Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 3 दिसंबर 2017

बाड़ेगांव में स्थापित हुई रानी दुर्गावती की मूर्ति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



  बाड़ेगांव में आज दिनांक 3 दिसंबर को रानी दुर्गावती की मूर्ति का अनावरण किया गया कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक पांडे द्वारा की गई, साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मुलताई विधायक चंद्रशेखर  देशमुख पार्वती वीके जगदीश पंवार सदा शिवगड़ेकर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सरपंच सुशीला सरयाम ने बड़े हर्ष से कहा कि बैतूल जिला  आदिवासी बाहुल्य जिला है परंतु फिर भी हमारे जिले में आदिवासी वीरों की मूर्तियां काफी कम मात्रा में ऐसे में हमारे ग्राम बड़े गांव में मां रानी दुर्गावती की मूर्ति लगना हमें काफी हर्षित कर रहा है कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उइके एवं सांसद बैतूल ज्योति धुर्वे द्वारा गांव में सामुदायिक भवन बाद बनाने की बात भी कही गई सांसद ने कहा कि बड़े गांव में अब सांसद निधि से सामुदायिक भवन भी जल्द ही बनाया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा साथ ही ग्रामवासी मूर्ति की स्थापना के साथ हुई सामुदायिक भवन की घोषणा से भी काफी खुश दिखाई दिए।

पहाड़ और पेड़ है तो पानी है-मोहन नागर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

========
ग्राम धाबा और सावलमेंढा में मनाया जल महोत्सव
=======
ग्रमीणों ने मेघा और पूर्णा नदी पर बनाया बोरी बंधान
=======
बैतूल जिले में पानी रोको अभियान के तहत ग्राम से बहने वाली नदियों पर बोरी बंधान कर पानी रोकने का क्रम जारी है । रविवार के दिन भैंसदेही विकासखंड के ग्राम धाबा और सावलमेंढा में में ग्रामीणों ने बोरी बंधान बनाकर जल संरक्षण को जल महोत्सव के रूप में मनाया । इस अवसर पर विद्या भारती जनजाति शिक्षा के प्रान्त प्रमुख श्री बुधपाल सिंह, ग्राम धाबा, घुघरी, सावलमेंढा, सातकुंड के सरपंच, उपसरपंच, सरस्वती शिशु मंदिर सावलमेंढा के प्रधानाचार्य श्री संतोष महाजन, श्री पप्पू शिवहरे, भाजपा के जिला महामंत्री श्री श्रीराम भलावी, श्री गणेश जायसवाल, पत्रकार महेंद्र सिंह,  श्री कैलाश शिवहरे, गाँव के महिला पुरुष तथा जनजाति छात्रावास धाबा के छात्रों , विद्या भारती जनजाति शिक्षा के एकल विद्यालयों के शिक्षकों, पंच, सतपंच तथा गाँव के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर डेढ़  हजार से ज्यादा बोरियों से इन दोनों सदा नीरा नदियों पर सुबह नो बजे से दोपहर तीन बजे तक दोनों बंधानों में पांच सौ से ज्यादा लोगों ने श्रमदान किया ।
इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए जन अभियान के जिला उपाध्यक्ष तथा भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने कहा कि हमारे जिले में पहाड़ों पर लाखों की संख्या में आज भी पेड़ है, इसलिए ये दोनों नदियाँ सदा नीरा बनी हुई है । अतः ग्रामीणों को चाहिए कि वे न केवल पेड़ों की रक्षा करें अपितु हर वर्ष नया पौधरोपण कर पेड़ों की संख्या बढ़ाएं ।
दोनों ग्रामों में बोरी बंधान के पूर्व व पश्चात ढोल-ढमाकों के साथ जल महोत्सव रैली निकाली गई, जिसमे गाँव का पानी गाँव में, खेत का पानी खेत मे, जल ही जीवन आदि जल संरक्षण के नारे लगाते हुए लोग नदी पर पहुँचे ।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष काम वर्षा होने से जिला कलेक्टर महोदय और जिला पंचायत द्वारा पानी रोको के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

प्रदेश में 7 दिसम्बर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश में 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर श्री आरएस नौटियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि झंडा दिवस निधि पर दान के रूप में एकत्र राशि आयकर से पूर्णत: मुक्त है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सैनिक कल्याण कार्यालय में दान-राशि देकर सैनिक कल्याण में सहभागी बनें।

मीटर लगा नही थमा दिया 1125 का बिजली का बिल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।झल्लार

उपभोक्ताओं से वसूली करना हो तो बिजली विभाग किसी भी हद तक जा सकता है । इसका ताज़ा उदाहरण झल्लार में देखने को मिला है । जहां उपभोक्ता के घर से मीटर तो लगाया नही बल्कि उल्टा उसे भारी भरकम बिल जरूर थमा दिया गया । पीड़ित उपभोक्ता शेख अकबर पिता शेख इस्माइल ने बताया की दो माह पूर्व उन्होंने बिजली कम्पनी के क्षेत्रीय कर्यालय में मीटर लगाने के लिये आवदेन दिया था । विभाग द्वरा मीटर तो लगाया नही गया बल्कि 139 यूनिट बिजली जलाने के फरमान के साथ साथ उन्हें 1,125 रूपए का बिल दे दिया गया । अब वे खुद नही समझ पा रहे की जब मीटर लगा नही और बिजली जली नही तो कैसे दे दिया ।

।। इनका कहना ।।

ये मामला मेरी जानकारी में नही में इसे दिखवाता हूँ ।

डीआर सरियाम, जेई

कीटनाशक छिडकर किसान की फसल की खराब, मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। बैतूल बाजार

एक किसान के खेत में लहलहा रही चने की फसल पर पडोसी ने कचरा नष्ट करने वाली दवाई का छिडकाव कर दिया। इससे चने की पूरी फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई। रविवार की सुबह जब किसान ने खेत में मुरझा रही फसल देखी तो मजदूरों से पूछताछ की। इसके बाद तत्काल ही किसान ने बैतूलबाजार थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दवाई का छिडकाव कर फसल नष्ट करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बैतूलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णवार्ड निवासी सुभाष वर्मा के द्वारा ग्राम हथनौरा में 12 एकड खेत ठेके पर लेकर उसमें चने की फसल लगाई है। इस फसल पर 2 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे लवलेश वर्मा के द्वारा 2 फोर डी नाम की कचरा नष्ट करने वाली दवाई का छिडकाव कर दिया। उसे छिडकाव करते हुए खेत में फसल की सिंचाई करने के लिए पहुंचे मजदूर यशवंत रज्जड ने देखा और किसान को इसकी जानकारी रात्रि में ही दी। 

किसान सुभाष ने बताया कि रात्रि में विवाद होने की आशंका को देखते हुए वे खेत नहीं गए और सुबह जाकर देखा तो पूरी फसल दवाई के दुष्प्रभाव से मुरझा रही थी। सुभाष ने तत्काल ही बैतूलबाजार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। 

पुलिस ने फसल पर छिडकाव करने वाले लवलेश वर्मा के खिलाफ धारा 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी बर्बाद फसल का मुआवजा प्रदान किया जाए।

बच्चो को कराया पर्यटन स्थल का भ्रमण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। वयगांव



प्रभात पटटन के वायगाव मे गायत्री परिवार ने बाल संस्कार केंद्र के बच्चो को नशा मुक्ति सम्बन्धित  पुस्तके बाटी  और बच्चो को भिन्न-भिन्न प्रकार के नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी  तत्पश्चात बच्चो को पर्यटन स्थल  पाच पाण्डव दार्शनिक स्थल पर  पहुंचे और वहा की सुन्दरता को देखकर वहा की गतिविधियो को समझा  कार्यक्रम मे लगभग  200 बच्चो ने भाग  लिया  कार्यक्रम मे वन विभाग के अधिकारी श्री पंकज धुर्वे , बाल संस्कार केंद्र शिक्षक दुर्गेश भोयरे , ब्लॉक  एनवाईसी मनिषा येरने व हरिश जायसवाल , मीना आहाके गायत्री परिवार के श्रावण धोटे, प्रशिक्षिका संगीता घोडकी  द्वारा सभी बच्चो को उक्त जानकारी दी गई  और बच्चो ने कहा कि हम इस  स्थान पर  जल्द ही पौधा रोपण करेगे  वहा पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए  और फिर कार्यक्रम का समापन हुआ l

स्वास्थ्यकर्मी के मकान का टूटा ताला, चुराए 15 हजार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर  

नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। आंबेडकर वार्ड निवासी स्वास्थ्यकर्मी के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर अलमारी में रखे नकदी रुपए के साथ एटीएम कार्ड चुरा कर ले गए। आंबेडकर वार्ड निवासी आकाश जगदले ने बताया उनके पिता प्रदीप जगदले बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। आंबेडकर वार्ड में वह अपनी मां वंदना के साथ रहता है। 26 नवंबर को वह मां के साथ बिलासपुर में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। शनिवार सुबह वह विवाह समारोह से वापस लौटा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दो कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे लगभग 15 हजार रुपए, एटीएम कार्ड गायब थे। चोर नकदी रुपए के अलावा अन्य सामग्री चोरी कर नहीं ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच कर रही है। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें