरक्षक सोनेगांव गए थे। इस दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दोनों ही घायल हो गए। दोनों को मुलताई अस्पताल लाया गया। यहां से वरूड़ अस्पताल रेफर किया गया है।

माँ ताप्ती का सरोवर, 300 फिट की ऊंचाई से

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 
कभी तो आओ मुलताई 


माँ ताप्ती का दृश्य 300 फिट की ऊंचाई से, कितना सुन्दर है हमारा नगर| जैसा नाम वैसा दृश्य पवित्र नगरी 




खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें