Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

बरई के ग्रामीणों ने ढूंढा जलसंरक्षण का अनूठा उपाय

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बरई (नारायण पवार)

भारत में दिन-प्रतिदिन जल का संकट गहराता जा रहा है ऐसे में ग्राम पंचायत बरई में ग्रामीणों ने जल को बचाने का एक अनूठा रास्ता ढूंढ ग्रामीणों ने अब निश्चय किया कि हम जो भी पानी घर में उपयोग करते हैं उस पानी का उपयोग सब्जी लगाने के लिए करेंगे|   कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी एवं ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश धुर्वे उपस्थित थी |  ग्रामीणों का कहना है कि पानी कि अब बहुत किल्लत होने वाली है जिसके चलते अब ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि हम ना पानी का दुरुपयोग करेंगे और ना ही होने देंगे और ऐसे में जो भी घर से निकला हुआ पानी है उसका उपयोग हम सब्जियां लगाकर करेंगे ताकि स्वच्छ निर्मल जल का उपयोग सिर्फ पीने और जरुरी कामों में हो सके कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक दोनों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु मार्गदर्शित करते हुए कहा कि पानी अमूल्य है और इसे अब हमें एकजुट होकर बचाना होगा| 

रघुवंशी बने कोयला श्रमिक सभा के अध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| योगेश सिंह (सरणी)




कोयला श्रमिक सभा (HMS) ने आज पाथाखेड़ा क्षेत्र की  नई कार्यकारणी घोषित की| जिसमे कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अमृतलाल रघुवंशी जी,महामंत्री श्री अशोक  नामदेव जी,कोषाध्यक्ष खेमचंद कोहले जी को बनाया गया है| 

भावांतर योजना में नवम्बर माह के लिये पाँच कृषि उपज की नवीन दरें घोषित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


अधिसूचित मंडियों में पंजीकृत किसानों द्वारा अधिसूचित फसलों के विक्रय पर नवीन दरों से मिलेगी राशि  

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 4, 2017, 17:35 IST
 
भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत राज्य शासन ने किसान हितैषी निर्णय लेते हुए एक नवम्बर से 30 नवम्बर के दौरान बेची गई अधिसूचित फसलों के लिए नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की है। शासन ने सभी कलेक्टरों को नवीन दरों के अनुसार पंजीकृत किसानों से अधिसूचित मंडियों में खरीदी गई अधिसूचित फसलों के लिए भावांतर राशि के भुगतान के निर्देश दिये हैं। निर्देशानुसार सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली की नवीन औसत मॉडल दरें घोषित की गई है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें पूर्वानुसार यथावत रखी गई हैं।
प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इस अवधि के लिए योजना की नियत प्रक्रिया एवं प्रावधानों के अनुसार गठित की गई उप समिति की अनुशंसा के क्रम में एक से 30 नवम्बर 2017 के लिये सोयाबीन की औसत मॉडल दर 2640 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द की 3070 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का की 1110 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग की 4120 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली की 3570 रुपये प्रति क्विंटल रहेगी। नवीन दरों के अनुरूप भावांतर की राशि का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य से उक्त अवधि में अधिक रहने के कारण इन दोनों कृषि उपज पर भावांतर उक्त अवधि में देय नहीं होगा।
मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज जारी आदेशानुसार भावांतर भुगतान योजना में ऐसे समस्त पंजीकृत किसान जिनके द्वारा अधिसूचित फसलों (सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग एवं मूंगफली) का विक्रय अधिसूचित मंडियों में एक से 30 नवम्बर 2017 की अवधि में किया गया है, उन्हें योजना के प्रावधानों एवं पात्रता के अनुसार भावांतर राशि का भुगतान किये जाने के लिये सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।
जिला स्तरीय समिति परीक्षण के बाद कृषकों को एसएमएस भेजेगी
नवीन औसत मॉडल दरों के अनुसार कृषकों को भावांतर राशि कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण के बाद पात्रतानुसार पंजीकृत किसानों के खातों में जमा करवाई जायेगी। अधिसूचित मंडी प्रांगण में कृषि उपज का विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को प्रावधानों के अनुसार गणना कर उन्हें दी जाने वाली भावांतर राशि की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।

एटीएम कक्ष के सामने मिला पाठाखेड़ा के बुजुर्ग का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टरl मुलताई

मुलताई| नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग पर स्टेट बैंक की नागपुर रोड शाखा के एटीएम के सामने बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। एटीएम में जाने वाले लोगों ने बुजुर्ग को पड़ा देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। एसआई एआर खान ने बताया मृतक के जेब में मिले मोबाइल से कॉल लगाया तो उसके पुत्र विजय से चर्चाहुई। विजय ने मृतक की पहचान अपने पिता
सुदामा खादीपुरे (65) निवासी पाठाखेड़ा के रूप में की। विजय ने बताया उसके पिता गांव से मुलताई जाने का कहकर निकले थे। सुदामा की मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है.

निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर आज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| सरकारी अस्पताल परिसर में सोमवार को जिला दृष्टिविहीनता नियंत्रण समिति, पाढर अस्पताल और लायंस क्लब मिलकर निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण शिविर लगाएंगे। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया शिविर में मोतियाबिंद पीड़ितों की जांच के बाद चयनित मोतियाबिंद पीड़ितों को ऑपरेशन के लिए पाढर अस्पताल ले जाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी। पाढर अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन होने के बाद शिविर स्थलतक भी लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।

मामा के खेत मे मिला भांजे का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्राम कचरबोह में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके मामा के खेत से लगभग 200 फीट दूरी पर शव पड़ा मिला। परिजनों ने मामले में युवक की हत्या होने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। युवक के शव मिलने और परिजनों के हत्या का संदेह व्यक्त किए करने की सूचना पर एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कचरबोह निवासी कमलेश यदुवंशी (35) शनिवार रात अपने मामा नकुल के खेत में हो रहे ट्यूबवेल खनन को देखने के लिए गया था। ट्यूबवेल में पानी निकलने के बाद मामा नकुल ने प्रसाद बांटा इसके बाद सभी खेत से घर आने के लिए निकल गए। देर रात तक कमलेश घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह परिजन कमलेश की तलाश करते हुए खेत पहुंचे। मामा नकुल के खेत से लगभग दो सौ फीट की दूरी पर कमलेश का शव पड़ा दिखाई दिया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना बोरदेही पुलिस को दी। सूचना पर एसडीओपी अनिल शुक्ला सहित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीओपी शुक्ला ने बताया परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि कमलेश के शव पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कमलेश की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

आंग की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

आठनेर एवं सांईखेड़ा थाना क्षेत्र मेंआग में जलने से दो लोगों कीमौत हो गई। सांईखेड़ा थानेकेअंधेरवाड़ी गांव में10 अक्टूबर को टून्नू काजदेकर 55 वर्ष आग में झुलस गया था। उसेगंभीर हालत मेंअमरावतीअस्पताल में भर्ती कराया था। जहांइलाज केदौरान शनिवार रात उसकीमौत हो गई। आठनेर थानेकेडबोना गांव मेंअजय राठौर 22 वर्ष कीजलनेसे मौत हो गई।

कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 ब्राह्मणवाड़ा में खेत से घर लौट रहे किसान की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। घटनामेंबाइक सवार किसान की मौत और युवक गंभीर रूप सेघायल होगया। भरत पिता मल्लू पवार (50)गांव के निवासी गोलू चिल्हाटे(25)केसाथ शनिवार रात बाइक परसवार होकर खेत सेघर लौट रहेथे। बोरदेही मार्ग पर ब्राह्मणवाड़ा केपास सामनेसे तेज गति सेआ रहीकार नेबाइक को टक्कर मार दी।घटना में भरत और गोलूगंभीर रूपसेघायल हो गए। घायलों को डायल 100 सेसरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहांउपचार केदौरान भरत की मौत हो गई। गोलूको सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद गोलूकी हालत गंभीर होनेपर जिला अस्पताल रैफर किया।परिजन उपचार के लिए भोपाल लेकर गए हैं। दुर्घटना की सूचना परबोरदेही पुलिस नेकार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करंजी नाले में की रैलिंग तोड़कर गिरी कार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।

खेड़ीसांवलीगढ़| खेड़ी- बैतूल मार्ग पर करंजी नालेकी पुल की रैलिंग कोतोड़ते हुए एक कार पुल सेनीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। वेन की हालत देखकर लगता हैकार मेंसवार लोगों को गंभीर चोटेंआई होंगी। खेड़ी चौकीपुलिस नेबताया कार जीजे36बी- 9145 गुजरात से किसी कार्यक्रम में शामिल होेनेके लिए आमला जा रही थी। दुर्घटना मेंसवार लोग सुरक्षित है। दुर्घटना कैसेहुई, इस संबंध मेंसंबंधितों केआनेपर जानकारी हो सकेगी।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें