Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

मप्र राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष दो दिसंबर को मुलताई आएंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मध्यप्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री व्हीजी धर्माधिकारी दो दिसंबर को मुलताई आएंगे। श्री धर्माधिकारी मुलताई में वृद्धाश्रम एवं डे-केयर सेंटर का अवलोकन करेंगे।

हर बस में होगी यात्रा सूची नहीं परेशान होंगे यात्री

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले की सवारी बसों में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित यात्री किराए की सूचियां चस्पा की गई है, ताकि यात्रियों से निर्धारित किराया ही कंडक्टर द्वारा लिया जाए। साथ ही यात्रियों को निर्धारित किराए की राशि जानकारी में रहे।

  



युवाओं को रोजगार और कौशल देने चलेगा अभियान - मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने बारह वर्ष पूरे होने पर मीडिया से चर्चा में आम नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समर्पित लोक सेवक की तरह काम करते रहेंगे। श्री चौहान ने कहा कि इस बारह सालों में लोक सेवा को मिशन बनाकर काम किया है। लोगों से रिश्ता मजबूत हुआ है। लोगों का भरपूर स्नेह, सहयोग और साथ मिला है। यही वास्तविक शक्ति है।
श्री चौहान ने कहा कि अब रोजगार निर्माण और कौशल विकास पर फोकस है। हर साल साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी के सुख और समृद्धि के लिये लगातार कोशिशें चल रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजादी के समय से लेकर 2003 तक कुल साढे सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई हुई थी। इन बारह सालों में चालीस लाख हेक्टेयर में सिंचाई हुई और हर साल सिंचाई क्षेत्र में पांच लाख हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इन सालों में विकास के कई आयाम स्थापित हुए हैं और कई ऐतिहसिक काम हुए हैं। श्री चौहान ने कहा कि लोगों की पसंद, सहयोग और सुझावों से कल्याणकारी योजनाएं को लागू करना एक नई पहल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का हवाला देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सुझाव पर ही योजना बनाई गई है ताकि पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी पढ़ाई में पीछे न रहे।
मुख्यमंत्री ने कृषक उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की आजीविका में खेती से जुड़े अन्य कार्य भी शामिल होना चाहिये। इसके लिये कार्य-योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कोई भी गरीब व्यक्ति बिना आवासीय भूमि के नहीं रहेगा।



बैतूल का लाल, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा प्रथम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम पवार ने स्कूल स्पोर्ट्स & कल्चरल एक्टिविटीज Federation द्वारा आयोजित अंडर 17 Lawan Tenis प्रतियोगिता जो की करनाल (हरियाणा) में आयोजित की गई थी । जिसमे सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम पवार ने गोल्ड मैडल जीतकर बेतुल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया । एशियन यूथ गेम 2017 के लिए भारत की और से क्वालीफाई किया । कोच योहन जेसी ने बताया की आगामी 15 dec से 17 dec तक कोलम्बो श्रीलंका में आयोजित जायेगा जिसमे अंडर – 17 में प्रथम पवार भारत का प्रतिनिधित्व करेगा । प्रथम की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर कौशिक डागा , अकादमिक डायरेक्टर जगदीश चन्द्र, प्राचार्य शंकर जगदाल एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रथम को बधाई दी ।

ग्रामीणों ने पानी पर लगाया पहरा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग सिसोदिया)


ग्राम बाड़ेगांव ,टेमझिरा ब  एवं काकड़िया के ग्रामीणों ने बाड़ेगांव डेम में पानी की कमी के कारण डेम में पानी को सुरक्षित रखने के लिए ज्ञापन दिया था।  कम बरसात और डेम में पानी की कमी के चलते डेम के आजु बाजू के किसानो ने डेम से सिचाई पर प्रतिबन्ध  लगाने की बात कही थी। आज ग्रामीणों को जानकारी में आया की सिचाई विभाग द्वारा डेम से सिचाई के लिए नहर खोली जानी है। जिसके कारण ग्रामीणों ने एक जुटता से पानी पर पहरा लगा दिया।  ग्रामीणों का मत है की पानी को अगर सुरक्षित नहीं रखा तो गर्मी में पानी का हाहाकार मच जाएगा जानवरो को कहाँ  से पानी मिलेगा डेम में सिचाई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है।  मात्र तीन दिनों में डेम खाली हो जाएगा।

स्वच्छता का संदेश दिया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लोकेश मोर्स)
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मोहटा में स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए शौचालय निर्माण एवं खुले से शौच मुक्त के प्रयास के लिए समझाइश दी गई

स्कूटी को टक्कर मारकर ऑटो पलटा, 2 छात्र घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर सुबह ऑटो ने स्टी कू सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो दूर जाकर पलट गया। घटना में स्टी कू पर सवार दो छात्र घायल हो गए। 10वीं में पढ़ने वाले छात्र हनी पिता रामाशंकर निवासी आंबेडकर वार्ड दोस्त कमलेश खवसे के साथ सुबह स्टी कू से कोचिंग क्लास जा रहा था। मुख्य मार्ग पर स्टटें बैंक के सामने से तेज गति से आ रहे ऑटो ने स्टी कू को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ऑटो कुछ दूरी पर जाकर पलट गया। दुर्घटना में हनी और कमलेश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हनी के सिर, गले, हाथ में चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। कमलेश को हाथ और पैर में चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त ऑटो और स्टी कू को थाने में लाकर खड़ा किया।

एक्सीलेंस स्कूल से चोर चुरा ले गए 40 इंची एलईडी टीवी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई नगर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोर सूने मकानों के साथ अब स्कूल में भी सेंध लगाने लगे हैं। चोर एक्सीलेंस स्कूल के वर्चुअल कक्ष से 40 इंची एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। चोर ने दरवाजे के ऊपर आठ फीट की ऊंचाई पर लगे वेंटिलेशन से कक्ष में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। वर्चुअल क्लास प्रभारी सीएस साहू ने बताया स्कूल में रोज वर्चुअल क्लास संचालित होती है। प्रोजेक्टर के माध्यम से 12वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। 25 नवंबर को अध्यापन कराने के बाद क्लास के दरवाजे पर ताला लगा दिया था। रविवार और सोमवार को कक्षा का संचालन नहीं हुआ। मंगलवार सुबह 11 बजे कक्ष का दरवाजा खोला तो एलईडी टीवी नदारद थी। वेंटिलेशन में लगा कांच फूटा हुआ था। चोर वेंटिलेशन से कक्ष के अंदर आए और टीवी चोरी कर ले गए। प्राचार्य एनआर महस्की ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।

अज्ञात कारणों से घायल युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

शाहपुर | मोतीढाना के एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। यह मामला शाहपुर थाने में पाढर से डायरी पहुंचने पर सामने आया। मृतक सन्नी पिता सुरेंद्र दास (27) को 27 नवंबर की रात करीब 12.30 बजे उसके परिजन गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाढर अस्पताल लेकर आए थे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार मृतक के पीएम के बाद पाढर चौकी से डायरी शाहपुर थाने आई। मृतक की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि डायरी आई है। पीएम रिपोर्ट और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की जा रही है।

विद्यार्थियों ने तहसील पहुंचकर ली खसरा, किस्त बंदी की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों सहित आमजन को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। खसरा-किश्त बंदी सहित अन्य की नकल निकालने की प्रक्रिया से अवगत हुए। अब विद्यार्थी ग्रामीणों को नकल सहित अन्य कार्यों से अवगत कराएंगे। बीएसडब्ल्यू प्रभातपट्टन के विद्यार्थियों का दल समन्वयक राधा बरोदे के साथ तहसील कार्यालय पहुंचा। विद्यार्थियों ने नायब तहसीलदार आशिक अली के कक्ष में जाकर राजस्व संबंधित प्रकरण कैसे दर्ज करते हैं। नामांतरण, बंटवारे की प्रक्रिया, खसरा, किश्तबंदी की नकल निकालने की प्रक्रिया पूछी। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कार्यालय के जाति प्रमाण पत्र, नकल शाखा सहित अन्य शाखाओं का भी भ्रमण कर जानकारी ली। लोकसेवा केंद्र में जाकर विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन जमा करने सहित अन्य जानकारी से अवगत हुए।

दांत से काटने वाले 2 आरोपियों को 1-1 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

ब्लॉक के ग्राम माथनी में जमीन विवाद में किसान के साथ मारपीट कर अंगूठे पर दांत से काटने वाले दो ग्रामीणों को जेएमएफसी आमला मीना शाह ने एक- एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार माथनी निवासी रामशंकर 6 सितंबर 2008 को अपने पुत्र को बस में बैठाकर घर वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बाइक से आ रहे अनिल पिता महावीर सिंह रघुवंशी और पंजाब सिंह रघुवंशी ने रामशंकर को धक्का मारा और जमीन को लेकर विवाद किया। विवाद में पंजाब ने रामशंकर के साथ मारपीट की और अनिल ने हाथ के अंगूठे पर दांत से काट दिया। रामशंकर को चेहरे और आंख के नीचे चोट आई। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रामशंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अनिल और पंजाब के खिलाफ केस दर्ज कर प्रकरण जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश मीना शाह ने प्रकरण की सुनवाई के उपरांत अनिल और पंजाब सिंह को एक-एक वर्ष और पांच-पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें