Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

हाथ मे दिखाए ग्रामीणों को बेक्टेरिया, हाथ धोना सिखाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।

आज ग्रामीणों को अलग अलग इलाको में एक साथ हाथो में अल्ट्रावॉयलेट टोर्च की मदद से हाथ मे बेक्टेरिया कैसे दिखते है ये बताया गया साथ ही उन्हें सही हाथ धोने का तरीका भी बताया गया।शिवदीन धुर्वे के द्वारा ग्राम चीरा विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल मैं ग्राम वासियों को स्वछता से संबंधित जानकारी दी गई हैंडवाश के बारे में समझाया गया। साहब लाल, सलाम सलामे के द्वारा ग्राम पिपरिया विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल में आंगनवाड़ी भवन में महिलाओं को एवं बच्चों को हैंडवाश की जानकारी दी गई एवं स्वछता से संबंधित जानकारी देकर खुले से शौचमुक्त के लिए ग्राम को ऑडियो पर समझाइश दी गई।सेहनपुरढाणा ग्राम खामापुर विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल मैं रश्मी चौहान के द्वारा आंगनवाड़ी में ग्राम की महिलाओं एवं बच्चों को अल्ट्रावायलेट टोर्च के माध्यम से हाथों के बैक्टीरिया कैसे दिखाई देते हैं वह बताया गया एवं हैंडवाश की जानकारी दी गई खुले से शौच मुक्त पर समझाइस दी गई।
ग्राम भवईपुर विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल में अनिता धुर्वे के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक एवं  एवं अल्ट्रावायलेट टॉर्च के माध्यम से उन्हें हाथों के बैक्टीरिया बताएं गए।

ली बैठक दिए निर्देश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 घोड़ाडोंगरी
 नगर की जनपद सभागृह में गुरुवार को पंचायत सचिवों रोजगार सहायकों की  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 15 दिसंबर को आयोजित होने वाली CFT की बैठक के सन्दर्भ पुनर्वास क्षेत्र की पंचायतों को पुराने साधिकार एवं CST रजिस्टर फोन करने के निर्देश दिए गए |  बैठक में जनपद सीईओ  दानिश अहमद खान ने स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास दिसंबर माह  तक पूर्ण करने एवं पंचायतों को ओडीएफ कराने की कार्य योजना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की एवं लक्ष्य निर्धारित किया | उन्होंने मॉडल आवास मिशन को लेकर भी प्रशिक्षित  मिस्त्रियों द्वारा हेल्पर को तैयार करने   के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की एवं हेल्परों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर निर्देश दिए बैठक में पंचायत सचिवों द्वारा बताया गया कि BSNL का पैसा भरने के बाद भी कनेक्शन चालू नहीं है जिसके कारण इंटरनेट व्यवस्था ठप पड़ी हुई है बैठक में बड़ी संख्या में पंचायत सचिव रोजगार सहायक सब इंजीनियर  सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

जलता दीया गिरने से महिला झुलसी

ग्रामीण  मीडिया सेण्टर

 मुलताई| ग्राम निंबोटी में एक महिला के ऊपर  जलती चिमनी (दीया) गिरने से बुरी तरह  से झुलस गई। गणवत उइके ने बताया वह  मजदूरी करने गया था। घर पर पत्नी रमा  (27) और बच्चेथे। दोपहर में पत्नी बच्चों को खाना खिलाने के लिए कमरे में ले गई।  अंधेरा होने पर रमा ने चिमनी जलाकर दीवार  पर टांग दी। अचानक चिमनी रमा के ऊपर  गिर गई। चिमनी में भरा केरोसिन रमा के शरीर  पर गिर गया। जिससे उसके कपड़ों में आग  लग गई। रमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर  पड़ोसियों ने पहुंचकर आग बुझाई और उपचार  के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। आग  से रमा का चेहरा, पेट और छाती जल गई।  सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रमा को जिला अस्पताल रैफर किया है।

महिला की ट्रेन से कटने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जौलखेड़ा निवासी एक महिला की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि जौलखेड़ा निवासी लक्ष्मीबाई पति कैलाश कोडले उम्र 32 की सोमवार की शाम 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें