Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 2 दिसंबर 2017

हज-2018 के लिए अब तक 4693 आवेदन प्राप्त

 ग्रामीण मीडिया सेण्टर



हज 2018 के लिए अब तक कुल 4 हजार 693 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव श्री दाऊद अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 4 हजार 915 हज फार्म वितरित किए जा चुके हैं। आवेदन ऑफलाईन तथा ऑनलाईन प्राप्त किए जा रहे हैं। श्री दाऊद ने बताया कि प्राप्त हज आवेदनों को कवर नम्बर प्रदान करने की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

मुलताई में 9 दिसंबर को अंत्योदय मेले का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


जिले के विकासखण्ड मुलताई में 9 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि इस मेले के साथ रोजगार मेला भी आयोजित होगा, जहां विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार के प्रस्ताव दिए जाएंगे। इसके अलावा एफडीडीआई अंतर्गत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का भी इस दिन शुभारंभ किया जाएगा। मेले का आयोजन स्थल पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र मुलताई होगा।

15 साल से पुराने वाहन प्रतिबंधित होंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिये निर्देश जारी


पेट्रोल पंपों का होगा सघन निरीक्षण

राज्य शासन ने दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और अदृश्यता जैसी स्थिति का मध्यप्रदेश में विस्तार रोकने के प्रयास शुरू किये है। मिलावटी पेट्रोल, डीजल केरोसिन आदि से भी काफी प्रदूषण होता है। इसे रोकने के लिये पेट्रोल पंपों का सघन निरीक्षण होगा। साथ ही शासकीय अशासकीय संस्थाओं और आम जनता की भागीदारी से अधिक से अधिक पौध रोपण कर प्रदूषण मुक्त वातावरण निर्माण का प्रयास किया जायेगा। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री अनुपम राजन ने सभी कलेक्टरों और नगर निगम, नगर पालिका परिषद के आयुक्त तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।



15 साल से पुराने वाहन प्रतिबंधित होंगे
-----------------------------------------------------
सघन आवागमन वाले क्षेत्रों में 15 साल से पुराने वाहन एवं आटो रिक्शा को प्रतिबंधित किया जाएगा। ताकि इन क्षेत्रों में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में कमी आए। भीड़-भाड़ वाले ट्रेफिक के क्षेत्रों में वाहनों की संख्या नियंत्रित करने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था होगी। वाहनों की गति से भी धूल का उत्सर्जन होता है। कलेक्टरों से कहा गया है कि वाहनों के रखरखाव एवं इंजन की ट्यूनिंग के लिये प्रचार माध्यमों से जन जागृति लायें। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नियमित रूप से प्रदूषण जाँच केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे और यातायात पुलिस,वाहनों के पी.यू.सी. सर्टिफिकेट की जाँच कर वाहन मालिकों को वाहनों के सही रखरखाव और मरम्मत के लिये प्रेरित करेंगे।
सघन चौराहों पर इंजन बंद करें
---------------------------------------
एक मिनट से अधिक ट्रेफिक सिग्नल वाले चौराहों पर वाहनों के इंजन से अधिक उत्सर्जन होने के कारण प्रदूषण की मात्रा भी अधिक होती है। अत: लोगों को इंजन को बंद कर पीला सिग्नल होने पर पुन: इंजन चालू करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। व्यवसायिक गतिविधियों (लोडिंग-अनलोडिंग) एवं भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को नियंत्रित किया जायेगा।
खुले में नहीं जलेगा कचरा
-----------------------------------
राज्य शासन ने सभी जिलों में नगरीय ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने पर रोक लगा दी है। शहरों में होने वाले निर्माण कार्य के कारण धूल उडऩे से रोकने के लिये जल छिडक़ाव, कार्टन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए हैं। सडक़ किनारे स्थित पेड़-पौधों और फुटपाथ पर नियमित जल छिडक़ाव होगा। अत्यधिक सघन यातायात वाली सडक़ों एवं फुटपाथ आदि की नियमित साफ-सफाई और नगरीय ठोस अपशिष्टों का नियमित संग्रहण एवं परिवहन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये है ताकि सडक़ों के किनारे कचरा इक_ा न हो सके।

नरवाई जलाने पर रोक
------------------------------
निर्देशों में कहा गया है कि खेती के बाद शेष बचे डूंड, ढंठल, भूसा आदि को खेतों में जलाने की घटनाओं पर निगरानी रखते हुए इन्हें पूरी तरह से रोकें। डीजल जनरेटर सेट का अनावश्यक उपयोग रोकें। सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण के दौरान धूल कणों को फैलने से रोकने के लिये कारगर उपाय करें। भवन आदि के मरम्मत कार्यों से निकलने वाले मलबे का निपटारा इस तरह के कराये, कि आस-पास के क्षेत्र में धूल न फैले।

मुलताई पुलिस ने पकड़ा 16050 रूपए का जुआ, 6 जुआड़ी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

मुलताई पुलिस ने नागपुर रोड स्तिथ पानी टंकी के पास से जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा| सूत्रों ने बताया की  टंकी के पास बिजली के खम्बे के नीचे टूबलाईट की रोशनी मे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागे घेराबंदी पुलिस ने इन्हे पकड़ा पकडा | जिनके नाम  असफाक पिता जमील लोहार नि. मुलताई के पास से 150 रुपये एवं 01 मोबाईल सेमसंग j2 एवं पर्स से 2150 रुपये , रुपेश पिता हरि पण्डोले उम्र 27 साल निवासी पटेल वार्ड मुलताई के पास से 200 रुपये 01 मोबाईल माईक्रोमेक्स कम्पनी का एवं फड से 3500 रुपये , रवि पिता बाबूराव पण्डोले उम्र 38 साल नि. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई के पास से 165 रुपये मोबाईल smb310e एंवं फड से 2755रुपये , राजु पिता  विनायक बेलदार उम्र 41 वर्ष निवासी गुरुसाहब वार्ड मुलताई के पास से 200 रुपये मोबाईल सेमसंग X 802 एवं फड से 1150 रुपये , संतोष पिता श्यामलाल कलार उम्र 35 साल नि. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई के पास से 140 रुपये , मोबाईल X 412 माईक्रोमेक्स एवं फड से 2050 रुपये , सलमान पिता मोहम्म द इश्माईल निवासी नेहरु वार्ड मुलताई के पसा से 190 रुपये , मोबाई ल सेमसंग J5 एवं फड से 3400 रुपये कुल जुमला राशि 16050 रुपये पुलिस द्वारा रात  23.45 बजे जप्त की गई तथा  धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत  गिरफ्तारी की गई | 

ईद मिलादुन्नबी पर नगर में निकला जुलूस, दुल्हन की तरह सजा बस स्टैंड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 

 नगर में आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम  समुदाय द्वारा बस स्टैंड को दुल्हन की तरह सजाया साथ ही भारी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाल कर एक दूसरे को बधाई दी थी इस जुलूस का स्वागत नगर के अलग-अलग समुदाय द्वारा किया गया साथ ही शरबत और दूध की रबड़ी भी बाटी गई।  इस मौके पर सुबह की नमाज अदा करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों ने पवित्र नगरी मुलताई में सभी लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ भी मांगी।

बानूर के कुँए में मिली युवक की लाश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (सुभाष पवार) बानूर 

ग्राम बानुर में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई कारण अभी स्पष्ट नहीं है|  बोंदरू  पिता भीमराव ठाकरे उम्र 38 वर्ष दिनांक 1/12 /2017 दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे से लापता था जिसका शव ग्रामीणों को दिनांक २/12 / 2017 दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे कुँए  में दिखाई दिया|  शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ग्राम के कोटवार और सरपंच को दी|  मृतक की बहन कलाबाई ने पड़ोसियों को बताया कि उसका भाई कल शाम सेखेत  से नहीं आया था, गांव के ग्रामीण जब उसके खेत में उसे ढूंढने गए तो कुँए  के पास उसकी चप्पल दिखाई दी और उसके बाद जब ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो उसकी लाश मिली|  ग्राम के कोटवार ने तुरंत इसकी सूचना साईखेड़ा थाने में दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने सूचना दर्ज कर जांच शुरु कर दी है| 

मुलताई विधायक की विधायक निधि का इन्जार है ढोर अस्पताल को

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)


मुलताई विधायक चंद्रशेखर  देशमुख को ग्रामीण मीडिया ने पशु चिकित्सालय की दुर्दशा,पशु पालको की परेशानी से अवगत करा कर बताया की,पशु चिकित्सालय में बड़े संख्या में गाय, भैस, बकरी, कुत्ते, खरगोश इलाज के लिए आते है , इनका साल भर इलाज खुले आसमान में कच्ची मिट्टी  पर  गंदगी युक्त स्थान पर होता है। इस परिसर में  गेट नहीं है. एक आपरेशन थिएटर  जिसमे न तो दरवाजा है नहीं खिड़की। आवारा कुत्तो का साम्राज्य है। कुल मिलाकर अव्यवस्था है , आदरणी विधायक जी को कई बार विनती की पर  उनके कान पर जू  तक नहीं रेंगती है। मेरा निवेदन है की जनहित में सरकार ने किसानो की इस समस्या पर शीघ्रता से ध्यान दे कर ढोर अस्पताल की मरम्मत करवाए। 
जरूरत है , इलाज स्थल पर शेड और पक्का फर्श, आपरेशन थ्रेटर में दरवाजा खिड़की, मेन  गेट, पशु पालको के लिए बैठने की उचित व्यवस्था , कर्मचारीओ के लिए सुविधा युक्त आवास।  



मुलताई नगर की स्वछता में बेअसर है अभिताभ बच्चन और शिल्पा सेट्टी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

पवित्र नगरीय मुलताई की स्वच्छता के लिए नव नियुक्त CMO राहुल शर्मा  द्वारा भरसक प्रयास हो रहा है।  पानी की तरह राज कोष भी खर्च हो रहा है।  सभी सफाई कर्मचारी यूनिफार्म पर फेसबुक पर प्रचार प्रसार कर रहे है , भाजपा पार्टी के सभी महिला, पुरुष पार्षद और नगर अध्यक्ष हर चौहराओ पर सुपरस्टर अभिनेता और अभिनेत्रीओ के बड़े बड़े होल्डिंग  लगे है आड़े तिरछे।   ग्रामीण मीडिया ने अवलोकन में पाया की नाम बड़े और दर्शन छोटे   मुलताई नगर की स्वछता में बेअसर है. अभिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी जी।  आप स्वयं ही देखे फोटो और अपनी अपनी प्रिक्रिया व्यक्त करे। पहला पोस्टर में अभिताभ बच्चन लगे है आजाद वार्ड में टेलीफोन के खम्बे पर चारो ओर गंदगी है। श्री राजकुमार जी के घर से थोड़ी दूरी पर।  विरुल रोड पर शिल्पा शेट्टी पर्यावरण का संदेश दे रही है।  उनके सामने चम्पा का बड़ा सा झाड़   है। जिससे कुछ दिखाई नहीं दे रही है। पार्षद  पठाड़े मेडम के घर से दस कदम दूरी पर।  बाकी सर्वे आप करे।  मुलताई नगर की स्वछता में बेअसर है अभिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी । 

अब ट्रस्ट करेगा ताप्ती मंदिर का संचालन तहसीलदार रहेंगे मुख्य ट्रस्

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
न्यायालय लोक न्यास पंजीयक एसडीएम ने जारी किए आदेश, ट्रस्ट का स्थाई सचिव मुख्य नपा अधिकारी और स्थाई सदस्य थाना प्रभारी को बनाया



ताप्ती मंदिर के संचालन के लिए ट्रस्ट बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। अब ताप्ती मंदिर का संचालन ट्रस्ट के माध्यम से होगा। ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी तहसीलदार रहेंगे। ट्रस्ट का स्थाई सचिव मुख्य नगर पालिका अधिकारी और स्थाई सदस्य थाना प्रभारी को बनाया है। इसके अलावा आठ अस्थाई सदस्य रखे हैं। यह आदेश पंजीयक लोक न्यास राजेश शाह ने जारी किए हैं। ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित ताप्ती मंदिर को ट्रस्ट बनाने के लिए नगरवासी एकजुट होकर आवाज उठा रहे थे। 15 दिसंबर 2016 को सांई सेवा समिति के चिंटू खन्ना ने इस संबंध में एसडीएम और कलेक्टर को भी आवेदन दिया था। इसके अलावा ताप्ती सेवा मंडल के पुरुषोत्तम अग्रवाल, अजय यादव, मनीष शर्मा सहित अन्य ताप्ती भक्तों ने भी ताप्ती मंदिर के संचालन के लिए ट्रस्ट बनाने की मांग करते हुए आवेदन दिए थे। ताप्ती भक्तों की मांग के चलते एसडीएम ने प्रक्रिया प्रारंभ की। उन्होंने मां ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के लिए मुख्य ट्रस्टी और कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया है। यह है चल-अचल संपत्ति एसडीएम ने ट्रस्ट से संबंधित जारी आदेश में उल्लेख किया है न्यास से संबंधित चल-अचल संपत्ति का भी उल्लेख किया है। जिसमें बताया वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक मुलताई के खाते में 51 हजार रुपए, मां ताप्ती के जेवर 2.50 किलो ग्राम, सोने का मंगलसूत्र 20 ग्राम है जो न्यास की कुल संपत्ति है। ट्रस्ट के पंजीयन के बाद ट्रस्ट का नया खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जाएगा। 

इसलिए उठ रही थी ट्रस्ट बनाने की मांग 
सांई सेवा समिति के खन्ना ने बताया मुलताई ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है। नगर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु मां ताप्ती के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ताप्ती सरोवर में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सालभर आवागमन होता है। ताप्ती जन्मोत्सव सहित अन्य तीज, त्योहारों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से मंदिर का ट्रस्ट बनाना आवश्यक था। मंदिर में दान में आने वाली राशि, चल-अचल संपत्ति का लेखा-जोखा पारदर्शी रह सके। मंदिर के विकास के लिए राशि का जिम्मेदारी से उपयोग हो सके। 

पुजारी ने प्रस्तुत की थी यह जानकारी 

मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने ताप्ती न्यास का लोक न्यास अधिनियम की धारा 4 के तहत पंजीयन कराने के लिए आवेदन दिया था। एसडीएम ने प्रकरण की सुनवाई के बाद आदेश में उल्लेखकिया सौरभ जोशी को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी बनाने के लिए शासन बाध्य नहीं है। मां ताप्ती का मंदिर नजूल शीट क्रमांक 21, भूखंड क्रमांक 7, क्त्रफल षे 33 हजार 216.95 वर्गमीटर है। इस स्थिति में मंदिर शासकीय नजूल भूमि में स्थित है। जिस पर आवेदक का किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है। 

करंट से मार रहा था मछली, पैर फिसला मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | घोड़ाडोंगरी 

एक युवक ने शुक्रवार सुबह सालीढाना नदी में मछली मारने के लिए करंट लगा रखा था। अचानक उसका पैर फिसलने से वह खुद ही करंट की चपेट में आ गया है, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सालीढाना निवासी राकेश पिता रामनाथ धुर्वे करंट से मछली मारने में व्यस्त था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। नदी में करंट से मछली मारने का काम राकेश, बिस्तराम और दिलीप कर रहे थे। राकेश करंट लगाकर लाठी नदी में चला रहा था और उसके साथी बिस्तराम और दिलीप पानी में से मछलियां एकत्रित कर रहे थे। इस दौरान पत्थर से पांव फिसलने के कारण राकेश करंट वाली लाठी के साथ पानी में गिर पड़ा। उसके साथी कुछ समझ पाते, तब तक राकेश करंट की चपेट में आ गया। उसके बाद दोनों ने करंट सप्लाई बंद कर राकेश को नदी से बाहर निकाला। करंट से मछली मारने के लिए इन्होंने एक हजार फीट तार लकड़ी में फंसाया था। ऐसे कर रहे थे करंट से मछली का शिकार गोल लोहे की जाली बनाकर उसको चार-पांच हाथ लंबे बांस (लाठी) में लगाया था। जाली में करंट लगाकर नदी में पानी में घूमा रहे थे। मछली मरने पर लाठी हटा ली और एक - एक व्यक्ति करंट वाली लाठी चलाता रहा। इसके बाद दूसरे साथी मरी हुई मछलियों को पानी में बीन रहे थे। 

दुल्हन ले रही थी सेल्फी चोरी हो गया पर्स

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 बैतूल| सदर के एक मैरिज लॉन में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के सेल्फी लेने के दौरान पर्स चोरी हो गया। परिजनों ने शुक्रवार को गंज थाना पहुंच चोरी की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया 28 नवंबर को एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन अपना पर्स रख सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पर्स चोरी हो गया। सुभाष पवार ने शुक्रवार को थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पर्स में एक मोबाइल, जेवर, नगदी सहित कुल 48 हजार रुपए थे। मामला दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।

रात में भोजन कर सोया व्यक्ति, सुबह मृत मिला गले में चोट के निशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ब्लाॅक के सालीमेट गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार रात अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। यहां के देवीसिंह पिता धनसिंह 50 साल गुरुवार रात अपने घर में खाना खाकर सोया था। सुबह परिवार वालों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के गले पर चोट के निशान दिखाई देने पर बड़े भाई चुन्नीलाल ने पुलिस को सूचना दी। टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया मौका रिपोर्ट एवं परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर एफएसएल पार्टी को भी बुलाया। शनिवार को पीएम कराया जाएगा। एसडीओपी निहित उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का परीक्षण किया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें